01-12-2011, 06:48 PM | #561 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
डलास ! मून मिशन पर निकले अपोलो 13 के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे धरती पर सुरक्षित वापस उतार लाने में काम आई जेम्स लोवेल की एक चेकलिस्ट 3,88,375 अमेरिकी डालर में नीलाम हुई। डलास स्थित हेरिटेज नीलामी संस्था ने कल इस चेकलिस्ट को नीलाम किया। इसे एक अज्ञात बोलीदाता ने खरीदा। नीलामी से पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह सूची 25000 डालर तक नीलाम होगी। हेरिटेज के वरिष्ठ इतिहासकार माइकल रिले ने कहा कि जेम्स की इस चेकलिस्ट के बिना अपोलो में सवार लोगों को अंतरिक्ष में उनकी स्थिति पता नहीं चल सकती थी। मून मिशन पर निकला अपोलो 13 अपनी 80 प्रतिशत यात्रा पूरी कर चुका था तभी उसके आक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया और चालक दल को अभियान बीच में ही छोड़कर धरती पर सुरक्षित वापस लौटने के अभियान में जुट जाना पड़ा। उसी समय जेम्स की यह गणना काम आई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 06:53 PM | #562 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अग्नि-1 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
बालेश्वर ! भारत ने आज परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अपनी अग्नि-1 मिसाइल का सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर ओड़िशा तट के व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया । रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘देश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली 'ठोस प्रणोदक से संचालित एकल चरण' मिसाइल को आज सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर एकीकृत परीक्षण स्थल के प्रक्षेपण पैड-4 से एक मोबाइल लॉंचर के जरिए दागा गया ।’’ परीक्षण को सफल करार देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसने मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने अपने प्रशिक्षण अभ्यास के तौर पर यह परीक्षण किया जिसके लिए साजो सामान संबंधी मदद डीआरडीओ ने मुहैया कराई । उन्होंने कहा कि अग्नि-1 में विशेष नौवहन प्रणाली लगी है जो सुनिश्चत करती है कि मिसाइल अत्यंत सटीक निशाने के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे । मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर अत्याधुनिक राडारों, समुद्र तट के पास स्थित इलेक्ट्रो-आप्टिक टेलीमेट्री केंद्रों और ‘डाउनरेंज’ क्षेत्र में प्रभाव बिन्दु के नजदीक तैनात पोतों के जरिए नजर रखी गई। बारह टन वजनी और 15 मीटर लंबी अग्नि-1 अपने साथ एक हजार किलोग्राम तक का भार ले जा सकती है जिसे सेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है। अग्नि-1 को डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला ‘एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरैटरी’ (एएसएल) द्वारा रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया था। अग्नि-1 का अंतिम सफल परीक्षण इसी स्थल से 25 नवम्बर 2010 को किया गया था। सूत्रों ने कहा कि क्योंकि मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है, इसलिए रक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण अभ्यास और उनके कौशल में सुधार के लिए प्रायोगिक परीक्षण करना आवश्यक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 06:56 PM | #563 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारत पर फिर से हमले की सूरत में पाकिस्तान को दी गई थी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी: जोंस
वाशिंगटन ! अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि अमेरिका ने पाकिस्तानी नेताओं को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी जमीन से भारत पर दुबारा हमला किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान से यह भी कहा गया था कि वह चरमपंथी तत्वों को सहायता देने की अपनी नीति का त्याग करे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के काल में जनवरी 2009 से अक्तूबर 2010 तक सुरक्षा सलाहकार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स जोंस ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तानी नेताओं से कई बार कहा था कि वे आतंकवाद को सहायता देने की अपनी नीति को छोड़ दें। टेलीविजन कार्यक्रम चार्ली रोज शो में एक प्रश्न के जवाब में जोंस ने कहा, ‘‘मैंने ठीक इन्हीं शब्दों में ऐसा कहा है और मेरा मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् और विदेश विभाग के मेरे पूर्व सहयोगियों ने भी ठीक ऐसा ही किया है। वह यह है कि आप निश्चित तौर पर नहीं समझते या फिर हम नहीं समझते कि आप क्यों अपने भविष्य के साथ रूसी खेल रूलेट (एक ऐसा खेल जिसमें किसी रिवॉल्वर में एक गोली रखकर उसे घुमा दिया जाता है और फिर खेल खेलने वाला रिवॉल्वर को अपने सिर पर रखकर ट्रिगर दबा देता है) खेल रहे हैं, क्योंकि अगर पाकिस्तान से भारत पर फिर कोई हमला होता है, तो प्रधानमंत्री सिंह संयम नहीं रख पाएंगे।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 06:59 PM | #564 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एशिया पैसीफिक सीनियर्स गोल्फ में भारत ए छठे स्थान पर
