01-11-2012, 11:20 AM | #511 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मुंबई। अभिनेता इरफान खान के सात वर्षीय बेटे अयान हालीवुड की फिल्म ‘लाइफ आफ पाइ’ के जरिये पहली दफा कैमरे का सामना करने जा रहे हैं। लेकिन उनके पिता का कहना है कि वह अपने बेटे को फिल्मों में भेजने के लिए उतावले नहीं हैं। एंग ली निर्देशित इस थ्री-डी फिल्म में तब्बू के साथ अभिनय कर रहे अभिनेता ने कहा कि उनके बेटे की यह अभिनय करने की उम्र नहीं हैं। इरफान ने कहा, ‘कास्टिंग डायरेक्टर की इच्छा पर वह एंग ली की फिल्म में फ्रेंडली एपीयरेंस कर रहे हैं। एक दोस्ताना अनुरोध था, जिसके चलते वह इसमें काम कर रहा है। मेरा मानना है कि यह उसके लिए अलग तरह का अनुभव होगा ... लेकिन मैं उसको फिल्मों में भेजने के लिए उतावला नहीं हूं।’ अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह नहीं सोचते कि उसे इस उम्र में इस तरह का ‘एक्सपोजर’ मिले। यह कठोर परिश्रम करने की उम्र नहीं है, जैसे सिनेमा में तीन बजे शूट के लिए बुला लिया जाता है। इसके लिए उसकी उम्र बेहद कम है। 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह अपनी रूचि के क्षेत्र खोजने की उम्र है और यह निर्णय करने की उम्र कि उसे क्या करना हैं। यह समय है जब उसे अपनी रूचि के सभी क्षेत्रों में को देखना और फिर आगे बढना है। बतौर पिता इरफान ने कहा कि वह नहीं जानते कि उनके बेटे में अभिनय क्षमता है या नहीं। वह फिल्मों में रूचि नहीं दिखाता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2012, 01:28 PM | #512 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
यश चोपड़ा के साथ अनुभव अप्रतिम थे : ए आर रहमान
भोपाल ! सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं प्रतिष्ठत आस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने जानेमाने फिल्मकार यश चोपड़ा के देहांत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि उनके साथ काम करने के अनुभव अप्रतिम रहे हैं । मध्य प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देने यहां आए रहमान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यश चोपड़ा के साथ काम कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह बहुत अच्छे और रूचिपूर्ण इंसान थे, उनके साथ काम कर मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे अब मेरे ‘कैरियर’ ने पूर्णता पाई है’। उल्लेखनीय है कि रहमान ने यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ में संगीत दिया है, जो सिनेमाघरों में दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। रहमान ने पहली बार यश चोपड़ा के साथ इस फिल्म में काम किया है। आस्कर पुरस्कार के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि उन्हें ये पुरस्कार और अकादमी पुरस्कारों में पांच बार नामांकन प्राप्त कर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हुआ है। इसके साथ ही उन्होने साफ किया, मैं पुरस्कारों की अधिक चिंता नहीं करता हूं। रहमान ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर यहां ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर कल शाम आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अपनी प्रस्तुति को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। भोपाल आगमन पर उनका जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उससे वह बेहद अभिभूत हैं। वह इससे पहले इंदौर में राज्य सरकार के प्रतिष्ठिापूर्ण लता मंगेशकर पुरस्कार लेने आ चुके हैं और मध्य प्रदेश के लोगों से काफी प्रभावित हैं। यह पूछने पर कि उनकी संगीत रचनाओं में सूफी संगीत का कितना प्रभाव होता है, उन्होने कहा कि ऐसा हर फिल्म में नहीं होता, लेकिन जहां उसकी जरूरत होती है, वह इस विधा का उपयोग जरूर करते हैं, क्योंकि यह भारतीय संगीत की वह विधा है, जो लोगों के दिलों को छूती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2012, 11:08 PM | #513 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
पुरस्कार समारोह में आकर्षण का केन्द्र रही ऐश्वर्या की बेटी आराध्या
मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को यहां एक समारोह में फ्रांस के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान उनकी एक साल की बेटी आराध्या आकर्षण का केन्द्र रही। हालांकि आराध्या लगातार रोती रही। ऐश्वर्या को फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द आर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से नवाजा गया। इस मौके पर ऐश्वर्या के पति अभिषेक, ससुर अमिताभ और उनके माता पिता सहित पूरा परिवार मौजूद था। यह समारोह कल शाम बांद्रा कुर्ला क्षेत्र में सोफीटेल होटल में हुआ। इस समारोह को शाम साढे सात बजे शुरू होना था लेकिन यह रात नौ बजे शुरू हो सका। मां ऐश्वर्या ने जब कार्यक्रम कक्ष में प्रवेश किया तब उन्होंने बेटी आराध्या को गोद में ले रखा था। ऐश्वर्या जब पुरस्कार लेने मंच पर गईं तब आराध्या लगातार रो रही थी, ऐसे में पिता अभिषेक उन्हें बाहर ले गये।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 01:28 AM | #514 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
गौरी खान, करण जौहर सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज
राधा के साथ आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग का आरोप इंदौर। अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, निर्माता करण जौहर, गायिका श्रेया घोषाल, गायक उदित नारायण सहित 11 लोगों के खिलाफ इंदौर में पलासिया पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। इनपर एक फिल्म के गीत में राधा के नाम पर आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करण जौहर द्वारा निर्देशित और हाल ही मे रिलिज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ के एक गाने में राधा के साथ आपत्तिाजनक शब्दों के जोडे जाने को लेकर संस्था सर्व सेवा के सचिव इंदौर निवासी मनीष विश्नोई ने यहां की एक अदालत में पिछले 19 अक्टूबर को एक याचिका दायर की थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद शहर पलासिया पुलिस थाने को इन पक्षकारों को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। इस थाने के प्रभारी अरूण जैन के अनुसार अदालत के आदेशानुसार इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक शाहरुख की पत्नी गौरी, धर्मा प्रोडेक्शन, गायिका श्रेया घोषाल, गायक उदित नारायण, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरूण धवन, अभिनेता संजय दत्त, ऋषि कपूर और सोनी म्यूजिक कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड विधान की धारा 295 क और 120 ई के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 01:52 AM | #515 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
गैर फिल्मी गीतों का दौर लदा
सोफी पॉप कलाकारों के पार्श्वगायन से दुखी मुंबई। वीजे से गायिका बनीं सोफी चौधरी इस बात से बेहद दुखी हैं कि इन दिनों गैर फिल्मी गीतों का दौर लगभग समाप्त हो गया है, इसलिए पॉप गायक अब पार्श्वगायन की तरफ बढ़ रहे हैं। सोफी ने बताया कि मैं एक पॉप कलाकार हूं। विशेषकर जब आपका जन्म और परवरिश विदेश में हुई हो तो आप अपने आप के लिए गाना पसंद करते हैं। खुद को वीडियो में देखते हैं और अपनी भावनाओं को संगीत के जरिए अभिव्यक्त करते हैं। 31 वर्षीय इस गायिका को लगता है आज लोग पार्श्वगायकों से ज्यादा अभिनेताओं से जुड़ाव महसूस करते हैं। वह कहती हैं कि जैसे लोग किसी गीत को शाहरुख खान के गाने या करीना कपूर के गाने के रूप में ज्यादा जानते हैं। यह वह दौर है जब मीडिया, म्यूजिक चैनल, रेडियो स्टेशन ने भी गैर फिल्मी गीतों को प्रसारित करना बंद कर दिया है, लेकिन आज भी मैं गाना चाहती हूं। सोफी को लगता है कि बदलते समीकरण ने ही पॉप कलाकारों को पार्श्वगायन की तरफ मोड़ा। उन्होंने कहा कि नीरज, मीका जैसे सभी पॉप गायकों ने पार्श्वगायन शुरू कर दिया है। मैं भी फिल्मों के लिए गाना चाहती हूं, लेकिन मैं स्थाई रूप से पार्श्वगायिका नहीं बनना चाहती। मैं अरबी, फें्रच और स्पैनिश में भी गा सकती हूं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग इसे जरूर आजमाएंगे। बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट’ में गीत गाने के बाद इस गायिका-अभिनेत्री ने अब प्रीति जिंटा की आने वाली फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के एक डिस्को नंबर ‘इट्स आॅल अबाउट द नाइट’ के लिए अपनी आवाज दी है। हालांकि यह फ्रेंच भाषा में है। इसका हिंदी भाषा वाला भाग सुनिधि चौहान ने गाया है। उन्होंने कहा कि प्रीति मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। ‘इश्क इन पेरिस’ के एक कार्यक्रम के दौरान जब प्रीति ने मुझे फ्रेंच ब्रैंड अबेंसडर से फ्रेंच भाषा में धाराप्रवाह बात करते हुए देखा तब वे चकित रह गई थीं। अगले दिन उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि वे अपनी फिल्म में मुझसे गाना गवाना चाहती हैं। हालांकि सुनिधि ने पहले ही हिंदी में गाना रिकॉर्ड कर लिया था, लेकिन जैसा कि प्रीति इस फिल्म में एक आधी भारतीय आधी फ्रांसीसी का किरदार निभा रही हैं इसलिए वे चाहती थीं कि उनका चरित्र फ्रेंच में भी गाना गाना सकता है साथ ही इससे अंतर्राष्ट्रीयता का भी एहसास होता। गाने के अलावा सोफी के पास अभिनय के भी प्रस्ताव हैं, हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:47 AM | #516 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘जब तक है जान’ से बढ़ेगी सेना की लोकप्रियता
