17-03-2012, 05:46 AM | #5081 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। ‘डर्टी पिक्चर’ के निर्देशक मिलन लूथरिया ने भूषण कुमार की टी सीरीज की अगली फिल्म के निर्देशन के लिए उसके साथ हाथ मिलाया है। यह फिल्म पूरी तरह हास्य फिल्म होगी और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम मुख्य किरदार में होंगे। हालांकि फिल्म के कलाकारों एवं शीर्षक का फैसला होना बाकी है। ‘भूल भुलैया’, कर्ज और सलमान खान की ‘रेडी’ के बाद भूषण कुमार का यह तीसरा प्रोडक्शन होगा। लूथरिया ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई 2’ पूरा करने के बाद नयी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई 2’ वर्ष 2010 में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म की अगली कड़ी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:47 AM | #5082 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सफाई से ज्यादा संचार को तरजीह देते हैं महाराष्ट्रवासी
मुंबई। महाराष्ट्र में करीब 47 प्रतिशत लोगों के घर के परिसर में शौचालय नहीं है, जबकि करीब 70 प्रतिशत लोग मोबाइल या लैंडलाइन टेलीफोन का इस्तेमाल करते हैं। जनगणना द्वारा जारी आंकडों के अनुसार महाराष्ट्र में मोबाइल टेलीफोन इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े 63.3 प्रतिशत से अधिक है, जबकि शौचालय के मामलों में राज्य राष्ट्रीय आंकडे से पीछे है। जनगणना अधिकारी रनजीत सिंह का कहना है कि 46.9 प्रतिशत में 34 प्रतिशत लोग खुले स्थान का और बाकी 12.9 प्रतिशत लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। पूरे भारत भर में सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा मात्र 3.2 प्रतिशत ही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:48 AM | #5083 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अरुणाचल की सियांग नदी के सूखने पर भाजपा को चीन पर संदेह
इटानगर। भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी के जलस्तर में आई गिरावट के पीछे चीन की भूमिका से इनकार नहीं किया है। पार्टी की आज जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव तापिर गाओ के नेतृत्व में पार्टी की पांच सदस्यीय टीम ने नदी का मुआयना किया और नदी के जलस्तर में गिरावट के कारणों पर स्थानीय लोगों का मत जाना। टीम ने 11 मार्च से शुरू अपने तीन दिवसीय दौरे में केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके अनुसार टीम ने इस घटनाक्रम के पीछे चीन की भूमिका से इनकार नहीं किया और इस मत के पीछे वजह पाई कि हो सकता है कि चीन नदी के पानी का रुख तिब्बत में मोड़ रहा हो। विज्ञप्ति के मुताबिक इस बात की आशंका है कि यदि चीन बांध बनाने की अपनी योजना पर आगे बढा तो अरुणाचल प्रदेश, असम और यहां तक कि बांग्लादेश में भी बहुत से इलाके सूख जाएंगे। टीम को सूचित किया गया कि सियांग नदी के उपरी हिस्सों में कुछ इलाके लगभग सूख चुके हैं। यह उल्लेख करते हुए कि एक बार के मुआयने में कारणों का सही सही पता लगाना संभव नहीं है, टीम ने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए उपग्रह से निगरानी किए जाने की आवश्यकता है। विज्ञप्ति के अनुसार टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी और पार्टी के सांसद मुद्दे को संसद में तथा इसके बाहर उठाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:51 AM | #5084 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मैं इस साल के अंत में विवाह बंधन में बंध जाऊंगी : करीना कपूर
नई दिल्ली। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह इस साल के अंत में सैफ अली खान के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी। कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की यह जोड़ी सैफ की होम प्रोडक्शन ‘एजेंट विनोद’ के बाद मार्च में शादी कर लेगी लेकिन करीना ने कहा कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है। इंडिया टुडे कनक्लेव में भाग लेने दिल्ली आईं करीना ने कहा, ‘‘उम्मीद है मैं इस साल के अंत तक शादी कर लूंगी ... क्योंकि मैं ‘हीरोइन’ की शूटिंग में व्यस्त हूं और मुझे फिल्म पूरी करनी होगी। हम अभी तारीख की घोषणा नहीं कर रहे हैं। हमें कोई जल्दी नहीं है लेकिन यह इस साल होगी।’’ सैफ के साथ वर्ष 2007 से डेटिंग कर रहीं 31 वर्षीय करीना ने कहा कि वह खुद को सितारा नहीं बल्कि एक ‘प्यार में पड़ी एक साधारण लड़की’ मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में मैं प्यार में पड़ी एक साधारण लड़की हूं जिसके सपने सच हुए। नौ साल की उम्र से मैं करिश्मा को रिहर्सल करते हुए देखती और स्टेज के पीछे जाकर उसे दोहराती। मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी और मुझे अभिनय के अलावा कुछ नहीं पता था।’’ ‘हीरोइन’ के बारे में करीना ने कहा कि इसमें कई अच्छे मोड़ हैं ... यह एक अभिनेत्री की रोमांचक यात्रा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:52 AM | #5085 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आमिर से अपनी फिल्मों का प्रचार करवाना चाहते हैं अनुराग
मुंबई। फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की चाह है कि ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट’ आमिर खान उनकी फिल्मों के लिये मार्केटिंग करें। फिक्की द्वारा आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने भारत और विदेश में फिल्मों की मार्केटिंग संबधी नीतियों पर बात करते हुये बताया कि वह आमिर खान के मार्केटिंग के स्टाइल से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी को भी आमिर खान की तरह फिल्मों का प्रचार करते हुये नहीं देखा। काश मैं भी उनको अपनी फिल्मों की मार्केटिंग के लिये उनका साथ पा सकता । यदि वह सिर्फ मुझे सलाह ही दे दें तो भी मेरे लिये बहुत है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह आमिर के साथ किसी फिल्म का निर्माण भी करना चाहेंगे, अनुराग ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरे चाहने से मुमकिन नहीं हो सकता। अगर वह ऐसा सोचते हैं तो यह अच्छा है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:54 AM | #5086 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस ने कहा, तृणमूल को करना है त्रिवेदी की किस्मत का फैसला
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि सरकार रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के प्रस्थान के बारे में कोई जल्दबाजी में नहीं है, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि त्रिवेदी के भविष्य के बारे में तृणमूल कांग्रेस को फैसला करना है। कांग्रेस ने यह भी संकेत दिया कि ऐसा लगता है कि घटक दल के दो दिनों के अंदर-अंदर इस मुद्दे पर पुनर्विचार चल रहा है और इसलिए वह कम से कम रेल बजट के पास होने तक समय निकाल सकती है। कांग्रेस ब्रीफिंग में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि त्रिवेदी के बारे में फैसला तृणमूल कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि रेल बजट अब सदन की संपत्ति है और सभी के द्वारा इस पर फैसला लिया जाना है। तिवारी की यह टिपपणी ऐसे समय में आई है, जब तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है कि त्रिवेदी की किस्मत के बारे में फैसला किसी भी समय लिया जा सकता है, क्योंकि ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री से बात हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या रेल बजट पर संभवत: सोमवार को संसद में शुरू होने वाली चर्चा का जवाब दिनेश त्रिवेदी देंगे या रेल राज्य मंत्री या नया रेल मंत्री या वित्त मंत्री देंगे, तिवारी ने कहा कि फिलहाल मैं नहीं समझता कि देश बिना रेल मंत्री का है, जब समय आएगा, तब देखा जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:54 AM | #5087 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हजारे के लिए राहुल नहीं, मनमोहन हैं ‘युवा’
नई दिल्ली। अन्ना हजारे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की बजाय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘युवा’ मानते हैं। हजारे ने आज यहां इंडिया टुडे कांक्लेव में कहा कि मनमोहन सिंह का मस्तिष्क युवा है, इसलिए वह युवा हैं। वह (राहुल गांधी) युवा नहीं हैं। अन्ना इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि वह मनमोहन या राहुल में से किसे युवा मानते हैं। यह प्रश्न उस समय आया, जब उन्होंने कहा कि हाल में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के बाद वह ‘75 साल के युवा हैं।’ गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ उम्र कम होने की वजह से ‘युवा’ नहीं माना जा सकता। मनमोहन 79 साल के हैं और राहुल गांधी की उम्र 41 साल है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:55 AM | #5088 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बाघिन के साथ पुतिन की मुठभेड़ पर उठा सवाल
