02-11-2011, 08:54 PM | #51 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लंदन ! उम्र और शारीरिक वजन सूचकांक (बीएमआई) से महिलाओं में गर्भ के दौरान होने वाले मधुमेह (जीडीएम) की संभावना का पता लगाने में मदद मिल सकती है। इस तरह की समस्या दक्षिण एशियाई और अफ्रीकी महिलाओं में अधिक है। जीडीएम एक ऐसी दशा है जब गर्भवती महिलाओं में मधुमेह का पता चलने से पहले ही उनके रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ जाता है। दरअसल जब गर्भवती महिलाओं के शरीर से अत्यधिक इंसुलिन स्रावित नहीं होता है तब रक्त में शर्करा का स्तर बढ जाता है। गर्भ के दौरान इंसुलिन के अधिक स्राव की जरूरत होती है। ‘बीजोओजी: एन इंटरनेशनल जर्नल आफ आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोलोजी’ में प्रकाशित ब्रिटिश अनुसंधान में उम्र, बीएमआई और नस्ल का जीडीएम के साथ मिलाकर अध्ययन किया गया। अध्ययन से पता चला कि अफ्रीकी महिलाओं में 25 साल की उम्र के बाद, एशियाई महिलाओं में 20 साल के बाद तथा यूरोपीय महिलाओं में 30 साल के बाद जीडीएम होने का जोखिम अधिक होता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-11-2011, 09:12 PM | #52 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारतीय वैज्ञानिकों ने अरहर के जीनोम का चित्रण किया
नयी दिल्ली ! भारतीय कृषि वैज्ञानिकों ने अरहर के जिनोम का विश्लेषण करने की सफलता हासिल की है जिससे भविष्य में अरहर की अधिक उपज देने वाली बेहतर किस्में विकसित करने में आसानी होगी। इसके कारण चावल जीनोम के इस सफलता के आधार पर ‘जर्मप्लाज्म’ का इस्तेमाल करते हुए देश में इस प्रमुख दलहन फसला का उत्पादन बढाया जा सकेगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शोध केन्द्र के पौध जैव.प्रौद्योगिकी विभाग के नगेन्द्र कुमार की अगुवाई में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 31 वैज्ञानिकों, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों और बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक दल ने अरहर की पूरे जीन अनुक्रमण का चित्रण करने की सफलता हासिल की। आईसीएआर ने एक बयान में कहा है कि इस कार्य में केवल भारतीय संस्थानों के नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया और इससे अरहर की नयी किस्मों को विकसित करने में बड़ा मूल्यवान योगदान प्राप्त होगा। भारत में दलहन की उत्पाज पिछले छह दशकों से औसतन 650 किग्रा प्रति हेक्टेयर के आस पास है जो कम है। इसकी वजह से बढती मांग के कारण दलहनों की कीमत आसमान छू रही हैं। दलहन की उत्पादकता में ठहराव के मुख्य कारणों में रोग और कीट प्रतिरोधी अच्छी किस्मों की कमी एक बड़ा कारण है। वैज्ञानिकों ने अरहर के जीनोम में 47,004 प्रोटीन कोडिंग वाले जीन का पता लगाया है जिसमें से 1,213 जीन रोग प्रतिरोधी और 152 जीन सूखा, गर्मी और खारापन प्रतिरोधी हैं। दुनिया का करीब 85 प्रतिशत अरहर भारत में उत्पादित होता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 07:07 PM | #53 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सामाजिक नेटवर्क बढाएं, बढेगा आपका दिमाग : अध्ययन
लंदन ! अंतर्मुखी नहीं बनें, अपने दोस्तों का दायरा बढाएं क्योंकि एक नए अध्ययन का कहना है कि जितना बड़ा आपका सामाजिक दायरा होगा उतना ही बड़ा आपका दिमाग होगा। आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में पाया गया कि पिंजरे में हर एक बंदर के इजाफे से उसके मस्तिष्क मेें वृद्धि हुई। इससे यह दिखा कि मस्तिष्क के कुछ खास हिस्सों का रिश्ता सामाजिक सूचना के प्रोसेसिंग से जुड़ा होता है और यह ज्यादा जटिल सामाजिक सूचना से बढता है। लाइवसाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन के लेखक जेरोम सालेट ने कहा, ‘‘मजेदार बात यह है कि विभिन्न अनुसंधान समूहों ने मानवों पर कुछ अध्ययन किए हैं और उनसे मस्तिष्क के आकार और सामाजिक नेटवर्क के बीच का कुछ रिश्ता उजागर हुआ है। हमने अपने अध्ययन में समानताएं पाई हैं।’’ अनुसंधानकर्ताओं ने इसके लिए एक अनुसंधान केन्द्र में विभिन्न आकार के समूहों में रहने वाले 23 बंदरों का अध्ययन किया। एक बंदर अकेला था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 07:11 PM | #54 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बैठे रहने से स्तन और बृहदांत्र के कैंसर का बढता है खतरा
