17-05-2012, 01:39 AM | #8231 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
वर्धा/लखनऊ। विदर्भ क्षेत्र में कर्ज के बोझ से राहत दिलाने के उद्देश्य से बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से एक स्थानीय क्लब ने 114 किसानों को 30 लाख रुपए से अधिक की राशि के चेक वितरित किए। एक गैर सरकारी संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि चेक 13 मई को स्थानीय सांसद दत्ता मेघे ने वितरित किए, जिनकी मदद से किसानों को 25 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। वर्धा जिले के 20 गांवों के 114 किसानों को चेकों के जरिए यह राशि अमिताभ बच्चन की ओर से बांटी गई जो इस अवसर पर मौजूद नहीं थे। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया और वर्धा जिला सहकारी बैंक ने किसानों को ऋण उपलब्ध कराया था। इस बीच, गैर सरकारी संगठन विदर्भ जन आंदोलन समिति ने सदी के महानायक के इस कदम का स्वागत किया है। बिग-बी हमारी भी कीजिए मदद विदर्भ (महाराष्ट्र) के किसानों को मदद पहुंचाने वाले फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बदहाल किसानों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। बुंदेलखंड के किसानों का मानना है कि अमिताभ का उत्तर प्रदेश से गहरा ताल्लुक है। जब वह अपनी कर्मभूमि महाराष्ट्र के किसानों की मदद कर सकते हैं, तो उत्तर प्रदेश के किसानों की जरूर सुनेंगे। बुंदेलखंड किसान संघर्ष समिति (बीकेएसएस) ने बच्चन को पत्र लिखकर बुंदेलखंड के किसानों की मदद करने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि कर्ज से दबे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि बैंक उन पर कर्ज अदायगी के लिए दबाव बना रहे हैं। समिति के अध्यक्ष राम सूरत चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि तकनीकी तौर पर अमिताभ भी किसान हैं। उत्तर प्रदेश से उनका गहरा ताल्लुक है, इसलिए यहां के किसानों को उनसे उम्मीद होना स्वाभाविक है। अमिताभ बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले से सटे इलाहाबाद के मूल निवासी हैं। वह इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से 1984 में सांसद भी चुने गए थे। बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील में उन्होंने अपने पुत्रवधू और विश्वसुंदरी रह चुकी ऐश्वर्य राय बच्चन के नाम पर स्कूल बनवाने के लिए जमीन खरीद रखी है। लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र में अमिताभ की जमीन है और उस पर वह खेती भी करवा रहे हैं। राज्य में कुछ स्थानों पर उनकी और जमीन है। उनकी पत्नी जया बच्चन उत्तर प्रदेश से ही राज्यसभा की सदस्य हैं। समिति के सदस्य अमिताभ बच्चन की संस्था एबी कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि मनोज पिसोल्कर के सम्पर्क में है और उन्हें इस सम्बन्ध में एक मेल भी भेजा गया है। चौधरी ने दावा किया कि उनका मामला अमिताभ बच्चन के भी संज्ञान में है। विदर्भ के 20 गांव के 90 किसानों का कर्ज अदा कर अमिताभ ने अन्नदाताओं का मन जीत लिया है। अमिताभ की संस्था ने अपने स्तर से भी विदर्भ के किसानों की पड़ताल कराकर मदद पहुंचाई थी। उत्तर प्रदेश से जुड़े बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों में किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। हाल ही में कई किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें सभी कर्ज तले दबे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:44 AM | #8232 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
स्मारकों को बचाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य के धार्मिक महत्व के प्राचीन स्मारकों को संरक्षित करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल सरकार की प्राथमिकता पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन और धार्मिक पर्यटन के लिए होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन सबसे अलग राज्य में विशेषकर जेलों में नशीली दवाओं के इस्तेमाल की जांच के लिए भी कदम उठाया जाएगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:44 AM | #8233 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गेहूं का पैसा लेकर लौट रहे किसान से लूट
हरदा। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर लौट रहे तीन किसानों से चार नकाबपोश लुटेरों ने एक लाख 20 हजार रुपए लूट लिए। टिमरनी थाने में किसान की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश रैनवाल ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कुग्हीगबाड़ी के किसान शोभाराम, रमेश और रामभरोसे के साथ समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहंू का भुगतान लेकर गांव लौट रहे थे, इसी दौरान पोखरनी गांव की अजनाल नहर शाखा के पास दो बाइक पर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने उनसे मारपीट कर चाकू की नोक पर एक लाख 20 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। रैनवाल ने कहा कि चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर तलाशी की जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:45 AM | #8234 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गैस लीक से लगी आग में दो झुलसे
