29-05-2012, 02:42 PM | #9181 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
देहरादून। देहरादून जिले के हर्बर्टपुर क्षेत्र में आसन बैराज के पास पुलिस ने नशे में धुत एक युवती के साथ तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती और तीनों युवक रात में आसन बैराज के पास सड़क पर पड़े हुए थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया तथा युवती को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार युवती ने थोड़ा होश में आने के बाद बताया कि उसे युवकों ने शराब पिलाई दी थी, जबकि युवकों का कहना है कि नशे में बुरी तरह से धुत युवती ने उन लोगों लिफ्ट मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:43 PM | #9182 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पुलिस चौकी में नाबालिग लड़की से बलात्कार
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना में पुलिस चौकी में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया गया। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि रामपुर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की कल अपने नाना इकराम अली के साथ ‘बड़े सरकार’ की मजार पर चादर चढाने आयी थी। रात ज्यादा हो जाने पर वह मजार परिसर में ही ठहर गये। उन्होंने बताया कि इसी बीच वहां शहर कोतवाली अंतर्गत लालपुल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इकराम अली और उसकी नातिन को कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा और दोनों को चौकी परिसर में ले गए। बाद में वे पुलिसकर्मी गश्त पर चले गए। श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब तीन बजे सुमित नामक पुलिस रंगरूट अपने साथी गोपाल के साथ आया और रिहाई के लिए अली से कथित रूप से धन मांगा जिसमें असमर्थता जताने पर गोपाल उस लड़की को पुलिस चौकी के अंदर बने कमरे में ले गया और सुमित बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर पहरे पर बैठ गया। उन्होंने बताया कि कमरे में लड़की के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग पहुंच गए और गोपाल तथा सुमित को पकड़ लिया। श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सुमित, पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों औसाफ अली और माजिद तथा बलात्कार के आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया सुमित, औसाफ अली और माजिद को निलम्बित कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:43 PM | #9183 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मिठाई खिलाने के बहाने बच्ची से किया बलात्कार
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची से कथित रूप से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेका राय का टोला गांव में धर्मनाथ यादव नामक व्यक्ति ने गत 19 मई को पांच साल की एक लड़की को मिठाई खिलाने के बहाने बुलाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:44 PM | #9184 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पर्वतारोहियों की गुहार, माउंट एवरेस्ट का व्यवसायीकरण न हो
नई दिल्ली। कुल 8,848 मीटर ऊंचा माउंट एवरेस्ट हर पर्वतारोही का सपना होता है और इस पर चढ़ाई करना अदम्य साहस और जिजीविषा का प्रतीक होता है। लेकिन पर्वतारोहियों का यह भी कहना है कि धरती के इस खूबसूरत ताज का व्यवसायीकरण नहीं किया जाना चाहिए वरना इसकी पारिस्थितिकी का क्षरण हो जाएगा। बीस मई 2009 को माउंट एवरेस्ट पर कदम रखने वाले जानेमाने पर्वतारोही गौरव शर्मा ने कहा कि मैंने वहां पहुंच कर तिरंगा फहराया और 55 मिनट वहां रहा। फिर वापसी की राह पकड़ी। तब मेरे पास आॅक्सीजन के तीन खाली सिलिंडर थे जिन्हें मैं सिर्फ इसलिए अपने साथ लेकर आया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरी छोड़ी हुई कोई भी चीज मेरे सपने को नुकसान पहुंचाए। लेकिन अब वहां गंदगी छोड़ते हुए लोगों को दुख नहीं होता। लोग खाली सिलिंडर छोड़ देते हैं। गौरव के अनुसार, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि माउंट एवरेस्ट का व्यवसायीकरण रोका जाए और वहां के लिए अभियान बिल्कुल सीमित कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि लगातार अभियानों से बड़ी संख्या में पर्वतारोही वहां