10-04-2012, 02:26 AM | #6181 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गुवाहाटी। असम में बार-बार आने वाले सैलाब से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए केंद्र सरकार एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रही है जिससे बाढ़ आने से पहले ही इस बाबत चेतावनी दे दी जाएगी। इससे राज्य को किसी संभावित घटना से निपटने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने यहां कहा कि असम में बाढ़ की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए हम एक ऐसी चेतावनी प्रणाली पर विचार कर रहें हैं, जिससे बाढ़ आने से पहले ही सूचना दी जा सके । इस प्रणाली के लिए पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र असम के लखीमपुर जिले में एक पायलट परियोजना संचालित कर रहा है। रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने असम और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की चेतावनी देने वाली प्रणाली के लिए योजना आयोग से 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) के दौरान धनराशि के आवंटन की गुहार लगाई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-04-2012, 02:26 AM | #6182 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक ने भारत की पेशकश का स्वागत किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सियाचिन हिमस्खलन त्रासदी के कारण बर्फ में दबे उसके सैनिकों को बाहर निकालने में मदद की भारत की पेशकश का स्वागत किया है। पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो न्यूज की खबर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि राष्टñपति आसिफ अली जरदारी की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत में गियारी सेक्टर में हुई इस त्रासदी में मदद की पेशकश की गई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं की बातचीत में शनिवार को हुई इस त्रासदी और उसमें दबे पाकिस्तानी सैनिकों को निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्य का भी जिक्र हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान वहां जारी बचाव अभियान में मदद की भारत की पेशकश की प्रशंसा करता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-04-2012, 02:27 AM | #6183 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चीन ने जरदारी की यात्रा पर खुशी जाहिर की
बीजिंग। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच हुई बैठक पर चीन ने खुशी जाहिर करते हुए आज कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति की दिन भर की यात्रा के दौरान सिंह और जरदारी के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेमीन ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता और सहयोग के जरिए सम्बंधों में सुधार को देखकर चीन खुश है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देश दक्षिण एशिया की बड़ी ताकत हैं जो क्षेत्र में शांति और स्थायित्व में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन पाकिस्तान से छह उयगुर चरमपंथियों को वापस करने को कहेगा, लियू ने सवाल टालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों का जिक्र किया। लियू ने कहा कि हमने अपना रुख बता दिया है। पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सबसे आगे खड़ा है और उसने इस दिशा में सकारात्मक योगदान और बलिदान दिया है। लियू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों का समर्थन करना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ जंग में उसका सहयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले साल काशगन की स्थानीय सरकार ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि क्षेत्र में जिन्होंने हमला किया है उन्हें उस देश के शिविरों में प्रशिक्षण मिल रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-04-2012, 02:27 AM | #6184 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जरदारी की अजमेर यात्रा चरमपंथ के खिलाफ संदेश : अमेरिका
वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के संदर्भ में अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इससे बेशक कुछ हासिल नहीं हुआ हो लेकिन इससे कुछ अच्छे संकेत मिले और अजमेर में उनका ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाना इस्लामी चरमपंथ के लिए एक संदेश है। लॉस एंजिलिस टाइम्स ने दिल्ली से भेजे गए एक समाचार में कहा है कि किसी उपलब्धि की घोषणा नहीं की गई, लेकिन दोनों पक्षों ने विश्व की सर्वाधिक खतरनाक सीमाओं पर तनाव कम करने के संकेत के रूप में इस बैठक की सराहना की है। दैनिक ने कहा कि रविवार का दौरा एक बड़ा संकेत था, बेशक इससे कुछ हासिल नहीं हुआ हो। लॉस एंजिलिस टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और द न्यूयार्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जरदारी की ओर से पाकिस्तान की यात्रा के लिए दिए गए निमंत्रण का विशेष उल्लेख किया है। न्यूयार्क टाइम्स ने कहा है, कि अब