22-03-2012, 08:32 PM | #5261 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मास्को। रूस की एक अदालत ने भगवद गीता के अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया। इससे दुनिया भर में गीता के अनुयायी खुश हैं। इस मुद्दे के कारण भारत और रूस के बीच संबंधों में थोड़ी खटास भी आई थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि यह चरमपंथ को बढ़ावा देने वाला साहित्य है जिस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए लेकिन अदालत ने इस दलील को खारिज कर दिया। फैसले के तुरंत बाद मास्को इस्कॉन के संधु प्रिय दास ने कहा, साइबेरियाई शहर तोमस्क की अदालत ने याचिका खारिज कर दी है। तोमस्क के सरकारी अभियोजकों ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। दास ने कहा कि जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया, वहां मौजूदा लोग खुशी से झूम उठे। हम रूस के न्यायिक प्रणाली के शुक्रगुजार हैं। रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा ने अदालत के फैसले का स्वागत किया। मल्होत्रा ने बयान में कहा, मैं तोमस्क जिला अदालत के फैसले का स्वागत करता हूं जिसने भगवद गीता मामले में याचिका खारिज कर दी है। मुझे विश्वास है कि यह मुद्दा अब निपट गया है। भारत ने खुशी जताई भारत ने भगवद गीता के अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका खारिज होने का स्वागत किया। भारत ने कहा कि वह रूस में उन सभी मित्रों के प्रयासों की सराहना करता है जिन्होंने इस फैसले को संभव बनाया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा, हम यह जानकर खुश हैं कि रूस में तोमस्क, साइबेरिया की जिला अदालत ने ‘भगवद गीता ऐज इट इज’ के प्रकाशन से संबंधित कानूनी मामले पर निचली अदालत का फैसला सही ठहराते हुए स्थानीय अभियोजक द्वारा की गई अपील को खारिज कर दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:33 PM | #5262 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सरकारी विद्यालयों पर रविशंकर के बयान पर विवाद
नई दिल्ली/ जयपुर। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने यह दावा करके विवाद पैदा कर दिया कि सरकारी विद्यालय नक्सलवाद के पनपने के लिए आधार मुहैया कराते हैं। शिक्षाविदों और मंत्रियों ने उनकी इस टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और तर्कहीन’ करार दिया। रविशंकर ने मंगलवार शाम जयपुर के पास स्थित एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार को शिक्षा का निजीकरण करके सरकारी विद्यालयों को बंद कर देना चाहिए क्योंकि वे नक्सलवाद को जन्म देते हैं। उन्होंने कहा, सरकार को कोई स्कूल नहीं चलाना चाहिए। अक्सर पाया जाता है कि सरकारी स्कूल से पढ़े बच्चे ही नक्सलवाद और हिंसा के मार्ग पर चले जाते हैं। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक एवं गुरूजी के नाम से लोकप्रिय श्रीश्री रविशंकर ने यह भी कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों और कालेजों का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए और उन्हें किसी संस्था को सौंप दिया जाना चाहिए। निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में ऐसी बात नहीं होती। वे आदर्श के साथ आगे बढ़ते हैं और शिक्षक इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने टिप्पणी पर हैरानी जताते इस बात पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया कि क्या सरकारी विद्यालयों से पढ़कर जीवन के हर क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होने वाले लोग नक्सली हैं। सरकार और सरकार के बाहर उच्च पदों पर आसीन लोगों, न्यायपालिका के सदस्यों और कई पूर्व राष्ट्रपतियों ने सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षा ग्र्रहण की। क्या कभी भी यह कहा जा सकता है कि ये सभी नक्सलवादी हैं। सिब्बल ने कहा कि वे रविशंकर को ‘संदेह का लाभ’ देंगे क्योंकि मैं किसी भी तरह से यह नहीं मान सकता कि वह ऐसी बात कहने को प्रवृत्त हुए होंगे क्योंकि यह बयान ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति जिसमें समझ होगी, ऐसा बयान नहीं देगा। पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने रविशंकर की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। सम्पर्क किए जाने पर जयपुर में आर्ट आफ लिविंग के स्थानीय प्रवक्ता त्रिपुरारी ने कहा कि रविशंकर का तात्पर्य यह था कि भारतीय संस्कृति वाले विद्यालय में पढ़े बच्चे सुसंस्कारित छात्र होते हैं जो जीवन आदर्श के साथ जीते हैं और वे कभी भी हिंसा का मार्ग नहीं अपनाते। उन्होंने कहा, ‘‘गुरुजी का आशय सीधा था कि शिक्षा का निजीकरण होना चाहिए। उनका इरादा सरकारी स्कूलों और सरकारी शिक्षा प्रणाली को नक्सलवाद या ऐसी किसी गतिविधि से जोड़ना नहीं था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:36 PM | #5263 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सपा के शासन में अदम गोण्डवी को सम्मानित करने की आस
