09-07-2013, 07:29 PM | #41 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
पोर्ट आफ स्पेन: भारत को त्रिकोणीय एकदिवसीय शृंखला के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका खिलाफ अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा। वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत से भारतीय टीम एक बार फिर फार्म में लौट आई और श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। श्रीलंका के के खिलाफ भारत की स्थिति हालांकि थोड़ी बेहतर हो सकती है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया है। अब टीम को यह मैच आज 20वें ओवर से आगे खेलना होगा जिससे उसे आराम का मौका नहीं मिलेगा। भारत को हालांकि कल सुबह तक ही फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में पता चल पाएगा क्योंकि अभी तीनों टीमों के पास खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का मौका है। अब तक तीन मैचों में दो हार के बाद विराट कोहली की टीम को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले से पहले सुनिश्चित करना होगा कि फाइनल में जगह बनाने के लिए उसकी जरूरत क्या होगी। त्रिकोणीय शृंखला के दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को बुरी तरह रौंद दिया था। भारत ने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करके मजबूत वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ जीत से उसकी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बन सकती है। कोहली ने पिछले मैच में जोरदार शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 08:53 AM | #42 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
पोर्ट ऑफ स्पेन. यहां चल रही ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली। मंगलवार रात खेले गए करो या मरो के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और महज आठ रन देकर चार विकेट झटके। भारत ने इस जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया। ग्रुप स्*टेज में भारत 10 अंकों के साथ टॉप पर रहा। वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज के नौ-नौ अंक रहे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई। मेजबान वेस्*टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा। इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका से बदला भी ले लिया है। श्रीलंका ने पहले मैच में भारत को हरा दिया था। इससे पहले, 178 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 96 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। रोहित ने सबसे अधिक (48 नाबाद) रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 26 ओवर में 178 रन का लक्ष्य मिला। भुवनेश्वर के अलावा इशांत शर्मा और रविन्*द्र जडेजा ने 17-17 रन देकर दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 08:56 AM | #43 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
रैना और जडेजा ने मांगी माफी ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने मैदान पर आपस में हुई भिड़ंत के लिए मंगलवार को माफी मांग ली। दोनों क्रिकेटर साथ-साथ टीम मैनेजर एमवी श्रीधर के पास गए और अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जडेजा और रैना ने यह वादा भी किया है कि आगे इस तरह की गलती नहीं करेंगे। बीसीसीआई ने इस घटना को पर जडेजा को फटकार लगाई थी। गौरतलब है कि त्रिकोणीय सीरीज में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जडेजा और रैना मैदान पर आपस में ही भिड़ गए थे। मैच की कप्तानी कर रहे कोहली और इशांत ने बीच-बचाव किया। जडेजा की गेंदों पर रैना से दो बार कैच छूट गया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:09 PM | #44 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
ये है धमाल करने वाली धोनी की नई युवा ब्रिगेड...यह सीरीज भी हो सकती है हमारे नाम!
युवा कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में यंग टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज में हो रही ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में एंट्री मार ली। पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ हुए बारिश प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने 81 रन की जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश के स्विंग सनसनी भुवनेश्वर कुमार के मैच विनिंग परफॉर्में से दम पर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 96 रन के कम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब थी, लेकिन लगातार दो मैच दबंगई के साथ जीतने के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय कर लिया। वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे सीनियर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया के युवाओं ने दिखा दिया कि अब वे मैच्यॉर हो चुके हैं और प्रैशर को हैंडल कर सकते हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:10 PM | #45 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:10 PM | #46 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
