16-11-2012, 03:18 PM | #541 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड आने के बाद बहुत व्यवहारिक रुख अपनाते हुये कहा है कि वह अपने जीवन में केवल अभिनय नहीं करना चाहती थीं और स्टार बनना केवल थोड़े समय वाला चरण है। अनुष्का शर्मा ने 2008 में शाहरुख खान के साथ बनी फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बदमाश कंपनी’ ‘बैंड बाजा बारात’ ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ और ‘पटियाला हाउस’ फिल्में कीं। उनकी हालिया फिल्म स्वर्गीय यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। 13 नवंबर को रिलीज हुयी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 - 15 साल के बाद मैं अभिनेत्री नहीं रह जाउंगी। संभव है कि मैं विवाह कर लूं और उस समय तक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहीं होउंगी। जाहिर है यह अच्छी बात होगी। हमारा काम ऐसा है कि जो हमे काम करते समय बहुत अवचेतन और मोह में रखता है और तब हमें इस बात का अहसास नहीं होता कि हम और क्या कर सकते हैं।’ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ में अभिनय के लिए पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री ने कहा, कि अपनी स्टार की छवि को बहुत आगे तक नहीं ले जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘स्टार बनना बहुत अच्छा है लेकिन चूंकि मैं फिल्म उद्योग में बाहर से आयी हूं, इसलिए मैं इससे बहुत दिनों तक नहीं चिपकी रहना चाहती हूं। मुझे इस बात का व्यवहारिक अहसास है कि यह बहुत क्षणिक है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-11-2012, 03:18 PM | #542 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
जंगल महल हिंसा पर बनेगी फिल्म
कोलकाता। पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पुरूलिया तीन जिलों के अन्तर्गत आने वाले जंगल महल में माओवादियों के जमाने की अशांति के दिनों को अब सिनेमा के पर्दे पर साकार किया जाएगा। फिल्म का निर्माण कर रहे युवा निर्देशक संघमित्रा चौधरी ने बताया कि उनके फिल्म में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बची लंबे समय से जारी संघर्ष के कारण इस इलाके में रहने वाले निवासियों पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म ‘छाया जुदधू’ (छाया संघर्ष) परिस्थिति के मानवीय पक्ष को उजागर करता है जिसके लिए उसने कई स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की । ये व्यक्ति माओवादियों के बड़े केन्द्र में विभिन्न कमेटियों के साथ जुड़े हुए हैं। यह फिल्म एक मृत शीर्ष माओवादी नेता के जीवन पर आधारित है जिसे फिल्म में दूसरा नाम दिया गया है। आत्मसमर्पण कर चुकी एक महिला माओवादी नेता की भूमिका को भी फिल्म में उतारा गया है। इस महिला ने वास्तविक जीवन में खतरनाक माओवादी नेता जगोरी बासकी से शादी की थी। चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने निश्चित कारणों से नामों को बदल दिया है। फिल्म में हम लोगोंं ने फिल्म के माध्यम से उपदेश नहीं दिया है लेकिन इसमें आम आदमी के परिपेक्ष्य को तलाशने का प्रयास किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-11-2012, 06:13 AM | #543 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘पिगी चॉप्स’ को फरहान की सलाह
मुंबई। बॉलीवुड अदाकार फरहान अख्तर ने ‘पिग्गी चॉप्स’ के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा को सलाह दी है कि बार-बार रीमेक फिल्मों में काम कर वह एक ही छवि से खुद को न बांधें । फरहान ने ‘ट्विटर’ के जरिए प्रियंका को नसीहत दी, ‘प्रियंका चोपड़ा, क्या आपको पता है कि आप अमिताभ बच्चन की रीमेक वाली तीसरी फिल्म में काम कर रही हैं ? इस बात का ख्याल रहे कि आप एक ही छवि में न बंध जाएं ।’ गौरतलब है कि ‘डॉन’ और ‘अग्निपथ’ के बाद प्रियंका ‘जंजीर’ में काम कर रही हैं । पहली बार आयी ‘डॉन’, ‘अग्निपथ’ और ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन ने ही मुख्य भूमिका निभायी थी । पहली बार 1978 में आयी ‘डॉन’ की रीमेक का निर्देशन फरहान ने ही किया था । ‘डॉन’ के बाद प्रियंका ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ की हाल ही में आयी रीमेक में जानेमाने अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ काम किया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-11-2012, 09:43 PM | #544 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