लंदन ! चाहे अपने घर पर टीवी देखने का मामला हो या दफ्तर में नीरस काम का, दिन भर बैठे नहीं रहें क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे कैंसर होने का खतरा बढता है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार निष्क्रियता और कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि के बीच मजबूत संबंध है और इससे लोगों के स्तन और बृहदांत्र के कैंसर से ग्रस्त होने का खतरा बढता है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हर साल स्तन और बृहदांत्र के कैंसर के 92 हजार मामलों का रिश्ता कसरत की कमी से है। लोगों को फिट रहना चाहिए और बैठने पर हर एक घंटे पर एक से दो मिनट की सक्रियता होनी चाहिए। रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं के एक आकलन में इस बात की पुष्टि हुई है कि रोजाना तेज तेज चलने से कैंसर के खतरे से जुड़े अनेक प्रमुख जैविक सूचकांक में गिरावट आती है और इनमें सेक्स हार्मोन स्तर, इंसुलिन के प्रति प्रतिरोध, जलन और शरीर में वसा शामिल हैं। अध्ययन का नेतृत्व कर रही कनाडा के अलबर्टा हेल्थ सर्विसेज कैंसर केयर की क्रिस्टिन फ्रीडेनरीच ने कहा, ‘‘स्तन और बृहदांत्र के कैंसर में हम उच्च शारीरिक सक्रियता से खतरे में 25 से 30 प्रतिशत की कमी देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रति दिन 30 मिनट चलने जैसे सामान्य उपायों से कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 09:00 PM | #55 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब, टोल फ्री काल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराएंगी महिलाएं
नयी दिल्ली ! पीड़ित महिलाओं को सहूलियत देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग जल्द ही टोल फ्री काल सेंटर शुरू करने वाला है जहां महिलाएं 24 घंटों में कभी भी निशुल्क फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने आज यहां कहा, ‘‘महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए हम तीन महीनों के अंदर टोल फ्री काल सेंटर शुरू करने जा रहे हैं। यह परियोजना पायलट आधार पर शुरू होगी।’’ इस काल सेंटर से महिलाओं को यह फायदा होगा कि वह 24 घंटों में कभी भी और कहीं से भी अपनी परेशानी आयोग को बता सकती हैं और इसी फोन पर उनकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘काल सेंटर को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं। काल सेंटर में कर्मचारी आयोग के ही होंगे।’’ ममता ने आज पंजाब, राजस्थान, केरल और उत्तराखंड में महिला अधिकार अभियान की भी शुरूआत की और इसका ‘लोगो’ जारी किया। इस अभियान के तहत इन राज्यों में गांव और जिला स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति सजग करने संंबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:07 PM | #56 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इंसान, जलवायु परिवर्तन ने समाप्त कर दिया था हिम-युग के स्तनधारियों को
वाशिंगटन ! हिम गैंडों और विशालकाय हिम हाथियों के 50,000 साल पहले व्यापक तौर पर विलुप्त होने के लिए जिम्मेदार इंसान और जलवायु परिवर्तन थे। दशकों से वैज्ञानिक इन जानवरों के व्यापक तौर पर विलुप्त होने को लेकर बहस करते रहे हैं । क्वाटर्नरी काल के आखिर में यूरेशिया में बड़े स्तनधारियों की एक तिहाई प्रजातियां, उत्तरी अमेरिका में दो तिहाई प्रजातियां और आॅस्ट्रेलिया में 90 फीसदी बड़े स्तनधारी और पक्षी विलुप्त हो गए । मेगाफॉना नाम के बड़े स्तनधारियों की विलुप्ति में जलवायु और इंसान की भूमिकाएं हमेशा संदिग्ध रही है । 40 शैक्षणिक संस्थानों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हिम युग के छह स्तनधारियों की विलुप्ति का अध्ययन किया । नेचर जर्नल के मुताबिक, उन्होंने पाया कि हर एक प्रजाति के लिए जलवायु परिवर्तन और इंसानों की भूमिका नाटकीय तौर पर अलग थी । अध्ययन दल के सदस्य और यूनिवर्सिटी आॅफ सिडनी के डॉ. सिमोन हो ने कहा, ‘‘हमने पाया कि हिम युग के दौरान विलुप्त होने वाले बड़े स्तनधारी पर जलवायु परिवर्तन और निवास स्थान के बदलावों का बड़ा प्रभाव पड़ा । इससे भविष्य में होने वाले जलवायु परिवर्तन से आज के जानवरों और प्रजातियों पर प्रभाव पड़ने की आशंकाएं खड़ी होती हैं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:11 PM | #57 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जापान के सुपरकंप्यूटर ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