सवाल यह है कि सिंह कितनी जल्दी पाकिस्तान जा पाएंगे, जो ऐसी यात्रा होगी जिसे बहुत से विश्लेषक किसी बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि के लिए मददगार मानते हैं। अखबार ने लिखा है, करीब आठ साल पहले पद संभालने के समय से ही मनमोहन सिंह पाकिस्तान जाने की अक्सर इच्छा व्यक्त करते रहे हैं, लेकिन देश के राजनीतिक कारणों और देशों के बीच तनावपूर्ण सम्बंधों की वजह से वह अब तक पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि यदि कुछ भी हासिल नहीं हुआ हो तब भी राजस्थान के अजमेर में सूफी संत की दरगाह पर जरदारी जियारत से इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ एक संदेश जाता है। अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान में आत्मघाती बम हमलावर अपने इस आतंकी विचार के प्रसार के लिए बार-बार सूफी संतों की दरगाहों पर श्रद्धालुओं को निशाना बनाते रहे हैं कि ये स्थल इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। सूफीवाद के लिए काम करने वाले भारतीय कार्यकर्ता सलीम महाजन के हवाले से कहा गया, जब हर जगह कट्टरपंथियों के हावी होने की आशंकाएं हैं तो ऐसे समय इस तीर्थस्थल पर आना पाकिस्तानी राष्ट्रपति का एक साहसिक कदम है। उन्होंने कहा, वह इस्लाम की सहिष्णुता और भाईचारे की भावना के बारे में अच्छा संकेत भेज रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-04-2012, 02:28 AM | #6185 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जरदारी को मेजबान का इशारा, अभी करनी होगी और मेहनत : पाक मीडिया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि भारत की ‘निजी आध्यात्मिक यात्रा’ पर गए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दौरा मेजबान देश के इस इशारे के साथ संपन्न हुआ कि ‘‘हिंदुस्तान का दिल जीतने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी।’’ पाकिस्तानी मीडिया ने हालांकि यह भी लिखा कि इस यात्रा से दोनों पक्षों के बीच 26-11 के मुम्बई हमलों की जांच जैसे विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के लिए मंच तैयार होना चाहिए। सभी पाकिस्तानी अखबारों के पहले पन्ने पर आज मुस्कुराते हुए जरदारी की वह तस्वीर छपी है जिसमें वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हाथ मिला रहे हैं। राष्ट्रपति की रविवार की एक दिवसीय भारत यात्रा के दौरान सिंह के साथ उनकी मुलाकात के बारे में प्रकाशित रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय नेता ने जरदारी का पाक दौरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दूसरी ओर जरदारी ने पाकिस्तान की धरती पर बसे आतंकवादियों के खिलाफ अधिक कार्रवाई की भारत की मांग पर हामी भरी है। दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने शीर्षक में लिखा है, जेयूडी के साये में, सिंह ने स्वीकार किया पाक का न्यौता। उधर प्रभावशाली डॉन दैनिक ने अपनी रिपोर्ट का शीर्षक लगाया है, प्यार पाने के लिए मेहनत करो, दिल्ली में जरदारी को सबक। जरदारी की यात्रा पर द डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रपति ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत से पहले लजीज भोज का लुत्फ उठाया लेकिन उनकी भारत की एक दिवसीय निजी यात्रा मेजबान के इस इशारे के साथ संपन्न हुई कि भारत का प्यार पाने के लिए अभी उन्हें और मेहनत करनी होगी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिंह ने जरदारी का पाक यात्रा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है लेकिन साथ ही नई दिल्ली ने अपनी यह मांग दोहराई है कि इस्लामाबाद 2008 के मुम्बई हमले के दोषियों को सजा दे जो जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की ओर साफ इशारा है। दी न्यूज ने ‘एक निजी यात्रा’ शीर्षक वाले अपने संपादकीय में लिखा है कि पिछले सात सालों में पाकिस्तान के किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली भारत यात्रा थी। साथ ही यह भी लिखा है कि ऐसे दो देशों के नेताओं के बीच मुलाकात का इंतजाम कराना आसान नहीं था जो सामान्य तौर पर अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक आयोजनों के दौरान ही हाशिये पर आपसी बातचीत कर लेते हैं। संपादकीय में लिखा गया है कि यह यात्रा पिछले साल दोनों देशों के व्यावसायिक समुदायों के बीच काफी सतर्कता के साथ शुरू हुए कारोबारी रिश्तों का दायरा व्यापक करने के मकसद से की गई जो आपसी विश्वास बहाली उपायों को मजबूती प्रदान करने का हिस्सा है। हालांकि इसका स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया था। द न्यूज और पाकिस्तान टुडे ने अपने संपादकीयों में जरदारी की इस यात्रा पर आए खर्च को लेकर देश की भीतर हो रही आलोचना को भी जगह दी है। मीडिया ने लिखा है, अति महत्वाकांक्षी होने का प्रयास करने के बजाय सरकार ने सतर्कता से व्यापार और नियमित उच्च स्तरीय बैठकों के माध्यम से इंच दर इंच आगे बढ़ते हुए शांति की ओर छोटे-छोटे कदम उठाए। इसमें लिखा गया है कि सिंह के साथ जरदारी की बैठक इस बात का एक और संकेत है कि दोनों देश स्थाई