[QUOTE=Dark Saint Alaick;182402]‘पिगी चॉप्स’ को फरहान की सलाह
इस बात का ख्याल रहे कि आप एक ही छवि में न बंध जाएं ।’ गौरतलब है कि ‘डॉन’ और ‘अग्निपथ’ के बाद प्रियंका ‘जंजीर’ में काम कर रही हैं । फरहान अख्तर ने प्रियंका चोपड़ा को रीमेक फिल्मों में काम न करने की सलाह दी है इस बिना पर कि कहीं उन पर रीमेक अभिनेत्री का ठप्पा न लग जाय. फरहान को मालूम होगा कि रीमेक वाली अधिकतर फिल्मों ने पिछले दो तीन सालों में बहुत बढ़िया कारोबार किया है. फिर रजत नगरी में पैसा लगाने वाले जानते हैं कि कौन सफलता की गारंटी माना जा सकता है. फिर, प्रियंका का तजुर्बा भी उसे गाईड करता होगा. अतः फिलहाल उसे रीमेक फिल्मों में काम करने से कोई ख़तरा नहीं है. |
23-11-2012, 11:53 PM | #545 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
प्रवर्तन निदेशालय ने आयातित कार के बारे में सैफ अली खान से पूछताछ की
नयी दिल्ली। सरकार ने स्वीकार किया कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान से प्रवर्तन निदेशालय ने एक आयातित कार के बारे में पूछताछ की है। वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानिमाणिक्कम ने राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) 1999 के प्रावधानों के तहत जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई आंचलिक कार्यालय ने आयातित टोयोटा लैंड क्रूजर के स्वामित्व के संबंध में अभिनेता सैफ अली खान से पूछताछ की थी ताकि फेमा के संबद्ध प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने संजय राउत के इस सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी कि क्या प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में कुछ फिल्मी सितारों : धनाढ्य व्यक्तियों से लग्जरी वाहनों के आयात के संबंध में दिल्ली -मुंबई में पूछताछ की थी। वित्त राज्य मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि निदेशालय ने मुंबई स्थित एक व्यवसायी की 114 करोड़ रूपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह संपत्ति उनके कथित तौर पर काले धन को सफेद करने के चलते जब्त की गयी। उन्होंने कहा, ‘जी हां, सैयद मोहम्मद मसूद द्वारा प्रवर्तित सिटी रेलीकाम और सिटी ग्रुप की अन्य कंपनियों को काले धन को सफेद करने के प्रयासों में शामिल पाया गया।’ पलानिमाणिक्कम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद सैयद मोहम्मद मसूद, उनकी कंपनियों और उनके परिजनों की धन शोधन के अपराध में शामिल 114.83 करोड़ रूपये की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें धन शोधन निरोधक कानून 2002 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2012, 11:55 PM | #546 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
वास्तविक कहानी पूरी करेगी भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान की महत्वाकांक्षा
दुबई। बालीवुड की दो प्रमुख हस्तियों का कहना है कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक पटल पर चर्चित करने की महत्वाकांक्षा केवल उसी स्थिति में पूरी हो सकती है जब निर्देशक पूर्ण विश्वास के साथ वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्में बनाएंगे। चर्चित कलाकार अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने चौथे ‘दोहा ट्रिबेका फिल्म फेस्टीवल’ में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। गोवारिकर ने कहा कि भारत की विविधता के बावजूद देश का फिल्म उद्योग ज्यादातर अपने दर्शकों को संतुष्ट करने पर ध्यान देता है और उसने बाहर देखने और वैश्विक पहचान बनाने के गंभीर प्रयास नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई है और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को प्रभावित करने वाली फिल्में बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाये गये हैं। हमें पूरे विश्वास के साथ उस विषय पर फिल्म बनानी होगी जिस पर