28-11-2011, 07:22 PM | #521 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नयी दिल्ली ! केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि देश को अति वामपंथ से तो खतरा है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरा अति दक्षिणपंथ से है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जाति आधारित राजनीति करने वालों और कट्टरपंथी ताकतों से लड़ेगी। चिदंबरम ने आज से यहां शुरू हुए युवक कांग्रेस के दो दिवसीय सम्मेलन ‘बुनियाद’ में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पार्टी में बड़ी भूमिका होने के जाहिरा संदर्भ में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक समय के बाद बुजुर्ग नेताओं को युवा नेताओं के लिये अपनी जगह छोड़ देनी चाहिये और उन्हें अपनी जगह देनी चाहिये।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 40 वर्ष पहले उन्होंने अपना पहला भाषण एक युवा नेता के तौर पर दिया था, जिसके आयोजकों में प्रियरंजन दासमुंशी शामिल थे। तब उन्होंने महसूस किया था कि पार्टी की बागडोर युवा हाथों में होनी चाहिये। आज एक बार फिर वह यही महसूस करते हैं कि बुजुर्ग नेताओं को युवा नेताओं को जगह देनी चाहिये। गृह मंत्री ने किसी संगठन या समूह का नाम लिये बिना कहा, ‘‘देश को खतरा अति वामपंथ से है और उससे भी ज्यादा अति दक्षिणपंथ से है ...केवल कांग्रेस पार्टी ही मध्यमार्ग का अनुसरण करती है।’’ चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राजनीतिक दलों में किसी भी धर्म या जाति विशेष का प्रभुत्व नहीं होना चाहिये और सभी को समान अवसर मिलने चाहिये। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जिसमें पार्टी जाति आधारित राजनीति करने वालों और कट्टरपंथी ताकतों से लड़ेगी। चुनौतियां कठिन हैं लेकिन हमें विश्वास है कि आखिरकार जीत कांग्रेस और राहुल के नेतृत्व की होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 07:59 PM | #522 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तानी युवाओं की चाहत किंग जूलियन बनें पाक के राष्ट्रपति
इस्लामाबाद ! अगर पाकिस्तानी युवाओं की मानें तो फिल्म ‘मेडागास्कर’ के कार्टून किरदार किंग जूलियन को पाक का राष्ट्रपति होना चाहिये। पाकिस्तानी नेताओं का मजाक बनाने वाले किंग जूलियन के फेसबुक पेज पर युवाओं ने अपनी राय बताते हुये स्पष्ट किया है कि 2013 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिये किंग जूलियन उपयुक्त उम्मीदवार हैं। युवा पाकिस्तानियों का मानना है कि यदि जूलियन राष्ट्रपति बनेंगे तो राष्ट्रपति के तौर पर अपना 100 प्रतिशत समर्थन देंगे। अब तक फेसबुक पर किंग जूलियन के छह हजार प्रशंसक हैं और माना जा रहा है कि 2013 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों तक इनकी संख्या में इजाफा होगा। फेसबुक पर किंग जूलियन का पेज बनाने वाले जुबैर नबी ने पेज पर बताया है कि यह किरदार राष्ट्रपति पद के लिये क्यों उपयुक्त उम्मीदवार है। इनमें से एक कारण है कि वह सुनिश्चित करेंगे अल्पसंख्यकों को भी बराबरी का दर्जा मिले। पेज पर यह भी बताया गया है कि जूलियन अन्ना हजारे से भी प्रभावित हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:20 PM | #523 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
युवक के पेट से निकले छह किलो सिक्के और चाबियां, मौत
रायपुर ! छत्तीसगढ के कोरबा जिले में चिकित्सकों ने एक मरीज के पेट का आपरेशन कर छह किलो लोहा निकाला है, जिसमें ढेरों सिक्के, चाबियां और नट बोल्ट शामिल है। इलाज के दौरान आज मरीज की मौत हो गई। कोरबा शहर के सृष्टि इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च सेंटर के सर्जन डाक्टर एसएन यादव ने बताया कि जिले के कोरकोमा गांव के निवासी आदिवासी युवक कलेश्वर (25) के पेट का रविवार को आपरेशन कर चिकित्सकों के दल ने छह किलो लोहा बाहर निकाला था। इसमें 421 सिक्के, 196 नट बोल्ट, 17 पिन और तीन चाबियां शामिल है। यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले कमलेश्वर को पेट दर्द की शिकायत हुई तो गांव में उसने स्थानीय चिकित्सक की सलाह ली थी। चिकित्सक ने उसे दवा दिया था, लेकिन दवा के बावजूद जब उसका पेट दर्द ठीक नहीं हुआ तब वह कोरबा पहुंचा और यहां के चिकित्सकों