12-11-2010, 06:07 PM | #31 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
मजबूत पक्ष १. सोच समझ कर फैसला लेने वाले. २. एक बार फैसला कर लेते है तो ज्यादा नहीं सोचते. ३. सबको एक सामान महत्व देकर चलना वाकई कोई इनसे सीख सकता है. ४. मजबूत रण नीत कार. ५. सादा जीवन उच्च विचार इनकी जीवन शैली और बातचीत से झलकते है. ६. हमेशा मदद को तैयार. ७. बहुत सी चीजों के जानकार. ८. सीखने की ललक. ९. हार ना मानने का जज्बा. १०. उम्र जे ज्यादा तजुर्बा. ११. उम्र को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना. १२. परिवार से जुड़े हुए. १३. जिम्मेदारी का एहसास. कमजोर पक्ष १. कुछ हद तक जिद्दी. २. कभी कभी फैसला लेने में बहुत ही देरी. ३. नौरंगे चलाने की ट्रेनिंग किसी और को नहीं दी.
__________________
|
12-11-2010, 06:43 PM | #32 |
Senior Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 516
Rep Power: 17 |
अनिल भाई, मुन्नाभाई के बारे मे आपने ही सब कुछ लिख दिया जो हम लिखना चाहते है....फिर भी एक दो बात तो लिखनी ही पड़ेगी....फिजूल मे मै नौरंगे का शिकार क्यूँ बनू ????....
जीवन मे उम्र के साथ साथ बहुत धुप छाँव भी देखि है इस लिये....थोडा सख्त दिखते है लेकिन मृदु स्वाभाव के इंसान है...हाँ थोड़े जिद्दी जरुर है...लेकिन जिसे हम जिद कहते है वो शायद इनके लिये सही कदम हो सकता है क्युंकी उनको जीवन की सत्यता का सटीक अनुभव है.... बहुत सारे विषयो / हुन्नर मे महारत है.... कमजोर पक्ष खुद नौरंगा चलाने मे महारथी है लेकिन भाभीजी के बेलन के सामने घुटने टेक देते है... Last edited by aksh; 13-11-2010 at 09:45 AM. |
12-11-2010, 09:14 PM | #33 | |
Senior Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 612
Rep Power: 16 |
Quote:
__________________
|
|
13-11-2010, 12:18 AM | #34 |
Special Member
|
मुन्ना भाई
मजबूत पक्ष * एक जीवन्त व्यक्तित्व (शायद ये गाना इन्ही के लिए है : जीवन से भरी तेरी आँखें मजबूर करे जीने के लिए) इनकी जीवन शैली कम से कम मेरे लिए तो प्रेरणा है * प्रेरणा प्रदान करने वाली उर्जा का प्रचुर भण्डार इनके अन्दर मौजूद होना (जिसके स्वरुप ये कभी नहीं थकते) * अत्यधिक अनुभव और छोटों के लिए भरपूर स्नेह कमजोर पक्ष * फैसले में जल्दबाजी (वैसे मेरा भी मानना है की ज्यादा सोचने से फैसले कमजोर पड़ जाते हैं) * बाल हठ इनमें अभी तक मौजूद है पर क्या करें "दिल तो बच्चा है" और इसी कारन इनकी उम्र का पता नहीं चलता
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
13-11-2010, 10:52 AM | #35 | |||||
Diligent Member
Join Date: Oct 2010
Location: जयपुर (राजस्थान)
Posts: 1,366
Rep Power: 18 |
आप सभी का आभार जो आपने मेरे बारे में लिखकर सम्मान प्रदान किया
Quote:
अकेलापन - कहते हैं ख़राब समय कुछ शिक्षा देकर जाता है, ये उसी समय की शिक्षा है. आप इसे मोह और वैराग्य के मध्य की रेखा कह सकते हैं Quote:
गलत करने वाले को समझाना क्योंकि मैं उनको अपना मानता हूँ और अति करने वाले को भरपूर मौका देना कि वो खुल कर गलती कर ले ताकि उसको ये गिला ना रहे कि मुझे बेवजह दंड दिया गया. अति करने वाला मुझे कभी प्रिय नहीं होता. श्री कृष्ण ने शिशुपाल को सौ अपराध करने तक क्षमा दान दिया था और श्री कृष्ण मेरे प्रणेता हैं. मैंने कभी अपने को ३५ से बड़ा नही होने दिया जब आप किन्ही से मानसिक रूप से परिवारक तौर पर जुड़ जाते हैं तो साथ चलने में कोई परेशानी नहीं आती है अनुज Quote:
और जो हार गया वो मानसिक रूप से खत्म हो गया इसलिए मन को जिन्दगा रखना है तो जीवंत रहिये .... फैसले में देरी का कारण मैं ऊपर स्पष्ट कर चुका हूँ कि गलती करने वाला भरपूर गलती कर ले ताकि फिर एकदम से छुट्टी की जा सके ..... और जिस की कलाई मजबूत होगी वो मुझसे नौरंगे की ट्रेनिंग ले सकते हैं Quote:
कहते हैं कि हर सेर अपने सवासेर से डरता है तो भला नौरंगा बेलन के आगे कहाँ टिक सकता है ?? Quote:
सामान्य रूप से मैं भावुक हूँ, किसी से भी शीघ्र जुड़ जाता हूँ, हालाँकि कभी मैंने दिल पर इसी कारण चोट खाई लेकिन अपने को चाह कर भी नहीं बदल पाता हूँ और मैं खुश हूँ कि मैंने गलत नहीं किया. अनुशासन और कठोरता ने मुझे उम्र के बंधन से मुक्त किया और जो जीवन ने सीख दी उस से वैराग्य का ज्ञान मिला आप सभी मेरे प्रिय हो ..... इश्वर इस परिवार को असीमित उंचाई दे ..... आमीन ... Last edited by munneraja; 13-11-2010 at 11:00 AM. |
|||||
13-11-2010, 12:16 PM | #36 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
बड़े भैया ! इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए बधाई ! तुस्सी ग्रेट हो पाजी !
__________________
|
13-11-2010, 12:17 PM | #37 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
बड़े भैया की प्रतिक्रिया आ चुकी है. अब में आप सभी को आमंत्रित कर रहा हूँ अभिषेक जी के बारे में अपनी राय बताने के लिए. ( सिर्फ अभिषेक जी को छोड़ कर सभी ऐसा कर सकते हैं और देर रात को अभिषेक जी अपनी प्रतिक्रिया देंगे. धन्यबाद.
__________________
|
13-11-2010, 12:26 PM | #38 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
सबसे पहले में ही इस कार्य का शुभारम्भ कर दूं
मजबूत पक्ष १. मृदुभाषी. २. सरल स्वाभाव. ३. शीघ्रता से फैसले लेते हैं. ४. मुकाबला करने में यकीं रखते है. इस फोरम के लिए बहुत मेहनत की है. ५. प्रतिभा के धनी. ६. घमंड से कोसों दूर. ७. गुस्सा शायद ही कभी आता हो. ८. अपने से बड़ों का सम्मान करना जानते है. ९. मेहमान नवाजी में गुरु लगते है. १०.समय का सुन्दर प्रबंधन करते हैं. कमजोर पक्ष १. जल्दबाजी में फैसले लेना. २. सोफ्ट इमेज के होना.
__________________
|
13-11-2010, 02:12 PM | #39 |
Diligent Member
Join Date: Oct 2010
Location: जयपुर (राजस्थान)
Posts: 1,366
Rep Power: 18 |
अनुज अभिजीत को जितना मैंने जाना है
१. सभी के मान सम्मान को बनाये रखते हैं २. अपने में जिस कमी को देखते हैं उसको बाहर करने की कोशिश करते हैं ३. अपने कार्य को प्रगति के पथ पर शीघ्र देखना चाहते हैं ४. एक अजीब सी कशिश मैंने इनमे देखी है, अनुज खुद ही बेहतर बता पाएंगे कि वो कशिश किस बात को लेकर है ? ५. इनमे खुद को परिपूर्ण देखने की उत्कंठा है मैं यहाँ किसी कमी की कोई बात नहीं करूँगा क्योंकि ये बेहद सुधारवादी हैं |
13-11-2010, 04:36 PM | #40 |
Exclusive Member
|
जितना मैँने जाना हैँ ईनके बारे मेँ
1 सभी से सलाह लेके काम करने मेँ विस्वास रखते हैँ 2 फोरम के प्रति बहुत गम्भीर हैँ 3 सभी को बहुत गम्भीरता से सुनते हैँ अच्छा या बुरा 4 जो जैसे हैँ उनको उसी तरह सम्मान देते हैँ 5 वेब डिजाईन इनका काम हीँ नहीँ जुनुन भी हैँ 6 पिछे रहकर काम करने मे यकिन रखते हैँ 7 गुस्सा कम करते हैँ 8 दोस्ती करके निभाने मेँ यकिन करते हैँ ++ पाईँट जल्दी यकिन करना काम करके क्रेडीट नहीँ लेना _ पाईँट हैँ |
Bookmarks |
Tags |
dost, dosto ki nazar, friends, opinions, yaar |
|
|