जा रहे हैं। उनकी सांस की गर्मी, उनके शरीर की गर्मी वहां पहुंचती है। हालांकि इसका असर न्यूनतम हो सकता है लेकिन पारिस्थितिकी इससे प्रभावित तो होती ही है। चढ़ाई करते या उतरते समय कोई सामान टूट जाता है तो लोग उसे वहीं छोड़ देते हैं। यह गलत है। उनतीस मई 1965 को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे मेजर एच पी एस अहलूवालिया का कहना है, मुझे याद है, पंडित जवाहरलाल नेहरू की पहल पर हम माउंट एवरेस्ट गए थे। तब आज जैसी सुविधाएं नहीं थीं लेकिन एक जुनून था कि हमें वहां पहुंचना है। शिखर पर पहुंच कर मैंने जो महसूस किया उसे मैं आज तक शब्दों में बयान नहीं कर पाया। यह संभव भी नहीं है।’’ मेजर अहलूवालिया ने कहा कि उसके बाद भारत पाक युद्ध हुआ और घायल होने के बाद मेरी जिंदगी व्हीलचेयर तक सिमट गई। अगर मैं ठीक होता तो जरूर फिर से माउंट एवरेस्ट पर जाता। लेकिन ...। उन्होंने कहा कि बहरहाल, जो कुछ मैंने सुना है, उसके आधार पर कहना चाहता हूं कि वहां की पारिस्थितिकी बहुत ही नाजुक है। लगातार अभियानों की वजह से वहां की पारिस्थितिकी पर गहरा दबाव पड़ता है जो नुकसानदेह हो सकता है। हमें उस शिखर का सम्मान करना चाहिए, उसे खेल नहीं समझना चाहिए। वहां की साफ सफाई का हमें पूरा ध्यान रखना चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे यह खूबसूरत कुदरती उपहार हमसे रूठने का मन बनाए। गौरव ने कहा कि हम ग्लोबल वार्मिंग की बात करते हैं। माउंट एवरेस्ट को ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सबसे पहले वहां के अभियान सीमित करने होंगे और वहां जाने वाले पर्वतारोहियों को यह अहसास दिलाना होगा कि माउंट एवरेस्ट को पूरा सम्मान दिया जाए। वहां गंदगी न छोड़ी जाए। वरना धरती का यह ताज अपना सौंदर्य खो देगा और हम 29 मई को माउंट एवरेस्ट डे मनाते रह जाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:44 PM | #9185 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
जल्द टूटने वाला है राजग : लालू
पटना। राजनीति के खिलाड़ी माने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भाजपा नीत गठबंधन राजग जल्द ही टूटने वाला है और प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम आने से गठबंधन में विवाद की शुरुआत हो चुकी है। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां बैठक के बाद लालू ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मेंं भगदड़ की स्थिति है। भाजपा में भी आपस में फूट है और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी को पेश करने से गठबंधन में विवाद की शुरूआत हो चुका है। एक प्रश्न के जवाब में लालू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी एनडीए में शामिल नहीं होंगी। वह बहुत समझदार हैं। बिहार में भी नरेंद्र मोदी फैक्टर को लेकर भाजपा और जदयू में टकराव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व पर व्यंग्य करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि दो बैलों की जोड़ी टूटने वाली है। उन्होंने कहा कि वह (लालू) आगामी लोकसभा चुनावों में गैर राजग दलों से तालमेल करेंगे। बिहार में लोजपा, भाकपा, माकपा और भाकपा माले के बीच तालमेल से इसकी शुरूआत हो चुकी है। कांग्रेस और भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को देश की राजनीतिक हकीकत समझनी चाहिए। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे भावी धर्मनिरपेक्ष गठजोड़ के लिए अधिकृत किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:45 PM | #9186 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नक्सलियों के सब जोनल कमांडर ने आत्मसमर्पण किया
