11-10-2014, 10:19 PM | #71 |
Exclusive Member
Join Date: Jul 2013
Location: Pune (Maharashtra)
Posts: 9,467
Rep Power: 117 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
" अभिषेक ने शेयर की selfie, 'Birthday boy' अमिताभ को दी बधाई "
__________________
*** Dr.Shri Vijay Ji *** ऑनलाईन या ऑफलाइन हिंदी में लिखने के लिए क्लिक करे: .........: सूत्र पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे :......... Disclaimer:All these my post have been collected from the internet and none is my own property. By chance,any of this is copyright, please feel free to contact me for its removal from the thread. |
02-11-2015, 04:31 PM | #72 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन व उनके पिता
(बोफोर्स के परिप्रेक्ष्य में)
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) Last edited by rajnish manga; 02-11-2015 at 04:36 PM. |
02-11-2015, 04:37 PM | #73 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन व उनके पिता
(बोफोर्स के परिप्रेक्ष्य में) काफी दिनों बाद हम बाप-बेटे बंगले की हरि घास पर लेट कर अपने अपने अखबार पढ़ रहे थे. अचानक ही पिता जी ने मुझसे पूछ लिया, “बेटा, कोई गलत काम तो नहीं किया है ना?” मुझे आहत करने के लिए उनका यह एक प्रश्न ही काफी था. उन दिनों अपनी परिस्थितियों से मैं अकेला ही जूझ रहा था. मैं इस बारे में किसी से कोई बात नहीं करता था. पिता जी की बात सुन कर मुझे यह ख़याल आया कि न बोलने का परिणाम उल्टा भी हो सकता है. अखबार में छपी खबर पढ़ने का यदि पिता जी पर यह असर हो सकता है तो खुद मेरा कितना नुक्सान हुआ होगा? कल को मेरे बच्चे भी मुझसे ऐसा सवाल पूछ सकते हैं. उन्हीं दिनों टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार ने अपने 150 वर्ष पूरे करने पर उतने वर्षों का पहला पन्ना संकलित कर एक विशेष अंक निकाला था. उसमे बोफ़ोर्स मामले में मुझ पर लगे आरोप के पन्ने भी शामिल थे. तब मुझे लगा कि अब अपना मौन तोड़ने का वक़्त आ गया है. मेरे ऊपर लगा कलंक खुद मुझे ही मिटाना होगा. मुझे अपनी चिंता नहीं थी, परन्तु मेरे माता-पिता, मेरा परिवार, मेरे बच्चे, इनके लिए उस कलंक को मिटाना जरुरी हो गया था
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
02-11-2015, 04:44 PM | #74 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन व उनके पिता
(अमित जी की दुर्घटना के संदर्भ में) जिन दिनों मेरे बच्चे विदेश में रह कर शिक्षा प्राप्त कर रहे थे. तो फोन पर उनकी बात से मुझे उनकी खुशी, नाखुशी, नाराजगी और सेहत का पता चल जाता था. मेरी माँ शुरू से ही धीर गंभीर स्वभाव की थीं जबकि पिता जी हमें बीमार देख कर चिंतित हो कर स्वयं बीमार जैसे हो जाते थे. कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर भी वे अपने कक्ष में ही रहते थे. मुझे देखने कभी अस्पताल नहीं आये और न ही किसी से बोलते थे. जया ने मुझसे कहा कि मेरी दुर्घटना की बात सुनते ही उन्होंने मौन धारण कर लिया था. वे किसी से कोई पूछताछ भी नहीं करते थे.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
20-11-2015, 12:41 PM | #75 |
Banned
Join Date: Nov 2015
Posts: 62
Rep Power: 0 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
Amitab Bachan always look young. He alwys give best perfomance in every movie. is not metetr movie was romantic or action, But amitab bachan do best roll.
