29-03-2012, 07:18 AM | #5621 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इंदौर। फिल्म स्टार अक्षय कुमार मानते हैं कि प्रस्तावित लोकपाल कानून देश से भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए इकलौता अस्त्र नहीं है और इस समस्या के हल के लिए हर नागरिक को खुद भी पहल करनी होगी। अपनी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 2’ के प्रचार के लिए साथी अदाकारों के साथ यहां आए अक्षय ने संवाददाताओं से कहा कि देश में फैला भ्रष्टाचार अकेले लोकपाल विधेयक से नहीं मिटेगा। इसे मिटाने के लिए हम सबको भी पहल करनी होगी। एक अरसे से लगातार हास्य फिल्मों में नजर आ रहे ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने एक्शन भूमिकाओं से पूरी तरह किनारा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आप मुझे आने वाले दिनों में राउडी राठौड़ और कुछ दूसरी फिल्मों में फिर एक्शन अवतार में देखेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:18 AM | #5622 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संयुक्त राष्ट्र ने की सूडान सीमा पर हिंसा खत्म करने की अपील
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान और दक्षिण सूडान से अपनी सीमा पर हिंसा समाप्त करने की अपील की है। दोनों देशों की सीमा के पास हिंसा से एक बार फिर से युद्ध की परिस्थिति बन गई है। सूडानी लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को दक्षिण सूडान पर हवाई हमला किया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। मंगलवार को जारी एक बयान में 15 सदस्यीय परिषद ने सभी पक्षों से सीमावर्ती इलाकों में सैन्य अभियान बंद करने और हिंसा खत्म करने की अपील की। ब्रिटेन के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत मार्क लयाल ग्रांट ने भी अपने बयान में दोनों पक्षों से संयम बरतने और उद्देश्यपूर्ण बातचीत की अपील की। उन्होंने दोनों पक्षों को सीधे या परोक्ष रूप से ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से मना किया जिससे दूसरे की सुरक्षा प्रभावित होती हो। उधर, सूडान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अल ओबैद मेरूह ने कहा कि दक्षिण सूडान द्वारा की गई बमबारी के बाद यह कदम उठाया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:19 AM | #5623 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा आइंस्टीन का मस्तिष्क
लंदन। ब्रिटेन में एक प्रदर्शनी में पहली बार अल्बर्ट आइंस्टीन के मस्तिष्क का एक भाग प्रदर्शित किया जाएगा। इसे कंप्यूटर के पिता माने जाने वाले चार्ल्स बैबेज के मस्तिष्क के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। वर्ष 1955 में जब 76 वर्ष की उम्र में आइंस्टीन की मृत्यु हुई तो उनके मस्तिष्क को दो भागों में बांटा गया । दोनों को लंदन में ‘वेलकम कलेक्शन’ में प्रदर्शित किया जाएगा। ‘ब्रेन्स द माइंड एज मैटर’ शीर्षक वाली इस प्रदर्शनी में इन दोनों के अलावा एक हत्यारे का मस्तिष्क भी प्रदर्शित किया जाएगा। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार आइंस्टीन के मस्तिष्क की दो स्लाइडों को फिलाडेल्फिया के ‘मुट्टर संग्रहालय’ से लोन पर लिया गया है। गुरुवार से आरंभ हो रही यह प्रदर्शनी 17 जून तक चलेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:19 AM | #5624 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिकी समिति ने दी तिब्बत पर विधेयक को मंजूरी
वाशिंगटन। चीन सरकार से नाराज तिब्बतियों द्वारा आत्मदाह की घटनाओं के बाद अमेरिकी संसद सीनेट की एक समिति ने तिब्बत से संबद्ध विधेयक को मंजूरी दी है। विधेयक में चीन से तिब्बती क्षेत्र में प्रतिबंधों को कम करने और कैदियों को रिहा करने की अपील की गई है। सीनेट ने मंगलवार के प्रस्ताव में कहा कि वह मरने वाले प्रदर्शनकारियों के प्रति शोक प्रकट करती है, तिब्बतियों का दमन करने वाली नीतियों पर अफसोस जताती है और चीन से मनमाने ढंग से गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की अपील करती है। ‘सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी’ ने ईरान, सूडान और सीरिया से जुड़े कई विधेयकों को मंजूरी दी। समिति ने लीबिया और ट्यूनीशिया सहित कई देशों के राजदूतों के नामों पर भी अपनी मुहर लगाई। समिति ने विधयेकों और नामांकनों को सीनेट को भेज दिया है जिसे भविष्य में मंजूरी दिए जाने की संभावना है। प्रस्ताव में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से तिब्बत मामले में चीन से बात करने और क्षेत्र में पत्रकारों तथा राजनयिकों की बेरोक-टोक आवाजाही की अपील की गई है। चीन के धार्मिक और राजनीतिक दबाव के खिलाफ 2011 से अब तक 29 तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है। इनमें अधिकतर बौद्ध भिक्षु थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:20 AM | #5625 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार तड़के भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई। क्षेत्रीय मौसम विभाग के भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह पांच बज कर 10 मिनट पर आया। इसका केंद्र बिहार-नेपाल सीमा के पास 26.1 अक्षांश और 87.8 देशांतर पर स्थित था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:25 AM | #5626 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
'राउडी राठौर' में आइटम गीत करेंगी मरियम जकारिया
