29-03-2012, 05:58 AM | #5581 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मेलबर्न। अमेरिका के साथ रक्षा सम्बंधों को मजबूत बनाने के मकसद से आस्ट्रेलिया लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले अमेरिकी ड्रोन विमानों को संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर की निगरानी के लिए अपनी जमीन को बेस के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकता है। गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर को अपना करार देता रहा है। ‘हेराल्ड सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि कई मामलों पर विचार किया गया है लेकिन अभी तक किसी समझौते पर दस्तखत नहीं किया गया है। गिलार्ड की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कल ही ‘दि वॉशिंगटन पोस्ट’ में कहा गया था कि पेंटागन आस्ट्रेलियाई जमीन को अपने मानवरहित वैश्विक हॉक निगरानी ड्रोन के प्रक्षेपण में इस्तेमाल करना चाहता है। अमेरिका कोकोज द्वीपसमूह में बेस स्थापित करना चाहता है जो मानवरहित और ‘ग्लोबल हॉक’ सहित हर तरह के ड्रोन निगरानी विमानों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। ‘ग्लोबल हॉक’ ड्रोन दक्षिण चीन सागर में जासूसी उड़ान भरने में सक्षम हैं। इस कदम से चीन बौखला सकता है जिसका दावा है कि दक्षिण चीन सागर उसकी संपत्ति है। हालांकि, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताईवान ने चीन के इस दावे को खारिज किया है । इन देशों का कहना है कि यह उनकी समुद्री जलसीमा का हिस्सा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 05:59 AM | #5582 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल जारी, राहुल गांधी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
कानपुर। सोने चांदी और उसके आभूषणों पर केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से देशभर के ज्वैलरी व्यापारियों की तरह कानपुर के सर्राफा कारोबारियों ने भी आज 12वें दिन हड़ताल जारी रखा। उधर सर्राफा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिलने और अपनी मांगे बताने के लिए दिल्ली गया है। सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग, जिन्होंने 30 मार्च को प्रदेश का समस्त व्यापार बंद करने का ऐलान किया है वह भी बंद को सफल बनाने में पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। शहर में ज्वैलरी की करीब 368 छोटी बड़ी दुकाने बंद है और करोड़ों रुपए का व्यापार ठप्प रहा। व्यापारी शहर में जगह-जगह जुलूस और धरना-प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के पुतले जला रहे है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन ने दिल्ली से बताया कि बुधवार को सर्राफा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली आया हुआ है और वह यहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिलेगा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा। जैन ने कहा कि सर्राफा व्यापारी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वह केन्द्र सरकार पर उत्पाद कर वापस बनाने के लिए दबाव बनाएं और हमें उम्मीद है कि राहुल हमारी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। उधर शहर के सैकड़ो सर्राफा व्यापारी और उनसे जुड़े हजारों कर्मचारियों केन्द्र सरकार की इन गलत नीतियों के खिलाफ शहर के प्रमुख सर्राफा बाजारों में पिछले 12 दिनों से अपनी दुकाने बंद कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:37 AM | #5583 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिकी कांग्रेस की सदस्यता की दौड़ में भारतीय-अमेरिकी चिवुकुला
न्यू जर्सी (अमेरिका) न्यू जर्सी राज्य की असेंबली के डिप्टी-स्पीकर और भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता उपेंद्र चिवुकुला अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में प्रतिनिधि सभा की सदस्यता हासिल करने की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। वह आगामी नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों में जीत हासिल कर अमेरिकी कांगे्रस में दाखिल होने की कोशिश में हैं। साल 2002 से ही न्यू जर्सी राज्य की असेंबली के सदस्य रहे 61 साल के चिवुकुला पिछले पांच साल से इसके डिप्टी-स्पीकर हैं। ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के नेता चिवुकुला राज्य के 17वें विधायी जिले सॉमरसेट की नुमाइंदगी करते हैं । रिपब्लिकन नेता लियोनार्ड लांस साल 2008 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। न्यू जर्सी के 7वें कांग्रेसनल जिले की नुमाइंदगी के लिए भी उन्हें साल 2010 में चुना गया था। आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनाव अगले दो साल के कार्यकाल के लिए होंगे। चिवुकुला को न्यू जर्सी असेंबली मेंं निर्वाचित होने वाला पहला भारतीय-अमेरिकी होने का गौरव प्राप्त है। वह अमेरिका के किसी प्रांत की असेंबली में निर्वाचित होने वाले मात्र चौथे भारतीय-अमेरिकी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:39 AM | #5584 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीवीसी ने सुशासन के लिए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक रणनीति का मसौदा तैयार किया
