27-05-2012, 01:10 AM | #9081 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कोलकाता। निर्देशक सोमनाथ सेन छोटे पर्दे के लिए रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी ‘गोरा’ का फिल्मांकन कर रहे हैं, जिसमें ज्यादातर जोर महिला किरदारों जैसे कि हरिमोहिनी और सुचरिता पर होगा। बांग्ला अभिनेता पल्लवी चटर्जी कहती हैं कि यह उनकी अब तक की सबसे कठिन भूमिका रही है। पल्लवी इसमें हरिमोहिनी का किरदार निभा रही हैं। पल्लवी कहती हैं, मैंने ‘गोरा’ काफी पहले बांग्ला में पढ़ी थी, पर मैंने फिर से मुख्य उपन्यास को पढ़ा है। एक बार पार्थो दा मेरे पास इस किरदार को निभाने का प्रस्ताव लेकर आए और कहा कि यह ऐसी स्त्री का किरदार है जो सफेद पोशाक पहनती है, जीवन के सारे भौतिक सुख सुविधाओं का आनंद उठाती है, मांसाहार का सेवन करती है और वह जीवन जिस तरह से जीना चाहती है उसी तरह से जीती है। चरित्र में किसी तरह के बदलाव के बारे में पूछने पर वह कहती हैं, देखिए, टैगोर के वास्तविक काम से कोई भी भटकना नहीं चाहेगा। वह मुख्य उपन्यास से पूरी तरह से न्याय करेंगे लेकिन यह भी सत्य है कि वे पटकथा पर स्वयं काम कर रहे हैं। सोमनाथ कहते हैं, मैंने उपन्यास के महिला किरदारों को मजबूती से उभारने की कोशिश की है और हरिमोहिनी को उसी तरह दिखाने की कोशिश की है जिस तरह से कवि ने महिलाओं की मुक्ति को लेकर कहने की कोशिश की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-05-2012, 01:11 AM | #9082 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे गिलानी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने फैसला किया कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अदालती अवमानना के मामले में दोषी करार दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की जाएगी। यह जानकारी गिलानी के वकील एतजाज अहसन ने दी। इस फैसले से दो दिन पहले पाकिस्तानी संसद के निचले सदन की स्पीकर ने गिलानी को बतौर सांसद आयोग्य ठहराने से इन्कार किया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि गिलानी और उनके प्रमुख कानूनी एवं राजनीतिक सलाहकारों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा की तथा अपील नहीं दायर करने का फैसला किया। बीते 26 अप्रेल को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के आदेश पर अमल नहीं करने को लेकर गिलानी को अदालती अवमानना का दोषी करार दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-05-2012, 01:12 AM | #9083 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारतीय दूतावास ने कैरी की स्वदेश वापसी का ब्यौरा मांगा
वाशिंगटन। भारतीय दूतावास ने भारतीय-अमेरिकी अनाथ कैरी आभा शेफर्ड की स्वदेश वापसी के मुद्दे पर अमेरिका सरकार से ब्यौरा मांगा है और कहा है कि उसके मामले को अति संवेदनशीलता तथा सहानुभूति के साथ देखे जाने की आवश्यकता है। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता वीरेंद्र पॉल ने एक बयान में कहा कि कैरी मामले को मानवीय पहलुओं और वैश्विक रूप से स्वीकृत मानवाधिकार सिद्धांतों को ध्यान में रख अत्यंत संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ देखा जाना चाहिए। प्रवक्ता ने अमेरिकी और भारतीय मीडिया में आई खबरों के संदर्भ में कहा कि दूतावास ने कैरी शेफर्ड से सम्बंधित खबरों को देखा है और अमेरिकी अधिकारियों से मामले से सम्बंधित तथ्य देने को कहा है । तीस वर्षीय कैरी अमेरिका से भारत वापसी के मामले का सामना कर रही है। भारत में जन्मी कैरी को एक अमेरिकी महिला ने उस समय गोद लिया था जब वह केवल तीन महीने की थी। वह तभी से अमेरिका में रह रही है। पॉल ने इस सम्बंध में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हमारे पास उपलब्ध सूचना