शांति स्थापित करने की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं और दोनों देश भाग्यशाली हैं कि दोनों के पास ऐसे नेता हैं जो शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चारों ओर खतरा नहीं मंडरा रहा है। द न्यूज और पाकिस्तान टुडे ने लिखा है कि जरदारी के साथ एक विशाल प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर गया जिसमें उनका बेटा तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल हैं जो किसी सरकारी पद पर नहीं होते हुए भी इस दौरे में शामिल थे। मीडिया ने लिखा है कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल का आकार और उसकी आवाजाही पर हुआ खर्च कुछ सवाल खड़े करता है कि क्या वास्तव में यह ‘निजी’ यात्रा थी। द डेली टाइम्स ने ‘आध्यात्मिक यात्रा’ शीर्षक वाले संपादकीय में लिखा है कि जरदारी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने का मंच तैयार होना चाहिए जिनमें मुम्बई हमलों की जांच तथा नदी जल बंटवारे का मुद्दा भी शामिल है। पाकिस्तान टुडे, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून और डेली टाइम्स ने लिखा है कि जरदारी की यात्रा की पूर्व संध्या पर सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में 124 पाकिस्तानी सैनिकों समेत 135 लोग दब गए हैं। मीडिया ने आह्वान किया है कि दुनिया के सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सर्द युद्ध क्षेत्र को सेना मुक्त किया जाना चाहिए। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने संपादकीय में पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए लिखा है कि उसने बड़े शानदार तरीके से 26-11 के मुम्बई हमलों के बाद क्षतिग्रस्त हुए सम्बंधों में सुधार किया, जबकि युद्ध सामने नजर आ रहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-04-2012, 02:29 AM | #6186 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इमरान ने जरदारी, बिलावल की निंदा की
इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल की औचक भारत यात्रा की निंदा की। इमरान ने सियाचिन सेक्टर में बर्फीले तूफान में 135 सैनिकों के लापता होने के बीच जरदारी और बिलावल की भारत यात्रा के समय पर सवाल उठाया। इमरान ने सत्तारूढ़ पीपीपी के उभरते नेता बिलावल भुट्टो पर विशेष तौर पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 23 वर्षीय नेता को देश के लोगों की भावनाओं की समझ नहीं है। भुट्टो परिवार के उभरते राजनीतिक स्टार माने जाने वाले बिलावल की निंदा करते हुए इमरान ने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी जो देश और इसके प्रतिष्ठानों का कोई सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने जरदारी और उनके बेटे पर आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं पता कि देश के साथ कैसे खड़े हुआ जाता है। उन्होंने कहा कि बिलावल को पाकिस्तान की जनता की दिक्कतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह ढंग से उर्दू तक नहीं बोल पाते हैं। गौरतलब है कि मीडिया में कुछ स्तंभकारों ने सियाचिन सेक्टर में पाकिस्तान सेना के बटालियन मुख्यालय के बर्फीले तूफान के चपेट में आने के बावजूद एक दिन बाद जरदारी के भारत के निजी दौरे पर जाने के फैसले पर सवाल उठाए थे। पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले युद्ध से सम्बंध विच्छेद करेगी। उन्होंने कहा कि इस जंग की वजह से बड़ी संख्या में पश्तूनों की जान गई और पाकिस्तान की हालत खस्ता हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-04-2012, 01:37 AM | #6187 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अलकायदा ने यमन में फिर बनाया सैनिकों को निशाना, आठ जवान मरे
सना। यमन के अशांत पूर्वी मारिब प्रांत में अलकायदा के आतंकवादियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सेना को निशाना बनाते हुए एक अस्थाई सैन्य चौकी पर हमला कर दिया जिसमें सुरक्षा बल के आठ जवानों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए। दो दिनों के हमलों में 72 लोग मारे जा चुके हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने हादरामावत मार्ग पर सूनसान जगह पर स्थित इस चौकी पर हमला करके सुरक्षा बल के जवानोंको हताहत कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के ही स्वचालित हथियारों से चौकी पर हमला कर दिया। देश में पिछले करीब एक वर्ष तक चले विद्रोह का फायदा उठाकर अलकायदा ने देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस विद्रोह के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। लोडार कस्बे में सोमवार को सेना और अलकायदा आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई जिनमें 40 आतंकवादी तथा 14 सेना के जवान शामिल थे। अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन अंसार अल शर्रियत ने अबयान प्रांत में तड़के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया था सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 18 आतंकवादियों को मार गिराया था। वायुसेना ने इसके