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग में सेना के एक जवान सहित दो लोग झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असर क्षेत्र में एक घर में खाना पकाने की गैस का सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास करते हुए सेना का एक जवान सुभाष कुमार और एक अन्य व्यक्ति मिंकू सिंह झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:45 AM | #8235 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
12वीं विज्ञान में छात्राओं ने मारी बाजी, परिणाम रहा 75.75 प्रतिशत रहा
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की12वीं विज्ञान के परीक्षा परिणाम में छात्राएं अग्रणी रहीं हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने मंगलवार को यहां 12वीं विज्ञान का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि परीक्षा में बैठे एक लाख 44 हजार 181 में से एक लाख नौ हजार 218 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों में से 75.75 प्रतिशत पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 82.29 रहा है, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 73.72 प्रतिशत रहा है। नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 75.97 प्रतिशत रहा, जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम मात्र 18.68 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष बोर्ड ने 12वीं विज्ञान का परिणाम 27 मई को घोषित किया था, जबकि इस बार परिणाम 12 दिन पहले घोषित किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:46 AM | #8236 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हज शिष्टमंडल के चयन की प्रक्रिया पीएमओ वेबसाइट पर
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को हज सद्भावना शिष्टमंडल के चयन की प्रक्रिया और उसके सदस्यों के नाम अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। सूचना आयुक्त शैलेष गांधी ने पीएमओ को इस पारदर्शिता कानून के अनिवार्य सक्रिय खुलासा उपबंध के तहत सूचना प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। यह मामला जम्मू कश्मीर के अब्दुल राशिद हनजुरा के आरटीआई आवेदन से सम्बंधित है। उन्होंने हज शिष्टमंडल के लिए उसका चयन नहीं किए जाने का कारण जानना चाहा था। उन्होंने दावा किया कि वह 30 साल से बार में प्रैक्टिस कर रहे हैं तथा सामाजिक एवं स्वैच्छिक कारणों से जुड़े रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय को भेजे उनके आवेदन के बाद भी उनका नाम हज सद्भावना शिष्टमंडल में नहीं है। विदेश मंत्रालय ने अपने जवाब में बस इतना कहा कि शिष्टमंडल में प्रतिनिधियों की संख्या सीमित होती है तथा उसकी संरचना एवं आकार सर्वोच्च स्तर और प्रधानमंत्री की मंजूरी से तय किया जाता है। गांधी ने कहा कि आवेदक हज शिष्टमंडल के चयन की शर्तें जानना चाहता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:47 AM | #8237 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सरबजीत की रिहाई के लिए काट्जू ने जरदारी से अपील की
नई दिल्ली। पाकिस्तानी बंदी एवं वयोवृद्ध वाइरोलोजिस्ट खलील चिश्ती को पाकिस्तान यात्रा की उच्चतम न्यायालय से इजाजत मिलने के बाद प्रेस परिषद अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काट्जू ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से वहां की जेल में बंद भारतीय बंदी सरबजीत सिंह को रिहा करने की अपील की है। जरदारी को लिखे एक पत्र में न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा कि भारतीय उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में चिश्ती को पाकिस्तान जाने की इजाजत दी है। इसलिए, मैं इंसानियत के नाम पर आपसे सरबजीत सिंह को रिहा करने और उसे वापस भारत भेजने की अपील कर रहा हूं। उल्लेखनीय है कि 82 साल के पाकिस्तानी वैज्ञानिक हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पाकिस्तान जाने और वहां कुछ दिन रहने की इजाजत दी है। न्यायमूर्ति काट्जू ने यह पत्र चिश्ती की बेटी आमना को सौंपा है ताकि कराची पहुंचने के बाद वह उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप सकें। अपने पत्र में न्यायमूर्ति काट्जू ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति को सरबजीत की रिहाई की पुरानी अपीलों की याद दिलाई। साथ ही, उन्होंने 1990 के लाहौर विस्फोट कांड में सरबजीत को दोषी ठहराए जाने पर भी आपत्ति जताई। न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा कि मैंने सरबजीत के मामले का कुछ ब्योरा पढ़ा है, और पाकिस्तानी अदालत के आदेश के प्रति यथोचित सम्मान के साथ, उसकी परिशुद्धता पर मुझे एतराज है। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि सरबजीत के मामले में मुख्य गवाह शौकत सलीम ने अपनी गवाही वापस ले ली थी और कहा था कि उसने यह गवाही पुलिस के दबाव में दी थी। न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा कि अन्य साक्ष्य सरबजीत का कथित इकबालिया बयान था, लेकिन सभी जानते हैं कि हमारे देशों में कैसे यातना से इकबालिया बयान हासिल किया जाता है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह, काल कोठरी में 21 साल रहना किसी को पागल करने के लिए काफी है तब जब तलवार गर्दन पर हमेशा लटकी हो। क्या यह सजा उन्हें दोषी मानने के बाद भी काफी नहीं है? उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल से लाहौर की जेल में सड़ रहे सरबजीत ने भले ही कुछ अवैध गतिविधियों के लिए पाकिस्तान में प्रवेश किया हो, लेकिन आतंकवाद के लिए नहीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:49 AM | #8238 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