दबंग भुवनेश्वर
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के वासी भुवनेश्वर ने अपनी स्विंग बॉलिंग से कैरेबियाई द्वीप पर तहलका मचा रखा है। एक मैच में उन्हें बाहर रखा गया तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया। उसके बाद से खेले दोनों मैचों में भुवी ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है। महज तीन मैच खेलकर भुवनेश्वर ने टूर्नामेंट में खेल रहे सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। उन्होंने कुल 3 मैचों में की 21 ओवर की गेंदबाजी में 9.12 के बेहतरीन औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में उन्होंने महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके। 15.7 का स्ट्राइक रेट और 3.47 के इकॉन्मी रेट ने उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर बनाने के साथ ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' की दौड़ में भी शामिल कर दिया है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:10 PM | #47 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
कम नहीं उमेश भाऊ
जिस दूसरे यंगस्टर ने कैरेबियन मैदानों पर धमाचौकड़ी मचाई है वह हैं उमेश यादव। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे उमेश ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। चार मैचों में की 30.2 ओवरों की बॉलिंग में उन्होंने 23.85 के औसत से 7 विकेट लिए हैं। उमेश ने विकेट लेकर अपना टैलेंट दिखाने के साथ ही यह भी साबित किया है कि वे भुवनेश्वर के साथ जोड़ी बनाकर वनडे टीम में जहीर खान, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल जैसे धुरंधरों की कमी पूरी कर सकते हैं। भुवनेश्वर और उमेश यादव का एकसाथ क्लिक करना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हो सकता है। वेस्ट इंडीज के बाद अगला विदेशी दौरा साउथ अफ्रीका का रहेगा। वहां इन दोनों की जोड़ी कमाल कर सकती है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:11 PM | #48 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
कोहली का कमाल
दिल्ली के इस युवा की तारीफें कहां से शुरू की जाएं समझ नहीं आता। महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के बाद जिस मैच्यॉरिटी के साथ उन्होंने टीम को संभाला वह काबिलेतारीफ है। अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कोहली ने हमउम्र खिलाड़ियों को संभालने का हुनर भी सीख लिया। वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तानी के डेब्यू मैच में उन्होंने 102 रन की पारी खेली। उनकी उस पारी को यदि गौर से देखा जाए तो उनकी बुद्धिमानी का पता चलता है। उन्होंने उस सेंचुरी के पहले 50 रन तो धैर्य के साथ बनाए, लेकिन अगले 50 रन बनाने में उन्हें कुल 26 गेंदों का समय लगा। कोहली को इस बात की समझ थी कि कब उन्हें रनों की रफ्तार बढ़ानी है और कहां संभलकर खेलना है। यही नहीं, बॉलिंग चेंज से लेकर फील्ड प्लेसमेंट तक उन्होंने बेहतरीन ढंग से किया, जिसका नतीजा है टीम का फाइनल में पहुंचना।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:12 PM | #49 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
जिम्मेदार बन रहे हैं रोहित
रोहित शर्मा पर अकसर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे बेजां गलतियों से बनी बनाई पारी को बिगाड़ देते हैं। इस बार उन्होंने अपनी इस खामी को दूर करने की सफल कोशिश की है। टीम इंडिया के लिए रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा इस सीरीज में नंबर 1 पर हैं। उन्होंने कोई सेंचुरी भले ही नहीं लगाई है, लेकिन चार मैचों में 53 के एवरेज से 159 रन बनाकर कंसिस्टेंसी जरूर दिखाई है। रोहित शर्मा का सीरीज में बेस्ट स्कोर 60 रन का रहा है। मंगलवार हुए करो या मरो मैच में भी वे ही टीम इंडिया के लिए डट कर खेले। उनके नाबाद 48 रन के दम पर ही टीम इंडिया मुश्किल पिच पर 4.10 के रेट से रन बना सकी। इसका फायदा टीम को डकवर्थ लुईस नियम के जरिए मिला। रोहित ने अपनी बल्लेबाजी में जो मैच्यॉरिटी दिखाई है, वह टीम के वनडे फ्यूचर के लिए अच्छी है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 07:12 PM | #50 |
VIP Member
|
Re: त्रिकोणीय सृंखला
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में ये रहे जीत के हीरो-
भुवनेश्वर कुमार - कुल 8 रन देकर चटकाए 4 विकेट, श्रीलंका को 96 रन पर समेटा। रोहित शर्मा - बारिश का खतरा भांपते हुए टीम इंडिया को अच्छे रन रेट से स्कोर करने में मदद की रोहित ने। उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। कप्तान कोहली - विराट ने एक बार फिर एग्जाम्पल के साथ कप्तानी करते हुए जरूरी 31 रन बनाए। उनके इसी स्कोर के कारण टीम तेजी से 119 रन बना सकी। इशांत और जडेजा - पेस और स्पिन की इस जोड़ी ने 2-2 विकेट झटके। भुवी के 'चौके' को विनिंग बनाने में इन दोनों का हाथ भी रहा। संयोग से दोनों ही बॉलर्स ने 17-17 रन भी दिए।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
cricket, tri series, west indies |
|
|