गोण्डा ! हिंदुस्तान के कोने-कोने में समाज के दबे-कुचले और कमजोर वर्ग की आवाज को ताजिंदगी बुलंद करने के बाद पिछले साल के अंत में दुनिया छोड़ गये जनकवि रामनाथ सिंह उर्फ ‘अदम गोण्डवी’ को पद्मविभूषण से नवाजे जाने की तत्कालीन जिलाधिकारी की सिफारिश सियासत में उलझकर रह गई है। इस जनकवि के परिजन के मुताबिक प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार के शासनकाल में गोण्डवी को पद्मविभूषण देने की सिफारिश सम्बन्धी पत्रावली आगे इसलिए नहीं बढ सकी, क्योंकि तत्कालीन सरकार ने उन्हें कथित रूप से समाजवादी पार्टी का नजदीकी माना। अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अदम गोण्डवी को मरणोपरान्त पद्मविभूषण मिलने की उम्मीद बलवती हुई है। गोण्डवी के बेटे आलोक ने बताया कि गोण्डा के तत्कालीन जिलाधिकारी रामबहादुर ने मुफलिसी और बदहाली की जिंदगी जी रहे इस जनकवि को पद्म विभूषण से नवाजने की सिफारिश की थी, लेकिन उन्हें सपा के वरिष्ठ नेता योगेश प्रताप सिंह का करीबी मानते हुए सम्बन्धित फाइल को केन्द्र को नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य की नयी सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अदम गोण्डवी को पद्म विभूषण से नवाजने में अपनी भूमिका निभाएगी। गांव, गरीब और समाजवाद की बात करने वाले अदम गोण्डवी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दुष्यन्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी स्तर पर कभी उनकी कोई खोज-खबर नहीं ली गई। जीवन के अंतिम दिनों में उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी थी। उनके परिवार पर करीब साढे तीन लाख रुपए का कर्ज था और उनका खेत भी गिरवी रखा हुआ था। आलोक के मुताबिक अगस्त 2011 में गंभीर रुप से बीमार होने पर गोण्डवी को एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। स्थिति जब बिगड़ने लगी तो उन्हें लखनउ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान :एसजीपीजीआई: में भेज दिया गया। गोण्डवी के रिश्तेदार दिलीप का आरोप है कि एसजीपीजीआई प्रशासन गोण्डवी को भर्ती करने के प्रति अनिच्छुक था। बाद में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप पर उन्हें भर्ती किया गया और इलाज शुरु हुआ। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राम बहादुर ने मनकापुर के उपजिलाधिकारी सुरेश चन्द्र तिवारी को एसजीपीजीआई भेजकर इस जनकवि के परिजन को इलाज के लिये धन भेजा। इससे इलाज हुआ, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और दिसम्बर 2011 में उनका निधन हो गया। इस बीच, जिलाधिकारी राम बहादुर ने न केवल उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की संस्तुति प्रदेश सरकार को भेजी बल्कि गोण्डवी को गांव आटा को अपनाकर वहां करीब पांच लाख रुपए की विकास योजनाओं की शुरुआत करार्इं, लेकिन मायावती सरकार की उपेक्षा के कारण वे पूरा होने से पहले ही दम तोड़ गयीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:42 PM | #5264 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
थोरियम की ऊर्जा पर अनुसंधान में जुटे वैज्ञानिक
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के लिए अन्य रेडियोधर्मी तत्व थोरियम की ऊर्जा पर प्रयोग करना आरंभ कर दिया है। लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में बताया कि थोरियम की भारतीय विद्युत कार्यक्रम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के नाभिकीय कार्यक्रम की शुरूआत से ही तीसरे चरण के दौरान थोरियम को ऊर्जा के एक स्रोत के रूप में उपयोग में लाने के बारे में विचार किया गया है। नारायणसामी ने कहा कि देश में थोरियम का विशाल भंडार है तथा विभिन्न किस्म के रियेक्टरों में थोरियम का उपयोग करने के बारे में अध्ययन किया जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:43 PM | #5265 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘बाजू के अलावा कहीं टैटू मिला तो सेना में भर्ती का रास्ता बंद’
