01-11-2011, 06:14 PM | #41 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लंदन ! शायद यह दुनिया का ऐसा पहला अनोखा साहित्यिक 'मुर्दाघर’ होगा, जहां अपराध कथा के 10 प्रमुख लेखकों के बीच इस मुर्दाघर का नाम अपने नाम पर रखवाने की जंग छिड़ी हो। स्काटलैंड के यूनिवर्सिटी आफ डूंडी ने कल बताया कि वह अपने नये मुर्दाघर और अनुसंधान केंद्र का नाम उस लेखक के नाम पर रखेगा, जिन्हें एक आनलाइन मतदान में सर्वाधिक वोट प्राप्त होगा। यह कोष जुटाने की भी एक कोशिश है। केथी रेइच्स, ली चाइल्ड, टेस गेरीस्टन, हरलन कोबडेन, मार्क बिलिंघम और वाल मैक डेरमीड उन लेखकों में शामिल हैं जो ‘मिलियन फॉर ए मार्ग’ अभियान में शामिल हो रहे हैं। अपना वोट देने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोष जुटाने वाले एक अभियान को एक...एक पौंड भी देगा। विश्वविद्यालय को अपने ‘शरीर रचना एवं मानव पहचान केंद्र’ में नयी सुविधाओं के लिए इस तरह से 10 लाख पौंड एकत्र होने की उम्मीद है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2011, 07:34 PM | #42 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सिर्फ एक बूंद.... और पता लग जाएगा कि व्हिस्की असली है या नकली
लंदन ! भारतीय मूल के तीन भौतिकविज्ञानियो ने एक तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से सिर्फ एक बूंद की जांच से ही पता लग जाएगा कि व्हिस्की असली है या नकली। सेंट एंड्रूज विश्वविद्यालय के प्रवीण अशोक, किशन ढोलकिया और बविश्ना प्रवीण का कहना है कि उनका लेजर डिटेक्टर तत्काल इस बात की जांच कर सकता है कि परीक्षण से गुजारा जा रहा तरल असली है या नकली। परीक्षण के तहत मनुष्य के बाल से भी पतली प्रकाश की एक किरण को तरल की बूंद से गुजारा जाता है। एक आप्टिकल फाइबर से गुजरने वाले प्रकाश को दूसरे आप्टिकल फाइबर में इकट्ठा कर व्हिस्की से परावर्तित होने वाली व्हिस्की का विश्लेषण किया जा सकता है। डेली मेल की खबर के अनुसार, इससे सटीक तौर पर यह जाना जा सकता है कि किसी नमूने मेें कितना अल्कोहल है। फर्जी व्हिस्की में आमतौर पर वांछित 40 प्रतिशत अल्कोहल से कम मात्रा पायी जाती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2011, 08:31 PM | #43 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बुजुर्गो की सेवा करेगा रोबोट
टोक्यो । चलने-फिरने में अशक्त दुनिया के बेबस बुजुर्गो के लिए अच्छी खबर है। उनकी मदद के लिए रोबोट विकसित कर लिये गये हैं। जापान की कार बनाने वाली बडी कंपनी टोयोटा ने खुद की देखभाल करने में अक्षम रहने वाले विश्वभर के बुजुर्ग नागरिकों को एक नई सौगात देते हुये चार रोबोटों की एक नायाब श्रृंखला को विकसित किया है। कंपनी ने इस तरह के चार रोबोट बनाये हैं जो चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग लोगों के लिये मददगार साबित हो सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि उसने कारों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक के आधार पर इन रोबो मशीनों का विकास किया। टोयोटा का कहना है कि भविष्य के बारे में हम अधिक तो नहीं जानते हैं लेकिन इतना यकीन से कहा सकते हैं कि भविष्य में अधिक जीने वाली बुजुर्ग आबादी में काफी इजाफा होगा। इस तरह के रोबोट खुद से चल फिर पाने में असमर्थ लोगों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। टांगों में इस्तेमाल किये जाने वाले पहला रोबोट इस तरह से विकसित किया गया है कि वह व्यक्ति के पैरों की गतिविधि को भांप लेगा और उन्हें चलने में सहारा प्रदान करेगा। दूसरा रोबोट उन लोगों के लिये है जो किसी दौरे या दुर्घटना की वजह से चल फिर पाने में पूरी तरह से ही असमर्थ हैं और चल फिर पाने की अपनी शक्ति दोबारा पाना चाहते हैं। तीसरा रोबोट व्यक्ति के पूरे वजन को उठा पाने में सक्षम है और यह मरीज को लाने ले जाने में काम आयेगा। चौथा रोबोट इस तरह से बनाया गया है कि उसके इस्तेमाल से मरीज टेनिस या फ्टुबाल जैसे खेल भी खेल सकते हैं और जल्दी स्वास्य लाभ पा सकते हैं। टोयोटा इन उत्पादों को 2013 में बाजार में उतारेगी। शुरु में उसका लक्ष्य जापान के बाजारों पर ही केन्द्रित रहेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2011, 08:44 PM | #44 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं ‘दंत मज्जा’ को हृदय कोशिकाओं में तब्दील करने की कोशिश
