31-03-2012, 10:21 AM | #5681 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना को क्षमादान दिए जाने को लेकर उठ रही मांग के बीच राज्यसभा में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने मृत्युदंड को व्यक्ति के मूल मानवाधिकार का घोर हनन करने वाला करार देते हुए इस पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की। अकाली दल के नरेंद्र कुमार गुजराल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुनिया के 96 देशों में फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई है। लेकिन हमारे देश में अभी तक लोगों को फांसी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर ने भी संविधान सभा में मृत्युदंड को हटाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई बार निजी विधेयकों के जरिए फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मृत्युदंड व्यक्ति के मूल मानवाधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए जल्द ही एक कानून बनाना चाहिए। भाजपा के एस एस अहलूवालिया ने उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि भारत हमेशा से मानव धर्म की बात करता है। ऐसे में मौत की सजा मानव धर्म का अपमान है। सरकार को मृत्युदंड रोकने के लिए कानून बनाने और अन्य उपायों पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में दोषी ठहराए गए राजोआना को मृत्युदंड सुनाया गया था। उसे क्षमादान देने के लिए पंजाब में विभिन्न क्षेत्रों से भारी मांग उठ रही है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर उसकी फांसी को टाल दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:22 AM | #5682 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आतंकवादियों को समर्थन जारी रखा तो भारत-पाक के बीच हो सकता है परमाणु युद्ध
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास बहुत पेचीदा रहा है जिसमें दुश्मनी, अविश्वास, और टकराव के तत्व शामिल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस्लामाबाद अपने पड़ोसी देश के खिलाफ आतंकवादियों को समर्थन देना जारी रखता है तो दोनों के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है। अंडर सेक्रेटरी आॅफ डिफेंस फार पॉलसी पद की पुष्टि के लिए सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के दौरान लिखित जवाब में जेम्स मिलर ने कहा कि भारत को निशाना बनाने वाले हिंसक अतिवादी संगठनों की पाकिस्तानी सेना के तत्वों और खुफिया सेवाओं की ओर से मदद जारी रहने से सैन्य संघर्ष हो सकता है जो शीघ्र ही परमाणु युद्ध में बदल सकता है। उन्होंने माना कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास काफी जटिल रहा है जिसमें दुश्मनी, अविश्वास, और टकराव के तत्व शामिल रहे हैं। मिलर ने कहा कि समग्र संवाद के जरिए बातचीत के प्रयास से मुख्य सुरक्षा मुद्दों को विशेषकर क्षेत्रीय विवादों के प्रस्ताव के सम्बंध में कुछ ठोस परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रयासों की वजह से लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ा और दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंध सुधरे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:22 AM | #5683 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सलमान खान के खिलाफ मारपीट का मामला खारिज
कानपुर। पिछले साल अगस्त में फिल्म बॉडीगार्ड के प्रमोशन के लिए शहर आए फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य के खिलाफ दर्ज धक्का मुक्की, मारपीट के मामले को शहर की एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य लोग पिछले वर्ष 24 अगस्त को अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर आए थे। इस पर एक सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने उन्हें अन्ना हजारे के समर्थन में टोपी पहनाने का प्रयास किया था, लेकिन सलमान के समर्थको ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस पर सामाजिक संस्था के लोगों ने काकादेव पुलिस स्टेशन में सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अर्जी दी। पुलिस स्टेशन की ओर से अर्जी लेने से इंकार करने पर चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दी गई। अदालत के आदेश पर काकादेव थाने में 29 नवंबर 2011 को सलमान खान, शेरा तथा पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 108,109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत में काकादेव पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद मुकदमा खारिज कर दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:23 AM | #5684 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अपने गढ़ ब्राडफोर्ड से लेबर पार्टी को करारी हार
लंदन। ब्रिटेन के प्रख्यात इराक युद्ध विरोधी और रिस्पेक्ट पार्टी उम्मीदवार जार्ज गाल्लोवे ने ब्राडफोर्ड पश्चिमी संसदीय सीट को लेबर पार्टी से छीन लिया है जहां से भारतीय मूल के सांसद मार्शा सिंह ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। गाल्लोवे ने यह उप चुनाव 10100 वोटों से जीत लिया। वर्ष 2003 में लेबर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए गाल्लोवे ने कहा कि यह उप चुनावों के इतिहास में ‘सबसे सनसनीखेज जीत’ है। पंजाब में जन्मे 57 वर्षीय मार्शा सिंह ने लेबर पार्टी का गढ़ समझी जाने वाली इस सीट से वर्ष 2010 के चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। वर्ष 1997 से ही वह गृह मामलों और अंतर्राष्ट्रीय विकास चुनाव समितियों के सदस्य थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:23 AM | #5685 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ तिब्बती कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं के खिलाफ ओबराय होटल के नजदीक प्रदर्शन कर रहे 11 तिब्बती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। चीनी राष्ट्रपति यहां ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए थे और इस होटल में ठहरे थे। तिब्बत इंडिया के नेशनल डॉयरेक्टर आॅफ स्टूडेंट दोरजी सेतान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। यह कार्यकर्ता एक बस से कूदकर बाहर आ गए और हू जिंताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। कार्यकर्ताओं ने अपने सीने पर ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ और ‘फ्री तिब्बत’ नारे लिख रखे थे। स्टूडेंट फॉर ए फ्री तिब्बत ने भारत में आज लगातार चौथे दिन शृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शन किया। यह घटना जिंताओ के ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद कंबोडिया रवाना होने से एक घंटे पहले हुई। सेतान ने बताया कि जिस तरह से भारतीयों ने ब्रिटिश शासन की जंजीरों को तोड़ फेंका उसी तरह तिब्बती लोग भी चीन के औपनिवेशिक दमन से अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र करने के लिए आज यहां प्रदर्शन कर रहे है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:24 AM | #5686 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सर्राफा ट्रेडर्स का आज राजस्थान बंद का आह्वान
