29-05-2013, 05:16 PM | #41 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
मिली थी गुप्त सूचना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटुकडीह, वृंदा, गुड़मा इलाके में पीएलएफआई के नक्सली बैठक कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद जोराग गांव की ओर से रायडीह थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, वृंदा गांव की ओर से गुमला थाना प्रभारी अनिल कर्ण व गुड़मा जंगल की ओर से पालकोट थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो ने मटुकडीह गांव की घेराबंदी शुरू की। पुलिस सुबह आठ बजे से इलाके की घेरांबदी की। थाना प्रभारी के साथ सीआरपीएफ के जवान थे। पुलिस को पुख्ता सूचना थी कि पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर संजय टाइगर, राजेश गोप, परमेश्वर उर्फ प्रेम अपने दस्ते के साथ बैठक कर रहे हैं। मटुकडीह गांव नक्सलियों का सेफ जोन है। पुलिस को लगातार इस क्षेत्र में नक्सलियों के बैठने की सूचना मिल रही थी। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया गया। परंतु नक्सली नहीं मिले। दोबारा उस इलाके में अभियान चलाया जाएगा।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 05:17 PM | #42 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन
वॉशिंगठन। दुनिया का नंबर वन आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा भले ही अमेरिका करे, लेकिन नई जानकारी के अनुसार, इस आतं*की को अमेरिकी सैनिकों ने नहीं बल्कि वह खुद अपनी मौत मरा था। ओसामा के पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया है कि लादेन अमेरिकी नौसेना की विशेष इकाई सील की गोली से नहीं मरे थे। बल्कि उन्*होंने खुद को बम से उड़ा लिया था। ओसामा के इस पूर्व बॉडीगार्ड के दावे पर कितनी सच्*चाई है, यह बात या तो वह ही जानते हैं या फिर अमेरिका। पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घटना के बारे में अक्*सर नई खबरें आती रहती हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि ओसामा को उसके कमरे में नहीं, बल्कि उस वक्त गोली मारी गई थी, जब अपने शयनकक्ष से बाहर की ओर झांक रहा था तथा उसके बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नईम अब्*दुल फतेह ने बताया कि जिस वक्*त ओसामा की मौत हुई, उस वक्*त वह व*हां मौजूद नहीं था। लेकिन ओसामा के एक करीबी रिश्*तेदार ने यह बात बताई। ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसे प्रोपागंडा फैलाता है। पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्*चाई नहीं है। ओसामा बिन लादेन की हत्*या पाकिस्*तान में 2 मई 2011 को हुई थी। कुछ दिनों पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पनेटा भी कह चुके कि ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का अभियान ‘किल ओसामा’ बहुत ही जोखिम भरा था। पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा आतंकी लादेन मिल ही जाएगा, यह पक्का नहीं था। सीआईए के निदेशक के तौर पर पनेटा ने ओसामा का पता लगाने और उसे मार गिराने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें रक्षामंत्री बना दिया था। पनेटा ने रक्षामंत्री के तौर पर अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मैंने जो देखा.. वह बहुत पेशेवर खुफिया अभियान था। उसमें एबटाबाद में ओसामा के ठिकाने का पता लगाया जा सका।’ पनेटा ने कहा कि ‘ओसामा एबटाबाद में है यह सौ फीसदी निश्चित नहीं था इसलिए बीच में कई बार हम नर्वस हुए। अंत में विश्वास की जीत हुई।’ अब्*दुल फतेह का कहना है कि अमेरिकी राष्*ट्रपति का यह दावा एकदम गलत है कि लादेन को समुद्र की गहराईयों में दफनाया गया है। बम ब्*लॉस्*ट के कारण लादेन का शरीर टुकड़ों में कट गया था। लादेन के इस वफादर पूर्व बॉडीगार्ड का कहना है कि उसने कसम खाई है कि वो कभी भी ओसामा के राज को जगजाहिर नहीं करेगा। उसे मौत कबूल है लेकिन वह किसी के शिकंजे में नहीं आएगा। अब्*दुल ने बताया कि लादेन पिछले दस सालों ने बमों से लैसे बेल्*ट पहनता था। वह कभी भी किसी के शिकंजे में आना नहीं चाहता था। लेकिन वर्ष 2011 की रात उसने खुद को ही उड़ा लिया। अब्*दुल के दावों पर कितनी सच्*चाई है, यह भी संदेह के घेरे में है। क्*योंकि लादेन की मौत को लेकर कई प्रकार की खबरें आती रही हैं। अब्*दुल का दावा भी इन्*हीं खबरों की अगली कड़ी साबित हो सकता है। ओसामा बिन लादेन के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुका नबील नईम अब्*दुल फतेह वर्ष 1988 से लेकर 1992 तक मिस्*त्र से इस्*लामिक जिहाद का लीडर था। 57 साल का फतेह ने कभी भी यह नहीं बताया कि वह कब लादेन का पर्सनल गार्ड बना। मिस्त्र के नेता होस्*नी मुबारक ने उसे बीस साल के लिए कैद में भेज दिया था लेकिन मार्च 2011 में मुबारक के जाने के बाद वह रिहा हो गया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 05:18 PM | #43 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
बॉलीवुड अभिनेता और अवैध हथियार रखने के दोषी संजय दत्त भले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन उनकी फिल्म के प्रमोशन का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। बीते दिन संजय की नई फिल्म 'पुलिसगिरी' का प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया गया।
इस इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ राहुल अग्रवाल, टी पी अग्रवाल, के. एस. रविकुमार और गणेश आचार्य सहित कई शख्सियतें मौजूद थीं। फिल्म प्रमोशन के लिए संजय की बहन प्रिया दत्त भी मौजूद थीं। संजय की बहन नम्रता दत्त के पति कुमार गौरव भी प्रमोशन में शामिल थे। इस दौरान फिल्म निर्माता राहुल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस समय संजय की काफी कमी महसूस हो रही है। फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। गौरतलब है 1993 मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी संजय फिलहाल यरवडा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 05:21 PM | #44 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
10-17 मार्च, 2012। आज से करीब 14 महीने पहले सीआरपीएफ की स्पेशल फोर्स कोबरा और छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने 7 दिनों तक नक्सलियों के 'गढ़' माने जाने वाले दक्षिणी छत्तीसगढ़ के 'अबूझमाड़' के जंगलों में 'ऑपरेशन हक्का' चलाया था। अबूझमाड़ का गोंडी बोली में मतलब 'अनजान पहाड़' होता है और स्थानीय मुरिया बोली में हक्का का मतलब 'जंगली जानवरों का शिकार' होता है। अबूझमाड़ को लोग नक्सलियों का गढ़ कहते हैं।
माना जाता है कि इस इलाके में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और यहां सिर्फ नक्सलियों की हुकूमत चलती है। इस बात को पुलिस के आला अफसर भी दबी जुबान मानते हैं। विवादित लेखिका अरुंधति रॉय के शब्दों में, 'यह एक ऐसा इलाका है, जहां नक्सली वर्दी में घूमते हैं और पुलिस वाले बिना वर्दी के। जेल सुपरिटेंडेंट जेल के भीतर और जेल में रहने वाले कैदी बाहर।' छत्तीसगढ़ में जेल ब्रेक कर कई बार नक्सलियों ने अपने साथियों को आजाद कराया है। बस्तर डिवीजन से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी के पार दक्षिण की तरफ मीलों में फैले अबूझमाड़ के पहाड़ों और जंगलों को स्थानीय पुलिसकर्मी 'पाकिस्तान' कहते हैं। इसी बात से अबूझमाड़ में छत्तीसगढ़ सरकार के 'इकबाल' और नक्सलियों की 'ताकत' का अंदाजा हो जाता है। इस इलाके को लेकर सरकार की प्राथमिकता और सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले तक सरकार के पास दक्षिणी छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों के नक्शे भी नहीं थे।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 05:21 PM | #45 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
