03-04-2011, 02:13 PM | #791 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
टॉस हारने के बाद इंडिया ने जब बोलिंग शुरू की तो एक समय श्रीलंका के पहले पांच ओवर में सिर्फ नौ ही रन बने थे। जहीर ने पहले ही ओवर से सधी हुई बॉलिंग की। उन्होंने अपने पहले पांच ओवरों में तीन मेडन डालकर सिर्फ छह रन दिए थे। मगर नेहरा की जगह खेल रहे श्रीशांत दूसरी ओर से सधी हुई बॉलिंग करने में एक बार फिर नाकाम रहे। कप्तान धोनी ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन की जगह नेहरा को खेलाकर जुआ खेला था , जो उनके हक में रहा। लेकिन उनसे कोई यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि वह ऐतिहासिक मैच में श्रीशांत को खेलाने का जोखिम उठाएंगे। श्रीशांत बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही लीग मैच में बुरी तरह पिटे थे और उसके बाद उन्हें किसी मैच में नहीं खेलाया गया। जहीर ने श्रीलंकाई बॉलर्स पर जितना दबाव बनाया , श्रीशांत दूसरी ओर से उस दबाव को कम करते गए। वे कभी भी विकेट लेने वाले बॉलर नहीं लगे। आखिरकार धोनी श्रीशांत को पूरे दस ओवर बॉलिंग नहीं करवा सके। उन्हें सचिन से दो ओवर करवा कर उनका कोटा पूरा करना पड़ा।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:14 PM | #792 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अंत में ज्यादा ही पिट गए
जहीर खान ने अपने आठ ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए थे , लेकिन अपने अंतिम दो ओवरों में उन्होंने 35 रन दे दिए। उनका अंतिम ओवर सबसे महंगा साबित हुआ , जब परेरा ने लगातार चौके और अंतिम बॉल पर छक्का लगा एक ही ओवर में 18 रन कूट दिए। जहीर को लेकर धोनी अपनी पुरानी रणनीति पर चले। उन्होंने उनसे तीन स्पेल में बॉलिंग करवाई। मगर श्रीलंकाई बैट्समैन जयवर्धने ने जहीर की पेस का फायदा उठा दो बार लेट कट के जरिए बॉल बाउंड्री पार पहुंचाकर उनकी लय बिगाड़ दी।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:15 PM | #793 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
शुरू की चुस्ती बाद में सुस्ती
इंडियन प्लेयर्स लंबे समय तक श्रीलंकाई बैट्समैनों पर नियंत्रण रखने में कामयाब रही। इसकी एक वजह इंडियंस की चुस्ती भरी फील्डिंग थी। सुरेश रैना और युवराज सिंह दोनों ओर डाइव मारकर बॉल रोक रहे थे। खुद सचिन ने कई बार बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया। लेकिन श्रीलंका की आधी पारी के बाद जब जयवर्धने ने हाथ दिखाने शुरू किए , तो जैसे इंडियन खिलाड़ी यह भूलते गए कि वे कितना अहम मैच खेल रहे हैं। मिसफील्ड के अलावा उन्होंने कई बार ओवर थ्रो के भी रन दे डाले। इंडियंस की इस सुस्ती का फायदा उठाते हुए श्रीलंकाई बैट्समैनों ने अंतिम दस ओवरों में 90 से ज्यादा रन ठोक दिए।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:16 PM | #794 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
इंडिया ने की खराब शुरुआत
इस वर्ल्ड कप में अपनी विस्फोटक बैटिंग का जलवा दिखा चुके वीरेंद्र सहवाग लासिथ मलिंगा की साइड आर्म बोलिंग के झांसे में आकर दूसरी ही बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मलिंगा की वह लगभग सीधी बॉल थी , जिसे सहवाग ने ऑनसाइड में फ्लिक करने की कोशिश की थी। इतनी जल्दी आउट दे दिए गए सहवाग अपनी सकपकाहट में रिव्यू भी ले बैठे। मगर नतीजा वही रहा। सचिन ने अपना ट्रेडमार्क शॉट स्ट्रेट ड्राइव लगाकर अपना बेहतरीन फॉर्म दिखाया। उन्होंने उसी ओवर में कट मारकर एक और चौका जड़ा , मगर वह भी 18 के निजी स्कोर पर मलिंगा की बॉल पर कीपर द्वारा लपक लिए गए। उनके आउट होते ही स्टेडियम में लोगों के मुंह से गहरी आह सुनी जा सकती थी , जिसमें एक और वर्ल्ड कप के फाइनल में हार की आशंका का दर्द छिपा था।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:23 PM | #795 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
सचिन के आउट होने के बाद एकाएक इंडिया की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही थी। मगर दिल्ली के रणबांकुरे गंभीर और विराट 83 रनों की पार्टनरशिप कर इंडिया को वापस जीत की राह पर ले आए। दोनों की खासियत यह रही कि उन्होंने रनों की स्पीड को कम नहीं पड़ने दिया और 5.35 के औसत से रन बनाए। खासकर गंभीर अपने रंग में दिखे। उन्होंने एक ओर मुरलीधरन को ध्यान से खेला और दूसरे छोर के बोलर पर हमला जारी रखा। विराट कोहली ने हालांकि निराश किया। अच्छे स्टार्ट के बाद वह एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उन्हें दिलशान ने 35 के निजी स्कोर पर अपनी ही बॉल पर शानदार डाइव मार कर लपका।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:24 PM | #796 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विराट कोहली के आउट होने के बाद एक बार फिर शंकाएं उठने लगी थी कि कहीं फिर भारत की पारी लड़खड़ा न जाए। मगर धोनी ने सूझबूझ के साथ खेलना शुरू किया। जैसे - जैसे उन्होंने क्रीज पर समय बिताया वैसे - वैसे उनकी नजर भी तेज होती गई। उन्होंने स्पिनरों पर जमकर अपने ताकतवर ड्राइव लगाए और रनों की गति को बनाए रखा। अब गौतम गंभीर ने एक छोर संभालने की जिम्मेदारी ली। धोनी ने महज 52 बॉल खेलकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। लेकिन उनके साथ शानदार 109 रनों की साझेदारी करने वाले गंभीर साहसी शॉट मारने के फेर में सेंचुरी पूरी किए बिना ही 97 के निजी स्कोर आउट हो गए।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 02:49 PM | #797 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप फाइनल में छह विकेट से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने माना कि भारत इस जीत का हकदार था और उसने साबित कर दिया कि उसे खिताब का दावेदार यूं ही नहीं कहा गया था।
