19-04-2012, 04:36 AM | #6641 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शिवपुरी। शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर बुधवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में उनकी पालकी यात्रा निकाली गई और सभा के माध्यम से श्रृद्धांजलि दी गई। शहीद तात्या टोपे के शहर में स्थित बलिदान स्थल पर उनकी प्रतिमा पर गार्ड आॅफ आनर देने के बाद कलेक्टर जॉन किंग्सली, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्रृद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों से तात्या टोपे की पालकी यात्रा निकाली गई। साथ ही तात्या टोपे के अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई । स्वराज संस्थान भोपाल तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर बुधवार से तीन दिवसीय कवि सम्मेलन, भक्ति संगीत, लोक गीत और आजादी के तरानों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:37 AM | #6642 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दक्षिण दिल्ली में बहुमत के लिए भाजपा को विद्रोहियों का सहारा
नई दिल्ली। भाजपा को दक्षिण दिल्ली निगम में बहुमत के लिए निकाय चुनाव जीतने वाले बागियों का सहारा है। पार्टी ने नए गठित निकाय संस्थानों के लिए मेयर चुनने के लिए बातचीत की शुरूआत कर दी है। दक्षिण दिल्ली निकाय के 104 वार्डों में भाजपा ने 44 सीटें जीती हैं और बहुमत से नौ कम है। कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं जबकि बसपा और राकांपा को पांच-पांच सीटें मिली हैं। भारतीय नेशनल लोकदल को तीन , जदयू तथा राजद को एक-एक सीट मिली है। भाजपा बागियों सहित 14 निर्दलियों ने भी चुनावों में जीत हासिल की है। भाजपा को उत्तर और पूर्व के निकायों में बहुमत मिला है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को विश्वास जताया कि दक्षिण से जीत हासिल करने वाले नौ भाजपा बागी पार्टी में शामिल हो जाएंगे जबकि चार-चार सीटें सहयोगी दल जदयू, इनेलोद की हैं जो पार्टी का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बागी विजेताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से बातचीत की है और अपना समर्थन दिया है। सूत्रों ने कहा कि उन नौ बागियों में प्रेमराज गोस्वामी, प्रमोद तवंर, प्रवीन राजपुत और सीमा पंड़ित शामिल हैं। दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बहुमत हासिल करने को लेकर कोई तनाव नहीं है। ये लोग हमारा हिस्सा थे। इसलिए, उनका वापस पार्टी में लौटना अनोखा नहीं है। इस बीच, पार्टी तीनों निकायों के लिए मेयर का चुनाव करने के लिए बातचीत शुरू कर रही है। पहले साल, तीनों संस्थानों में महिलाएं ही मेयर का पद संभालेंगी । उत्तरी निगम में दिल्ली की मौजूदा मेयर रजनी अब्बी दौड़ में हैं। दिल्ली भाजपा प्रमुख की पत्नी शोभा विजेंद्र सहित दिग्गज पार्षद मीरा अग्रवाल और रेखा गुप्ता भी पद की रेस में हैं। दक्षिण के मेयर पद के लिए तीन बार पार्षद रह चुकी सविता गुप्ता और सरिता चौधरी के नाम पर विचार किया जा रहा है। पूर्व के निकाय के लिए लता गुप्ता, कल्पना जैन और उषा शास्त्री दौड़ में हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:38 AM | #6643 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भावार्थ गलत हो तो मां नर्मदा मुझे माफ करें : सज्जन सिंह
भोपाल। कांग्रेस सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने नर्मदा नदी के किनारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी तक में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर दिए अपने कथित विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा पर लोगों की धार्मिक भावना भड़काकर राजनीतिक निहितार्थ सिद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि उनके भाषण का भावार्थ गलत हो तो वह मां नर्मदा से माफी मांगते हैं। होशंगाबाद जिले के पिपरिया में गत 14 अप्रेल को एक आमसभा में दिए बयान को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मां नर्मदा के किनारे