से जांच कराई। उन्होंने बताया कि युवक के पेट का सोनोग्राफी और एक्सरे करने के बाद चिकित्सकों को युवक के अमाशय में बाहरी वस्तु होने की जानकारी मिली तब उसका आपरेशन करने का फैसला किया गया। कल आपरेशन कर उसके पेट से एक, दो और पांच के सिक्के, नट बोल्ट समेत अन्य वस्तुएं निकाली गई। यादव ने बताया कि युवक जब अस्पताल पहुंचा तब उसकी हालत खराब थी। उसे पेट दर्द की शिकायत थी और उसे मल त्याग करने में भी परेशानी हो रही थी। वहीं उसका अमाशय भी बंद हो चुका था। इसे ध्यान में रखकर ही चिकित्सकों ने उसका आपरेशन करने का फैसला किया था। हालांकि, काफी कोशिश के बावजूद कमलेश्वर की जान नहीं बचाई जा सकी तथा आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कमलेश्वर ने चिकित्सकों को जानकारी दी थी कि वह पिछले दो सालों से सिक्के, चाबी आदि निगल रहा था, लेकिन पेट दर्द की शिकायत उसे कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई थी। चिकित्सक ने बताया कि कमलेश्वर एक विशेष प्रकार के मनोरोग से पीड़ित था, जिसमें व्यक्ति लोहा, कंकड़, पत्थर, बाल आदि खाता है। इधर, कोरबा से मिली जानकारी मुताबिक आदिवासी युवक कमलेश्वर मुख्यत: खेती का कार्य करता था उसके परिजनों को उसके द्वारा लोहा आदि वस्तु खाने के बारे में जानकारी नहीं थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:24 PM | #524 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
विमान यात्रियों को बुधवार को ब्रिटेन की उड़ानें न पकड़ने की सलाह
दुबई ! संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे 30 नवंबर को ब्रिटेन के लिए उड़ानें न पकड़ें। पेंशन सुधारों के खिलाफ ब्रिटेन में बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की हड़ताल है। इसे पिछले कई दशकों की सबसे बड़ी हड़ताल में माना जा रहा है। खबरों में कहा गया है कि ब्रिटेन के तमाम सरकारी कर्मचारी-शिक्षक, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारी पेंशन सुधारों के खिलाफ 30 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे। अमीरात एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे उस दिन अमीरात से ब्रिटेन को तथा ब्रिटेन से अमीरात को उड़ाने प्रभावित होंगी।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:26 PM | #525 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सात और सेवाओं को बंद करेगी गूगल
न्यूयार्क ! इंटरनेट कंपनी गूगल अपनी सेवाओं को सरल बनाने की रणनीति के तहत सोशल नेटवर्किंग, माइक्रोब्लॉगिंग और संदेश सेवा ‘बज’ को बंद करने के बाद ‘वेव’ समेत सात और सेवाओं को बंद करने की योजना बना रही है। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संचालन) उर्स होल्जले ने ब्लॉग पर लिखा है कि गूगल ‘वेव’, बुकमार्क लिस्ट्स, फ्रेंड कनेक्ट समेत सात सेवाओं को बंद करेगी। यह तीसरा मौका है जब गूगल ने नेट का इस्तेमाल करने वालों की रूचि के अभाव में अपनी सेवाओं की संख्या में कटौती की है। गूगल ने बताया कि कुछ सेवाएं अगले महीने से, जबकि अधिकांश सेवाएं अगले साल से पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:35 PM | #526 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
किसी धातु के लिए हालमार्क अनिवार्य नहीं
नई दिल्ली ! देश में अभी तक सोने सहित किसी भी धातु के लिये हालमार्क को कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं बनाया गया है। उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री प्रो. के. वी. थामस ने बताया कि सरकार द्वारा अब तक किसी भी घातु को अनिवार्य हालमार्किंग के लिए अधिसूचित नहीं किया गया है । उन्होंनें कहा कि स्वर्ण की हालमार्किग को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 1986 का संशोधन हो जाने के बाद अनिवार्य किया जाएगा। इस संशोधन के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंनें कहा कि हालमार्किग लाइसेंस के लिये 16 नवंबर 2011 तक 9765 जौहरियों ने आवेदन किया है। मंत्री ने कहा कि 16 नवंबर 2011 तक मंजूर किए गए लाइसेंसों की संख्या 9678 है। लाइसेंस की मंजूरी के लिए 63 आवेदन लंबित है ओर 24 आवेदनों को बंद कर दिया गया है। उनहोंनें रशीद मसूद के सवालों के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:39 PM | #527 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बाजार सुस्त रहने से 25 कंपनियों ने आईपीओ योजना टाली
