24-05-2012, 11:55 AM | #8841 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्तान के लिए जमीनी संचार मार्ग खोलेगा। पिछले वर्ष नवंबर में नाटो सैनिकों के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉय कार्नी ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं। हम नहीं सोच सकते कि शिखर सम्मेलन से पहले आपूर्ति लाइन मुद्दा सुलझने वाला है और हमारी टीम लगातार बैठक कर रही है और हम इस दिशा में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि यह मुद्दा सुलझ जाएगा। कारनी ने कहा कि हमने कहा है, पाकिस्तान की सरकार ने कहा है और हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा। उनसे पूछा गया था कि क्या हाल में शिकागो में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान आपूर्ति मार्ग का नहीं खोला जाना राष्ट्रपति बराक ओबामा की विफलता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 11:56 AM | #8842 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जरदारी को आपूर्ति मार्ग को खोलने का संदेश मिला
वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हाल में शिकागो में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन में संदेश प्राप्त हुआ कि अफगानिस्तान के लिए जमीनी संचार मार्ग खोला जाना आवश्यक है। यह जानकारी अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने दी। नाटो के लिए अमेरिका के राजदूत इवो डालडेर ने संवाददाताओं से कहा कि जरदारी को संदेश मिला कि अफगानिस्तान के लिए सबसे छोटे आपूर्ति मार्ग को खोला जाना चाहिए और शीघ्र खोला जाना चाहिए। डालडेर ने कहा कि नाटो के सदस्य और इसके सहयोगी इस सम्बंध में जल्द निर्णय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जरदारी को नाटो ने आईएसएएफ देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था क्योंकि पाकिस्तान मिशन का मुख्य हिस्सेदार है और अफगानिस्तान में उनके लक्ष्यों का भी मुख्य भागीदार है। उन्होंने कहा कि वह आए और अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों के लिए उन्होंने बहुत मजबूत, सहयोगात्मक बयान दिए । राजनयिक ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ काफी सक्र्रिय एवं गहरी वार्ता चाहते हैं ताकि हम समस्याओं से निपटने के लिए रास्ता तलाश सकें। डालडेर ने कहा कि इसलिए हम संचार के जमीनी मार्ग खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम आतंकवादी खतरे से निपटने में सहयोग कर रहे हैं और जारी रखेंगे। यह प्रतिबद्धता आज भी मजबूत है, कल भी रहेगी, 2014 तक रहेगी और 2014 के बाद भी रहेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 11:56 AM | #8843 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ड्रोन हमले में चार आतंकवादियों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में बुधवार सुबह अमेरिकी ड्रोन द्वारा एक मकान पर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन ने मीरनशाह के बाजार क्षेत्र में स्थित एक मकान पर दो मिसाइलें दागीं। उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की राष्ट्रीयता की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी कुछ समय से इस मकान का इस्तेमाल कर रहे थे। शिकागो सम्मेलन के बाद पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में यह पहला ड्रोन हमला है। सम्मेलन में शामिल होने वाले पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मिसाइल हमले रोके जाने का आव्हान कर चुके हैं। अमेरिका ड्रोन हमले रोकने के पाकिस्तान के आग्रह को खारिज करता रहा है और कहता रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमले कारगर साबित हो रहे हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 11:57 AM | #8844 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारत-पाक गृह सचिव वार्ता आज से
नई दिल्ली। गृह सचिव आर. के. सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव स्तर की वार्ता के लिए बुधवार को पाकिस्तान रवाना हो गया। गुरुवार से इस्लामाबाद में शुरू हो रही दो दिवसीय वार्ता के दौरान उदार वीजा व्यवस्था को लेकर दोनों देशों के समझौता करने की उम्मीद है। वार्ता के दौरान भारत मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का दबाव पाकिस्तान पर बनाएगा। वार्ता के एजेंडे में आतंकवाद, अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे भगोड़ों, नकली भारतीय नोट और पाकिस्तान की जेलों में कैद भारतीय नागरिकों की स्थिति जैसे मानवीय मुद्दों पर चर्चा शामिल है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आठ अप्रेल को भारत यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि भारत द्विपक्षीय सम्बंधों को आगे बढ़ा सके। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे और पाकिस्तान की जमीन से हो रही भारत विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए। इस्लामाबाद रवाना होने से पहले गृह सचिव ने कहा कि ये सब हमारी प्राथमिकताएं होंगी। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया था कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में लगभग 42 आतंकी शिविर चल रहे हैं और इनमें से अधिकांश शिविरों के सक्रिय होने की खबर है। इससे पहले गृह सचिव स्तर की वार्ता नई दिल्ली में मार्च 2011 में हुई थी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल नियंत्रण रेखा पर विश्वास बहाली के उपाय आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करेगा। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद सहित मुंबई आतंकी हमले के अन्य साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की बात भारत प्रमुखता से उठाएगा। प्रतिनिधिमंडल में खुफिया ब्यूरो के निदेशक नेहचल संधू, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख एस. सी. सिन्हा और गृह एवं विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:10 PM | #8845 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एड विटम कंपनी ने खरीदे ‘मिस लवली’ के फ्रांसीसी वितरण अधिकार
