03-04-2011, 11:46 AM | #781 |
Administrator
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
03-04-2011, 12:57 PM | #782 |
Senior Member
Join Date: Feb 2011
Location: खानाबदोश
Posts: 669
Rep Power: 26 |
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
बहुत सुन्दर
यादगार क्षण ........... |
03-04-2011, 01:01 PM | #783 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
इस यादगार क्षण का आप भी गवाह हो भाइ
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 01:08 PM | #784 |
Special Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
सारा हिन्दुस्तान गवाह है
और हम क्या अपवाद हैं
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
03-04-2011, 01:13 PM | #785 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
सच मै हमने सुत्र बनाया और भारत वल्ड कप जीता
बधाइ भारत जो गवाह आप बने
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 01:35 PM | #786 |
VIP Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
इस वर्ल्डकप को जितने की खुशी पर आप सभी के लिए एक गीत लक्ष्य प्रबल गंभीर संग , अनुभव हुआ विराट
क्रिकेट वाली क्रीज का, हिंद बना सम्राट। जोश, जुनूं और जतन का अनुपम हुआ मिलाप पूरा भारत का हुआ, विश्व विजय का जाप। सांस-सांस गाने लगी, मधुरम-मधुरम गीत याद रहेगी उम्र भर, टर्निंग पिच की जीत। बल्ला बोला गेंद से, छाया है मधुमास जर्रा-जर्रा चमकता, रच डाला इतिहास। क्या भज्जी युवराज क्या, क्या वीरू श्रीशांत क्रिकेटिया मौसम हुआ, अद्भुत हुआ बसंत। खेल खिलाड़ी का नहीं, क्रिकेट अजब खुमार नशा मजा दोनों मिले, ले ले मेरे यार। नहीं चूकते हम कभी, ले लेते हैं रिस्क चूम चेतना के अधर, मारा अंतिम सिक्स। रन गंगा युवराज है, वीरू है रनवीर क्रिकेट अपना धर्म है भारत की तस्वीर। जनता, शासन, मीडिया, सबकी यही पुकार क्रिकेट हंस कर जोड़ता दिल से दिल का तार। बांहों में संघर्ष का थाम लिया तूफान हवा जगत की कर रही मार लिया मैदान।
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
03-04-2011, 01:35 PM | #787 |
Special Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
फिर तो आपका सूत्र भारत के लिए लकी रहा
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
03-04-2011, 02:00 PM | #788 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनते ही खिलाड़ियों पर पैसे और पुरस्कारों की बारिश होने लगी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले बीसीसीआई ने टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा के साथ की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही टीम के सभी 15 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये, जबकि कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। बीसीसीआई ने इसके साथ ही चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। दिल्ली सरकार टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो करोड़ रुपये और दिल्ली के खिलाड़ी-गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और आशीष नेहरा को एक-एक करोड़ रुपये बतौर इनाम देगी। गुजरात सरकार ने अपने सूबे के खिलाड़ियों यूसुफ पठान और मुनफ पटेल को सर्वोच्च खेल पुरस्कार एकलव्य अवॉर्ड देने की घोषणा की है। झारखंड और उत्तराखंड सरकार ने धोनी को सम्मानित करने का ऐलान किया है। झारखंड के उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि धोनी को झारखंड खेल रत्न का अवॉर्ड दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने भी धोनी को बधाई देते हुए घोषणा की कि भारतीय कप्तान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकताएं उत्तराखंड मंत्रिमंडल बाद में तय करेगी। निशंक ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और धोनी को पहाड़ों की रानी मसूरी में बंगला देने का भी ऐलान किया।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:03 PM | #789 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
जिस वक्त सौरभ गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे और युवराज उभरते हुए स्टार, उन दिनों महेंद्र सिंह धोनी पश्चिम बंगाल खड़गपुर में टिकट कलेक्टर की नौकरी कर रहे थे। लेकिन, वक्त ने करवट लिया और यह शर्मीला शख्स आज वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का कप्तान है।
खड़गपुर के निवासी यह बात नहीं भूले हैं कि करीब 3 साल तक धोनी रेलवे स्टेशन पर बतौर टिकट कलेक्टर पोस्टेड थे। वह स्टेशन पर खड़े होकर लोगों के टिकट की जांच करते थे। शनिवार को उनके पुराने सहयोगी और लोकल खिलाड़ी ' कैप्टन कूल ' के लिए पूजा और प्रार्थना कर रहे थे। उनमें से कई लोगों को याद है कि कैसे धोनी साइकल पर सवार होकर शहर के मैदानों पर क्रिकेट खेलने जाते थे। धोनी उस वक्त टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे। क्रिकेट को लेकर वह काफी क्रेजी थे। उस वक्त के लोकल क्रिकेट क्लब के कप्तान सिद्धार्थ चटर्जी ने बताया कि 20 साल के धोनी यहां नौकरी की तलाश में 2001 में आए थे। उस वक्त साउथ ईस्ट रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर अनिमेश कुमार गांगुली थे। अनिमेश क्रिकेट बड़े फैन थे। उन्हें एक विकेटकीपर बैट्समैन की तलाश थी। गांगुली ने धोनी का टेस्ट लिया। टेस्ट में धोनी ने उन्हें संतुष्ट कर दिया और उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी मिल गई। इस शहर के हर व्यक्ति की चाहत थी कि धोनी की नेतृत्व वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते। धोनी के लिए शनिवार को कई लोग पूजा में बिजी थे। एक निवासी रंजन चक्रवर्ती सुबह 6 बजे से ही स्थानीय दुर्गा मंदिर में धोनी के लिए पूजा कर रहे थे। 2003 में धोनी ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने इंडियन एयरलाइंस जॉइन कर लिया। कुछ साल पहले धोनी अपने दोस्तों से मिलने खड़गपुर गए थे। यहां पुराने दोस्तों से मुलाकत की और डिनर भी किया। धोनी का यह आखिरी खड़गपुर दौरा था
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:06 PM | #790 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कूल कप्तान की उतनी ही कूल बैटिंग और गौतम गंभीर की यादगार पारी की बदौलत भारत ने 28 साल पुराना इतिहास दोहराते हुए वर्ल्ड कप जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका के हाथों 1996 में सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। इस तरह भारत दो बार वन डे का वर्ल्ड चैंपियन और एक बार टी - ट्वेंटी चैंपियन बनने वाला पहला देश बन गया।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|