My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Art & Literature > Mehfil
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 28-10-2010, 09:10 AM   #41
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Smile आत्महत्या

एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है ।
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !


sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:10 AM   #42
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default कटिंग

कटिंग बोले तो ... भारत में दो चीजों को कहते है । अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते है तो एक ग्लास चाय का जो ऊपर से आधा इंच खाली हो । दुसरा अगर किसी नाई की दुकान में जाते है तो बाल/केश कटाने को । यहाँ हम दुसरे कटिंग की बात कर रहे है ।

आज हमे हमारे मेल पर एक फोरवर्ड मिला । अब ये मत पूछियेगा की फोरवर्ड क्या है । इन्टरनेट पर अगर कुछ सबसे ज्यादा चलता है तो वो है फोरवर्ड । आपको कोई मेल मिला, पसंद आया, भेज दीजिए उसे दस अन्य लोगो को । नहीं पसंद आया तो भी भेज दीजिए, अपना टाईम वेस्ट हुआ तो दूसरो को क्यो बख्शे । तो हमे फोरवर्ड मिला, पसंद आया, तो हमने सोचा इसका हिन्दीकरण कर आप लोगो को फोरवर्ड कर दे।

तो कहानी यूं है ...

एक बुढ़ा नाई था । एक माली उसके पास कटिंग कराने गया । कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने जवाब दिया :
माफ़ कीजिये में आपसे पैसे नही ले सकता । में समाज सेवा कर रहा हूँ । माली ख़ुशी ख़ुशी दुकान से चला गया ।

अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन खुशबूदार लाल गुलाब और साथ में एक "धन्यवाद" कार्ड ।

एक हलवाई उसके पास कटिंग कराने पंहुचा । उसने भी जब कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया । हलवाई भी ख़ुशी ख़ुशी दुकान से चला गया ।

अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन रस मलाई और साथ में एक "धन्यवाद" कार्ड ।

एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने कटिंग कराया पैसे देने पर नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया यह कह कर की वो समाज सेवा कर रहा है ।

अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो जानते है उसने दरवाजे पर क्या पाया ...
...
...
...
...
...
...
एक दर्जन सोफ्टवेयर इंजिनियर करते हुए फ्री कटिंग का इंतज़ार । सबके हाथ में फोरवर्ड किये गए मेल के प्रिंट आऊट ।
...
...
...
...
...
...
कहानी खत्म ... अब ये मत पूछियेगा उस मेल में क्या लिखा था ... और उस नाई का पता तो बिल्कुल भी नहीं ...
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:11 AM   #43
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default बचाओ बचाओ

डूबते हुए आदमी ने
पुल पर चलते हुए आदमी को
आवाज़ लगायी "बचाओ बचाओ"
पुल पर चलते आदमी ने नीचे
रस्सी फेंकी और कहा आओ...

नदी में डूबता हुआ आदमी
रस्सी नही पकड़ पा रहा था
रह रह कर चिल्ला रहा था
मैं मरना नही चाहता
जिन्दगी बड़ी महंगी है
कल ही तो मेरी एक mnc में नौकरी लगी है....

इतना सुनते ही पुल पर चलते
आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली
और भागते भागते वो mnc गया
उसने वहाँ के hr को बताया की
अभी अभी एक आदमी डूबकर मर गया है
और इस तरह आपकी कंपनी में
एक जगह खाली कर गया है...

में बेरोजगार हूँ मुझे ले लो...
Hr बोली दोस्त तुमने देर कर दी,
अब से कुछ देर पहले
हमने उस आदमी को लगाया है
जो उससे धक्का दे कर
तुमसे पहले यहाँ आया है !!!
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:11 AM   #44
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default उफ़ ये फैशन

कान्तिभाई (सड़क किनारे खडे एक राहगीर से) :
नीली जीन्स पहने उस छोटे बाल वाले व्यक्ति को देखो तो । लड़का है या लडकी?

