01-04-2013, 12:11 AM | #891 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने कहा कि वह जल्द ही यमला पगला दीवाना का तीसरा संस्करण भी बनाने जा रहे हैं। धर्मेन्द्र ने कहा कि आज के दौर में सीक्वल फिल्म इंडस्ट्री के लिए जरूरी सा हो गया है। हमें लगता है कि हम यमला पगला दीवाना का तीसरा संस्करण भी बनाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सीरीज लोगों को बेहद पसंद आएगी। अपनी आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की चर्चा करते हुए हीमैन ने कहा कि इस फिल्म के लिए हम सभी ने काफी मेहनत की है। सन्नी की पत्नी लिंडा ने फिल्म की पटकथा में मदद की है, वहीं उनके पुत्र करण ने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। आप लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी। उल्लेखनीय है कि यमला पगला दीवाना 2 वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म यमला पगला दीवाना की सीक्वल है।यमला पगला दीवाना का निर्माण इसके पूर्व समीर कार्णिक ने किया था, जबकि इसके दूसरे संस्करण का निर्माण धर्मेन्द्र ने किया है। फिल्म 07 जून को प्रदर्शित किए जाने की संभावना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-04-2013, 12:16 AM | #892 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन
मुबई। आगामी मेलबर्न फिल्म महोत्सव में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव में 70 वर्षीय अभिनेता के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो इस समय भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि मेलबर्न फिल्म महोत्सव में मेरे जीवन पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और मुझे सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद मैं भोपाल लौट आउंगा और अप्रेल महीने के अंत तक सत्याग्रह की शूटिंग पूरी करूंगा। इसके तत्काल बाद न्यूयार्क जाउंगा जहां मैं एक मई को ‘द ग्रेट गेट्सबाय’ के प्रीमियर शामिल होऊंगा। उल्लेखनीय है कि मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-04-2013, 12:17 AM | #893 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
सिने सितारों पर भारी पड़े क्रिकेटर, रणबीर कपूर ने जीता दिल
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में एक चैरिटी फुटबाल मैच के लिए जब अभिषेक बच्चन की बालीवुड टीम का सामना क्रिकेटरों से हुआ तो बाजी क्रिकेट टीम ने मारी। क्रिकेटरों ने कल रात हुए मुकाबले में अभिषेक बच्चन की आल स्टार टीम को 4.3 से हराया । इस मुकाबले में सबसे ज्यादा क्रेज रणबीर कपूर के लिये देखने को मिला। गेंद जितनी भी बार उनके कब्जे में जाती, दर्शक दीर्घा से तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट सुनने को मिलती रही। इस मैच से हुई कमाई मैजिक बस फाउंडेशन को दी गई जो गरीब बच्चों के लिये कार्यरत है। विराट कोहली ने अपने फाउंडेशन ‘आल हार्ट फुटबाल क्लब’ की टीम लांच की। रणबीर ने बेहतरीन खेल भी दिखाया और क्रिकेटरों पर भारी पड़े । उन्होंने गोल पर कई हमले बोले लेकिन एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने से चूक गए । उन्होंने हालांकि इसकी भरपाई करते हुए कुछ देर बाद फिर पेनल्टी कार्नर हासिल किया। इससे पहले काले और लाल कपड़ों में आये क्रिकेटरों ने पहले हाफ में तीन गोल दाग दिए। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ही मिनट में दाहिने ओर से तन्मय मिश्रा को क्रास दिया जिसने इसे गोल में बदला। मैच भले ही चैरिटी के लिए था लेकिन खिलाड़ियों ने इसे संजीदगी से खेला। रैफरी ने जितनी भी बार उनके खिलाफ फैसला दिया, युवराज सिंह नाराज दिखे । यही नहीं गोल का मौका गंवाने पर उनकी खीज भी नजर आई। करीब 10000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में आल स्टार टीम के कोच पूर्व फुटबालर बाईचुंग भूटिया थे । शब्बीर अहलूवालिया ने बालीवुड टीम के लिए 10वें मिनट में बराबरी का गोल किया। बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बेहतरीन