मास्को। बाघिन के साथ तीन साल पहले हुए रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन की मुठभेड़ पर सवाल उठने लगे हैं। पर्यावरणविद् दमित्री मोलोदज्सोव ने कहा कि पुतिन ने वर्ष 2008 में एक बाघिन को बेहोशी की दवा वाले बंदूक से बेहोश कर उसे जीपीएस कॉलर पहनाया था और बाद में अधिकारियों ने जिस बाघिन की तस्वीरें जारी कीं दोनों एक नहीं थे। उनका दावा है कि दोनों अलग-अलग बाघिनें थीं। दमित्री ने आज कहा कि अमुर बाघ संरक्षण परियोजना की वेबसाइट पर जो तस्वीरें पोस्ट की गयी हैं उसके और पुतिन ने जिसे जीपीएस कॉलर लगाया उसके कोट पैटर्न में अंतर है। अमुर बाघ संरक्षण परियोजना के समन्वयक ने इस दावे को खारिज करते हुए उसे झूठा करार दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:56 AM | #5089 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इतालवी ने खरीदी मोना लिसा के चोर की तस्वीर
पेरिस। इटली के एक खरीदार ने वर्ष 1911 में लोउवरे संग्रहालय से मोना लिसा (पेंटिंग) को चुराने वाले मजदूर विनसेनजो पेरूगिआ की तस्वीर को 3,825 यूरो (पांच हजार डॉलर) में खरीदी। पेरिस के एक नीलामी घर ‘तजान’ ने घोषणा की कि पेरूगिआ की 4.8 लंबी 2.1 इंच चौड़ी तस्वीर बिक गई है। अनुमान था कि वर्ष 1909 में ली गई इस तस्वीर की कीमत 15 सौ से 18 सौ यूरो के बीच रहेगी। मोना लिसा की पेंटिग 21 अगस्त 1911 को लोउवरे संग्रहालय की मुख्य गैलरी से गायब हो गई थी। चोरी के दो वर्ष बाद जब पेरूगिआ मोना लिसा को बेचने के लिए एक दुकान पर गया तब वह दोबारा हासिल की जा सकी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-03-2012, 05:57 AM | #5090 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमिताभ को आज प्रदान की जायेगी बीएचयू की मानद उपाधि
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 94 वें दीक्षांत समारोह में आज 8123 छात्र व छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें स्नातक की 4689, स्नातकोत्तर की 3065 और पीएचडी की 459 उपाधियां शामिल है। इस समारोह में अमिताभ बच्चन को मानद उपाधि दी जायेगी। बीएचयू के कुलपति डा. लालजी सिंह ने आज संवाददाताओं को बताया कि एम्फी थिएटर ग्राउंड पर आज शाम पांच बजे से आयोजित दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि लोकसभा अघ्यक्ष मीरा कुमार होंगी, जबकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. कर्ण सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डा. लालजी सिंह ने बताया कि इस बार बीएचयू में सर्वाधिक प्रतिशत अंक हासिल करने वाले वनस्पति विज्ञान के स्नातकोत्तर छात्र विवेक सिंह को चांसलर मेडल व बीएचयू मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा भिन्न संकायों व विभागों में अव्वल रहने वाले 26 विद्यार्थियों को बीएचयू मेडल प्रदान किये जाएंगे। मेडल विजेताओं में कुल 15 छात्राएं व 12 छात्र शामिल हैं। इस वर्ष कुल मिलाकर 352 मेडल व पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। कुलपति ने बताया कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को फैकल्टी आफ परफार्मिंग आर्ट की ओर से मानद डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। फिलहाल अमिताभ अस्वस्थता के चलते समारोह में शिकरत नहीं कर सकेंगे। उम्मीद है कि अगले माह अमिताभ बीएचयू आएंगे और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की महान कृति ‘मधुशाला’ के कुछ अंश प्रस्तुत करेंगे। अमिताभ के अलावा भारतीय कृषि अनंसुधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डा. एस अयप्पन और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधरी कुमार सोपोरी को डीएससी की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। प्रो. अयप्पन को कृषि विज्ञान संस्थान और प्रो. सोपोरी को विज्ञान संकाय की ओर से ये सम्मान दिये जाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|