28-12-2010, 09:27 AM | #41 |
Exclusive Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
दी। एशेज के 133 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह सबसे कम स्कोर है। इस मैदान पर 1877 में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 54 एशेज टेस्ट में एमसीजी पर अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। ओपनर एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में रविवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 157 रन बनाकर मैच पर शिकंजा कस लिया। तब कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस 64 और एलिस्टर कुक 80 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 59 रन की बढ़त के साथ एशेज पर कब्जा बरकरार रखने की ओर मजबूत से कदम बढ़ाए। फिलहाल दोनों टीमों सीरीज में एक-एक से बराबर चल रही है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 84,345 दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 42.5 ओवर समेट दी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ट्रेमलेट ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि जेम्स एंडरसन 44 रन देकर इतने ही विकेट लिए। दो विकेट टिम ब्रैसनेन के हिस्से आए। इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने छह कैच लपके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया के केवल पांच बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में छह विकेट केवल 77 रन पर गंवा दिए थे और इस बार उसका निचला क्रम भी नहीं चल पाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में पहली पारी में 143 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद 481, एडिलेड में पहली पारी में पांच विकेट 156 रन पर गंवाने के बाद 245 रन तथा पर्थ में पहली पारी में पांच विकेट 69 रन पर गंवाने के बाद 268 रन बनाए थे। कप्तान रिकी पॉन्टिंग की लचर फॉर्म यहां भी जारी रही और वह 10 ही रन बना पाए जबकि बेहतरीन फार्म में चल रहे माइक हसी आठ रन बनाकर पविलियन लौटे। टॉस हारते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई जब इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों शेन वॉटसन (5) और फिलिप हयूज (16) को जल्दी आउट कर दिया। उंगली में फ्रेक्चर के साथ खेल रहे पॉन्टिंग का ट्रेमलेट की आउट स्विंगर पर दूसरी स्लिप में ग्रेम स्वान ने लपका। एंडरसन ने हसी को विकेट के पीछे प्रायर के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद 18.2 ओवर में सिर्फ 40 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए। स्टीवन स्मिथ (6) ने एंडरसन की गेंद पर प्रायर को कैच थमाया जबकि माइकल क्लार्क (20), ब्रैड हैडिन (5) और मिशेल जॉनसन (5) भी सस्ते में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया इस दशक में एमसीजी पर केवल एक बार हारा है जब दो साल पहले साउथ अफ्रीका ने उसे हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
28-12-2010, 06:38 PM | #42 |
Exclusive Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
भारत Vs साउथ अफ्रीका @ डरबन, डे-3: अफ्रीका को दूसरा झटका,पीटरसन आउट। अफ्रीका को 303 रन का टारगेट। मैच
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
28-12-2010, 09:23 PM | #48 |
VIP Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 9,746
Rep Power: 49 |
Re: क्रिकेट अपडेट
भज्जी ने लगाई विकेटों की फिफ्टी भारतीय टीम के आफ स्पिनर हरभजन सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक विकेट झटकने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए। वहीं कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी जानदार पारी के दौरान टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। हरभजन ने अपना 50वां शिकार पाल हैरिस को बनाया। हरभजन ने हैरिस को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया। इससे पहले, यह कारनामा पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले और तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ कर चुके हैं। कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 मैचों में 84 विकेट झटके हैं जबकि श्रीनाथ ने 13 मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा हरभजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में 90 विकेट झटके हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ 15 टेस्ट में 52 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। लक्ष्मण ने अपने यह रन गावस्कर की तरह ही लगभग 51 रन प्रति पारी की दर से बनाए हैं जबकि तेंदुलकर का दूसरी पारी का औसत 44.31 और द्रविड़ का 40.34 रन प्रति पारी है। अपना 119वां टेस्ट मैच खेल रहे लक्ष्मण ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 281 रन भी दूसरी पारी में खेली है।
__________________
हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है कृपया हिंदी में लेखन व् वार्तालाप करे ! हिंदी लिखने के लिए मुझे क्लिक करें! |
28-12-2010, 11:52 PM | #49 |
Exclusive Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
बहुत अच्छा हमसफर भाइ
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
29-12-2010, 06:50 PM | #50 |
Exclusive Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
भारत यह मैच 87 रन से जीत लिया है सिरिज 1-1 से बराबरी कर लि है
मैन आफ द मैच v.v.s laksman
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
Bookmarks |
Tags |
australia, cricket updates, cricketers, dhoni, harbhajan, india, latest cricket updates, sachin |
|
|