नयी दिल्ली ! अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर दंत मज्जा (दांत के मध्य का हिस्सा) को हृदय कोशिकाओं में तब्दील करने और इन्हें मांसपेशीय उतकों की जगह स्थापित करने का तरीका निकालने की कोशिश में लगे हैं। एम्स में स्टेम सेल विभाग की प्रभारी डॉ. सुजाता मोहंती ने कहा, ‘‘दंत मज्जा स्टेम कोशिकाओं का प्रचुर स्रोत है और हम इसे हृदय कोशिकाओं में बदलने की कोशिश कर रहे हैं ।’’ मोहंती ने कहा, ‘‘दंत मज्जा के भीतर स्टेम कोशिका का मेसेंचीमल प्रकार बहु शक्ति कोशिका है जिसमें विभिन्न तरह की कोशिकाओं में परिवर्तित होने की क्षमता होती है जो मांसपेशीय उतकों या अंदरूनी अंगों को बदलने में मददगार हो सकता है ।’’ स्टेम कोशिकाओं के अच्छे स्रोत के रूप में अस्थि मज्जा और नाभि रज्जु रक्त स्टेम कोशिकाएं भी निस्संदेह मौजूद हैं, लेकिन उन्हें हासिल करना एक कठिन प्रक्रिया है । लेकिन ऐसा दंत मज्जा के साथ नहीं है । मोहंती ने कहा, ‘‘हमने इस कचरे का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया है क्योंकि इस दंत मज्जा को दांत से लिया जाता है, नहीं तो यह यह कूड़ेदान में चला जाता । हड्डियों में इंजेक्शन लगाकर हड्डियों से अस्थि मज्जा निकालने की तुलना में यह सरल और गैर खर्चीला तरीका है । नाभि रज्जु रक्त कोशिकाओं तक पहुंच बनाना भी आसान नहीं है ।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 04:51 PM | #45 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आंध्र प्रदेश के आर्काइव में दुर्लभ पांडुलिपियों का संरक्षण
हैदराबाद ! शहर के आंध्रप्रदेश राज्य लेखागार एवं अनुसंधान संस्थान में कुछ दुर्लभ फारसी पांडुलिपियों और संस्कृत भाषा में आयुर्वेद पर लिखी गई मूल पाठ्य सामग्री आदि का संरक्षण किया जा रहा है। संरक्षण कार्य को अंजाम देने के लिए इस साल मई में राज्य लेखागार के परिसर में पांडुलिपियों के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमएम) के सहयोग से ‘पांडुलिपि संरक्षण केंद्र’ (एमसीसी) की स्थापना की गई। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने भारत में दुर्लभ पांडुलिपियों का पता लगाने और उनके संरक्षण के लिए वर्ष 2003 में एनएमएम की स्थापना की थी। दक्षिण भारत में इस राष्ट्रीय मिशन को अंजाम देने के लिए, आंध्रप्रदेश राज्य लेखागार एवं अनुसंधान संस्थान को इसकी एक शाखा के तौर पर चुना गया। अधिकारियों ने बताया कि एमसीसी का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर समग्र डाटा बेस बनाने के लिए ताड़ के दुर्लभ एवं ऐतिहासिक पत्तों और पांडुलिपियों में लिखी सामग्री का संरक्षण करना तथा उसकी सामग्री को सहेजना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 04:57 PM | #46 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हमेशा सीधी नहीं रहती हैं मांसपेशियां
वाशिंगटन ! आराम की अवस्था में मांसपेशियां भी सीधी रहने के बजाय सिकुड़तीं व एक दूसरे से लिपट जातीं हैं। ‘जॉर्ज इंस्टिट्यूट आफ ग्लोबल हेल्थ’ के रॉबर्ट हरबर्ट की अगुवाई वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अल्ट्रासाउंड के जरिए ली गई मासंपेशियों की तस्वीरों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। इस दल के एक अन्य सदस्य प्रो. सिमोन गैंडेविया ने बताया, ‘‘यह अनुसंधान मांसपेशियों की कार्यप्रणाली से संबंधित पिछले माडलों का खंडन करता है। इस नए निष्कर्ष से हम मांसपेशियों का अधिक सटीक मॉडल बना सकेंगे।’’ गौरतलब है कि इससे पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि आराम की अवस्था में भी मांसपेशियां सीधी ही रहती हैं। इस अनुसंधान के परिणामों को ‘जर्नल आॅफ फिजियोलॉजी’ के हालिया संस्करण में प्रकाशित किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 05:02 PM | #47 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हर रोज मात्र दो जाम भी बढा सकते हैं स्तन कैंसर का खतरा