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एक सब जोनल कमांडर ने सोमवार को एक इनसास राइफल और 124 कारतूस के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लाख रुपए के इनामी सोन गंगा और विंध्याचल क्षेत्र के सबजोनल कमांडर अभय यादव उर्फ तेजबहादुर उर्फ तेजवा ने एक इनसास राइफल,124 कारतूस और नौ मैगजीन के साथ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के समक्ष डेहरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। यादव के खिलाफ 45 नक्सल वारदात को अंजाम देने के आरोप हैं और वह बीते 20 वर्ष से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि नक्सल पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पत्नी चंदा देवी को 10 हजार रुपए का चेक भी सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक सम्बंधित नक्सल पुनर्वास योजना के तहत एक लाख रुपए की नकद मदद और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की अनुशंसा सरकार से करेंगे। मनु महाराज ने कहा कि कैमूर क्षेत्र में भटके हुए लोग तेजी से मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आने वाले नक्सलियों को पुनर्वास के लिए हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ने संवाददाताओं से कहा कि मैं गरीबी के कारण मुख्यधारा से भटक गया था। अब मैं कैमूर के विकास के लिए काम करुंगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:48 PM | #9187 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इस बार दो ‘आकाश’ मिसाइलों ने लगाया अचूक निशाना
बालेश्वर। बीते पांच दिनों में तीसरी दफा भारत ने चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सोमवार को अपने देश में विकसित सतह से हवा में मार करने वाली दो ‘आकाश’ मिसाइलों का परीक्षण किया। मिसाइलों के 24 और 26 मई को हुए ट्रायल के बाद फिर से इनका परीक्षण किया गया। ‘आकाश’ की मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक की है। यह अपने साथ 60 किलोग्राम तक के आयुध ले जा सकता है, ताकि हवाई हमलों को नाकाम कर सके। रक्षा सूत्रों ने कहा कि दोनों आकाश मिसाइलों का उड़ान परीक्षण रोड मोबाइल लांचर से एक के बाद एक कर किया गया। यह आईटीआर के लांच पैड-3 से करीब 11 बजकर दो मिनट पर प्रक्षेपित किए गए। सूत्रों ने बताया कि ट्रायल के दौरान मिसाइलों का मकसद एक तैरती हुई वस्तु को भेदना था। इस वस्तु को समुद्र के ऊपर एक निश्चित ऊंचाई पर स्थित प्रक्षेपण परिसर-2 से एक पायलटरहित विमान का सहारा मिला हुआ था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने कहा कि विकास से जुड़े परीक्षण पूरे होने और रक्षा शस्त्रागार में शामिल किए जाने के बाद भारतीय रक्षा बलों की ओर से संचालित यह एक नियमित यूजर ट्रायल था। अधिकारियों ने कहा कि प्रक्षेपण के तुरंत बाद टेलीमेट्री स्टेशनों और रेडार से प्राप्त सभी आंकड़ों की मदद से परीक्षण का आकलन किया गया। विमान-रोधी रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रेडार डेवलेपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (एलआरडीई) की ओर से विकसित ‘राजेंद्र’ रेडार के साथ एक बार में ही कई निशाने भेद सकता है। एलआरडीई बेंगलूरु में स्थित डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला है। रेडार निगरानी रखने, निशाने का पता लगाने, इसे हासिल करने और मिसाइल को इसकी ओर गाइड करने का काम करता है। रक्षा विशेषज्ञों ने ‘आकाश’ मिसाइल प्रणाली की तुलना अमेरिकी ‘एमआईएम-104 पैट्रियट’ से की है। ‘एमआईएम-104 पैट्रियट’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:49 PM | #9188 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘रोशनी’ का नया प्रतीक चिह्न बुधवार को होगा जारी
नई दिल्ली। देश के प्रथम नागरिक के निवासस्थान राष्ट्रपति भवन में ऊर्जा संरक्षण के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास ‘रोशनी’ को अब नया प्रतीक चिह्न दिया जाएगा। राष्ट्रपति पतिभा पाटील की पहल पर इस प्रतीक चिह्न का चयन देश की युवा पीढ़ी की कल्पना पर आधारित होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रतीक चिह्न का चयन देश भर से छात्रों द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों में से किया जाएगा। ‘रोशनी प्रचोध्या सोसाइटी’ तथा ‘इंडिया एट 75’ की विज्ञप्ति के अनुसार देश के विभिन्न भागों से लोगों के लिए 3,276 प्रविष्टियां आई हैं। इसमें से एक चिह्न को ‘रोशनी’ के नए प्रतीक के रूप में चुना जाएगा। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील बुधवार को ‘रोशनी’ के लिए चयनित नए प्रतीक चिह्न की घोषणा करेंगी। ‘इंडिया एट-75’ तथा रोशनी ने पिछले वर्ष सितंबर में सहमति पत्र पर दस्तखत किए थे। दोनों संस्थाओं के बीच समझौते के तहत देश भर के स्कूलों में प्रतीक चिह्न के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर संवेदनशील बनाना था। इस वर्ष एक फरवरी से 15 अप्रेल के बीच इसके लिये प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके तहत देश भर के 10,480 स्कूलों के करीब एक करोड़ छात्रों तक परियोजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। कुल 4,081 स्कूलों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया और अंत में 3276 प्रविष्टयां आई। विजेता के चयन के लिए इन प्रवष्टियों को राष्ट्रपति भवन में आज से 30 मई तक प्रदर्शित किया जाएगा। 31 मई से दो जून तक इसे जनता के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति की पहल पर शुरू ‘रोशनी’ का उद्देश्य राष्ट्रपति भवन में पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण को बढ़ाना देना है, ताकि यह देश में इस क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:50 PM | #9189 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
असांजे के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण पर फैसला बुधवार को
लंदन। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को बुधवार को पता चलेगा कि क्या उन्हें ब्रिटेन से स्वीडन प्रत्यर्पित किया जा सकता है। लंबी कानूनी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट असांजे के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाने वाला है। इंग्लैंड के कानून के अनुसार, ब्रिटेन का उच्चतम न्यायालय असांजे के अनुरोध के लिए अंतिम विकल्प है। असांजे को दिसंबर 2010 में यूरोप के एक गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया था। बलात्कार और यौन हमले के आरोपों के चलते असांजे पूछताछ के लिए स्वीडन में वांछित हैं। तब से 40 वर्षीय आॅस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे कानूनी लड़ाई में उलझे हैं। समझा जाता है कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला करीब दस मिनट का होगा। बुधवार को सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर फैसला सुनाए जाने के बाद यह स्काई न्यूज की वेबसाइट पर आॅनलाइन प्रकाशित हो जाएगा। ब्रिटेन की निचली अदालत ने फरवरी 2011 में असांजे के स्वीडन प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी थी। नवंबर में उनका उच्च न्यायालय में किया गया अनुरोध खारिज कर दिया गया लेकिन साथ ही उन्हें उच्चतम न्यायालय में अनुरोध करने की अनुमति मिल गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-05-2012, 02:51 PM | #9190 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एमनेस्टी ने किया सऊदी अरब से शिया कैदियों को रिहा करने का आग्रह
दुबई। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सऊदी अरब से अपील की कि वह गिरफ्तार किए गए शिया कैदियों को रिहा कर दे। इन शिया कैदियों को ‘शांतिपूर्वक’ प्रदर्शन करने के बावजूद हिरासत में ले लिया गया था और इन्हें राज्य के पूर्वी प्रान्त में बिना किसी आरोप के नजदबंद कर लिया गया था। ‘पूर्वी प्रांत में असंतुष्टों की आवाज पूरी तरह से दबा दी गई’ शीर्षक एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी प्रांत देश का वह हिस्सा है, जहां अधिकांश अल्पसंख्यक शिया रहते हैं। मानवाधिकार संगठन का कहना है कि मार्च 2011 से वहां सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हुए इन प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोगों को हालांकि रिहा कर दिया गया लेकिन कुछ लोगों को अभी भी नजरबंद रखा गया है जिसमें से अधिकतर पर कोई आरोप नहीं है और न ही कोई मुकदमा चल रहा है। पवित्र शहर मदीना में धार्मिक पुलिस और शिया तीर्थयात्रियों के बीच हिंसा भड़क जाने के बाद सऊदी अरब के अल्पसंख्यक शिया समुदाय ने फरवरी 2011 में सड़कों पर प्रदर्शन किया था। देश के सुन्नी राजतंत्र के विरोध में शिया के नेतृत्व में एक महीने से चल रहे विद्रोह को कुचलने के लिए सरकार ने पड़ोसी राज्य बहरीन में सैनिकों को भेजा, जिसके बाद यह आंदोलन और भड़क उठी। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी भी नौ लोग और 16 वर्षीय एक लड़का में हैं। इन दस में से सात लोगों को करीब छह महीने से ज्यादा समय पूर्व गिरफ्तार किया गया था लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोर्ई भी आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|