नई दिल्ली। सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक रणनीति का मसौदा तैयार किया है। इस विषय पर विभिन्न पक्षों और लोगों से राय मांगी गई है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री वी. नारायण सामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सुचिता एवं ईमानदारी की एक प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रस्तावित रणनीति का महत्वपूर्ण योगदान होगा। प्रस्तावित रणनीति में सरकार, राजनीतिक इकाइयों, न्यायपालिका, मीडिया, आम नागरिकों, निजी क्षेत्रों को समाज के लोगों की ओर से उठाए जाने वाले कदमों को रेखांकित किया गया है। मंत्री ने कहा कि कार चोरी और कालाधन के खिलाफ अभियान एक सतत प्रक्रिया है और आयकर विभाग ने इस सम्बंध में कई कदम उठाए हैं। बेनामी लेनदेन पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। हालांकि इस सम्बंध में बेनामी लेनदेन रोकथाम विधेयक 2011 संसद में पेश किया गया है, ताकि इस कानून को और मजबूत बनाया जा सके।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:39 AM | #5585 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शीर्ष अदालत ने पूछा, भुल्लर की मेडिकल रिपोर्ट राष्ट्रपति को क्यों नहीं दी गई
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र से पूछा कि कथित तौर पर मनोरोग सम्बंधी समस्या झेल रहे देवेंदर पाल सिंह भुल्लर की दया याचिका के साथ उसकी मेडिकल रिपोर्ट राष्ट्रपति को क्यों नहीं दी गई। भुल्लर को राजधानी में 1993 में एक विस्फोट की घटना को अंजाम देने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भुल्लर की दया याचिका के साथ राष्ट्रपति को भेजे गए अनेक दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद सरकार से यह सवाल किया। पीठ ने विदेशी सरकारों द्वारा भारत सरकार को पत्र लिखकर भुल्लर को फांसी नहीं देने की अपील किए जाने पर भी आपत्ति जताई। भुल्लर को सितंबर 1993 में रायसीना रोड पर युवक कांग्रेस के कार्यालय के बाहर विस्फोट करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गयी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:40 AM | #5586 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आपात सेवा को फोन लगाकर कुत्ते ने बचाई अपनी जान
लंदन। कौन कहता है कि जानवर बेवकूफ होते हैं और अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते। अब ब्रिटेन के इस कुत्ते को ही ले लीजिए जिसने आपात सेवा को फोन लगाकर अपनी जान बचाई । ‘द सन’ की खबर में बताया गया कि वेस्ट यॉर्कशार में बसेट हाउंड नस्ल का जॉर्ज नाम का कुत्ता फोन के तार में इस कदर उलझ गया कि उसका दम घुटने लगा। दो साल का यह पिल्ला किसी तरह 999 दबाकर आपात सेवा को फोन लगाने में सफल रहा। फोन पर गहरी सांसों की आवाज से चौकन्ने आपात सेवा अधिकारियों ने उस घर के पते पर पुलिस भेजा। उन्हें लगा कि कोई निढ़ाल हो गया है या हमला किया गया है। घटना के वक्त जॉर्ज के मालिक स्टीव ब्राउन और उनकी बेटी लाइदिया घर पर नहीं थे। पुलिस उनके घर के दरवाजे को तोड़ने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच एक पड़ोसी ने पुलिस को घर की चाबी लाकर दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:40 AM | #5587 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीएसटी क्षतिपूर्ति पर नए सिरे से नजर डालने को केन्द्र तैयार : प्रणव
नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने केन्द्रीय बिक्री कर (सीएसटी) राजस्व क्षतिपूर्ति की राज्यों की मांग पर अनुकूल रुख दिखाते हुए कहा कि केन्द्र इस पर नए सिरे से गौर करने को तैयार है। उन्होंने केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे कर्ज के बोझ तले दबे राज्यों की समस्याओं से निपटने में भी मदद का आश्वासन दिया। राज्यसभा में बजट चर्च का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास राज्यों के साथ स्वस्थ रिश्ते कायम करना है। उन्होंने कहा कि सीएसटी दर घटाने से राज्यों को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के सम्बंध में उन्हें राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष का पत्र प्राप्त हुआ है। मैंने मुद्दे को बंद नहीं किया है, मैं इसपर गौर करुंगा। राज्यों ने कहा है कि सीएसटी दर में कमी से राजस्व नुकसान की भरपाई की जाए अन्यथा दर को फिर से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया जाना चाहिए। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए सीएसटी को चरणबद्ध ढंग से समाप्त किया जाना है। जीएसटी को अमली जामा पहनाने के लिए संसद में पेश संविधान संशोधन विधेयक संसद की स्थाई समिति के विचाराधीन है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:41 AM | #5588 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हू ने मेदवेदेव के साथ बातचीत की
