22-10-2011, 07:33 PM | #41 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पणजी ! प्रसिद्ध गीतकार और कवि गुलजार दिसंबर में आयोजित होने वाले गोआ साहित्य उत्सव का उद्घाटन करेंगे। गोआ साहित्य उत्सव का यह दूसरा साल है। उम्मीद जतायी जा रही है कि दुनिया भर के लगभग 40 जाने माने कलाकार और लेखक यहां जुटेंगे। समारोह के आयोजकों ने कहा कि गोआ साहित्य समारोह में पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से कई लेखक और संगीतकार आएंगे। इनमें से कई गोआ से पहले से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि गोआ के डोना पाउला में स्थित इंटरनेशनल सेंटर गोआ (आईसीजी) में 17 से 21 तक यह समारोह चलेंगे। आईसीजी की निदेशक नंदिनी सहाय ने बताया कि गुलजार के अलावा प्रसिद्व उपन्यासकार अमिताव घोष उद्घाटन समारोह की अघ्यक्षता करेंगे। घोष कुछ समय के लिए गोआ के निवासी रह चुके हैं। यह पहली बार होगा कि अमिताव किसी साहित्य समारोह में शामिल होंगे और समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में नाइजीरियाई-अमेरिकी उपन्यासकार तेजु कोल भी शामिल होंगे। कोल की पत्नी गोआ की रहने वाली हैं। सहाय ने कहा कि कोल का उपन्यास ‘ओपन सिटी’ 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ उपन्यासों में शामिल हैं। कोंकणी लेखक और संचालक दामोदर मौजो ने कहा कि यह समारोह एक जैसे लोगों के मिलने का मंच होगा। समारोह में गोआ के समृद्ध साहित्य की भी झलक देखने को मिलेगी। गोआ में अलग-अलग भाषाओं में कम से कम 250 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। इस बार के समारोह का आकर्षण मुबई के लेखक नरेश फर्नांडिस की किताब ‘ताजमहल फॉक्सट्रोट’ होगा। सहाय ने बताया कि पाकिस्तानी समाचारपत्र ‘डॉन’ के स्तंभकार और संपादकीय लेखक सिरिल अल्मैदा समारोह में शामिल होंगे। सिरिल के अलावा युवा पीढी के कई पाकिस्तानी लेखक भी यहां आएंगे। इनमें फातिमा भुट्टो, मोहम्मद हनीफ, बिलाल तनवीर और एच एम नकवी जैसे लेखक शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 07:35 PM | #42 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गदर पार्टी के शहीदों की याद में लगेगा मेला
जालंधर ! गदर पार्टी और इससे संबंधित अन्य आंदोलनों के शहीदों की याद में जालंधर में देश भगत यादगार कमेटी की ओर से बीसवें मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसका विषय ‘गदर पार्टी और क्रांतिकारी’ होगा । देश भगत यादगार कमेटी की महासचिव डा. रघुवीर कौर ने आज कहा कि कमेटी की ओर से गदर पार्टी और उससे जुडे अन्य आंदोलनों के शहीदों की याद में कमेटी जालंधर में बीसवें मेले का आयोजन करने जा रही है । उन्होंने कहा कि इस महीने की 29 तारीख से शुरू होकर यह मेला एक नवंबर तक चलेगा । इस दौरान विभिन्न क्रांतिकारी और अंग्रेजी सरकार के खिलाफ चलने वाले आंदोलन आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जायेंगे । उन्होंने कहा इसका मकसद आज के युवाओं को देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन ‘सच्चे नायकों‘ के बारे में जानकारी देना है जिनके चलते हमारा देश आजाद हुआ है । उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में गायन, पेंटिंग, नाटक, वाद विवाद आदि शामिल है । इन सभी कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु गदर पार्टी और आंदोलन होगा । कौर ने कहा कि इस मेले में एक पुस्तक मेले का भी आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रकाशकों से आग्रह किया गया है और उनसे कहा गया है कि वह ‘इंकलाब’ आधारित पुस्तकें अधिक लेकर आयें जिससे आज का युवा वर्ग कुछ सीख सके ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 07:41 PM | #43 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जेब में पांच लाख डॉलर हों, तभी यह खबर पढ़ें !