फुटबाल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो शानदार गोल करके आल हार्ट टीम को 3.1 से बढत दिलाई। तिवारी को मैन आफ द मैच चुना गया। गर्म मौसम में खेले गए मैच में आल स्टार टीम ने कड़ा मुकाबला किया और 4.1 से पिछड़ने के बावजूद दूसरे हाफ में वापसी की। उसके बाद से रणबीर कपूर छाये रहे। उन्होंने जहीर खान को कई मौकों पर छकाया और रिवर्स फ्लिक पर टीम के लिये दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर उनके शाट को आल हार्ट के गोलकीपर ईशांत शर्मा ने बचा लिया। रणबीर ने कुछ मिनट बाद हफर पेनल्टी कार्नर हासिल किया और गोल करके स्कोर 4.3 कर दिया। फुटबालर सुनील छेत्री की कोचिंग वाली आल हार्ट टीम ने आखिरी कुछ मिनटों में रक्षात्मक खेलते हुए मैच जीत लिया। अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ‘भारतीय क्रिकेटरों को 4.0 से जीतने की आदत है और हमें डर था कि इसी अंतर से ना हार जाये । हमारी टीम खासकर रणबीर ने बेहतरीन खेल दिखाया।’ टीम संयोजन के बारे में उपकप्तान रणबीर ने कहा कि इस मैच के लिये सभी छह महीने से अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जो भी हमारे साथ नियमित अभ्यास कर रहा था, उसे आज खेलने का मौका दिया गया। 4.3 से हारना कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि क्रिकेटरों को कड़ी चुनौती दे पाना फख्र की बात है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-04-2013, 12:17 AM | #894 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
वानखेड़े स्टेडियम पर नहीं जा सकेंगे शाहरूख, प्रतिबंध जारी
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान पर लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध जारी रहेगा और वह इस साल वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच नहीं देख सकेंगे। एमसीए संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने आज कहा, ‘मुंबई इंडियंस के साथ कल होने वाले अनुबंध में एक प्रावधान है कि जिस व्यक्ति के भी स्टेडियम में प्रवेश पर निषेध है, वह हमारे परिसर में नहीं आ सकता । यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है।’ दलाल ने कहा, ‘हमने आईपीएल अधिकारियों और टीम मालिकों समेत सभी को बता दिया है।’ एक अन्य संयुक्त सचिव पी वी शेट्टी ने इस मामले पर आगे बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंध लागू रहेगा। शाहरूख के वानखेड़े स्टेडियम समेत एमसीए परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध है। विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली एमसीए की प्रबंध समिति ने पिछले साल 18 मई को यह फैसला लिया था जब शाहरूख वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। शाहरूख ने हालांकि इनकार किया कि उन्होंने कोई बदसलूकी की थी। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा स्टाफ ने बच्चों के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस बीच ऐसा पता चला है कि एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को अधिकारियों ने बता दिया है कि तीन अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के छठे सत्र के दौरान वह शाहरूख को परिसर में ना घुसने दे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:05 PM | #895 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
एनर्जी ड्रिंक से लोगों की प्यास बुझाएंगी सन्नी लियोन
मुंबई। जिस्म-2 से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री सन्नी लियोन एक एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन में नजर आएंगी। सन्नी को लेकर एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन बना रहे सचिन जोशी ने कहा कि हमारी टारगेट आडियंस 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच का युवावर्ग है। उत्पाद को लॉन्च करने से पूर्व एक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें युवाओं के बीच सन्नी की लोकप्रयिता का पता चला। उन्होंने कहा कि सन्नी एडल्ट फिल्मों की स्टार हैं केवल इसलिए उन्हें नहीं चुना गया, बल्कि वो हमारे विज्ञापन के लिए सही पसंद थी। सचिन जोशी ने कहा कि हम इस विज्ञापन के लिए बॉलीवुड के दो अन्य जाने-माने लोगों पर विचार कर रहे हैं जो इस विज्ञापन में सन्नी के साथ नजर आ सकते है। सन्नी इससे पूर्व कंडोम के एक विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:06 PM | #896 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