हमें पूरा भरोसा हो। खेर ने कहा कि भारतीय सिनेमा कई अरब देशों से जुड़ा है और दिग्गज निर्देशक राज कपूर के जरिये रूस के साथ जुड़ा है। यह पूछे जाने पर कि अरब सिनेमा भारत में ज्यादा लोकप्रिय क्यों नहीं है, गोवारिकर ने कहा कि भारतीय दर्शक अपने सिनेमा के साथ काफी आत्मसंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई अन्य सिनेमा जिसकी स्वीकार्यता है, वह हालीवुड है, हालांकि इसके पीछे उनकी शक्तिशाली मार्केटिंग रणनीति है। यहां तक कि उमर शरीफ (दिग्गज मिस्र अभिनेता) को हमारे सामने चर्चित होने के लिए हालीवुड फिल्म में काम करना पड़ा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2012, 11:55 PM | #547 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
पौली डैम ने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ की शूटिंग शुरू की
पणजी। ‘हेट स्टोरी’ के बाद अभिनेत्री पौली डैम फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की अगली बालीवुड फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुहैल ततारी और निर्माण भट्ट कर रहे हैं। यह फिल्म एक उद्योगपति की अचानक मौत होने से संबंधित असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में कलाकार केके मेनन भी शामिल हैं। ‘हेट स्टोरी’ में बोल्ड सीन को लेकर चर्चाओं में आईं पौली का कहना है कि इस फिल्म में उन्हें बोल्ड सीन देने की जरूरत नहीं है। इस अभिनेत्री ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। यह उत्साहजनक फिल्म है और मैं विक्रम के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर खुश हूं। शूटिंग आधी हो चुकी है और यह अच्छी लग रही है। मैंने फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है और यह असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है।’ अभिनेत्री अपनी दो बांग्ला फिल्मों को लेकर यहां भारत के 43वें अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए यहां आई थीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-11-2012, 05:26 AM | #548 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
अक्षय कुमार के साथ काम करना सबसे अच्छा, जबकि सलमान भरोसेमंद हैं : सोनाक्षी
मुंबई। अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ दो बार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह दोनों अभिनेताओं के साथ काम करने में बहुत सहज हैं। पहली बार पच्चीस वर्षीय सोनाक्षी ने अक्षय कुमार के साथ प्रभु देवा की फिल्म ‘राउडी राठौर’ में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस में सफल रही और इसके बाद दोनों ने ‘जोकर’ में एक साथ काम किया। सोनाक्षी ने बताया, ‘मुझे नहीं मालूम कि वह फिल्म निर्माताओं को मुझे लेने की सलाह देते हैं। मुझे लगता है कि जब आप किसी अभिनेता के साथ किसी फिल्म में काम करते हैं और वह बेहतर होती है, तो प्रत्येक व्यक्ति आपके सामंजस्य को फिर से देखना चाहता है। मैं अपने काम के बेहतरीन अनुभव अक्षय के साथ साझा करती हूं।’ सोनाक्षी ने कहा , ‘अक्षय ने कैटरीना कैफ के साथ बहुत सी फिल्में की हैं और लोगों को उनकी जोड़ी पसंद भी आयी। लोग उनकी जोड़ी को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि हम लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ । केवल दर्शक ही नहीं, फिल्म कारोबार के लोग भी हमारी जोड़ी को पसंद करते हैं।’ सोनाक्षी मिलान लूथरा की आने वाली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2’ में फिर अक्षय के साथ दिखेंगी जिसमें इमरान हाशमी भी हैं । सोनाक्षी ने कहा, ‘अक्षय बहुत अच्छे हैं। हम दोनों लोग काम के लिए समय के पावंद हैं, इसलिए निर्माता और निर्देशक भी हमारे साथ काम करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं करते हैं। जब वह नजदीक होते है, तो बहुत अच्छा माहौल होता है। वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं।’ अपने से अधिक उम्र के लोगों के साथ काम करने के बारे में उसका कहना है कि उम्र का अंतर आड़े नहीं आता । सोनाक्षी हाल में अजय देवगन के साथ ‘सन आफ सरदार ’ में दिखायी दी थीं । इसके अलावा सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ दबंग-2 में काम किया था। अब वह इसी श्रंखला की अगली फिल्म दबंग-2 में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। सलमान के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह बहुत भरोसेमंद हैं, क्योंकि मैं उन्हें उस समय से जानती हूं जब मैं 16-17 साल की थी। मैं उन पर काफी भरोसा करती हूं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-11-2012, 05:26 AM | #549 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मैं चलन की शुरुआत करने वाला नहीं बनना चाहता : ओनीर