पर्थ ! भारत ने एशिया पैसीफिक सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की और उसकी ए टीम पहले दिन के खेल के बाद छठे स्थान पर चल रही है। भारत ए रायल पर्थ गोल्फ क्लब में 167 के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। भारत बी टीम ने 171 का स्कोर बनाया। भारत ए की ओर से गंगेश खेतान (82) और विजय कुमार (85) ने दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाये। लक्ष्मण सिंह ने 86 का स्कोर बनाया। भारत बी की तरफ से आशीष दुबे (85) और नलिन कांत (86) सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि आईपीएस मान ने 90 का स्कोर बनाया। पहले दिन के बाद न्यूजीलैंड 153 के स्कोर से शीर्ष पर चल रहा है जबकि आस्ट्रेलिया ए उससे एक शाट पीछे है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:01 PM | #565 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
समिति की सिफारिशें लोकपाल को बनाएंगी जांच पाल : किरण बेदी
नयी दिल्ली ! टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने आज कहा कि लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थाई समिति की सिफारिशें लोकपाल को सिर्फ जांच पाल बनाने का काम करेंगी जिसके पास कोई शक्ति नहीं होगी। बेदी ने कहा कि अन्ना हजारे और उनके समर्थकों ने इस तरह के भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के लिए तो लड़ाई नहीं लड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘‘लोकपाल विधेयक पर स्थाई समिति की रिपोर्ट अत्यंत निराशाजनक है । लोकपाल को जांच पाल बनाया जा रहा है।’’ यह तर्क देते हुए कि उन्होंने ‘एक और सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग)’ के लिए तो आंदोलन नहीं किया था, जिसके पास कोई शक्ति नहीं हो, बेदी ने कहा, ‘‘सीबीआई के बिना लोकपाल एक जांच पाल होगा । रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई मुख्य खानसामा होगा, जो पकाने (जांच) का काम करेगा और लोकपाल वह पदाधिकारी (अभियोजन) होगा, जो पके हुए को परोसेगा। सीबीआई असहाय है। इसे स्वतंत्र करने की जरूरत है। इसके वर्तमान स्वरूप को सहायता की आवश्यकता है । सरकार सीबीआई को ढील क्यों नहीं दे रही? सरकार को सीबीआई का नियंत्रण खोने का डर है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:03 PM | #566 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 8 प्रतिशत पर आई
नयी दिल्ली ! आलू, प्याज और गेहूं को छोड़कर ज्यादातर कृषि वस्तुओं की कीमतों में तेजी आने के बावजूद 19 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति की दर घटकर 8 प्रतिशत पर आ गई। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति इससे पिछले सप्ताह 9.01 प्रतिशत थी। जबकि, बीते साल की समान अवधि में यह 9.03 प्रतिशत थी। आज सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में प्याज साल दर साल आधार पर 40.64 प्रतिशत सस्ता हुआ, जबकि आलू की कीमत 10.98 प्रतिशत नीचे आई। वहीं गेहूं 4.71 प्रतिशत सस्ता हुआ। हालांकि, अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम में बढोतरी दर्ज की गई। इस दौरान, सालाना आधार पर, दालें 13.80 प्रतिशत महंगी हुईं, जबकि दूध के दाम में 11.41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अंडा, मीट, मछली का दाम 13.55 प्रतिशत बढा। समीक्षाधीन सप्ताह में सब्जियों के दाम में 5.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, पिछले कुछ महीनों का रुख देखें तो मुद्रास्फीति की दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। इस दौरान, फलों के दाम 7.98 प्रतिशत बढे, जबकि अनाज की कीमतों में 1.97 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। कुल प्राथमिक वस्तुओं के वर्ग में 19 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति 7.74 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले सप्ताह यह 9.08 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक है। समीक्षाधीन सप्ताह में गैर-खाद्य वस्तुओं मसलन फाइबर, तिलहन और खनिज में मुद्रास्फीति 2.14 प्रतिशत रही जो इससे पिछले सप्ताह 4.05 प्रतिशत थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:11 PM | #567 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इस साल विदेश में बसे भारतीय सबसे ज्यादा स्वदेश भेजेंगे धन