नयी दिल्ली ! शेयर बाजार की सुस्ती को देखते हुए कम से कम 25 कपंनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना टाल दी है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां रीयल एस्टेट क्षेत्र की हैं। ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की एक रपट के मुताबिक, इन 25 कंपनियों द्वारा 2011 में आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना थी। साल 2011 की शुरुआत से 23 नवंबर, 2011 तक बीएसई सेंसेक्स 23 प्रतिशत से अधिक टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर आ गया। रपट के मुताबिक, ‘‘शेयर बाजार में कमजोर धारणा के चलते 25 कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना टाल दी। इन कंपनियों द्वारा आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना थी।’’ ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने के बावजूद ये कंपनियां मंजूरी मिलने की तिथि से एक साल के भीतर की वैध अवधि में आईपीओ नहीं ला सकीं। जिन कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना टाली है, उनमें लोढा डेवलपर्स, एंबिएंस रीयल एस्टेट, कुमार अर्बन डेवलपर्स, नेपच्यून डेवलपर्स, बीपीटीपी, रहेजा युनिवर्सल और लवासा कारपोरेशन शामिल हैं। इनके अलावा, स्टरलाइट एनर्जी, जिंदल पावर, एवांटा पावर और भारत पावर इंफ्रा जैसी बिजली क्षेत्र की कंपनियों ने भी आईपीओ लाने की योजना टाल दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:44 PM | #528 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कल सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं
नयी दिल्ली ! देश के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने के खिलाफ बढते विरोध के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ परामर्श किया और इस मसले पर संसद में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए वह कल सर्वदलीय बैठक को बुला सकते हैं। एफडीआई के मुद्दे पर हंगामे के कारण आज दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा के स्थगन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ परामर्श बैठक की। सोनिया की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात इस मायने में महत्वपूर्ण है कि कांग्र्रेस अध्यक्ष संप्रग की भी अध्यक्ष है तथा संप्रग के मुख्य साझेदार दल तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने देश के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देने के कैबिनेट के फैसले को वापस लेने की मांग की है। संप्रग सरकार कोई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने से पहले संप्रग के भीतर भी परामर्श करने को इच्छुक है। द्रमुक ने इस फैसले को ‘खतरनाक’ बताते हुए इसे वापस लिये जाने की मांग की है। द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कहा, केन्द्र की ओर से इस बात पर जोर दिए जाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है कि राज्यों को निर्णय का पालन करना चाहिये। द्रमुक ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का तब ही विरोध किया था जब यह विचार पेश किया गया था। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस मुद्दे पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाने की योजना है। इस विरोध में द्रमुक के साथ ही संप्रग का एक और घटक दल तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है। इनकी मांग है कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देने वाले कैबिनेट के फैसले को रद्द किया जाये। भाजपा नीत राजग ने पहले ही घोषित कर रखा है कि जब तक सरकार खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के फैसले को वापस नहीं लेती वह संसद को नहीं चलने देंगे। इस विषय पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भाजपा, वामपंथी दलों के अलावा कई अन्य ने दे रखा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:46 PM | #529 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन प्रकरण: कनिमोई और चार अन्य को जमानत