पणजी। निर्देशक ओनीर ने समलैंगिगता, एड्स जैसे विषयों को अपनी फिल्मों से उठाने की कोशिश की है। फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ और ‘आई एम’ से उन्होंने पहचान की संकट को उभारा है, लेकिन निर्देशक का कहना है कि वे इन फिल्मों से किसी चलन की शुरुआत नहीं करना चाहते। 43 वर्षीय इस फिल्मकार का कहना है कि वे अपने काम को समानांतर या गंभीर सिनेमा के वर्ग में बांधना नहीं चाहते। जैसा कि उनकी फिल्में व्यावसायिक फिल्मों से कम मनोरंजक होती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्में समान रूप में व्यावसायिक होती हैं। मैं फिल्में लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाता हूं और एक संदेश भी देना चाहता हूं। मनोरंजन का अर्थ केवल गाना या नृत्य नहीं होता। मैं नहीं समझता कि फिल्मों को विभाजित किया जा सकता है। मैं मध्यम मार्ग अपनाता हूं और चीजों को बताने की कोशिश करता हूं।’ बॉलीवुड में सात साल बिताने वाले इस निर्देशक ने कहा कि इस उद्योग के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह उद्योग अभी हर तरह की फिल्मों के लिए बाजार की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मल्टीप्लेक्स ने स्वतंत्र फिल्मों के बाजार को धो डाला है। इससे पहले एकल स्क्रीन पर कम से कम स्वतंत्र फिल्में दिख जाती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसी कारण हमारी अपनी क्षेत्रीय फिल्में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। हम बात करते हैं कि हमारी फिल्में कान्स और वेनिस में दिखाई जा रही हैं लेकिन बुरी स्थिति यह है कि जब हम भारत में होते हैं तो अपनी ही फिल्मों को यहां नहीं देखते हैं।’ फिल्मकार को हालांकि इस बात का गर्व है कि अब इंडस्ट्री में नयी प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है और युवा फिल्मकारों को बढावा दिया जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-11-2012, 05:27 AM | #550 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
‘आईडी’ से निर्माता की पारी शुरू करेंगे रेसुल पुकुट्टी
पणजी। आस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी फिल्म ‘आईडी’ से निर्माता की पारी की शुरुआत करेंगे। रेसुल इस फिल्म के सह निर्माता हैं। यह फिल्म 43वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल आॅफ इंडिया (आईएफएफआई) में प्रदर्शित की जाएगी। रेसुल ने कहा, ‘यह पहली फिल्म है जिसका मैं निर्माता हूं और इसको लेकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं। फिल्म निर्माण के अलावा मैंने इस फिल्म में संगीत भी दिया है। ऐसे कई युवा प्रतिभा भरे हुए हैं जिन्हें एक मंच की जरूरत होती है और दुर्भाग्य से हमारे देश में स्वतंत्र सिनेमा को उतना महत्व नहीं दिया जाता है।’ ‘आईडी’ को कमल केएम ने निर्देशित किया है जो उनकी पहली फिल्म है, इससे पहले वे फिल्मकार संतोष सिवन के सहायक रह चुके हैं। 40 वर्षीय रेसुल का मानना है कि हर किसी को इस बात की आजादी है कि वह अपनी इच्छा के अनुरूप फिल्म बनाएं। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का अकादमी पुरस्कार रेसुल को प्राप्त हुआ था । उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना कि मल्टीप्लेक्स ने एकल स्क्रीन को खत्म किया है। जो स्वतंत्र फिल्मों के अस्तित्व को मुश्किल में डालती है।’ रेसुल ने ‘रा’वन’, ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों के साथ हॉलीवुड, हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों में साउंड डिजाइन का काम किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|