वाशिंगटन ! विकासशील देशों के लोगों द्वारा 2011 में कुल 351 अरब डालर स्वदेश भेजने की संभावना है जिसमें सबसे अधिक 58 अरब डालर भारत के लोग स्वदेश भेजेंगे। विश्व बैंक ने एक रपट में कहा है कि चीन को विदेश में बसे अपने लोगों से 57 अरब डालर, मेक्सिको को 24 अरब डालर और फिलीपीन्स को 23 अरब डालर प्राप्त होने की संभावना है। अधिक आय वाले देशों सहित दुनियाभर में देशों को अपने लोगों से चालू कैलेंडर वर्ष में 406 अरब डालर रेमिटेंस प्राप्त होगा। विदेश में बसे अपने लोगों से धन प्राप्त करने वाले अन्य प्रमुख देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, वियतनाम, मिस्र और लेबनान शामिल हैं। विश्व बैंक ने कहा कि यद्यपि आर्थिक मंदी के चलते कुछ उच्च आय वाले देशों में पलायन कर जा बसे कर्मचारियों के लिए रोजगार की संभावना घट रही है, वैश्विक धन प्रेषण में तेजी बरकरार रहने और 2014 तक इसके 515 अरब डालर पहुंचने की उम्मीद है। विश्व बैंक की रपट के अनुसार, इस राशि में से 441 अरब डालर विकासशील देशों को प्राप्त होगा। बैंक के निदेशक (विकास संभावना समूह) हैन्स टिमर ने कहा, ‘‘ वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद विकासशील देशों को धन के प्रवाह पर असर नहीं पड़ेगा और 2011 में इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:30 PM | #568 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पिछड़े मुस्लिमों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का कोटा जल्द तय करेगी सरकार
नयी दिल्ली ! कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तय 27 प्रतिशत कोटे में पिछड़े मुस्लिमों के लिए कोटा तय करने का निर्णय जल्द करेगी। खुर्शीद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार शैक्षिक नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत कोटे में पिछले मुस्लिमों के लिए कोटा तय करने पर विचार कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग में पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारित करने का निर्णय जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कोई भी स्पष्ट समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। सरकार की ओर से यह निर्णय उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है क्योंकि वहां पर मुस्लिमों की अच्छी संख्या है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने संसद में अपने कार्यकाल के ढाई वर्ष पूरे कर लिये हैं। इसलिए हमने जो भी वादा किया था उसे पूरा करने का समय आ गया है। इस संबंध में निर्णय जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष आएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गत दो वर्षों से सरकार के एजेंडे में था और इस पर निर्णय लंबित था इसलिए इस पर निर्णय जल्द होना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:33 PM | #569 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चीन में कोका कोला का दुग्ध पेय पीने के बाद बच्चे की मौत
बीजिंग ! कोका कोला ब्रांड का दुग्ध पेय पीने के बाद चीन में जिलिन प्रांत में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। संदेह है कि यह पेय कीटनाशक से दूषित था। अधिकारियों ने इस घटना के बाद कंपनी को उस पूरे क्षेत्र प्रांत के बाजारों से यह पेय वापस लेने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय सरकार ने कहा है कि बच्चे मां समेत तीन अन्य व्यक्तियों का भी इलाज चल रहा है। लक्षणों से लगता है कि उन पर विष का असर है। जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में रहने वाले उस बच्चे और मां को सोमवार की रात को ‘माईन्यूट मेड पल्पी सुपर मिल्की’ नाम का दुग्ध पेय पीने के तुरंत बाद ही बेचैनी की शिकायत होने लगी। मान्यूट मेड चीन में कोका कोला का सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड है। शिन्ह्वा समाचार एजेंसी ने कहा कि बच्चे की मौत अस्पताल में हुई और मां का इलाज चल रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2011, 07:40 PM | #570 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अर्जेंटीना में आयोजित ‘भारत उत्सव’ में हस्तशिल्प निर्यातक भी होंगे
नई दिल्ली ! दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में तीन दिसंबर से शुरू हो रहे दस दिवसीय ‘भारत उत्सव’ में भारतीय हस्तशिल्प का निर्यात करने वाली कंपनियां भी भाग लेंगी। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने यहां आज एक बयान में बताया कि अर्जेंटीना स्थित भारतीय दूतावास और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस उत्सव में 32 भारतीय कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि ईपीसीएच इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित करेगी। इन उत्पादों में हाथ की छपाई और बुनाई वाले कपड़े, रेडीमेड उत्पाद, फैशन ज्वेलरी एंव एक्सेसरीज, आर्टवेयर, क्रिसमस के त्योहार के विभिन्न प्रकार के सजावटी पदार्थ आदि शामिल होंगे। हालांकि भारत के कुल हस्तशिल्प निर्यात का महज दो प्रतिशत ही अर्जेंटीना को निर्यात किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसमें बढोतरी हो रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|