रेत का अवैध उत्खनन कर उनके अंधाधुंध शोषण एवं दोहन की जोर-जबरदस्ती को आप किस श्रेणी में रखेंगे। भाजपा लोगों की धार्मिक भावना भड़काकर विरोध प्रदर्शन के जरिए अपने राजनीतिक निहितार्थ सिद्ध करने में लगी है। उन्होने कहा कि मैने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन यदि मेरे भाषण के भावार्थ गलत हों, तो मैं मां नर्मदा से माफी मांगता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री की नाक के नीचे उनके विधानसभा क्षेत्र बुदनी एवं आसपास के इलाकों में उनके परिवार की मिलीभगत से मां नर्मदा को लूटा-खसोटा जा रहा है और इसके सचित्र प्रमाण मेरे पास हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को इन सब बातों पर गौर कर अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने उनके भाषण के भावार्थ को गलत दिशा देने का घिनौना षड़यंत्र रचा है। वह उनसे पूछना चाहते हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा जोर-जबरदस्ती से किए गए कार्य को वह किस श्रेणी में रखेंगे। उन्होने कहा कि वह (झा) एक चतुर राजनीतिज्ञ के साथ ही एक नौटंकीबाज नेता हैं, उनकी नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लगी है और वह हर दिन इसी प्रयास में रहते हैं कि कैसे मुख्यमंत्री चौहान को घेरें एवं मौका पाकर कुर्सी हथिया लें। उनके विरोध में भाजपा द्वारा आंदोलन की घोषणा भी उसी साजिश का एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष झा ने वर्मा के बयान के विरोध में गत सोमवार यहां धरना दिया था तथा राज्यपाल रामनरेश यादव को एक ज्ञापन दिया था। पार्टी ने उनके खिलाफ नर्मदा तटों पर बसे इलाकों में विरोध यात्राएं निकालने का भी ऐलान किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:38 AM | #6644 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सांसद वर्मा की ओर से माफी मांगना मां नर्मदा की आस्था की जीत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रभात झा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के सांसद सज्जन सिंह वर्मा द्वारा मां नर्मदा के सम्बंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगना मां नर्मदा में आस्था रखने वालों की जीत है। झा ने बुरहानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां नर्मदा की महिमा और गरिमा के विरूद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के सम्बंध में वर्मा द्वारा माफी मांगना मां नर्मदा में आस्था रखने वालों की जीत है और इसके लिए वर्मा साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लगातार पराजय से बौखला गई है और उसे भरोसा हो गया है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा से सत्ता छीन नही पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा चरित्र हनन करना कांग्रेस पार्टी की हताशा का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा के मिशन 2013 को सफल बनाने के लिए तत्पर रहने और अतिविश्वास से बचने की सलाह दी। झा ने कहा कि सांसद वर्मा द्वारा माफी मांग लेने से इस मामले के विरोध में भाजपा द्वारा प्रदेश में किए जाने वाला धरना प्रदर्शन व मशाल-जुलूसों के सिलसिले को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा हमारी आस्था का प्रतीक है और वर्मा ने अपनी गलती का पश्चाताप करके सदाशयता का परिचय दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:39 AM | #6645 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
माकपा के प्रदर्शन के पीछे राजनीतिक मकसद