|
12-10-2016, 01:08 AM | #76 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
सूत्र पर आपकी सुंदर प्रतिक्रिया का हार्दिक धन्यवाद, मित्र.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
12-10-2016, 03:54 PM | #77 |
Member
Join Date: Sep 2016
Location: India
Posts: 9
Rep Power: 0 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
11 अक्टूबर 1942 को जन्मे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सफलता को तो सब देखते हैं, लेकिन इस सफलता के पीछे छिपा हुआ संघर्ष नजर नहीं आता। फिल्मों में आने के पहले भी अमिताभ ने संघर्ष किया। फिल्मों में आने के बाद उनकी संघर्ष की राह और कठिन हो गई। उन्होंने जो फिल्में की वे बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। कई लोगों ने उन्हें घर लौट जाने की या कवि बनने की सलाह भी दे डाली। ‘जंजीर’ के हिट होने के पहले तक उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। आइए नजर डालें उस आरंभिक संघर्ष पर।
'जंजीर' (1973) के सुपरहिट होने के पहले तक अमिताभ ने जिन एक दर्जन फिल्मों में काम किया, उनमें 'बॉम्बे टू गोवा'/ परवाना/ आनंद/ रेशमा और शेरा तथा 'सात हिंदुस्तानी' के अलावा प्यार की कहानी/ बंसी-बिरजू/ एक नजर/ संजोग/ रास्ते का पत्थर/ गहरी चाल और बँधे हाथ नामक फिल्में भी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ को 'अपशकुनी' हीरो माना जाने लगा। डेढ़-दो वर्षों के इस काल को अमिताभ अपने फिल्मी करियर का खराब समय मानते हैं। लेकिन विफलता के इसी काल में सफलता के बीज भी छुपे थे। रामनाथन की 'बॉम्बे टू गोवा' फिल्म में अमिताभ का काम देखकर ही प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने 'जंजीर' के लिए अमिताभ को चुना था। इस समय तक अजिताभ भी मुंबई लौटकर अमिताभ के सेक्रेटरी कम बिजनेस मैनेजर का काम देखने लगे थे। सन्* 1972 की जुलाई में जंजीर की शूटिंग शुरू हुई। प्रकाश मेहरा निर्देशक के साथ ही इसके निर्माता भी थे। 'जंजीर' के लिए उन्होंने धर्मेन्द्र के समक्ष पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा था, पर वे राजी नहीं हुए। अभिनेता प्राण के पुत्र रोनी ने, जो अमिताभ का मित्र था, मेहरा के समक्ष फिल्म में अमिताभ को लेने का सुझाव दिया। तब तक अमिताभ से प्रकाश मेहरा की कोई जान-पहचान नहीं थी, बस 'हलो-हाय' के संबंध थे। रोनी का प्रस्ताव जब मेहरा ने जावेद को बताया तो जावेद ने कहा कि आपने तो मेरे मुँह की बात छीन ली। जावेद ने कहा कि 'बॉम्बे टू गोवा' फिल्म देख लो। फिल्म को देखने के बाद प्रकाश मेहरा ने कहा- मुझे ऐसे ही हीरो की तलाश थी। 'जंजीर' के लिए प्रकाश मेहरा ने देव आनंद और राजकुमार से भी चर्चा की थी, लेकिन वे तैयार नहीं हुए थे, जबकि यह फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए नियति का एक वरदान साबित हुई। इस फिल्म में जया भादुड़ी उनकी नायिका थीं, जिनके साथ वे 'बंसी-बिरजू' और 'एक नगर' फिल्में भी कर चुके थे। दोनों के बीच रोमांस भी चल रहा था। 'जंजीर' में अमिताभ ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका की थी। पुलिस की वर्दी में वे जँचेंगे या नहीं, प्रकाश मेहरा को शक था। तब सलीम जावेद ने कहा था कि इस रोल के लिए अमिताभ बच्चन से अच्छी कोई चॉइस हो ही नहीं सकती। इस बात का विश्वास मेहरा को फिल्म की पहले दिन की शूटिंग के दौरान ही हो गया। हुआ यूँ कि पुलिस चौकी के इस दृश्य में खान के रूप में प्राण साहब आते हैं और इंस्पेक्टर अमिताभ के सामने रखी कुर्सी पर बैठने लगते हैं। प्राण को बैठने का अवसर भी न देते हुए अमिताभ कुर्सी को धकेलकर संवाद बोलते हैं- 'ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं...।' शॉट देने के बाद प्राण प्रकाश मेहरा को हाथ पकड़कर एक ओर ले जाते हैं और कहते हैं- प्रकाश, अभिनय तो में कई वर्षों से करता आ रहा हूँ, पर ऐसा जबर्दस्त अनुभव मुझे कभी नहीं हुआ। मैं तुम्हें आज ही बता देता हूँ कि हिन्दी-सिनेमा को एक बड़ा भारी एक्टर मिल गया है। दीवार पर लिखी इबारत मुझे साफ नजर आ रही है। शायद ये 'ग्रेटेस्ट स्टार' होगा। 'जंजीर' की सफलता के बाद प्राण, सलीम जावेद और प्रकाश मेहरा धन्य-धन्य हो गए। इस बीच अमिताभ माता-पिता को भी बंबई ले आए थे, क्योंकि राज्यसभा में डॉ. बच्चन का कार्यकाल पूरा हो चुका था और बंटी (अजिताभ) भी शिपिंग की ट्रेनिंग के लिए शॉ वॉलेस कंपनी की तरफ से एक साल के लिए जर्मनी गए थे। जया से भी अमिताभ ने वादा कर रखा था कि 'जंजीर' के हिट होने पर वे छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाएँगे। डॉक्टर बच्चन ने फरमान जारी किया कि विदेश जाना हो तो शादी करने के बाद जाओ। यह जून 1973 की बात है। अमिताभ की उम्र तीस साल की हो चुकी थी। दो दिन के शॉर्ट नोटिस पर यह विवाह संपन्न हो गया। शादी के दूसरे ही दिन जया और अमिताभ तीन सप्ताह की लंदन यात्रा के लिए चले गए। |
12-10-2016, 11:11 PM | #78 | |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
Quote:
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
|
13-10-2016, 06:53 PM | #79 |
Member
Join Date: Sep 2016
Location: nagpure
Posts: 68
Rep Power: 10 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
Thanks for sharing
|
17-10-2016, 05:03 PM | #80 |
Member
Join Date: Sep 2016
Location: nagpure
Posts: 68
Rep Power: 10 |
Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन
Thank u for sharing this information abou amitabh bacchan
|
Bookmarks |
Tags |
महानायक, amitabh bachchan, mahanayak |
|
|