लंदन ! महिलाओं को यह खबर पढकर सावधान हो जाना चाहिए। एक नए शोध में पता चला है कि रोजाना मात्र दो प्याले शराब पीने से भी स्तन कैंसर का खतरा काफी बढ जाता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और बोस्टन के ब्रिघम एंड वीमेन हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया और उसमें यह भी पाया कि सप्ताह में तीन से छह प्याले वाइन पीने वाली महिलाओं में भी स्तन कैंसर का खतरा 15 फीसदी बढ जाता है, लेकिन उन महिलाओं में इस खतरे की आशंका 51 फीसदी होती है जो रोजाना कम से कम दो प्याले वाइन पीती हैं । यह प्रतिशत उन महिलाओं से तुलना पर आधारित है जो कतई शराब का सेवन नहंी करती हैं । शोधकर्ताओं के अनुसार, शराब महिला सैक्स हार्मोन ओस्ट्रेजोन के स्तर को बढा देती है जिसके बारे में माना जाता है कि यह स्तन कैंसर का कारण बनने वाले ट्यूमर को उत्पन्न करता है। अपने शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 30 से 55 साल आयु वर्ग की 105986 महिलाओं के रिकार्ड को खंगाला । 30 सालों के दौरान उन्होंने यह अध्ययन किया कि किस प्रकार 7690 महिलाओं में स्तन कैंसर पैदा हुआ। यह शोध रिपोर्ट दी जर्नल आफ दी अमेरिकन मेडिकल ऐसोसिएशन में प्रकाशित हुई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 07:13 PM | #48 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कैनेडी का ऐतिहासिक वाक्य प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर का था
लंदन ! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी ने अपने विश्वविख्यात भाषण में कहा था कि ‘यह मत पूछो कि देश ने तुम्हें क्या दिया बल्कि ये पूछो कि तुमने देश को क्या दिया’। अब एक किताब में खुलासा किया गया है कि यह पंक्ति कैनेडी की अपनी सोच नहीं थी बल्कि उनके प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर की पंक्तियां थीं जो उनके दिमाग में बैठ गयी थीं। शीत युद्ध में अमेरिका की भूमिका के संबंध में दिए गए 14 मिनट के भाषण में कैनेडी ने अमेरिकियों का आह्वान किया था, ‘‘यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है, यह पूछो कि तुम देश के लिए क्या कर सकते हो ।’’ अब दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों का हवाला देते हुए ‘‘जैक कैनेडी : इल्यूसिव हीरो’’ नामक किताब में दावा किया गया है कि 1930 की शुरूआत के दिनों में कनेक्टिकट स्थित संभ्रांत तबके के बच्चों के स्कूल के हेडमास्टर ने अपने छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही थी जिसे कैनेडी ने सालों बाद अपने भाषण में इस्तेमाल कर उस पंक्ति को अमर बना दिया। डेली टेलीग्राफ में यह खबर छपी है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 07:27 PM | #49 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चेरी जूस पीजिए, अनिद्रा भगाइए
लंदन ! क्या आप अनिद्रा से परेशान हैं तो आप बिस्तर पर सोने के लिए जाने से पहले एक ग्लास चेरी जूस पीजिए। आपको अच्छी नींद आएगी। नोर्थुम्ब्रिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि चेरी जूस पीने के बाद व्यक्ति रात में 25 मिनट अतिरिक्त सोता है। जो लोग नियमित रूप से यह जूस पीते हैं उन्हें नींद अच्छी आने लगती है। उन्होंने पाया कि चेरी जूस से शरीर में सकून भरी नींद के लिये जिम्मेदार हार्मोन का स्तर बढ जाता है । इस खोज से उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें शिफ्ट ड्यूटी के चलते नींद आने में परेशानी होती है। यह अध्ययन डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 07:30 PM | #50 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
स्तन कैंसर का जोखिम ‘महिलाओ में नहीं होता समान’
लंदन ! अगर किसी महिला के परिवार में स्तन कैंसर के अधिक जोखिम वाले जीन हैं तो उसके लिये इस बीमारी का खतरा बढ जायेगा । जर्नल आफ क्लिनिकल आंकोलाजी की खबर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया कि अगर किसी महिला की माता, बहनों और पुत्रियों में यह जीन पाया जाता है तो उसे स्तन कैंसर का अधिक जोखिम है । इससे पहले के अध्ययनों में पाया गया था जेनेटिक उत्परिवर्तन बीआरसीए 1 और बीआरसीए 2 है तो उसे औसत महिला की अपेक्षा स्तन कैंसर होने का जोखिम कम से कम दस गुना अधिक है । नये अनुसंधान से यह बात सामने आयी है कि अगर यह जीन उसके परिवार में किसी करीबी में है तो भी उसे स्तन कैंसर का जोखिम है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
health news, hindi forum, hindi news, your health |
|
|