कान। फिल्म वितरण क्षेत्र की शीर्ष कंपनी एड विटम ने कान फिल्म समारोह में गुरुवार को दिखाई जाने वाली निर्देशक अशिम अहलूवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ के फ्रांसीसी वितरण अधिकार खरीद लिए हैं। एड विटम कंपनी की कई फिल्में इस साल कान में दिखाई जा रही हैं। इनमें निर्देशक जेफ निकॉल्स की फिल्म ‘मड’ भी शामिल है। कंपनी के अधिकारी ग्रेगरी गजोस ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें ‘मिस लवली’ के फ्रांसीसी वितरण अधिकार खरीद कर खुशी हो रही है। यह फिल्म भारतीय न्यू वेव सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है। ‘मिस लवली’ 80 के दशक में मुंबई में बनने वाली सी ग्रेड फिल्म इंडस्ट्री की कहानी पर आधारित है। फिल्म कान की ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में दिखाई जाएगी। फोर्टिसिमो फिल्मस ने पहले ही फिल्म के वैश्विक अधिकार हासिल कर लिए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:10 PM | #8846 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अभिनेताओं की किसी भी सूची में कभी शामिल नहीं होना चाहते थे इमरान
मुंबई। फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी कभी नहीं चाहते थे कि वह अभिनेताओं की किसी भी विशेष सूची में शामिल हों और किसी सीमा में बंधे रहे। हाल ही में अभिनेता इमरान हाशमी ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘मर्डर 2’, ‘द डर्टी पिक्चर’, और ‘जन्नत 2’ जैसी फिल्में की हैं जो बॉक्स आॅफिस पर सफल साबित हुई हैं। इमरान ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं कभी भी किसी भी अभिनेता सूची में शामिल नहीं होना चाहता था, मैं हमेशा से उन फिल्मों में काम करता हूं जिसमें मेरा विश्वास हो और मैं कभी भी सूची में शामिल होना पसंद नहीं करता। मैं कुछ हद तक अपनी राह खुद बनाता हूं और उस तरह की फिल्में करता हूं जैसी मैं करना चाहता हूं। मैं किसी घेरे में बंद नहीं होना चाहता। बड़े निर्माता-निर्देशकों जैसे करण जौहर और यश चोपड़ा से फिल्मों में काम करने के लिए प्रस्ताव मिलने के साथ ही ऐसा लगता है कि इमरान अब शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान और रणवीर कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:11 PM | #8847 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हजारे अस्पताल में भर्ती
नासिक। अन्ना हजारे को थकान और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार को यहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि मजबूत लोकायुक्त के लिए पूरे राज्य के दौरे पर निकले हजारे आज सुबह यहां धुले शहर से पहुंचे। उन्हें सार्इंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नासिक इकाई के अध्यक्ष पी. बी. करंजकर ने कहा कि थकान और कमजोरी के कारण हजारे ने नंदरबार जिले का दौरा रद्द कर दिया। बहरहाल उन्होंने कहा कि हजारे के स्वास्थ्य के बारे में कोई गंभीर बात नहीं है और कहा कि गांधीवादी नेता गुरुवार शाम यहां एक आम सभा को संबोधित करेंगे। लोकायुक्त विधेयक के मुद्दे पर हजारे एक मई से महीने भर के राज्य के दौरे पर हैं। हजारे को जनवरी में एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस कारण उन्हें उन पांच राज्यों का दौरा रद्द करना पड़ा था जहां चुनाव होने थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:11 PM | #8848 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
निर्मल बाबा की गिरफ्तारी पर रोक
पटना। पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के अररिया जिले की स्थानीय अदालत द्वारा स्वयंभू अध्यात्मिक गुरु निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरुला के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर बुधवार को रोक लगा दी। फारबिसगंज थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार सिंह द्वारा 21 अप्रेल को स्थानीय थाना में दायर एक मामले की 19 मई को सुनवाई करते हुए अररिया जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक ने निर्मल बाबा के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। निचली अदालत के इस फैसले के विरूद्ध निर्मल बाबा के अधिवक्ता विंध्याचल प्रसाद द्वारा उनकी ओर से पटना उच्च अदालत में दायर एक याचिका पर न्यायधीश एस. पी. सिंह ने निचली अदालत के उक्त निर्णय पर रोक लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 जून निर्धारित की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:28 PM | #8849 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुठभेड़ में नक्सली ढेर
नागपुर। गढ़चिरौली जिले के पोवारवेल जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह एक संदिग्ध नक्सली मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सी-60 जवानों और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम का जंगल में नक्सलियों के एक समूह से आमना-सामना हो गया। नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवानों ने भी जवाबी हमला किया, जिसमें एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-05-2012, 12:28 PM | #8850 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बसों की भिड़ंत में छह की मौत
लखीमपुर। असम के लखीमपुर जिले में हैजन पुल पर दो बसों के बीच भिड़ंत में छह यात्रियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अलोंग से इटानगर जा रही अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक बस सुबह करीब पांच बजे बरपेटा से सिलापथेर जा रही एक निजी बस से टकरा गई। मरने वालों में दोनों बसों के चालक और सहायक भी शामिल हैं। घायलों को उत्तरी लखीमपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जाती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|