इंदौर। मध्यप्रदेश के महू में 25 अप्रेल से शुरू होेने वाली छह दिवसीय सेना भर्ती रैली से पहले फौज ने टैटू (गोदना) के पैमाने को लेकर उम्मीदवारों को खास हिदायत दी है। इसके मुताबिक अगर किसी उम्मीदवार के बाजू के निचले हिस्से के अलावा शरीर के दूसरे अंग पर टैटू पाया जाता है तो उसे रैली के लिए अयोग्य माना जाएगा। महू के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल जी.एस. दवेता ने बुधवार को यहां बताया कि सेना मुख्यालय के निर्देशों के मुताबिक हम भर्ती रैली के लिए उस उम्मीदवार को अयोग्य मानेंगे, जिसने बाजू के निचले हिस्से (कलाई और कोहनी के बीच का भाग) के अलावा अन्य अंग पर किसी नाम, प्रतीक या धार्मिक चिन्ह का टैटू करवाया हो।’ अगर किसी उम्मीदवार ने अपने बाजू के निचले हिस्से भर में टैटू बनवाया है तो उसे सेना भर्ती रैली में भाग लेने के योग्य माना जाएगा। दवेता ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले कुछ उम्मीदवार एड्स के मरीज पाए गए, जिन्होंने अपने शरीर में टैटू गुदवा रखे थे। इसे देखते हुए भर्ती रैली के लिए टैटू के सम्बंध में पैमाना तय किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही सुई चुभोकर कई लोेगों पर टैटू गोदा जाता है। इससे एड्स जैसी घातक बीमारी फैलने का खतरा रहता है। दूसरे, इन क्षेत्रों में टैटू बनाने वाले लोग न तो प्रशिक्षित होते हैं, न ही उनके औजार सुरक्षित होते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:44 PM | #5266 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कला के कद्रदानों के लिए कृतियों को खरीदने का एक बेहतर अवसर
मुम्बई। कला के कद्रदानों के लिए कृतियों को खरीदने का एक बेहतर मौका है। यहां आधुनिक और समकालीन कला के साथ-साथ राजस्थान के राजपूत राजाओं के समय में बनाए गए दुर्लभ और सूक्ष्म चित्रों की नीलामी की जा रही है। नीलामी हाउस ओसिएंस के ‘कला के कद्रदानों’ के तहत 23 मार्च को कृतियों को नीलाम की जाएगी। इस नीलामी में 12 से 14 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है। ‘क्रिएटीव इंडिया सीरीज 3- मुम्बई, बड़ौदा और पश्चिम भारत’ फीचर के तहत 20 दुलर्भ और सूक्ष्म चित्रों को शामिल किया गया है। ये कलाकृतियां 18वीं 19वीं शताब्दी की देशी रियासतों के समय में बनाया गया है। इस सेक्शन में महाराष्ट्र में बनाए जाने वाले पैठनी सूक्ष्म चित्रों को भी शामिल किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:44 PM | #5267 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुनियप्पा पर ली सांसद ने चुटकी
नई दिल्ली। लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा के दौरान एक सांसद ने रेल राज्यमंत्री के. एच. मुनियप्पा पर चुटकी ली और कहा कि पिछले तीन साल में तीन रेल मंत्री बदले जा चुके हैं, लेकिन केवल मुनियप्पा की ही सीट पक्की है। रेल बजट पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए निर्दलीय सदस्य इंद्रसिंह नामधारी ने अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि वह रेल राज्य मंत्री मुनियप्पा से ही अपील करना चाहेंगे, क्योंकि वही एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जो पिछले तीन साल से अपनी कुर्सी पर जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में ममता बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी और अब मुकुल राय के हाथ में रेलवे की कमान आई है, लेकिन तीनों ही मंत्रियों के साथ काम कर चुके मुनियप्पा की कुर्सी लगता है काफी मजबूत है। नामधारी ने दिनेश त्रिवेदी के चले जाने पर एक शेर भी कुछ यूं पढ़ा ‘बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते कहते। इस पर कई सदस्य मुस्कुराते देखे गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:45 PM | #5268 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सफाई अभियान के सफल होने में महिलाओं की भूमिका प्रमुख : राष्ट्रपति