जयपुर। स्थानीय सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी ने बजट में प्रस्तावित स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज डयूटी की वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के अगले दौर में शनिवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के मानद सचिव कैलाश मित्तल ने बताया कि प्रस्तावित बजट में दो से पांच लाख रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत कर लगाए जाने से सर्राफा कारोबार ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि बंद को राजस्थान के सभी व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया है। राजस्थान बंद से आवश्यक सेवाओं, शिक्षण संस्थानों को अलग रखा गया है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल बरडिया के अनुसार पंद्रह दिन से जारी आन्दोलन के कारण सर्राफा बाजार को करीब पंद्रह सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रोजाना औसतन एक सौ करोड़ रुपए का सर्राफा कारोबार होता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:25 AM | #5687 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीबीआई ने जाहिदा और सबा की आवाज का नमूना लिया
इन्दौर। भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की आरोपी जाहिदा परवेज और उसकी सहेली सबा फारुखी की आवाज का नमूना यहां जिला जेल में केन्द्रीय जांच ब्यूरों की टीम ने लिया। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार आरोपी जाहिदा और सबा न्यायालय के आदेश पर जिला जेल में आगामी तीन अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में बंद है। विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई ने अर्जी पेश कर दोनों आरोपियों की आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी। न्यायालय से अनुमति मिलने पर सीबीआई ने जिला जेल में दोनों आरोपियो की आवाज का नमून लिया। जिला जेल के अधीक्षक दिनेश नरगांवे ने जेल मे जाहिदा और सबा की आवाज का नमूना लिए जाने की पुष्टि की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:26 AM | #5688 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘शूटर’ ताबिश को न्यायिक हिरासत में भेजा
इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में गिरफ्तार कथित ‘शूटर’ ताबिश खान को शुक्रवार को एक विशेष सीबीआई अदालत ने 11 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने उसे 48 घंटे के अंदर यह भी बताने को कहा है कि वह मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की इच्छुक है या नहीं। ताबिश एक अन्य आरोपी शाकिब अली ‘डेंजर’ का चचेरा भाई है। उसे यहां न्यायाधीश शुभ्रा सिंह की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदालत ने तबिश से 48 घंटे के अंदर यह बताने को कहा है कि क्या वह मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराने को इच्छुक है। केंद्रीय एजेंसी ने अदालत के समक्ष दलील दी है कि ताबिश को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा जा सकता है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिए गए बयान का इस्तेमाल साक्ष्य के रूप में आरोपी के खिलाफ किया जा सकता है। ताबिश को इस महीने के शुरूआत में कानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे इंदौर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। अदालत ने 26 मार्च को चार अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। इन लोगों में इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज, उसकी सहयेगी सबा फारूकी तथा शाकिब और इरफान शामिल हैं। पिछले साल 16 अगस्त को शहला (32) की उसके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:27 AM | #5689 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जज के सामने आ गया ताबिश को रोना
इन्दौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड के आरोपी शूटर ताबिश को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 11 अप्रेल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। पेशी के दौरान अपने परिवार से मिलने की इच्छा व्यक्त करके आरोपी सिसक-सिसक कर रो पड़ा। ताबिश को न्यायाधीश शुभ्रा सिहं की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 11 अप्रेल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। ताबिश को धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 48 घन्टे का समय दिया गया है। अपनी पेशी के दौरान ताबिश सिर झुगाये खड़ा रहा बाद में उसने परिजनो से मिलने की इच्छा व्यक्त की लेकिन कोर्ट के इन्कार करने पर वो सिसक-सिसक कर रो पड़ा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-03-2012, 10:27 AM | #5690 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
निजी अस्पतालों में नर्सों के मुद्दे पर चर्चा
नई दिल्ली। केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में निजी अस्पतालों की नर्सों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर ‘विशेष एजेंडे’ के तहत चर्चा होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बिजली राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल को यह आश्वासन दिया। वेणुगोपाल उनसे निजी अस्पतालों की नर्सों की मांगों में उनके हस्तक्षेप के लिए मिले थे। वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि निजी अस्पतालों की नर्सें बेहतर तनख्वाह, निशुल्क इलाज और कामकाज की बेहतर स्थिति को लेकर आंदोलन कर रहीं हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि निजी अस्पतालों के प्रबंधन की ओर से नर्सों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता। मैंने इस मुद्दे पर आजाद जी के हस्तक्षेप के लिए उनसे मुलाकात की। वह उनके लिए काफी संवेदनशील थे और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जल्द ही होने वाली राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक में इस मुद्दे को विशेष एजेंडे के तौर पर उठाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री से वेणुगोपाल की यह मुलाकात निजी अस्पतालों में काम कर रही नर्सों के लिए केंद्रीय कानून की मांग को लेकर संसदीय परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केरल के एक सांसद के प्रदर्शन के एक दिन बाद सामने आई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|