कन्नूर। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव एवं कन्नूर से सांसद सुधाकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में थालासेरी में हुए फैजल हत्या मामले में मंगलवार को कोच्चि स्थित केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) के कार्यालय तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध प्रदर्शन के पीछे राजनीति मकसद था। सुधाकरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पहली घटना है जिसमें किसी राजनीतिक पार्टी ने सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा जांच एजेंसी के मनोबल को ठीक उसी तरह से गिराने का प्रयास कर रही है जिस तरह से उसने अपने कार्यकाल के दौरान केरल पुलिस को अकर्मव्यता का प्रतीक बना दिया था। राज्य की चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण केरल पुलिस को रोल माडल करार देते हुए सुधाकरन ने कहा कि अपने स्वार्थ के चलते माकपा ने पुलिस के मनोबल को कमजोर कर दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:40 AM | #6646 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बो पर लग सकता है आपराधिक आरोप
बीजिंग। ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या की जांच रोकने के मामले में चीनी कम्युनिस्ट नेता बो शिलई आपराधिक जांच का सामना कर सकते हैं। समझा जाता है कि ब्रिटेन के दवाब में यह कदम उठाया जा रहा है। विधि विशेषज्ञ प्रोफेसर वांग चेंगवांग ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि एक अनुशासनात्मक आयोग पहले बो के मामले की जांच करेगा। उसके बाद पुलिस और न्यायिक अधिकारी को मामला सौंपा जाएगा। टेलीविजन ने मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया। बो को इस माह अनुशासनहीनता के लिए बर्खास्त कर दिया गया था। उन पर आरोप है कि अपने पारिवारिक मित्र हेवुड की हत्या के मामले में उन्होंने अपनी पत्नी गू केलई की संलिप्तता से जुड़ी जांच में ‘हस्तक्षेप ’ किया । फिलहाल कम्युनिस्ट पार्टी का अनुशासनात्मक आयोग मामले की जांच कर रहा है। बीबीसी के अनुसार हेवुड की हत्या से उनके देश ब्रिटेन में काफी आलोचना हुई थी और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता के साथ अपने कार्यालय में मुलाकात में यह मुद्दा उठाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:41 AM | #6647 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सिंघवी पार्टी ब्रीफिंग से नदारद
नई दिल्ली। खुद से कथित रूप से जुड़ी एक सीडी को लेकर खबरों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी इस सप्ताह पार्टी ब्रीफिंग से दूर रहे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस मौके पर हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि वह सोमवार को ब्रीफिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे। कांग्रेस सूत्रों से उन खबरों के बारे पूछा गया था कि क्या सिंघवी से जुड़े विवाद के मद्देनजर मीडिया ब्रीफिंग के रोस्टर से उन्हें अलग कर दिया गया है। सिंघवी हर सप्ताह सोमवार को औपचारिक रूप से मीडिया को ब्रीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध करेंगे कि उनको लेकर अटकलें बंद होनी चाहिए। सिंघवी ने कहा कि सोमवार की सुबह ही मैंने पार्टी आफिस को सूचित कर दिया था कि मैं अस्वस्थ हूं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत दिनों एक मीडिया प्रतिष्ठान को वह सीडी प्रकाशित या प्रसारित नहीं करने का आदेश दिया था जिसकी सामग्री कथित तौर पर कांग्रेस नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से जुड़ी है। सिंघवी का आरोप है कि सीडी जाली, कपटपूर्ण और काल्पनिक है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:42 AM | #6648 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सुरक्षा जांच प्रक्रिया का कपड़े उतार कर किया विरोध
वाशिंगटन। अमेरिका के पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति ने सुरक्षा जांच की प्रक्रिया का कपड़े उतार कर विरोध किया। कठिन और सख्त सुरक्षा जांच प्रक्रिया के खिलाफ लोगों में गुस्सा भड़क रहा है। सीएनएन के अनुसार 50 वर्षीय जॉन ब्रेनन ने कहा कि उन्हें लगा कि हवाई अड्डे पर लगे सुरक्षा स्कैनर उसको परेशान कर रहे थे। ओरेगन पुलिस ने ब्रेनन पर दुर्व्यवहार और अशोभनीय आचरण का आरोप लगाया है। ब्रेनन द्वारा कपड़े उतारे जाने पर अन्य यात्री भौचक्के रह गए और उन्होंने अपने बच्चों की आंखों पर हाथ रख लिए। हालांकि कुछ लोगों ने इसे हल्के रूप में लिया और ब्रेनन की तस्वीरें उतारने लगे। इसके बाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों को सुरक्षा जांच की दो पंक्तियों को बंद करना पड़ा। पूछताछ के दौरान ब्रेनन ने बताया कि वह इस दौरान न ही नशे की हालत में था और न ही उसने ड्रग्स का सेवन कर रखा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:43 AM | #6649 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