से पता चलता है कि इस मामले से मानवीय पहलू जुड़ा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जैसा कि खबरों से पता चलता है, कैरी को गोद लेने के बाद बच्ची के रूप में अमेरिका लाया गया था, और उसका दूसरा कोई घर नहीं है। गोद लिए जाने के तीन दशक बाद कैरी को अब भारत वापसी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एक स्थानीय अदालत ने इस आधार पर संघीय सरकार के कदम पर हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है कि वह एक ‘अपराधी परदेसी’ है। केरी ने अपनी भारत वापसी को ‘मौत की सजा’ के समान करार दिया है। उसका दुर्भाग्य रहा कि उसकी आठ साल की उम्र में ही उसे गोद लेने वाली अमेरिकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। जब वह 17 साल की हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया और नशे की लत को पूरा करने के लिए चेक फर्जीवाड़ा मामले में दोषी ठहराया गया। अदालती दस्तावेज के अनुसार केरी को जब एक अमेरिकी नागरिक द्वारा 1982 में गोद लेने के लिए अमेरिका लाया गया तो उस समय भारत में वह अनाथ थी। उसे गोद लेने वाली मां की उस समय मौत हो गई जब वह आठ साल की थी और इसके बाद उसकी देखभाल अभिभावकों ने की। केरी या उसके अभिभावकों द्वारा उसकी नागरिकता के लिए प्रयास किए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसमें कहा गया है, मार्च एवं मई 2004 में उटाह में केरी को फर्जीवाड़े के प्रयास और फर्जीवाड़े का दोषी ठहराया गया। जब उसने सजा पूरी कर ली तो सरकार ने उसकी दोषसिद्धि के आधार पर यह आरोप लगाकर उसे देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी कि वह अपराधी परदेसी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-05-2012, 01:12 AM | #9084 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अमेरिकी प्रांत में इस्लामी कानून पर पाबंदी सम्बंधी कदम
टोपेका। अमेरिकी प्रांत कनसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर किया है जिसका मकसद सरकारी एजेंसियों को इस्लामी कानूनों अथवा विदेश कानूनी संहिताओं से दूर रखना है। प्रांत में नया कानून एक जुलाई से अमल में आएगा। इसमें विशेष तौर पर इस्लामी कानून का जिक्र नहीं किया गया है, हालांकि इसमें इस्लामी कानूनी व्यवस्था की विभिन्न सहिंताओं का उल्लेख किया गया है। मुस्लिम संगठनों ने ब्राउनबैक से आग्रह किया है कि वह इस कदम पर वीटो कर दें। उनका कहना है कि इससे भेदवभाव को बढ़ावा मिलेगा। वाशिंगटन स्थित ‘काउंसिल आॅन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’ ने कहा कि इसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:09 AM | #9085 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीरिया में गृह युद्ध की चेतावनी
दश्मिक। संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख मेजर जनरल राबर्ट मूड ने सीरिया के हाउला कस्बे में शुक्रवार को हुए खूनखराबे के बाद इस देश में गृह युद्ध की चेतावनी दी है। मूड ने होम्स प्रांत सेट हाउला में 92 लोगों के शव की जानकारी के बाद शनिवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीरिया में यदि खूनखराबे पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया तो वहां गृह युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सैन्य और नागरिक पर्यवेक्षकों ने हाउला पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मूड ने बताया कि पर्यवेक्षकों ने हाउला में खून से लथपथ और क्षत -विक्षत हालत में 92 लोगों के शव इधर-उधर पड़े देखे। जिनमें 32 शव बच्चों के थे। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने मसलों के समाधान के लिए हिंसा का मार्ग अख्तियार कर रहे हैं वे शांति बहाली के बजाय अस्थिरता बढ़ाएंगे जिससे देश में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और संयुक्त राष्टñ एवं अरब लीग विशेष दूत कोफी अन्नान ने कहा है कि शुक्रवार को हाउला में जिस तरह से लोगों पर बम बरसाए गए और बर्बर तरीके से उनकी हत्या की गई वह सरासर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि वाशिंगटन अपने सहयोगी देशों के साथ सीरिया मुददे पर विचार-विमर्श करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मिलकर सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल असद पर हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाएगा। यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने भी सीरिया में जारी हिंसा की कड़ी निंदा की है। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहायन ने सीरिया मसले पर तत्काल अरब लीग की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि हाउला में गत शुक्रवार को हुए नरसंहार से साफ जाहिर है कि अरब लीग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सीरिया में आम जनता के खिलाफ जारी हिंसा पर काबू पाने के लिए कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:10 AM | #9086 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
टीवी में अंतरंग दृश्यों को बढ़ावा ठीक नहीं : गुरदीप कोहली
नई दिल्ली। मशहूर टीवी अभिनेत्री गुरदीप कोहली का मानना है कि छोटे पर्दे पर धारावाहिकों में अश्लीलता में इजाफा अच्छा संकेत नहीं है। शुरुआती कॅरियर में ‘संजीवनी’ धारावाहिक में डॉक्टर जूही के किरदार से पहचान बनाने वाली गुरदीप एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इन दिनों वह डिज्नी चैनल के शो ‘गुड लक निक्की’ के दूसरे संस्करण में एक मां का किरदार निभाने जा रही हैंं। गुरदीप का कहना है कि छोटे पर्दे और बड़े पर्दे में बहुत अंतर होता है इसलिए छोटे पर्दे को सिनेमा की राह पर चलते हुए अश्लीलता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। गुरदीप का तर्क है कि किसी फिल्म को बाकायदा एक प्रमाण पत्र मिलता है और उनमें वयस्क और पारिवारिक फिल्मों की अलग श्रेणी होती है पर टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए इस तरह का कोई बंटवारा नहीं किया गया है। टेलीविजन लोग घर में परिवार के साथ ही देखते हैं इसलिए धारावाहिकों मे अंतरंग दृश्यों का चलन खतरनाक है। वह कहती हैं किआप किसी फिल्म को देखने के लिए पैसे खर्च करके जाते हैं पर टीवी धारावाहिक तो सीधे आपके घर में परोसा जा रहा है। इसमें बहुत कुछ ऐसा भी परोसा जा रहा है जो आपकी इच्छा और पसंद के विरुद्ध हो। अमेरिकी शो ‘गुड लक चार्ली’ के भारतीय रूपांतरण ‘गुड लक निक्की’ में काम कर चुकींं गुरदीप से जब यह पूछा गया कि क्या भारतीय दर्शक अमेरिकी मूल्यों के आधार पर बने धारावाहिकों को पचा पाएंगे तो गुरदीप ने कहा कि हर देश में परिवार के मूल्य एक जैसे ही होते हैंं। गुरदीप का कहना है कि बच्चों को भी पता है कि उनके देश के क्या मूल्य हैं और शो निर्माता भी शो में भारतीय पृष्ठभूमि और मूल्यों को ध्यान में रखकर परिवर्तन करते हैं। संजीवनी के अलावा ‘कसम से’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’ और ‘भाभी’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं गुरदीप ने कहा कि वह सास बहू के शो में काम करने से ब्रेक चाहती थीं और बच्चों के शो में काम करना चाहती थीं। उनका मानना है कि ऐसे शो को बढ़ावा मिलना चाहिए जो बच्चों को हंसने और सीखने का मौका दें। टीवी अभिनेता अर्जुन पुंज से विवाह रचाने वाली गुरदीप खुद भी एक बेटी की मां बन चुकी हैं। उनका कहना है कि उनके लिए उनकी बेटी ही प्राथमिकता है और वह इसलिए इन दिनों अन्य किसी शो का काम हाथ में नहीं ले रही हैं। उन्होंने बताया कि डिज्नी पर तीन जून से शुरु हो रहे ‘गुड लक निक्की’ के नए संस्करण में शरारत और हंसी के साथ -साथ बच्चों और अभिभावकों को काफी कुछ सीखने का मिलेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:11 AM | #9087 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