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ और उनके रूसी समकक्ष दमित्री मेदवेदेव ने बुधवार को यहां साझा चिंता से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के गठजोड़ ब्रिक्स के चौथे सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सम्बंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा रणनीतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर चर्चा की। पिछले साल हू की रूस यात्रा के दौरान दोनों देश समग्र रणनीतिक सहयोग साझेदारी विकसित करने पर सहमत हुए थे जिसके मूलाधार समानता, परस्पर विश्वास, परस्पर सहयोग, साझी समृद्धि और स्थाई दोस्ती हैं। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को तेज करने पर भी सहमत हुए और उन्होंने वर्ष 2015 तक 100 अरब डॉलर तक व्यापार पहुंचाने तथा वर्ष 2020 तक इसे 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया। वर्ष 2011 में द्विपक्षीय व्यापार 79.2 अरब डॉलर तक रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। बाद में मेदवेदेव ने अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:42 AM | #5589 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजस्थान की साक्षरता में जयपुर नम्बर वन
जयपुर। प्रदेश में जयपुर तहसील की साक्षरता दर राज्य में सर्वाधिक 83.89 प्रतिशत है, जबकि उदयपुर जिले के कोटडा तहसील की साक्षरता दर सबसे न्यूनतम 27.10 प्रतिशत है। यह जानकारी जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान द्वारा जारी आंकड़ों में बुधवार को यहां दी गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि पुरूषों में सर्वाधिक साक्षरता अलवर जिले के बहरोड़ में 93.29 प्रतिशत है। वहीं न्यूनतम साक्षरता उदयपुर जिले के कोटड़ा में 37.11 प्रतिशत है। महिला साक्षरता दर 76. 67 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक जयपुर तहसील की है। वहीं न्यूनतम साक्षरता 16. 83 प्रतिशत उदयपुर जिले के कोटडा की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता 83.89 प्रतिशत के साथ जयपुर तहसील है। वहीं न्यूनतम साक्षरता 27.10 प्रतिशत के साथ उदयपुर जिले की कोटडा तहसील है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक साक्षरता 80.48 प्रतिशत के साथ बहरोड तहसील है तथा न्यूनतम 27.10 प्रतिशत उदयपुर जिले के कोटडा तहसील है। नगरीय साक्षरता में सर्वाधिक साक्षरता सांगरिया तहसील की है, जिसकी साक्षरता दर 72.69 प्रतिशत है। वहीं न्यूनतम नगरीय साक्षरता दर रेवदर की 48.81 प्रतिशत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 06:43 AM | #5590 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक धर्मगुरू ने सुप्रीम कोर्ट से शरिया लागू करने का आदेश देने को कहा
इस्लामाबाद। लाल मस्जिद के प्रमुख धर्मगुरु ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से अपनी स्वत: संज्ञान शक्तियों का उपयोग कर संसद को देशभर में शरिया या इस्लामिक कानून लागू करने का आदेश देने को कहा है। धर्मगुरू अब्दुल अजीज ने मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ से मंगलवार को कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अल्लाह स्वत: संज्ञान लेगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान का गठन इस्लाम के नाम पर हुआ। हालांकि हम अभी भी विदेशी हमलावरों के गुलाम हैं और हम काफिरों के कानून का पालन कर रहे हैं। धर्मगुरू ने कहा कि शीर्ष अदालत को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और संसद को पाकिस्तान में शरिया लागू करने के लिए विधेयक पारित करने को लेकर निर्देश देना चाहिए। इसके जवाब में पीठ में शामिल न्यायाधीश खिलजी आरिफ हुसैन ने कहा कि नीति बनाने का काम अदालत का नहीं है। यह समाज और सरकार का काम है। अजीज और उनकी पत्नी उम्मी हसन जुलाई 2007 में लाल मस्जिद में छिपे कट्टपंथियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान गैर-कानूनी तरीके से मारे गए लोगों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के सिलसिले में अदालत में उपस्थित थे। धर्मगुरू ने कहा कि समाज में आज महिलाओं पर तेजाब फेंका जा रहा है, इसका प्रमुख कारण कुरान तथा शरिया आधारित कानून का नहीं होना है। पीठ ने उनसे अदालत को संक्षिप्त में अपनी मांग बताने को कहा था। पीठ ने इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त, गृह सचिव तथा अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे 20 अप्रैल तक अपना जवाब देने को कहा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|