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने बुधवार को राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित ‘निर्मल ग्राम पुरस्कार समारोह 2011’ में राजस्थान के 13 जिलों की 32 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया। भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से संपूर्ण स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर 2003 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार दिए जाते हैं। समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि खुले में शौच के खिलाफ अभियान में महिलाओं की शिरकत से इस अभियान को देश के सभी गांवों में सफलता मिल सकती है। उन्होंने यहां कहा कि यह सही है कि साफ-सफाई का महिलाओं की अस्मिता, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर असर पड़ता है। वे सबसे ज्यादा लाभान्वित होती हैं इसलिए देश भर में साफ-सफाई आंदोलन की प्राथमिक कार्यकर्ता हो सकती हैं। उनकी संलिप्तता से कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं और वे इस आंदोलन को सफल बना सकती हैं। निर्मल ग्राम पुरस्कार बांटने के बाद पाटिल ने कहा कि ग्रामीण भारत के चेहरे को बदलने में महिलाएं जबरदस्त भूमिका निभा सकती हैं। मध्यप्रदेश की अनीता बाई नेरे और राजस्थान की उषा चौमार की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस प्रथा को समाप्त करवाने के लिए उन्होंने अथक संघर्ष किया और काफी साहस का परिचय दिया। उनका संघर्ष ग्रामीण इलाकों में इस अभियान को सफल बना सकता है। इन ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान: राज्य के बारां जिले की किशनगंज, भीलवाड़ा की पोटलन, चुरू की रातूसर, झुंझुनूं की इस्लामपुर, जोधपुर की रनसीगांव, करौली जिले की संकरवाड़ा ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पुरस्कार के रूप में चार-चार लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह अजमेर जिले की जामोला, अलवर की कान्हावास, माजरा, रेवाना, महेसरा एवं सलारपुर, बारां जिले की इशरपुरा, भीलवाड़ा की लांबिया खुर्द, निम्बाहेड़ा कला, गंधेर, गेगा का खेड़ा, धाकरखेड़ी, नाथडियास, बूंदी की ओवन, चुरू की लूमास और सोमसीसर, गंगानगर की ग्राम पंचायत 100, बाडोपाल, धरन्गावली, मोहला और तनकोट, झुंझुनूं की धीगल, राजसमंद की बामनियाकला और उदयपुर जिले की पड़ावलीखुर्द ग्राम पंचायत को 2-2 लाख रुपए के निर्मल ग्राम पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं जैसलमेर जिले की बोहा ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए एवं भीलवाड़ा जिले की अरनिया खालसा ग्राम पंचायत को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:46 PM | #5269 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कैदियों ने किया डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों पर हमला
मउ। उत्तर प्रदेश की मउ जिला कारागार में बुधवार सुबह एक कैदी की मौत से नाराज बंदियों ने दो डिप्टी जेलर सहित जेलकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैदी शफीकुर्रहमान की मंगलवार को इलाज के दौरान हुई मृत्यु से गुस्साए कैदियो ने बुधवार को डिप्टी जेलर राकेश सिंह, उदयराज पटेल एवं डॉक्टर कुंवर मनोज सहित कई जेलकर्मियों पर र्इंट पत्थरों से हमला किया। इस वारदात में दोनों डिप्टी जेलर एवं डॉक्टर सहित करीब 10 जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल सूत्रों ने बताया कि शर्फीकुरहमान बलात्कार के मामले में जिला जेल में बंद था और मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। शर्फीकुरहमान के साथी कैदी उसकी मृत्यु के लिए इलाज में हुई देर को जिम्मेदार बता रहे हैं, जिससे वे आज सुबह उग्र हो गए और जेल कर्मियों पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेल में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-03-2012, 08:47 PM | #5270 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
विदेश मंत्रालय के अधिकारी का नार्वे दौरा रुका
नई दिल्ली। सरकार ने बच्चों के संरक्षण के मामले में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का दौरा इन खबरों के मद्देनजर रोक दिया है कि बच्चों के माता-पिता के बीच मतभेद हैं। विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने बच्चों की घर वापसी के लिए अपनी पूरी कोशिश की है, ताकि देश में उनका भविष्य बन सके। लेकिन एक नया घटनाक्रम हुआ है और हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। संयुक्त सचिव की यात्रा (नार्वे) स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अगला कदम उठाने से पहले स्थिति देखेगी। दोनों बच्चों अभिज्ञान (3) और ऐश्वर्या (1) के पिता अनुरूप भट्टाचार्य के बारे में खबर है कि उन्होंने अपनी पत्नी सागरिका से अलग होने के लिए कानूनी वाद दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें बार-बार पीटती है। बच्चे फिलहाल नार्वे की बाल कल्याण सेवाओं के संरक्षण में हैं। विदेश मंत्रालय के दो अधिकारियों को 23 मार्च को स्टावेंजर में बच्चों के संरक्षण को लेकर होने वाली सुनवाई में उपस्थित होना था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|