आईपीएल स्*पॉट फिक्सिंग केस में न्*यायिक हिरासत में बंद श्रीसंथ के बारे में खबर आ रही है कि उन्*होंने गिरफ्तारी से ऐन पहले विंदू दारा सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में एक बुकी पवन जयपुर भी मौजूद था। आपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के बाद खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर अपने दामाद मयप्पम के खिलाफ जांच के दौरान भी बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद पर बने रहते हैं तो यह हितों के टकराव का मामला हो जाएगा।
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनि*वासन ने आईपीएल अध्*यक्ष राजीव शुक्*ला की सलाह भी ठुकरा दी। उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला ने उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहा है। राजीव शुक्ला ने कहा था कि श्रीनि*वासन ने इस मुद्दे पर खुद को बेकसूर बताया है, पर फैसला उन्*हें ही करना है। उन्होंने कहा था, श्रीनि*वासन को गुरुनाथ की जांच पूरी होने तक पूरे मामले से खुद को अलग कर लेना चाहि*ए। राजीव शुक्*ला ने बताया कि आईपीएल स्*पॉट फिक्*सिंग के मामले की जांच को एक कमेटी बनी है जि*समें दो हाईकोर्ट के जज होंगे और एक बीसीसीआई का अधि*कारी हैं। जांच की जो भी रि*पोर्ट बने, वह बीसीसीआई को न जाए बल्*कि इसे सीधे लागू कि*या जाए और दोषि*यों के खि*लाफ कार्रवाई की जाए। फिक्सिंग से जुड़े मामले में जहां यूपी के 10 क्रिकेटरों पर पुलिस की नजर है, वहीं जांच एजेंसियां हरभजन सिंह और अन्*य तीन खिलाडि़यों से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं, मुंबई पुलिस स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को भारत लाने की कोशिश में है। क्राइम ब्रांच के प्रमुख हिमांशु राय ने बताया, ‘रऊफ दो सटोरियों और विंदू के संपर्क में थे। हम उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। इसके लिए कदम बढ़ा रहे हैं, जिसमें अनुरोध पत्र (लेटर रोगेटरी) जारी करना शामिल है।’ आईपीएल में अंपायरिंग करने वाले रऊफ 21 मई को भारत से चले गए थे। जबकि, खुद रऊफ आज कराची में एक प्रेस वार्ता में कई राज खोल सकते हैं। दूसरी ओर, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन कप्तान धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जानकारी लेकर सट्टेबाजी करता था। टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन की जानकारी सट्टेबाजों को देता था। मयप्पन बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का दामाद है। मयप्पन पर लगे आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीनिवासन से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात और आरोपों को देखते हुए श्रीनिवासन को अपना पद जांच पूरी होने तक छोड़ देना चाहिए। अगर मैं उनकी जगह होता, तो ऐसा ही करता।’ सिंधिया की मांग पर श्रीनिवासन ने कहा, ‘यह उनकी राय है। मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता।’ दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘श्रीनिवासन को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘...इसका क्या मतलब है। कल को मेरे दामाद पर आरोप लग जाएंगे तो मैं कैसे दोषी हो जाऊंगा। जांच होने दीजिए। यदि वे जिम्मेदार होंगे तो खुद ही पद छोड़ देंगे।’ केंद्रीय मंत्री अब्दुल्ला ने क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने की भी वकालत की। सवाल भी दागा कि अगर इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई में यह वैध है तो भारत में क्यों नहीं?