पिटबुल के साथ धमाल करने को तैयार देशी गर्ल
मुंबई। अपने पहले इंग्लिश एलबम ‘इन माई सिटी’ में इंटरनेशनल सिंगर विलियम्स जेम्स एडम्स (विलआईएम) के साथ जोड़ी जमाने वाली अभिनेत्री से सिंगर बनी देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने आगामी ऐलबम ‘एक्सॉटिक’ में अमेरिकन रैप स्टार ‘पिटबुल’ के साथ धमाल करने को तैयार हैं। अपनी रिर्काडिंग के लिए देशी गर्ल अमेरिका के मियामी में कुछ दिन पूर्व गई हुई थी और शीघ्र ही रैपर पिटबुल भी अपने हिस्से को गाने के लिए वहां पहुंचने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह मे मंगलवार को पिटबुल ने अपने गीतों से समां बांध दिया था। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम मे बैठे हजारों दर्शक पिटबुल के गानों पर जमकर थिरकते नजर आए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:06 PM | #897 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
सेट पर मेरे साथ अपने बेटे की तरह व्यवहार करते थे इमरान अंकल: भावेश
अमृतसर। टीवी कार्यक्रम ‘वीरा’ में अपनी भूमिका से मशहूर हुए भावेश (जगदीश बालचंदानी) का कहना है कि ‘एक थी डायन’ में इमरान हाशमी के साथ काम करने के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। मुंबई निवासी 12 वर्षीय भावेश फिल्म निर्माता कन्नन अय्यर की डरावनी फिल्म ‘एक थी डायन’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे फिल्म में इमरान और हुमा कुरैशी के गोद लिए बेटे जुबिन बने हैं। भावेश ने कहा कि इमरान अंकल के साथ काम करना बेहद मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा। सेट पर वे मेरे साथ हमेशा अपने बेटे की तरह व्यवहार करते थे। वे कहते थे कि मैं उनके अपने बेटे अयान जैसा ही हूं। इस फिल्म में मैं उनका गोद लिया हुआ बेटा बना हूं और हम दोनों ने चार महीनों तक साथ किया है। भावेश का कहना है कि उनके लिए यह रोल हासिल करना कोई आसान काम नहीं था। आॅडिशन के लिए आए 500 बच्चों के बीच से उन्हें चुना गया। मेरा कई बार स्क्रीन टेस्ट किया गया। इसके बाद मैंने विशाल भारद्वाज, कनन अय्यर और एकता कपूर के साथ कार्यशालाएं की, तब जाकर मुझे चुना गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:09 PM | #898 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
बॉक्स आफिस की रेस में ‘रेस-2’ सबसे आगे
मुंबई। बॉलीवुड के लिए वर्ष 2013 की पहली तिमाही के टिकट खिड़की पर कमाई के लिहाज से अधिक उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। इस दौरान लगभग 35 फिल्में तो प्रदर्शित हुई, लेकिन ‘रेस-2, काई पो चे, एबीसीडी, स्पेशल-26’ जैसे कुछ चुनिंदा फिल्में ही दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही। वर्ष की शुरूआत चार जनवरी को प्रदर्शित फिल्म देहरादून डायरी, टेबल नंबर-26 और राजधानी एक्सप्रेस जैसी फिल्मों से हुई, लेकिन ये सभी फिल्में टिकट खिड़की पर औधे मुंह गिरी। 11 जनवरी को इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ प्रदर्शित हुई, लेकिन दर्शकों का मन इस फिल्म के प्रति नहीं डोला। वहीं 25 जनवरी को इस वर्ष की अबतक सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘रेस’ की सीक्वल ‘रेस-2’ से दर्शकों का दीदार हुआ। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया। इसी दिन कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वरूपम’ प्रदर्शित हुई। फिल्म ने दक्षिण भारत और ओवरसीज मिलाकर जहां 200 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया, वहीं हिंदी मे इसका डबिंग वर्जन दर्शकों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सका। फरवरी माह में प्रदर्शित होंने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की स्पेशल-26, प्रभुदेवा की एबीसीडी, मर्डर का तीसरा संस्करण मर्डर-3 और संजय दत्त की जिला गाजियाबाद प्रदर्शित हुई। इनमें अक्षय की स्पेशल-26 ने 65 करोड़, पहली थ्रीडी डांस फिल्म एबीसीडी ने 40 करोड़ और नए कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म काई पो चे ने लगभग 50 करोड़ का शानदार व्यापार किया। हालांकि जिला गाजियाबाद और मर्डर-3 को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। मार्च में प्रदर्शित होने वाली मुख्य फिल्मों में द अटैक आॅफ 26/।। , साहेब बीबी और गैगस्टर की सीक्वल साहेब बीबी और गैगस्टर रिर्टन, जॉली एलएलबी और हिम्मतवाला प्रमुख हैं। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी साहेब बीबी और गैगस्टर रिर्टन ने औसत व्यापार किया, जबकि अरशद और बोमेन इरानी की फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक आॅफ 26/11 भी दर्शकों को लुभाने में सफल रही।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:09 PM | #899 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
रूपहले पर्दे पर फिर धड़केगा दिल
मुंबई। बॉलीवुड में रिमेक फिल्मों के बढ़ते चलन से प्रभावित होकर अब जाने माने निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार भी नब्बे के दशक की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिल’ का रिमेक बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1990 में इंद्र कुमार ने मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म दिल का निर्माण किया था। दमदार पटकथा, अभिनय, बेहतरीन गीत-संगीत के दम पर ‘दिल’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट हुई थी। आनंद-मिलिंद के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल की सुमधुर आवाज में ‘ना जाने कहां दिल खो गया...’ जैसे गीत उन दिनों श्रोताओं के बीच क्रेज बन गए थे और आज भी इस गीत की तासीर बरकरार है। बेटा, राजा, मन, इश्क जैसी फिल्म बनाने वाले इंद्र कुमार दिल का रिमेक बनाने की तैयारी मे जुट गए हैं। संभवत: यह फिल्म वह अपनी सुपुत्री श्वेता कुमार और कुछ नए कलाकारों के साथ बनाएंगे। श्वेता इससे पूर्व वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म कर्ज में हिमेश रेशमिया के साथ नजर आ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि दिल में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए माधुरी दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-04-2013, 02:10 PM | #900 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
चश्मेबद्दूर को लेकर दबाव में है डेविड धवन
मुंबई। कॉमेडी फिल्में बनाने में माहिर डेविड धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ को लेकर बेहद दबाव में हैं। आंखे, राजा बाबू, कुली नंबर वन, जुड़वा, दीवाना-मस्ताना जैसी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में बनाने वाले डेविड धवन ने कहा कि जब मैं ‘चश्मेबद्दूर’ की रिमेक बना रहा था तब उस समय मुझपर कोई दबाव नहीं था, लेकिन आज हर कोई मुझसे मेरी फिल्म के बारे में पूछ रहा है तो मैं दबाव महसूस कर रहा हूं। निर्देशक ने कहा कि अब मुझे लग रहा है फिल्म बनाकर मैंने यह क्या कर लिया, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जो किया है वह सही किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म में कुछ बदलाव अवश्य किए हैं, लेकिन इसकी पटकथा के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक इसे अवश्य पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि डेविड धवन निर्देशित ‘चश्मेबद्दूर’ वर्ष 1981 में प्रदर्शित सई परांजपे की फिल्म की रिमेक है। इस फिल्म में अली जाफर, सिद्धार्थ, दिवेन्दु शर्मा और तापसी पन्नु की मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिल्म 05 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|