उपचुनाव तय करेंगे आम चुनावों की तस्वीर
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में होने वाले उपचुनाव अगले लोकसभा चुनावों की तस्वीर तय करेंगे। जल्द ही राज्य में 18 विधानसभा सीटों के लिए और एक संसदीय सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि यह उपचुनाव राज्य में मुख्यमंत्री एन किरणकुमार रेड्डी का भविष्य तय करेंगे साथ ही कांगे्रस की साख भी इन चुनावों के परिणाम पर निर्भर करेगी। किरणकुमार ने मार्च में इन उपचुनावों को होने से रोक लिया था जिससे वह अब तक सत्ता में है वरना स्थिति और भी उलट हो सकती थी। उनको कांग्रेस हाई कमान से नोटिस भी दिया गया है कि वह पार्टी को 18 में से कम से कम आधी सीटों पर जीत दिलाने का काम सुनिश्चित करें। कांग्रेस की साख इसलिए भी दांव पर लगी है क्योंकि 18 में से 16 सीटों पर कांगे्रस ही जीती थी और साथ ही नेल्लोर लोक सभा सीट पर भी कांग्रेस का ही परचम लहराया था। अन्य दो सीटें प्रजा राज्यम पार्टी द्वारा जीती गईं थीं। वहीं अगर कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस इन उपचुनावों में अधिक सीटें जीतती है तो कांग्रेस के अनेक नेता अपना पाला बदलने में देरी नहीं करेंगे। साथ ही इसके परिणामस्वरूप राज्य में मध्यावधि चुनाव के आसार बन जाएंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वह जून तक इन चुनावों को राष्ट्रपति चुनावों से पहले संपन्न करा देगा। राज्य में सभी पार्टियों ने इन उपचुनावों के लिए कमर कस ली है। माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस ही सबसे मजबूत दल बनकर उभर सकता है। हालांकि कुछ सीटों पर इसके लिए राह मुश्किल हो सकती है। इन चुनावों में सत्ताधारी दल कांग्रेस से ज्यादा मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगूदेशम पार्टी के भी आसार बेहतर लग रहे हैं। तेदेपा खुद को कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है। साथ ही वाईएसआर कांग्रेस को वह भ्रष्टाचारी दल बता रही है। वाईएसआर कांगे्रस की तैयारी ही सबसे दुरुस्त लग रही हैं क्योंकि इसने ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस मामले में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है पर पार्टी का दावा है कि उसने सभी 18 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-04-2012, 04:43 AM | #6650 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गोवा सांप्रदायिक दंगा मामले में 40 बरी
पणजी। गोवा में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में एक स्थानीय अदालत ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं समेत 40 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। प्रदेश में ये पहले सांप्रदायिक दंगे थे जो वर्ष 2006 में कुरछोरेम तथा सनवोरदेम में हुए थे। मड़गांव में सत्र अदालत ने भाजपा महासचिव सतीश ढोंढ तथा वरिष्ठ नेता शरमद राइतूरकर समेत 40 आरोपियों को बरी कर दिया। आरोपियों पर गैर कानूनी रूप से एकत्र होने, शरारतपूर्ण कार्रवाई करने तथा अनधिकृत प्रवेश करने के मामले दर्ज किए गए थे। 23 मार्च 2006 को कुरछोरेम तथा सनवोरदेम के बाहरी इलाके में कथित रूप से अवैध तरीके से निर्मित एक मदरसे को भीड़ द्वारा ढहाए जाने के बाद इन इलाकों में दंगे भड़क उठे थे। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के मामले में हस्तक्षेप करने से पूर्व प्रदेश में तीन दिन तक हिंसा होती रही और दंगों में करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। आरोपियों को बरी करते हुए न्यायाधीश विकाया पोल ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|