मुंबई। सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘एजेंट विनोद’ से बालीवुड में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली ईरानी सुंदरी मरियम जकारिया जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी । इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आयेंगे । जासूसी कहानी पर आधारित एजेंट विनोद में मरियम, करीना कपूर के साथ मुजरा गीत ‘दिल मेरा मुफ्त का’ में दिखाई दी थी । अब प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी। मरियम ने कहा, ‘‘मैं राउडी राठौर फिल्म में आइटम गीत कर रही हूं । इस गीत में मैं भारतीय वेशभूषा में नजर आउंगी ।’’ राउडी राठौर फिल्म तेलगू फिल्म ‘विक्रमाराकुडु’ की रिमेक है और इसके निर्माता संजय लीला भंसाली हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:26 AM | #5627 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
महिला को जबरन गुलाल मलने का आरोपी बरी
नई दिल्ली। एक महिला के बदन पर जबरन गुलाल मल कर छेड़छाड़ करने के आरोपी शख्स को दिल्ली की एक अदालत ने आज बरी कर दिया। जबरन गुलाल मले जाने के दौरान महिला जख्मी भी हो गयी थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सावित्री ने आरोपी को यह कहते हुए बरी कर दिया कि उसकी मंशा गलत नहीं थी और त्योहार के उत्साह में उसने महिला पर रंग डाला था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि आरोपी बहादुर का बर्ताव अप्राकृतिक नहीं था, क्योंकि वह समाज के सभ्य वर्ग से संबंध नहीं रखता और उसने मजाक में ऐसा किया। उन्होंने अपने फैसले में कहा, ‘‘यह मानते हुए कि वह होली का त्योहार था, ऐसे में यह दलील, कि उसकी मंशा यह कतई नहीं थी कि शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ करे, विश्वास करने लायक है और आरोपी का व्यवहार अप्राकृतिक भी नहीं था ...।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:27 AM | #5628 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजोआना के समर्थन में पंजाब में बंद से जनजीवन प्रभावित
चंडीगढ़। पंजाब में बेअंत सिंह हत्या मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को दी जाने वाली फांसी के विरोध में कट्टरपंथी सिख संगठनों के बुधवार को बंद के आह्वान से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। पटियाला से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर में बंद का पूरा असर है। वहीं के केंद्रीय कारागार में राजोआना बंद है। औद्योगिक शहर लुधियाना में स्थिति शांतिपूर्ण रही। रेस्तरां तथा खाने-पीने की दुकानें खुली रहीं, जबकि वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आंशिक रूप से खुले। उधर, फगवाड़ा में बंद का असर दिखा। सड़क यातायात सामान्य रहा, लेकिन सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। सिख समुदाय के कुछ लोगों ने झंडे लेकर जुलूस निकाला। सुरक्षाकर्मी शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर गश्त कर रहे थे। कट्टरपंथी दल खालसा, खालसा एक्शन कमेटी तथा खालसा मिशन संगठन ने सिख समुदाय से स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान और कारोबार बंद रखने को कहा। सुरक्षा बलों ने लोगों में विश्वास बहाली के लिए राज्य के प्रमुख ठिकानों पर फ्लैग मार्च किया। इस बीच, पटियाला सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्र्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। अकाल तख्त के निर्देश पर राजोआना के समर्थन में राज्य के विभिन्न भागों में प्रार्थना का आयोजन किया गया। व्यापार और उद्योग जगत के लोगों ने बंद के मद्देनजर पंजाब सरकार से राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:28 AM | #5629 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
फांसी के समर्थक नेता पर हमला
जालंधर। राजोआणा की फांसी की सजा को माफ किए जाने की विभिन्न सिख संगठनों की मांग के बीच उसे फांसी दिए जाने की जोरदार वकालत करने वाले एक हिंदू नेता के घर पर आज कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की। राजोआणा को फांसी दिए जाने की मांग करने वाले अखिल भारतीय शिव सेना (हिंदोस्तान) के नेता विनय जालंधरी ने बताया कि बंद कराने वाले जत्थेबंदियों का एक समूह बुधवार को मुझपर हमला करने आया। जब मैने अपना घर बंद कर लिया तो उन्होंने मेरे घर पर जमकर पथराव किया। इससे घर के शीशे टूट गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-03-2012, 07:29 AM | #5630 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजोआना की फांसी पर रोक
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को फांसी पर लटकाए जाने के आदेश पर केंद्र ने बुधवार को रोक लगा दी। सिखों के धार्मिक संगठन एसजीपीसी की दया याचिका पर यह कदम उठाया गया है। राजोआना को 31 मार्च को मृत्युदंड दिए जाने का कार्यक्रम था। सूत्रों ने बताया कि मृत्युदंड को रोकने का फैसला इसलिए किया गया कि इस तरह के मामलों के लिए जारी दिशा-निर्देश के तहत एक याचिका दी गई थी। राजोआना को फांसी पर लटकाए जाने के आदेश पर पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया था। एक ओर सत्तारूढ़ अकाली दल उसके मृत्युदंड के विरोध में अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा इस तरह के कदम को समर्थन नहीं दे रही है। राज्य के कांग्रेस नेता व्यक्तिगत स्तर पर उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात की और पंजाब सरकार की ओर से राजोआना के लिए उन्हें एक दया याचिका सौंपी। राष्ट्रपति कार्यालय ने बाद में याचिका को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया। सामान्य परिस्थितियों में याचिका विधि मंत्रालय और पंजाब सरकार को भेजी जाएगी और टिप्पणी प्राप्त होने के बाद इसे गृह मंत्रालय के विचार के साथ राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। राष्ट्रपति कार्यालय में पहले से 18 दया याचिका पड़ी हुई हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|