तोक्यो ! एक जापानी सुपरकंप्यूटर ने प्रति सेकंड 10 क्वाड्रिलियन गणन कर दुनिया की सबसे तेज मशीन के रूप में अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। सुपरकंप्यूटर के निर्माताओं ने घोषणा की कि अक्तूबर में एक प्रयोग में ‘‘के कंप्यूटर’’ ने आठ क्वाड्रिलियन से कुछ उपर की गणन रफ्तार का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। एक क्वाड्रिलियन दस हजार खरब के बराबर होता है। उल्लेखनीय है कि सुपरकंप्यूटर सामान्यत: आम पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोटे तौर पर 10 हजार गुणा ज्यादा रफ्तार से गणन करते हैं। ‘के कंप्यूटर’ का विकास करने वाली कंपनी रिकेन के अध्यक्ष रयोजी नोयोरी ने कहा कि यह गणन के क्षेत्र में एक अनूठी उपलब्धि है। ‘के कंप्यूटर’ में 88 हजार से ज्यादा सीपीयू है। औसत डेस्कटॉप कंप्यूटरों में यह संख्या चार से भी कम होती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:24 PM | #58 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आपकी त्वचा देख सकती है पराबैगनी किरणें: अध्ययन
वाशिंगटन ! कभी आपके जेहन में यह सवाल उभरा है कि जब आप धूप में बाहर निकलते हैं तो आपकी चमड़ी का रंग क्यों सांवला पड़ता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी चमड़ी धूप की पराबैगनी किरणों को ‘देख’ पाती है। वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता एवं ब्राउन युनिवर्सिटी में बायोलोजी के असिस्टेंट प्रोफेसर एलेना ओआनसिया ने कहा, ‘‘जैसे ही आप धूप में निकलते हैं, आपकी चमड़ी जान जाती है कि वह पराबैगनी विकिरण से रूबरू है।’’ लाइवसाइंस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ओआनसिया ने कहा, ‘‘यह बहुत ही तेज प्रक्रिया है, अभी तक जानी गई किसी भी चीज से ज्यादा तेज।’’ उनका कहना है कि चमड़ी प्रकाश-संवेदी पिगमेंट के माध्यम से धूप की पराबैगनी किरणों को देखती है। ये पिगमेंट आंखों में भी पाए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि धूप के संपर्क में आने पर टैनिंग या चमड़ी का सांवला होना एक सुरक्षात्मक कार्रवाई है। त्वचा का सांवलापन मेलानिन पिगमेंट के चलते होता है। धूप में मौजूद पराबैगनी किरणों से चमड़ी की कोशिकाओं को क्षति पहुंच सकती है। मेलानिन पराबैगनी किरणों को सोख कर चमड़ी की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-11-2011, 05:26 PM | #59 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संकट के समय बैक्टीरिया कैसी प्रतिक्रिया देता है ?
वाशिंगटन ! वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज करने का दावा किया है जिससे पता चलता है कि संकट के समय कोशिकाएं अपनी सुविधा के अनुसार प्रतिक्रिया देती हैं। कैलिफोर्निया इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस प्रक्रिया का सिद्धांत बेहद सरल है और एक अन्य खुलासा कर सकता है कि कोशिकाएं काम कैसे करती हैं। अपने प्रयोग के लिए वैज्ञानिकों ने अध्ययन कर पता लगाया कि बैक्टीरिया की एक प्रजाति बी कैसे पर्यावरण के अनुकूल स्वयं को ढालती है। उन्होंने पाया कि आहार न मिलने की स्थिति में यह एककोषीय प्राणी कई जीनों को सक्रिय कर देता है जो इसे संकट के दौर से गुजरने में मदद करेते हैं। ये जीन जरूरत पड़ने पर कोशिका की मरम्मत भी कर सकते हैं। अध्ययन के नतीजे ‘साइंस’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं जिसमें कहा गया है कि बैक्टीरिया बी संकट के समय लगातार जीनों को सक्रिय और निष्क्रिय करता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-11-2011, 05:56 PM | #60 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
असुरक्षित सेक्स से बढ रहे हैं सर्विकल कैंसर के मामले
लंदन ! ब्रिटेन में कच्ची उम्र में लापरवाही से सेक्स करने के कारण महिलाओं में सर्विकल कैंसर के मामले बढ रहे हैं । मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि पिछले दो दशकों में सर्विकल कैंंसर के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हुई है । 1992 से 2006 के दौरान 20 से 30 साल के बीच की महिलाओं में इन मामलों की संख्या दोगुनी हो गई । 20 से 29 साल के बीच की एक लाख महिलाओं में 1992 से 2006 के दौरान सर्विकल कैंसर के मामलों की दर 5.5 से बढकर 7.9 हो गई । इस आयुवर्ग में मामलों की संख्या 215 से बढकर 283 हो गई जबकि बाकी आयुवर्ग में यह दर कम हुआ है । अध्ययन करने वाले दल के अगुवा रॉबर्ट आल्स्टन ने कहा, ‘‘हमारे नतीजे बताते हें कि सर्विकल कैंसर के मामले यूं तो कम हो रहे हैं लेकिन 20 से 30 साल के उम्र की महिलाओं में 90 के दशक से ये बीमारी बढ रही है ।’’ अध्ययन से जुड़े हाजेल नन ने कहा कि यौन संक्रमणों का बढना दिखाता है कि महिलाएं कम उम्र में असुरक्षित सेक्स कर रही हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
health news, hindi forum, hindi news, your health |
|
|