31-01-2015, 01:03 AM | #41 |
Moderator
Join Date: Sep 2014
Location: UP
Posts: 623
Rep Power: 32 |
Re: Numerology
Life Path Number 5 बुध ग्रह से प्रभावित नम्बर है । नम्बर 5 अन्क ज्योतिष में सबसे भाग्यशाली नम्बर माना जाता है क्योंकि इस नम्बर से प्रभावित व्यक्ति को धन और सफलता बहुत कम उम्र में ही मिल जाती है । ये नम्बर Communication , accounting and calculations का है। ऐसे व्यक्ति सफलता पाने के लिये बहुत मेहनत करते हैं , पर जितनी मेहनत करते हैं सफलता मिलने के बाद उतने ही स्तर पर अपनी सफलता को celebrate भी करते हैं । ऐसे व्यक्तियों को अकेले रहना ज्यादा पसन्द होता है , क्योंकि बुध ग्रह को Thinker माना जाता है और व्यक्ति जब अकेला होता है तभी अच्छे से सोच पाता है । ऐसे व्यक्ति जीवन को एक उत्सव के रूप में जीते हैं और ऐसे व्यक्ति Adventurous भी होते हैं । ऐसे व्यक्ति एक कुशल accountant , wedding planner , PR agent , restaurant owner साबित होते हैं। In short- Positive Characteristics: 5s are energetic, adventurous, daring and freedom-loving. They also tend to be versatile, flexible, adaptable, curious, social, sensual, quick-thinking, witty, courageous and worldly. Negative Characteristics: On the flip side, 5s can be unstable, chaotic, self-indulgent, irresponsible or careless. They should beware the consequences of drug abuse and unhealthy sexual tendencies.
__________________
It's Nice to be Important but It's more Important to be Nice |
31-01-2015, 01:22 AM | #42 |
Moderator
Join Date: Sep 2014
Location: UP
Posts: 623
Rep Power: 32 |
Re: Numerology
Number-6
Life Path Number 6 शुक्र ग्रह से प्रभावित नम्बर है। सभी नम्बरों में नम्बर 6 सबसे अधिक स्नेहशील नम्बर है। ऐसे व्यक्तियों का जीवन पूरी तरह से दूसरों के लिये Sacrificing , caring , protecting , healing , teaching के लिये ही होता है । कोई भी परिवार हो या समाज ऐसे व्यक्ति उन्हें एक सूत्र में पिरोने में सक्षम होते हैं । ऐसे व्यक्ति सौन्दर्य एवं कला प्रेमी होते हैं , और सभी कलाओं में रुचि रखते हैं । ऐसे व्यक्तियों को अपने घर से बेहद लगाव होता है , और ये अपने घर को बहुत सुन्दर बनाने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं । ऐसे व्यक्ति Interior Decorator, Home Business owners , Cook , Arts & craft owner , Cinema आदि क्षेत्रों में अच्छे साबित होते हैं । In short- Positive Characteristics: 6s are responsible, loving, self-sacrificing, protective, sympathetic and compassionate. These loyal, maternal figures are domestic, fair and idealistic healers or teachers. Negative Characteristics: A 6 can overdo its inherent protectiveness and become anxious, worrisome, suspicious, paranoid, emotionally unstable, cynical or jealous. They tend toward the conventional side.
__________________
It's Nice to be Important but It's more Important to be Nice |
07-02-2015, 01:21 AM | #43 |
Moderator
Join Date: Sep 2014
Location: UP
Posts: 623
Rep Power: 32 |
Re: Numerology
Number 7 Life Path Number-7 केतु से प्रभावित नम्बर है।Life path या karmic number 7 numerology का सबसे spiritual number है। ऐसे लोग spiritual होते हैं और अकेले रहना ज्यादा पसन्द करते हैं क्योंकि ऐसे व्यक्तिओं का उद्देश्य as a person grow करना होता है । ऐसे व्यक्ति या तो बहुत अध्ययनशील होते हैं या फिर एक अच्छे कलाकार होते हैं , पर दोनों क्षेत्रों में एक साथ निपुण नहीं हो सकते । ऐसे व्यक्ति ज्ञानी होते हैं और बुद्धिमान भी| ऐसे लोग अन्तर्मुखी होते हैं , Truth seeker होते हैं । ऐसे व्यक्तिओं को किसी के अधीन कार्य करना पसन्द नहीं होता और नियम , सीमाओं से इन्हें सख्त नापसन्दगी होती है । ऐसे व्यक्ति या तो teachers, professors, and mathematics के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे या फिर, writers, actors, directors and painters...... In short - Positive Characteristics: 7 isn't just a lucky number. It's also spiritual, intelligent, analytical, focused, introspective, studious, intuitive, knowledgeable, contemplative, serious, persevering, refined, gracious and displays much inner wisdom. Negative Characteristics: 7s can be aloof, distant, sarcastic, socially awkward, melancholic, cowardly and, when they're at their worst, back-stabbers.
__________________
It's Nice to be Important but It's more Important to be Nice |
Bookmarks |
Tags |
अंक ज्योतिष, karmic number, life path number, numbers, numerology, soul urge number |
|
|