अमेरिका : प्रापर्टी में पांच लाख डालर लगाइए, अमेरिका में रहिये वाशिंगटन ! अमेरिका के दो सांसदों ने एक विधेयक पेश किया है जिसमें देश मे नया गृहस्वामी वीजा बनाने का आह्वान किया है। इसके तहत प्रस्ताव है कि उन विदेशी नागरिकों को देश में रहने की अनुमति या वीजा दिया जाए जो यहां आवासीय संपत्ति खरीदने में कम से कम पांच लाख डालर निवेश करते हैं। यह प्रस्ताव उस पैकेज का हिस्सा है जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अमेरिकी यात्रा आसान हो जाएगी। ऐसा ही एक कार्यकÑम पहले ही है जिसके तहत अगर कोई विदेशी नागरिक किसी अमेरिकी कारोबार में कम से कम पांच लाख डालर लगाता है और इससे कम से कम दस लोगों को रोजगार मिलता है तो उसे ग्रीन कार्ड मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। न्यूयार्क के रिपब्लिकन सांसद चार्ल्स शूमेर ने इस विधेयक को संसद में रखा है। उन्होंने यह पहल उटाह के सांसद माइक ली के साथ की है। शूमेर ने कहा, े बहुत से लोग अमेरिका आना और यहां रहना चाहते हैं। इस विधेयक के तहत एक नया गृहस्वामी वीजा बनेगा जिसका हर तीन साल में नवीकरण होगा लेकिन इस प्रस्ताव से उनके नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता। इसके लिए पात्र होने के लिए व्यक्ति को रीयल इस्टेट में कुल मिलाकर कम से कम पांच लाख डालर का निवेश करना होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 07:50 PM | #44 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब एक विचित्र समाचार ! कहा गया है कि होनी को कौन टाल सकता है -
बेहोश मां को मरा समझ कर बेटा नदी में कूदा कानपुर ! महाराजपुर इलाके में सड़क हादसे में बेहोश अपनी मां को मरा समझकर उनके गम में बेटे ने नदी में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी, उधर दूसरी ओर जब मां को होश आया तो बेटे के बारे में जानकर उसकी तबियत खराब हो गयी और वह अस्पताल में भर्ती है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाराजपुर के हनियां गांव का बबलू कल शाम अपनी मां बिटाना देवी को मोटरसाईकिल पर लेकर हैलट अस्पताल जा रहा था तभी पनकी मोड़ के पास उसकी मोटरसाईकिल को एक डीसीएम मेटाडोर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मां दूर जा गिरी और बेहोश हो गयी लेकिन बबलू को चोट नही आई । बबलू ने अपनी मां को मरा हुआ समझकर सड़क किनारे लिटा दिया और वहां से अकेला बाइक से गांव पहुंचा और वहां घर वालो को मां के मरने की खबर दी और घर में बैठकर रोने लगा । घर वाले दुर्घटनास्थल की ओर भागे। बबलू कुछ देर बाद रोता हुआ उठा और मां की मौत के गम में पांडु नदी में कूद गया । पुलिस ने बताया कि जब घर वाले मां बिटाना को लेकर लौटे तो वह घायल थी । इधर घर वालो को जब बबलू के नदी में कूदने का पता चला तो उन्होंने बबलू को नदी मे काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह न मिला । काफी रात में उसका शव बरामद हुआ । घर में जब मां को बबलू के नदी में डूब जाने की खबर मिली तो उनकी हालत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 08:03 PM | #45 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
...पुलिस ने बैल से लगवाई थाने में हाजिरी
पुणे ! आश्चर्यचकित कर देने वाली एक घटना में एक बैल ने खुद को ‘तलब’ किए जाने पर शहर के फारासखना पुलिस थाने में अपनी हाजिरी लगाई । दरअसल यह बैल एक शिकायत के संबंध में अपने मालिक के साथ थाने में पेश हुआ । शिकायत में कहा गया था कि गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान इस बैल का ‘निर्दयतापूर्वक’ इस्तेमाल किया जा रहा है । यह शिकायत किसी और ने नहीं, बल्कि पिछले महीने खुद पुलिस ने ही उस समय दर्ज कराई थी जब इस बैल को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक झांकी को खींचने के लिए इस्तेमाल किया गया । इसने रास्ते में गोबर कर दिया जिससे कई श्रद्धालु फिसल गए । शिकायत के चलते ‘संदीप’ नाम का बैल कल अपने मालिक के साथ थाने में पेश होने के लिए आया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जुलूस की वीडियो फुटेज के आधार पर बैलगाड़ी का इस्तेमाल करने वाले गणेश मंडल के खिलाफ पशु क्रूरता निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था । उन्होंने बताया कि बैल के शरीर की नाप तौल भी की गई । थाने के एक कांस्टेबल ने बैल की नाप तौल की । बैल के मालिक बालू शेलके ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसके बैल की नाप तौल क्यों की गई जो बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के कई साल से वार्षिक उत्सव में गणेश मंडल के लिए झांकी खींचने का काम करता आ रहा है । कसाबा पेठ गणेश मंडल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंडल के खिलाफ पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है । शिकायत में कहा गया ‘जुलूस के दौरान बैल जोर से बज रहे वाद्य यंत्रों की वजह से घबरा गया और उसने गोबर कर दिया । बारिश हो रही थी और उसकी टांगें कांप रही थीं, लेकिन मंडल के स्वयंसेवी उसे आगे बढने के लिए विवश कर रहे थे...गोबर पर कुछ श्रद्धालु फिसल गए।’ एक अधिकारी ने बाद में कहा कि हालांकि इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन बैल को थाने में तलब करना आवश्यक नहीं था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 08:42 PM | #46 |
VIP Member
|
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बहुत ही खूब अलैक जी बिल्कुल ताजा खबर है अभी अभी नत्थू हलवाई के यहां से लेकर चले आ रहे हैँ |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
22-10-2011, 08:51 PM | #47 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
|
22-10-2011, 09:07 PM | #48 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संभवतः जिस तरह घुट्टी पिलाई जाती है, उस तरह खिलाता हो !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 09:14 PM | #49 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हनीमून के लिए भारत आएंगे भूटान नरेश
थिम्पु ! भूटान के नवविवाहित नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक अपनी पत्नी जेतसुन पेमा वांगचूक के साथ हनीमून मनाने के लिये कल भारत आएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ।3 अक्टूबर को पुनाखा में बौद्ध रीति रिवाजों से विवाह बंधन में बंधे भूटान नरेश अपनी पत्नी के साथ नौ दिन की भारत यात्रा पर जा रहे है। शाही दंपती के भारत भ्रमण का आयोजन कें द्र तथा राजस्थान सरकार ने किया है । वांगचुक ने बताया कि वह कल भारत जा रहे हैं, जहां वह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाही दंपती अपने हनीमून के लिए 27 अक्टूबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर जाएंगे। वे मशहूर पर्यटन स्थल जोधपुर तथा उदयपुर भी जाएंगे। भूटान नरेश ने बताया कि वे 30 अक्टूबर को रायल कपल स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लौटेंगे और 3। अक्टूबर को स्वदेश लौट आएंगे। भूटान नरेश के राजगद्दी संभालने के बाद से यह चौथी भारत यात्रा है जबकि महारानी वांगचुक शादी के पहले से ही भारत से परिचित हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सनावर के लारेंस स्कूल तथा कलिम्पोंग के सेंट जोसेफ कान्वेंट से पढ़ाई की है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2011, 01:27 AM | #50 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आन्ध्र प्रदेश की 21 वर्षीय नफीसा को आज खुदा ने संभवतः दीपावली की नेमत अता की ! उन्होंने बेंगलूरू के क्लडलाइन हॉस्पिटल में आज एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया ! इनमें दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं ! नफीसा के एक पुत्री पहले ही है ! जच्चा और सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|