राहगीर : वो लडकी है और मेरी बेटी है

कान्तिभाई : माफ़ कीजिये मुझे पता नही था की आप उसके पिता है।

राहगीर : पिता ? में उसकी माँ हूँ !
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:12 AM   #45
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default ऑटो-मे-टकली

एक बार संता गंगुबाई के घर जाता है और दरवाज़ा knock करता है.
गंगुबाई: कौन ?
संता: मैं !
गंगुबाई: मैं कौन?
संता: ओये, तू गंगुबाई..

बंता: यह चाक़ू क्यों उबाल रहे हो?
संता: Suicide करने के लिए
बंता: तो फिर उबलने कुई क्या ज़रूरत है?
संता: कहीं infection ना हो जाये ।

संता अपनी खूबसूरत बीबी के साथ कार में बैठा। ड्राइवर ने शीशा सेट किया. संता ग़ुस्से में बोला, मेरी बीबी को देखता है, पीछे बैठ , कार में चलाऊंगा!

बंता: परेशान लग रहे हो? क्या हुआ?
संता: में बाप बनने वाला हूँ
बंता:पर यह तो अच्छा है
संता: इसमे अच्छा क्या है? मेरी बीबी को अभी तक नही पता है!

बंता: यह AUTOMATICALLY क्या होता है?
संता: ओये तेनु एह वी नहीं पता, जब ऑटो में कोई गंजी लडकी जा रही हो तो उसे कहते हैं ऑटो-मे-टकली
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:13 AM   #46
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default हिंदी बोलना हमारी Duty है

Ladies And Gentlemen,
India हमारी Country है,
और हम है इंडिया के Citizen,
इसलिये हिंदी बोलना हमारी Duty है,
पर बेचारी हिंदी की किस्मत ही फूटी है,
आज कि Young Generation Whenever माउथ खोलती है,
Only And Only English ही बोलती है,
Person कि Ability को English से तौलती है,
तब हमारा सिर Shame से झुक जाता है,
And Heart Deep वेदना से भर जाता है,
ये सब Very Wrong है,
In Reality देशद्रोह है, ढोंग है,
हमे अपनी Daily Life में हिंदी Language को लाना है,
Worldwide फैलाना है,
Then And Only Then,
हमारी भारत माता के,
Dreams होंगे सच,
Thank You All Very Very Much.
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:13 AM   #47
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default दीदी

संता के घर लडकी ने जनम लिया
बंता: जब लडकी बड़ी होगी तो लड़के इसे छेड़ेंगे
संता: मैंने इसका इन्तजाम कर लिए है
बंता: क्या किया
संता: लडकी का नाम दीदी रख दिया है


संता : यार, मैं अपनी गर्ल फ्रेंड नु गिफ्ट देना है की देवाँ ??
बंता : गोल्ड रिंग दे दे
संता : नै यार, कोई बड़ी चीज़ दस
बंता : Mrf दा टायर दे दे



संता स्कूल आता है 1 काला और 1 सफ़ेद जूता पहनकर ।
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
संता - टीचर कोई फ़ायदा नही वहा भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा है
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:14 AM   #48
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default मैं और मेरे रूममेट्स

मैं और मेरे रूममेट्स
अक्सर यह बातें करते हैं...
घर साफ़ होता तो कैसा होता
मैं किचन साफ़ करता,तुम बाथरूम धोते
मैं हॉल साफ़ करता, तुम बालकनी देखते

लोग इस बात पे हैरान होते
और उस बात पे हँसते....
मैं और मेरे रूममेट्स ,
अक्सर यह बातें करते हैं !!!

यह हरा भरा सींक है
या बर्तनों की जंग छिड़ी हुई है
यह कलरफ़ुल किचन है
या मसालों से होली खेली है

है फ़र्श की नयी डिज़ाइन
या दूध, बीयर से धुली हुई हैं

यह सेलफ़ोन है या ढक्कन,
स्लीपींग बैग या किसीका आँचल,
ये एयरफ़्रेशनर का नया फ़्लैवर है,
या कचरे के डब्बे से आती बदबू
यह पत्तियों की है सरसराहत
की हीटर फ़िर से खराब हुआ है
यह सोचता हैं रूममेट कब से गुम सुम -
के जब के उसको भी यह खबर है
के मच्छर नही है, कहीं नही है
मगर उसका दिल है कि कह रहा है
मच्छर यहीं है, यहीं कहीं है !