माली में विद्रोहियों ने मिलाए हाथ
बामको। उत्तरी माली में शासन के लिए तुआरेग विद्रोहियों और इस्लामी विद्रोही समूह अंसार दिने मूवमेंट ने एक-दूसरे के साथ गठजोड़ कर लिया है। दोनों गुटों के बीच शनिवार को हुए समझौते में कहा गया कि अंसार दिने मूवमेंट और नेशनल मूवमेंट फॉर द लिबरेशन आॅफ आजावाद (तुआरेग एमएनएलए) ने आजावाद (उत्तरी माली) में अपने विलय की घोषणा की। प्रोटोकाल समझौते में कहा गया कि दोनों समूहों ने इस्लामी राज्य आजावाद के लिए परिवर्ती परिषद का गठन किया है। उत्तर क्षेत्र पर पिछले दो महीने से इन दोनों समूहों का नियंत्रण है। समझौते में कहा गया कि हम सब स्वतंत्र आजावाद के पक्ष में हैं। हम सब धर्म के रूप में इस्लाम का पालन करते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:11 AM | #9088 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
फलस्तीनियों पर हमले
रामल्ला। अवैध यहूदी बस्ती के दर्जनों निवासियों ने फलस्तीनियों पर हमले किए और उनके खेतों में आग लगा दी, जिसमें एक फलस्तीनी घायल हो गया। इसरायली सेना ने कहा कि वह ओरिफ गांव के निकट शनिवार के हमले और गोलीबारी की जांच कर रही है। यह गांव अवैध यहूदी बस्ती यित्जहार के निकट है। फलस्तीनी किसानों के साथ यित्जहार के निवासियों के कई बार संघर्ष हो चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहूदी बस्ती के बीसियों निवासी ओरिफ आए और खेतों में आग लगा दी। इस बीच, दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:12 AM | #9089 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हफ्तों बाद मिला पाक सैनिक का शव
इस्लामाबाद। भारतीय सीमा के समीप सियाचिन सेक्टर में बेहद ऊंचाई पर एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आने के करीब 50 दिन बाद खोजी दल को 139 लापता सैनिकों में से एक सैनिक का शव मिल गया है, जो दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध के मैदान में दर्जनों फुट बर्फ के नीचे दबा हुआ था। शव की शिनाख्त नार्दर्न लाइट इनफैंट्री के128 लापता सैनिकों में से एक मोहम्मद हुसैन के रूप में की गई है। ये सैनिक सात अप्रेल को हुए हिमस्खलन में बर्फ के नीचे दब गए थे। सेना के 11 असैन्य कर्मचारी भी बर्फ के नीचे दब गए थे। रविवार सुबह खोजी दल ने सैनिकों की रिहायशी बैरकों की जांच चौकी का पता लगाया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-05-2012, 01:12 AM | #9090 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बर्लुस्कोनी ने ‘बुंगा बुंगा’ पार्टियों पर खर्च किए 1.6 करोड़ पाउंड
लंदन। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने अपनी बिंदास पार्टियों ‘बुंगा-बुंगा’ पर करीब 1.6 करोड़ पाउंड खर्च किए थे। समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक यह खुलासा 75 साल के बर्लुस्कोनी के खिलाफ सुनवाई के दौरान हुआ। बर्लुस्कोनी पर नाबालिग के साथ पैसे देकर शारीरिक सम्बंध बनाने का आरोप है। अभियोजकों का कहना है कि मिलान के निकट बर्लुस्कोनी के आवास पर हुई पार्टियों में शामिल रहीं महिलाओं को पैसे, कार और गहने दिए गए। इस पार्टियों में शामिल महिलाएं बर्लुस्कोनी के साथ हमबिस्तर भी होती थीं। उनके एकाउंटेंट गुइसीने स्पिनेवली ने बताया कि इन पार्टियों के लिए उन्होंने 2009 से 2010 के बीच बैंक से 1.6 करोड़ पाउंड निकाले। स्पिनले ने कहा कि वह मुझे बताते थे कि लिफाफे में कितने पैसे रखने हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|