21-10-2011, 06:47 PM | #31 |
Exclusive Member
|
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बिहार के अखबार मेँ ऐसी ऐसी खबरे छपती ही नहीँ
__________________
दोस्ती करना तो ऐसे करना जैसे इबादत करना वर्ना बेकार हैँ रिश्तोँ का तिजारत करना |
21-10-2011, 07:00 PM | #32 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शुक्रिया, खालिद भाई ! इसीलिए खुदा गंजे को नाखून नहीं देता अर्थात आपके इस बन्धु को अल्लाह तआला ने दौलत बख्शी होती, तो निश्चित ही वह एक ऐसा ही अखबार निकालता, जिसे ऎसी ऊल-जुलूल ख़बरों के कारण कोई नहीं पढ़ता !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-10-2011, 07:09 PM | #33 | |
Exclusive Member
|
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
Quote:
आप के अखबार को पढने के लिए हमलोग तो हैँ ना वैसे अल्लाह आप को कामयाब करे आमिन आज नहीँ तो कल
__________________
दोस्ती करना तो ऐसे करना जैसे इबादत करना वर्ना बेकार हैँ रिश्तोँ का तिजारत करना |
|
21-10-2011, 07:11 PM | #34 | |
Member
Join Date: Oct 2011
Posts: 244
Rep Power: 15 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
Quote:
सबसे बड़ा शैतान तो वो व्यक्ति है जिसने यह विडियो शूट किया. उसका मकसद केवल इससे पैसे बनाना था. विडियो शूट करने के बजाये वो उस लड़की की मदद भी तो कर सकता था. |
|
21-10-2011, 07:27 PM | #35 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नहीं, मित्र ! आपने समाचार को शायद ध्यान से नहीं पढ़ा ! इसे किसी ने शूट नहीं किया ! चीन इस मामले में हमसे बहुत आगे है ! यातायात पर नज़र रखने के लिए वहां सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं ! उन्हीं में से एक में यह घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-10-2011, 07:33 PM | #36 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब चीन से ही एक रोचक समाचार !
चीन में ‘बाहरवालियों’ से निपटने के लिए ‘घरवाली’ हुईं एकजुट बीजिंग ! चीन में प्रभावशाली लोगों की संख्या में इजाफा और उनके द्वारा पत्नी के अतिरिक्त दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के मामले एक सामाजिक समस्या बनते जा रहे हैं । इससे निपटने के लिए नाराज पत्नियों ने आपस में हाथ मिला लिए हैं । नाराज पत्नियों का यह समूह जहां बेवफा पतियों के दूसरी औरतों के साथ संबंधों की समस्या से निपटेगा, वहीं ऐसे पुरुषों के साथ बाहरवाली के रूप में संबंध बनाने वाली महिलाओं को मनोवैज्ञानिक मदद भी उपलब्ध कराएगा । लिउ झिक्जियान नाम की महिला ने इस समूह की स्थापना की है । लिउ जब अपने पति को दूसरी औरत के साथ संबंधों से दूर करने में विफल रही, तो उसने 16 साल पुरानी अपनी शादी को तोड़ दिया । यह समूह परेशान पत्नियों को आॅनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है जिसका मकसद उनकी मदद करने तथा उनके परिवार बचाने का है । इस समूह से जुड़ी महिलाएं अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा करती हैं । लिउ ने इस समूह की स्थापना करीब पांच महीने पहले की थी और अब तक इसकी तीन हजार सदस्य बन चुकी हैं । इसने आठ चैट रूम स्थापित किए हैं जहां महिलाएं अपनी कहानी बताती हैं और सलाह मांगती हैं । चालीस वर्षीय लिउ ने चाइना डेली से कहा, ‘‘मैंने तीन साल पहले अपनी शादी खत्म कर ली, क्योंकि मैं अपने पति के संबंधों से परेशान हो गई थी । अब मैं इस तरह की परेशानी से गुजरने वाली अन्य महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, ताकि वे नया जीवन शुरू कर सकें ।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 06:43 PM | #37 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रख्यात मलयालम कवि मुलानेझी का निधन
त्रिशूर ! प्रख्यात मलयालम कवि और अभिनेता नीलकांतन मुलानेझी का यहां के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद आज निधन हो गया। मुलानेझी (63) ने कल देर रात सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह कल शाम केरल साहित्य अकादमी में एक साहित्यिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। एक शिक्षक होने के अलावा उन्होंने सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। 1995 में उनके नाटक ‘समतालम’ और 2010 में उनके पद्य संग्रह को लेकर उन्हें केरल साहित्य अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कई फिल्मों और नाटकों में भी भूमिका निभाई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 06:47 PM | #38 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक चुनाव आयोग ने 231 सांसदों और विधायकों की सदस्यता निलंबित की
इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तय समय में अपनी संपत्ति और दायित्वों का ब्यौरा नहीं देने पर गृह मंत्री रहमान मलिक और रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार सहित 231 सांसदों और विधायको की सदस्यता निलंबित कर दी है। समिति के प्रवक्ता ने कहा कि आयोग ने संसद के उपर सदन (सीनेट) के 13 सदस्यों, संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) के 103 सदस्यों और पंजाब, सिंध, खैबर . पखतूनख्वा तथा बलूचिस्तान की विधानसभाओं के 115 सदस्यों की सदस्यता निलंबित कर दी। जिन प्रमुख सदस्यों की सदस्यता निलंबित हुई है, उनमें वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख, गृह मंत्री रहमान मलिक, रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार, वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फाहिम और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे सैयद अब्दुल कादिर गिलानी भी शामिल हैं। देश के कुल 1170 विधायकों और सांसदों में से 936 सदस्यों ने अपनी संपत्ति और दायित्वों को ब्यौरा दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि जन प्रतिनिधित्व कानून 1976 के प्रावधानों के तहत हर सांसद या विधायक को चुनाव आयोग को हर साल 30 सितंबर तक अपनी संपत्ति और दायित्वों का ब्यौरा देना होता है। उन्होंने कहा कि ये सांसद और विधायक अपनी संपत्ति और दायित्वों का ब्यौरा देने तक अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करेंगे और यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 06:50 PM | #39 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
महिला ने एयर इंडिया विमान में बच्ची को जन्म दिया
नयी दिल्ली ! टोरंटो जा रहे एयर इंडिया विमान में एक महिला ने आज बच्ची को जन्म दिया। विमान की सेवा में बिना किसी बाधा के कजाखस्तान के 34 हजार फुट उपर हवा में नन्हीं परी का इस दुनिया में आगमन हुआ। अमृतसर की रहने वाली आठ महीने की गर्भवती कुलजीत कौर मध्यरात्रि को आईजीआई हवाई अड्डे से अपने पति के साथ एयर इंडिया के दिल्ली-टोरंटो विमान में सवार हुई थी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात पौने दो बजे उडान भरी थी और करीब साढे तीन बजे जब यह विमान कजाखस्तान के उपर उड़ रहा था तभी कुलजीत को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद केबिन क्रू को तुरंत सूचित किया गया और फिर स्थिति के बारे में कैप्टन को अलर्ट किया गया। विमान में सवार एक महिला डाक्टर ने कुलजीत की मदद की। पायलट ने घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विमान को किसी करीबी हवाई अड्डे पर उतार सकते हैं लेकिन सामान्य प्रसव हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘सामान्य प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं । इसलिए पायलट ने विमान का संचालन जारी रखा और यह विमान आज टोरंटो में उतरेगा।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 07:04 PM | #40 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सउदी अरब के शहजादे का विदेश में निधन
दुबई ! सउदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस), उप प्रधानमंत्री और रक्षा एवं विमानन मंत्री सुल्तान बिन अब्दुल अजीज का विदेश में निधन हो गया । शहजादे सुल्तान (86) जून के बाद से इलाज के लिए ब्रिटेन में थे । उनके निधन के बाद अब उनके भाई प्रिंस नायेफ (78) शाह अब्दुल्ला के बाद देश के शाह बनने की पंक्ति में आ गए हैं । सरकारी संवाद समिति एसपीए की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अपने भाई और शहजादे सुल्तान के निधन से दु:खी हैं । उनका बीमारी के कारण देश के बाहर निधन हो गया है ।’’ सउदी टीवी कुरान की आयतों के साथ मक्का के काबा के फुटेज प्रसारित कर रहे हैं । सउदी एजेंसी के मुताबिक, सुल्तान का शव आने के बाद उन्हें मंगलवार को रियाद में दफनाया जाएगा । सुल्तान ने बीमारी के कारण लंबा समय विदेशों में बिताया । उनका जुलाई में आपरेशन हुआ था, लेकिन उनकी बीमारी या सेहत के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई । हालांकि हाल के सालों में आई कई खबरों के मुताबिक वह कैंसर से जूझ रहे थे । दूसरी ओर देश के 87 वर्षीय शाह भी अस्पताल में हैं । एक सप्ताह पहले उनकी पीठ का आपरेशन हुआ है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 22-10-2011 at 07:07 PM. |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|