नयी दिल्ली ! टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में अपनी कथित भूमिका के लिए पिछले छह माह से ज्यादा अरसे से तिहाड़ जेल में बंद द्रमुक सांसद कनिमोई और चार अन्य को आज उस समय राहत मिली जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने पांचों को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति वी. के. शाली ने कहा, ‘‘मैं पांच व्यक्तियों को जमानत प्रदान करता हूं। शर्तें उच्चतम न्यायालय की ओर से लगाई गई शर्तों के अनुरूप होंगी।’’ कनिमोई के अलावा जिन लोगों को आज जमानत मिली उनमें कलेगनर टीवी के महाप्रबंधक शरद कुमार, बॉलीवुड के फिल्मनिर्माता करीम मोरानी और कुसेगांव फ्रूट्स ऐंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अग्रवाल एवं आसिफ बलवा शामिल हैं। बहरहाल, अदालत ने यह कहते हुए छठे आरोपी एवं पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा कि उनकी याचिका का सीबीआई ने विरोध किया है और वह इसपर अपना फैसला बाद में सुनाएगी। न्यायमूर्ति शाली ने बेहुरा के वकील अमन लेखी से कहा, ‘‘आप :बेहुरा: सीबीआई की दलीलों पर अपना लिखित जवाब दाखिल करें।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-11-2011, 08:50 PM | #530 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लोकपाल विधेयक : पैनल के प्रस्ताव मान्य नहीं होने पर अन्ना देंगे धरना
नई दिल्ली। लोकपाल मुद्दे पर दवाब बढ़ाते हुए अन्ना हजारे ने निश्चय किया है कि विधेयक पर अगर संसद की स्थाई समिति के प्रस्ताव उनकी संतुष्टि के अनुरूप नहीं होंगे तो वे 11 दिसम्बर को यहां धरना देंगे। टीम अन्ना ने कहा कि विधेयक में अगर कड़े प्रस्ताव नहीं हुए तो 74 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर एक दिन के धरने पर बैठेंगे। टीम के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि सबकुछ स्थाई समिति के प्रस्तावों पर निर्भर करता है। अन्ना के हवाले से उनके नजदीकी सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा कि कृपया एक मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए 11 दिसम्बर को जंतर-मंतर में धरने में शामिल हों। उम्मीद की जा रही है कि विधेयक पर संसदीय समिति सात दिसम्बर को रिपोर्ट सौंप देगी। टीम अन्ना विधेयक के दायरे में निचली नौकरशाही, उच्च न्यायपालिका, सिटीजन चार्टर के लिए प्रावधान तथा राज्य स्तर पर लोकायुक्त लाना चाहती है। इस बीच अन्ना हजारे के विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भ्रम की स्थिति रही। एमसीडी के एक प्रमुख पदाधिकारी ने कहा कि नगर निगम ने इसका आयोजन रामलीला मैदान में करने की इजाजत नहीं दी है, जबकि अन्ना पक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इसके लिए मंजूरी मिल गई है। एमसीडी की स्थाई समिति के अध्यक्ष योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि हजारे को अगले महीने विरोध-प्रदर्शन करने के लिए रामलीला मैदान का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई है। अन्ना पक्ष के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उन्हें प्रदर्शन के लिए 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक मैदान का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली है, भाजपा के वरिष्ठ स्थानीय नेता चंदोलिया ने कहा ह िअभी तक कोई इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजाजत देने से इन्कार नहीं किया गया है, लेकिन इजाजत अभी दी भी नहीं गई है। हमें अन्ना पक्ष की ओर से एक आवेदन मिला है, जिसमें कहा गया है कि वे मैदान के इस्तेमाल की अनुमति चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे शीतकालीन सत्र के बाद मैदान चाहते हैं। कोई तिथि नहीं बताई गई है। हम उनके अनुरोध पर विचार कर रहे हैं। मैदान को किसी ने बुक नहीं कराया, उन्हें मैदान मिल सकता है। अन्ना पक्ष के प्रमुख सदस्य मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने एससीडी से 27 दिसम्बर से इजाजत मांगी है और हमें मैदान को पांच जनवरी तक इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई है। मैदान इस्तेमाल की इजाजत पुलिस की ओर से अनपत्ति प्रमाणपत्र पर निर्भर करेगी। हमें इस सम्बंध में एमसीडी की ओर से लिखित आश्वासन मिल गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|