संगकारा ने कहा, 'भारतीय टीम के सामने 350 से कम के स्कोर पर जीत दर्ज करना मुमकिन नहीं था। भारतीय टीम जीत की हकदार थी। उसने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल दिखाया। बेहतर टीम जीती। भारत को रोकने के लिये सात विकेट लेने जरूरी थे। गंभीर ने बेहतरीन पारी खेली और धोनी ने मौके पर अगुवाई की।' हारने के बावजूद संगकारा ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे अपने खिलाड़ियों पर फख्र है। खासकर महेला जयवर्धने ने मौके पर बेहतरीन पारी खेली और सेंचुरी लगाई। मैं श्रीलंकाई समर्थकों को भी धन्यवाद अदा करना चाहूंगा।'
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 03:12 PM | #798 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारत की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिंद्रा राजपक्षे समेत राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की गवाह बनीं। प्रतिभा और राजपक्षे के साथ राष्ट्रपति के पति देवी सिंह शेखावत भी बैठे थे। खिताबी जंग देखने के लिए फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मैच देखने वाले बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव यहां भी भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए।
मैच का लुत्फ उठाने वालों में सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल थे। इनके अलावा प्रीति जिंटा, शाहिद कपूर, रणवीर कपूर, सैफ अली खान और सोहा अली खान ने भी फाइनल मैच का जमकर लुत्फ उठाया। शाहिद और रणवीर तो मैच की दीवानगी में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर दर्शक दीर्घा में बैठे थे। बॉलिवुड कलाकारों के अलावा राजनीति के गलियारों के चर्चित चेहरे भी इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बने। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस दौरान नजर आए, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, शाहनवाज हुसैन, अनुराग ठाकुर शामिल हैं। लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा भी बैठी थीं। इनके अलावा कांग्रेसी वरिष्ठ नेता विलास राव देशमुख, आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। क्रिकेट प्रशासकों में पवार के अलावा बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा भी मैच देखने पहुंचे।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 03:41 PM | #799 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनते ही खिलाड़ियों पर पैसे और पुरस्कारों की बारिश होने लगी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले बीसीसीआई ने टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा के साथ की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही टीम के सभी 15 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये, कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। बीसीसीआई ने इसके साथ ही चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने पर चमचमाती ट्रोफी के अलावा साढ़े 32 लाख डॉलर की भारी भरकम इनामी राशि भी मिली, जिससे टीम का हर खिलाड़ी बीसीसीआई की घोषणा से पहले ही एक-एक करोड़ का मालिक बन गया था। दिल्ली सरकार टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो करोड़ रुपये और दिल्ली के खिलाड़ी-गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और आशीष नेहरा को एक-एक करोड़ रुपये बतौर इनाम देगी। गुजरात सरकार ने अपने सूबे के खिलाड़ियों यूसुफ पठान और मुनफ पटेल को सर्वोच्च खेल पुरस्कार एकलव्य अवॉर्ड देने की घोषणा की है। झारखंड और उत्तराखंड सरकार ने धोनी को सम्मानित करने का ऐलान किया है। झारखंड के उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि धोनी को झारखंड खेल रत्न का अवॉर्ड दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने भी धोनी को बधाई देते हुए घोषणा की कि भारतीय कप्तान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकताएं उत्तराखंड मंत्रिमंडल बाद में तय करेगी। निशंक ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और धोनी को पहाड़ों की रानी मसूरी में एक रिहायशी प्लॉट या घर देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में धोनी के नाम पर एक स्टेडियम बनाया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा ने विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बेंगलुरु विकास परिषद से रिहायशी प्लॉट देने की घोषणा की।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
03-04-2011, 04:44 PM | #800 |
Administrator
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
धोनी का एतिहासिक छक्का
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|