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 05:26 PM | #46 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की कंधे की सर्जरी सफल हुई है। फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख कल अस्पताल में भर्ती हुए थे। सूत्रों के अनुसार, शाहरुख की सर्जरी सफल रही और अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो शाहरुख की सर्जरी 3 घंटे 20 मिनट तक चली। गौरतल है कि काफी लंबे समय से कंधे के दर्द की शिकायत कर रहे शाहरुख "चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के आखिरी दिन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका दर्द बढ़ गया। शाहरुख की सर्जरी से पहले ही उनका बेटा आर्यन भी उनसे मिलने लंदन से वापस आ गया था। सर्जरी से पहले लीलावती अस्पताल में उनसे मिलने के लिए शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 09:55 PM | #47 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग केस में अरेस्ट श्रीशांत के दोस्त अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शुक्ला ने मुंबई में श्रीशांत और सट्टेबाज जीजू जनार्दन के होटेल रूम्स से सबूत मिटाए हैं।
स्पॉट फिक्सिंग केस में अरेस्ट होने से ठीक 2 दिन पहले श्रीशांत 13 मई को मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल में जीजू जनार्दन के साथ ठहरा हुआ था। पुलिस इस मामले से जुड़ी चीजों को बरामद करने के मकसद से शुक्ला को मुंबई लेकर गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्ला उन 5 लाख रुपयों की बरामदगी करा सकता है, जिनका श्रीशांत और जीजू के बीच लेन-देन हुआ था। जीजू वह शख्स है, जिसने श्रीशांत की तरफ से सट्टेबाजों के साथ डीलिंग की थी। मुंबई पुलिस ने 17 मई को होटेल में छापा मारकर श्रीशांत और जीजू के कमरों से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, आईपैड और 72 हजार रुपये कैश बरामद किए थे। श्रीशांत के कमरे से इंग्लिश और मलयालम में लिखी गईं डायरियां भी बरामद हुई थीं। पुलिस का कहना है कि इन डायरियों में श्रीशांत ने खुद ही कई एंट्रीज की हुई हैं। आईपीएल सीजन-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीशांत और जीजू जनार्दन दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले में 26 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, अभी और गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 09:57 PM | #48 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
नई दिल्ली।। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ ने सफाई दी है कि उनका फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह आईसीसी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें कोई डर नहीं।
आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर असद रऊफ उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब 21 मई को दारा सिंह के बेटे विंदू की गिरफ्तारी के बाद वह अचानक पाकिस्तान चले गए थे। बुधवार को पाकिस्तान में ही जियो न्यूज से बात करते हुए रऊफ ने कहा कि उनका पैसे और गिफ्ट से भी कोई लेना-देना नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर लगाए जा रहे फिक्सिंग के तमाम आरोप झूठे हैं। आईसीसी चाहे तो मेरी जांच करा सकती है और मैं इसमें पूरा सहयोग करूंगा।' स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही मुंबई पुलिस के शक के घेरे में आने के बाद आईसीसी ने असद रऊफ को इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी से भी हटा दिया था। मुंबई पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी के डर से ही रऊफ पाकिस्तान भागे थे। यही नहीं, विंदू दारा सिंह ने पूछताछ में यह बात भी स्वीकार की है कि असद रऊफ ने उनकी सलाह पर ही अपना सिमकार्ड डेस्ट्रॉय किया था।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 09:58 PM | #49 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
तोक्यो।। इकॉनमी में सुस्ती को अस्थायी करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत का आधार मजबूत है और देश जल्द 8 फीसदी की विकास दर की राह पर लौटेगा।
उद्योग जगत की ओर से आयोजित लंच मीटिंग के दौरान जापान के प्रमुख उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए सिंह ने उम्मीद जताई कि 2013-14 में देश की इकनॉमिक ग्रोथ रेट सुधरकर 6 फीसदी के आसपास पहुंचेगी। सिंह ने कहा कि बीते फाइनैंशल इयर में धीमी ग्रोथ रेट अस्थायी सुस्ती है। पिछले एक दशक के दौरान भारतीय इकॉनमी औसतन 8 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी है। जापान की तीन दिन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक आधार अभी कायम है। ऐसे में हमें भरोसा है कि हम 8 फीसदी की वृद्धि की राह पर फिर लौटेंगे। प्रधानमंत्री ने कारोबार जगत की हस्तियों को भरोसा दिलाया कि भारत विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए और कदम उठा रहा है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
29-05-2013, 09:59 PM | #50 |
VIP Member
|
Re: Breaking news
वॉशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने भारतीय मूल के श्रीकांत श्रीनिवासन को अपना पसंदीदा शख्स बताया है।
श्रीनिवासन हाल ही में अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत के पहले साउथ एशियन जज बने हैं। वाइट हाउस में एक रिसेप्शन के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री को नॉमिनेट करके मुझे गर्व महसूस होता है। हंसी-मजाक के बीच उन्होंने कहा कि मैंने श्री के बच्चों से कहा है कि अगर आपके पापा घर पर जज के चोगे में घूमें और आपसे उन्हें यॉर ऑनर कहकर पुकारने को कहें तो सीधे आकर मुझसे शिकायत करना।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|