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ‘जब तक है जान’ में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर खुश हैं और उन्हें उम्मीद है इससे सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी। 47 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सैन्य अधिकारी की भूमिका में हूं। सैनिक का किरदार निभाना मुझे अच्छा लगता है। उम्मीद है इससे हमारी सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी, क्योंकि हमारी थल सेना, नौसेना और वायुसेना सभी व्यवसायों से ऊपर है। मेरा मानना है कि यह आपका देश के प्रति समर्पण है। शाहरुख का कहना है कि अगर इस फिल्म को देखने के बाद एक भी लड़का सेना में जाने के लिए प्रेरित होता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘वीर जारा’ में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई थी। शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म 13 नवम्बर को दीपावली के दिन प्रदर्शित होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:48 AM | #517 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
स्टेज से गिरे असीम
मुंबई। ‘बग बॉस’ के घर से चौथा एलीमिनेशन में कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी इस शो में बाहर हो चुके है। शो से बाहर आने के बाद त्रिवेदी ने कहा कि उनका काम शो में पूरा हो चुका था और वह अब स्वयं ही बाहर आना चाहते थे। घर से बाहर आते हुए असीम स्टेज से गिर पड़े। इस घटना से पहले माहौल गंभीर हो गया पर असीम को कोई चोट नहीं आई और बाद में सलमान ने एस घटना को हंसी में तबदील कर दिया। वह शुक्रवार को शो से बाहर हुए, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें आरपीआई नेता अठावले के दबाव के चलते निकाला गया। उन्होंने कहा कि वह इस शो में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रचार को टेलीविजन के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, जिसे वह चार सप्ताह में पूरा कर चुके थे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने असीम के बिग बॉस के घर में रहने का विरोध करते हुए कलर्स चैनल के दफ्तर पर पथराव किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:48 AM | #518 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मिंक की एंट्री से लगेगा तड़का
मुंबई। रियलिटी शो ‘बग बॉस’ को और भी मिर्च मसाला बनाने के लिए मॉडल और सेलिब्रिटी मिंक बरार को वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें सूनने को मिल रहीं हैं। हालाकि मिंक को अभी घर में एंट्री नहीं मिली और उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी देनी भी शुरू कर दी है। मिंक ने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में कहा कि बिग बॉस का घर इस वक्त थोड़ा ठंडा लग रहा है और वह जैसे ही घर में दाखिल होंगी सब कुछ हिला कर रख देंगी। एक इंटरव्यू में मिंक बरार ने सपना भवनानी को बदतमीज कहते हुए उन्हें स्वीमिंग पूल में डुबो देने की धमकी दी है। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने शो के होस्ट सलमान खान को ‘सीरियल वूमनबीटर’ कहा था। गौरतलब है कि बिग बॉस का मौजूदा सीजन पिछले पांच सीजन की तुलना में अब तक कम विवादस्पद रहा है। लेकिन अब लगातार विवाद बढ़ रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-11-2012, 11:03 AM | #519 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
जानते थे खलनायक के तौर पर चित्रित्र किया जाएगा : अजय
मुंबई ! ‘सन आफ सरदार’ और दिवंगत यश चोपड़ा की प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रदर्शन के लिये सिनेमाघरों की संख्या को लेकर अब अजय देवगन और यश राज फिल्मस के बीच लड़ाई तेज हो गयी है। अभिनेता-निर्माता अजय देवगन का कहना है कि वह एक वाजिब लड़ाई लड़ रहे हैं और वह जानते थे कि इस मुद्दे पर कानूनी नोटिस जारी करने के बाद उन्हें खलनायक के तौर पर चित्रित्र किया जाएगा। 43 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा के निधन (21 अक्तूबर) से बहुत पहले यह शिकायत दायर की थी । अजय ने बताया, ‘मैंने यश चोपड़ा के निधन से काफी पहले यह शिकायत की थी । जब यह हुआ, तो लोगों ने मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया और कोई भी व्यक्ति मेरे नजरिये को समझने का प्रयास नहीं कर रहा है ... मैं दोनों तरफ से खलनायक बन गया। मैं कंपीटीशन कमीशन से (नोटिस) वापस लेने नहीं जा रहा हूं ... यह एक सामान्य अदालत नहीं है।’ उन्होंने बताया कि वह यशजी का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कोई और व्यक्ति करता है। हम लोग उनकी फिल्म देखते हुए बड़े हुए हैं। दोनों इस साल प्रदर्शित होने वाली फिल्में हैं। पिछले महीने अचानक दिवंगत हो गये चोपड़ा की ‘जेटीएचजे’ अंतिम निर्देशित फिल्म है। यश चोपड़ा ने आठ साल के बाद शाहरूख खान के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है और ‘एसओएस’ एडीएफ की दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली हास्य फिल्म है। अजय ने आरोप लगाया कि वाईआरएफ जबर्दस्ती उनके ‘एसओएस’ की तुलना में ‘जेटीएचजे’ को अधिक पर्दे पर प्रदर्शित कर रहे हैं। यह दोनों फिल्में 13 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और इस मामले को सिर्फ साफ तरीके से देखने का आग्रह कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। मैं किसी से यह नहीं कह रहा हूं कि एक फिल्म का प्रदर्शन रोक दें, मैं मुआवजा नहीं मांग रहा हूं, मैं उनसे निष्पक्ष होने के लिए कह रहा हूं। अजय ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनो फिल्में बेहतर प्रदर्शन करे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
08-11-2012, 02:05 PM | #520 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘किंग आफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है शाहरुख को
मुंबई। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में देकर सुपरस्टारडम हासिल किया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमांटिक फिल्में दीं, लेकिन फिर भी शाहरुख को ‘किंग आॅफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है। बॉलीवुड में अपनी यात्रा उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से की थी। इसके बाद शाहरुख ने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी सफल फिल्में दीं जिसमें उन्होंने नकारात्मक छवि वाला किरदार निभाया था, लेकिन वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ही वह फिल्म थी जिससे शाहरुख की रोमांटिक हीरो वाली छवि बनी। हाल ही में एसआरके 47 वर्ष के हो चुके हैं। उनका मानना है कि एक अभिनेता के रूप में उनमें और भी बहुत कुछ है। शाहरुख ने बताया, ‘मैं इस बात को मानता हूं कि लड़कियां मुझे रोमांटिक किरदारों में पसंद करती हैं। मैं उन सभी का आदर करता हूं, लेकिन मैं ‘किंग आफ रोमांस’ के बजाय ‘बादशाह’ कहलाना ज्यादा पसंद करूंगा। मैं एक अभिनेता हूं। मैंने 75 फिल्में की हैं और मैंने इंडस्ट्री में 21 साल बिताए हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे ‘किंग आॅफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं। ‘डॉन’ को करके मुझे काफी आनंद मिला। मुझे ‘माई नेम इज खान’ का किरदार भी काफी पसंद है। मैं एक अभिनेता के तौर पर जाना जाना चाहता हूं। एसआरके को ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खूब प्रशंसा भी मिली। अभिनेता का मानना है कि उन्हें रोमांटिक छवि तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए। शाहरुख ने यश चोपड़ा के साथ मिलकर कई सफल फिल्में दीं, जैसे ‘डर’ (1993), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘वीर जारा’ (2004) और एक बार फिर वे निर्देशक यश चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम कर रहे हैं जो चोपड़ा की आखिरी फिल्म है। पिछले महीने ही चोपड़ा की मृत्यु हुई थी। शाहरुख ने कहा, ‘यश जी के साथ काम करना मुझे हमेशा से पसंद रहा। हमारा रिकॉर्ड भी अच्छा है और हम जो भी करते हैं लोग उसे पसंद भी करते हैं। मैं इस फिल्म को लेकर थोड़ा भावुक हूं क्योंकि यश जी नहीं रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जो भी फिल्में करता हूं वह मेरे लिए विशेष है।’ फिल्म ‘जब तक है जान’ में एसआरके ने एक सैन्य अधिकारी की समर की भूमिका निभाई है। शाहरुख ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी एक सैन्यकर्मी के रूप में की थी। टेलीविजन श्रृंखला ‘फौजी’ में उन्होंने एक सैन्यकर्मी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में एक सैन्य अधिकारी बनना चाहता था। जब मैंने ‘फौजी’ की तब मैं काफी युवा था।’ फिल्म ‘जब तक है जान’ 13 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के रोमांस करती नजर आएंगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|