टेलीविजन पर अश्लील विज्ञापन : लोकसभा में उठी सख्त कानून बनाने की मांग
नई दिल्ली। लोकसभा सदस्यों ने ऐसे विज्ञापनों के नियमन के लिए सख्त कानून की जरूरत बताई है, जिसमें महिलाओं को गलत तरीके से पेश किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस विषय पर सरकार ने पहल की है और पिछले एक वर्ष में हमें 85 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का निपटारा करने में सफलता मिली है। ऐसे मामलों में विज्ञापन या तो हटा लिए गए हैं या उनमें बदलाव किया गया है। इस विषय पर मंत्री समूह की रिपोर्ट के बाद एजेंडा तय होने पर सर्वदलीय बैठक पर निर्णय होगा। सदन में सुस्मिता बाउरी, जयश्री बेन पटेल, मीना सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि टीवी चैनलों को ऐसे आपत्तिजनक विज्ञापन को हटाने के लिए समय-समय पर परामर्श जारी किए जाते हैं। जिन चैनलों को इस प्रकार के तीन से पांच परामर्श जारी किए गए हैं, उन चैनलों को लाइसेंस नवीनीकरण के दौरान ऐसे परामर्श नकारत्मक रूप में काम करेंगे। सदस्यों ने मंत्री के जवाब से भारी असंतोष व्यक्त करते हुए उनसे पूछा कि ऐसे विज्ञापनों पर रोक के लिए सेंसर बोर्ड जैसी कोई संस्था बनाई जाएगी। मीना सिंह ने मंत्री से पूछा कि सरकार क्या कोई ठोस पहल करेगी या महिलाएं इसी प्रकार से उपभोग की वस्तु बनकर पेश की जाती रहेंगी। इस पर सोनी ने कहा कि मैं चाहूंगी कि जो प्रश्न सदस्य पूछ रही है, वह मैं भी पूछूं और सदस्य से अपना स्थान बइल लूं। मंत्री के इस वक्तव्य पर भाजपा, सपा, जदयू, अकाली दल के सदस्यों ने जबर्दस्त आपत्ति व्यक्त की। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि आपका (सोनी) उत्तर देने का दायित्व है, प्रश्न पूछने का नहीं। आप इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाए, हम आपको उपाए भी सुझाएंगे और शक्ति भी देंगे। सुषमा ने कहा कि ऐसे समय जब महिलाएं अंतरिक्ष में जा रही हैं, उस समय में विज्ञापनों में उन्हें उपभोग की वस्तु के रूप में पेश किया जा रहा है। इस पर अंबिका सोनी ने कहा कि उन्होंने अपनी भावना एक महिला होने के नाते पेश की और उनकी सरकार पूरी तरह से स्थिर है, कमजोर नहीं है। भाजपा सदस्यों ने मंत्री के इस जवाब का विरोध किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम सरकार की मदद करना चाहते हैं और मंत्री इस प्रकार की बात कह रही हैं। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से शांत रहने और मंत्री का जवाब सुनने का आग्रह किया। सोनी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि इस विषय पर कोई कदम उठाने से पहले सभी दलों से राय लें, लेकिन जब तक मंत्री समूह अपना काम पूरा नहीं कर लेता और एजेंडा तय नहीं होता, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। एजेंडा तय होने के बाद हम सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 01:50 AM | #8239 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
होल्लांद ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
पेरिस। फ्रांसोइस होल्लांद ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। गौरतलब है कि होल्लांद पिछले 17 सालों में फ्रांस के पहले समाजवादी नेता हैं जो इस पद पर आसीन हुए हैं। बीते छह मई को हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 57 साल के होल्लांद सत्ता पर काबिज हुए हैं। होल्लांद ने 51.6 फीसदी मतों के साथ दक्षिण पंथी उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मात दी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-05-2012, 02:08 AM | #8240 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
यूनान ने नई सरकार पर वार्ता के लिए पांच दलों को न्यौता भेजा
एथेंस। नौ दिन के गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में ग्रीस के राष्ट्रपति ने आज नई सरकार के गठन के प्रयासों के तहत पांच राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। अनिर्णायक चुनावों के कारण संकटग्रस्त देश और दिक्कतों में फंस गया है। गठबंधन सरकार को लेकर बार बार वार्ता नाकाम रहने के बाद इस बैठक में राष्ट्रपति कार्लाेस पापौलियस द्वारा सरकार गठित करने के लिए लाए गए नये प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा। अगर गठबंधन सरकार को लेकर कोई एक राय नहीं बनती है तो यूनान में नये चुनाव कराए जाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|