तोंद की ये हालत, मेरी भी है, उसकी भी,
दिल में एक तस्वीर इधर भी है, उधर भी !!!
करने को बहुत कुछ है मगर कब करें हम
कब तक यूं ही इस तरह रहें हम
दिल कहता है सेफ़वे से कोई वेक्युम क्लीनर ला दे
ये कारपेट जो जीने को जुझ रहा है, फ़िकवा दे
हम साफ़ रह सकते है, लोगों को बता दें,
हाँ हम रूममेट्स है - रूममेट्स है - रूममेट्स है
अब दिल मैं यही बात, इधर भी है उधर भी......
सब को बता दें.........
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:14 AM   #49
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default नेता झुठ कितना बोलते है

नेताओं से भरी एक बस जा रही थी. अचानक बस रोड़ छोड़ कर नीचे खेत में एक
पेड़ से जा टकरायी. एक बुढ़ा किसान जिसका वह खेत था दौड़ता हुआ आया. सब कुछ
देख उसने एक गड्ढा खोदना शुरू किया और फ़िर उसमे नेताओं को दफ़ना दिया.

कुछ दिन बाद स्थानीय प्रशासन को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा,
उन्होने किसान से पुछा की सारे नेता कहाँ गये.

किसान ने बताया की उसने सभी को दफ़ना दिया है..
"क्या सभी मर गये थे???" आश्चर्यचकित हो पुछा गया

किसान ने बताया " नही! कुछ कह रहे थे की वो नही मरे, पर आप तो जानते ही
है की ये नेता झुठ कितना बोलते है..."

----------------------------------------------------------------------

नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पुछा गया "भगवान कहाँ है?"
एक बच्चे ने जोर जोर से हाथ हिलाया "मुझे पता है!!"
टीचर ने कहाँ "अच्छा बताओं"
बच्चे ने बताया "हमारे बाथरूम में"

एक पल के लिये टीचर चुप! फ़िर संभलते हुए बोली "तुम्हे कैसे पता?"

बच्चा बोला "रोज सुबह जब पापा उठते है, बाथरूम का दरवाजा पिटते हुए कहते
है - हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!"

----------------------------------------------------------------------

चायवाला : भोली सी सुरत, आँखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये..."आये हाये"

लड़की: काली सी सुरत, हाथों में केतली , दूर खड़ा चिल्लाये, "चाये चाये"!!!

----------------------------------------------------------------------

सुरज हुआ मद्धम , चांद जलने लगा, आसमां ये हाय, क्यु पिघलने लगा, मैं
ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी, धड़का ये दिल साँस थमने लगी, क्या ये मेर पहला
पहला प्यार है??

अबे बेवकुफ़...ये प्यार नही.. भूकंप है..भाग ले!!!
sony is offline   Reply With Quote
Old 28-10-2010, 09:15 AM   #50
sony
Member
 
sony's Avatar
 
Join Date: Jan 2010
Posts: 243
Rep Power: 16
sony has a spectacular aura aboutsony has a spectacular aura about
Default ट्रक का नंबर भी लिखा है

एक ट्रक दुसरे ट्रक को खीच रहा था.
देख कर सरदारजी हँसकर लोटपोट होके गिर पड़े और बोले:
एक रस्सी का टुकड़ा उठाने के लिये २-२ ट्रक


सन्ता और बन्ता मिस्र के म्युज़ीयम में ममी को देख रहे थे
सन्ता: बेचारा! पट्टीयाँ ही पट्टीयाँ लगी हैं...
कितनी चोटें लगी हैं इसको..
जरूर ट्रक एक्सीडेंट में मरा होगा...
बन्ता: हाँ, ट्रक का नंबर भी लिखा है . :- a.d.1460


सन्ता मे बन्ता से पुछा : तुम पोस्टपैड के बजाय प्रीपैड को महत्व क्यों देते हो?
बन्ता: प्रीपैड में बहुत फ़ायदा है, इसमे कॉल के बाद बिल बढने के बजाय कम होता है...
sony is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
संता बंता, cool jokes, fun, funny hindi jokes, hindi jokes, hot jokes, indian jokes, jokes, santa banta, shayari


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 09:56 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.