बाद आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए थे। इस कार्रवाई में नौ सैनिकों और उनका साथ दे रहे एक कबाइली लड़ाके की भी मौत हो गई थी। अलकायदा और सेना के बीच हुए ताजा संघर्ष से देश के नए राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर अल हादी के ल्एि समस्याओं के एक नए दौर की शुरुआत हो गई है। हादी ने सालेह की सत्ता से विदाई के बाद अलकायदा का सफाया करने के आव्हान के साथ ही अपना पद ग्रहण किया था। हादी द्वारा सत्ता संभालने के कुछ ही दिन बाद हुए कई हमलों में100 सैनिकों की मौत हो गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-04-2012, 01:37 AM | #6188 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के लिए चीन कर रहा है कड़ी मेहनत
बीजिंग। चीन सरकार द्वारा संचालित एक अखबार ने मंगलवार को कहा कि अंदर से हो रही आलोचनाओं के बावजूद भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के लिए चीन कड़ी मेहनत कर रहा है और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की नई दिल्ली यात्रा पर प्रसन्नता की अभिव्यक्ति खाली राजनयिक भाव प्रदर्शन नहीं है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी संचालित ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा कि चीन दीर्घकालीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच शांति को प्रोत्साहित करने के प्रयासों सहित शांतिपूर्ण विकास के प्रति कटिबद्ध रहा है। इसने यह भी कहा कि चीन आंतरिक आलोचना के बावजूद इस नीति को अपना रहा है । इसने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच पिछले हफ्ते नई दिल्ली में मुलाकात पर चीन की प्रसन्नता की अभिव्यक्ति महज राजनयिक भाव प्रदर्शन नहीं है। लेख में आंतरिक आलोचना का विवरण नहीं दिया गया है। चीन पाकिस्तान का दीर्घकालीन सहयोगी रहा है और चीनी प्रतिष्ठान में भारत को सामरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है। क्योंकि चीन ने पिछले कुछ वर्षों में व्यापारिक और राजनीतिक मोर्चों पर भारत के साथ अपने सम्बंध सुधारे हैं और यह पाकिस्तान को बेचैन करने के लिए काफी था, यह पहली बार है जब चीनी दैनिक ने इस तरह की आलोचना का जिक्र किया है। लेख में कहा गया है कि भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के चीनी प्रयासों के बावजूद पश्चिम द्वारा पैदा की गई तथाकथित चीनी खतरे की नीति के चलते कुछ पड़ोसी देशों ने आंखों पर पट्टी बांध ली है और वे चीन के खिलाफ कट्टर रुख अख्तियार कर रहे हैं। इसमें कहा गया कि भारत इसका एक उदाहरण है। इसने इन खबरों की ओर इशारा किया कि भारत क्षेत्र में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है जिससे विश्लेषकों की चिंता बढ़ गई है कि यह अपने उत्तरी पड़ोसी के साथ हथियारों की दौड़ में शामिल हो रहा है। इसने बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच घनिष्ठ सैन्य सम्बंधों का जिक्र किए बिना कहा कि अब अगर चीन के नीतिकार पश्चिम से किसी नीति सलाहकार की सेवाएं लें तो कुछ इस तरह की सलाह मिलेगी कि भारत को प्रताड़ित करने के लिए पाकिस्तान को प्रोत्साहित कर या समर्थन देकर भारत की शत्रुता का जवाब दिया जाए और उसका ध्यान इस बात से हटाया जाए कि वह अपनी सेना को चीन पर केंद्रित करे। अखबार का कहना ह ैकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका इस ‘‘कला’’ में माहिर है क्योंकि यह विश्वभर में एक देश को दूसरे देश के खिलाफ खड़ा कर रहा है। इस तरह अमेरिका अपनी भूराजनीतिक श्रेष्ठता और साथ ही हथियारों की बिक्री से अपना लाभ सुनिश्चित कर चुका है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-04-2012, 01:38 AM | #6189 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भाजपा ने मोदी सहित चार के नाम किए तय
नई दिल्ली। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित चार नामों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली के अलावा चुनाव समिति के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। मोदी के अलावा पार्टी ने मंगल पांडे, लाल बाबू प्रसाद और सत्येंद्र कुशवाह के नाम तय किए हैं। बिहार विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है और चुनाव आयोग ने नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रेल को जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अप्रेल है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अप्रेल तय की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-04-2012, 01:38 AM | #6190 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
आईएएफ कमांडरों का सम्मेलन आज
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी बुधवार को कमांडर सम्मेलन में सेवा की दौरान चुनौतियों की समीक्षा और अपनी आधारभूत संरचना के आधुनिकीकरण पर चर्चा करेंगे। एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री एके एंटनी करेंगे। सम्मेलन में लड़ाकू विमानों के हादसों की दर को कम करने आदि प्रासंगिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|