04-06-2012, 01:14 PM | #9691 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी कि तबीयत खराब होने की वजह से वह बीच में मंच से उठकर चले गए। संसद मार्ग पर कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन में अपने संबोधन के तुरंत बाद केजरीवाल चले गए थे। केजरीवाल ने अपने संबोधन में कुछ नेताओं का नाम लिए थे जिस पर योग गुरु ने सलाह दी थी कि नाम लेने से हम लोग मुद्दे से भटक जाएंगे। इसके कुछ देर बाद केजरीवाल के मंच से चले जाने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि वह नाराज होकर चले गए हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनकी तबीयत पिछले तीन चार दिन से खराब है और वह सुबह से ही दवाई लेकर मंच पर बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह बाबा रामदेव का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी सलाह को लेकर कतई नाराज नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि नाम लेने या न लेने के मुद्दे पर वह योग गुरु से मिलकर बात करेंगे। उन्होंने साफ किया कि बाबा रामदेव की वह बहुत इज्जत करते हैं और उनसे किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। वह मंच से गुस्से में उठकर नहीं आए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव से अनुमति लेकर ही वह मंच से गए थे। अन्ना टीम के एक सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल की तबीयत खराब चल रही है और पहले से ही डॉक्टर से परामर्श का उनका समय तय था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:15 PM | #9692 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ अभियान स्वीकार नहीं : कांग्रेस
नई दिल्ली। बाबा रामदेव के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को राष्ट्र किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत ने अनशन के मंच से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेव और अन्ना को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार से संघर्ष के नाम पर यदि वे स्थापित संस्थाओं को बर्बाद करने की कोशिश करेंगे तो देश की जनता इसे स्वीकार करने वाली नहीं है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को काले धन की चाबी बताए जाने पर रावत ने कहा कि चीन समेत किसी देश में यदि एफडीआई आ रहा है और इसका स्वागत किया जा रहा है तो क्या इसका मतलब यह लगाना चाहिए कि उन देशों की अर्थव्यवस्था काले धन के भरोसे चल रही है। देश की अर्थव्यवस्था को एफडीआई की जरुरत बताते हुए रावत ने कहा कि इसी उद्देश्य से फुटकर कारोबार में विदेशी निवेश लाने का प्रस्ताव है। बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को निशाना बताते हुए कहा था कि केवल व्यक्तिगत तौर पर ईमानदार छवि से देश का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत ईमानदार छवि के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके अधीन मंत्रिमंडल में शामिल लोग भी पाक साफ हों।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:16 PM | #9693 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीबीआई ने जगनमोहन से हिरासत में पूछताछ शुरू की
हैदराबाद। सीबीआई ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में रविवार को वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से हिरासत में पूछताछ शुरू की। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही जगन मोहन को सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जगन को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई सुबह साढेþ 10 बजे उन्हें पूछताछ के लिए चंचलगुड़ा के ंद्रीय जेल के पास स्थित सीनियर आॅफिसर्स मेस ले गई और उनसे पूछताछ शुरू की। इसके पहले उन्हें कोटी स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाकर पूछताछ करने की योजना थी। जगन को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह 11 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें चंचलगुड़ा जेल में रखा गया है। उच्च न्यायालय ने शनिवार को जगन को सात जून तक सीबीआई की हिरासत में भेजे जाने का आदेश देते हुए कहा था कि उनसे दिन में पूछताछ की जाए और रात में उन्हें चंचलगुड़ा जेल वापस भेज दिया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:16 PM | #9694 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चिदंबरम ने अलग राज्य की मांग पर बातचीत के लिए रियो को आमंत्रित किया
कोहिमा। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स आर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) की अलग राज्य की मांग पर मुख्यमंत्री एन रियो से सोमवार को नई दिल्ली में बातचीत करेंगे। ईएनपीओ ने चार सीमावर्ती जिलों को मिलाकर अलग ‘फ्रंटियर नगालैंड’ बनाए जाने की मांग की है। चिदंरबम ने मुख्यमंत्री के अलावा ईएनपीओ के नेताओं को भी बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग इमचेन ने यह जानकारी दी। इमकोंग दिल्ली में हंै और वह भी बैठक में मुख्यमंत्री के साथ होंगे। पिछले हफ्ते गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य का दौरा किया था। उस दौरान भी ईएनपीओ ने अपनी मांगें दोहराई थीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:17 PM | #9695 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
2 जी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी की रिपोर्ट छह महीने में
त्रिशूर। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट दिसम्बर में तैयार करेगी जब इसका कार्यकाल समाप्त होगा। जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि हम एक और विस्तार का प्रयास नहीं करेंगे। इसका 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। हम रिपोर्ट तैयार करने के बाकी का कार्य इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लेंगे। वर्ष 1998 से वर्ष 2009 तक दूरसंचार नीतियों की खामियों एवं इसके परिणामस्वरूप हुए भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच के लिए समिति का गठन मार्च 2011 में किया गया था। त्रिशूर से कांग्रेस सांसद एवं समिति के अध्यक्ष चाको ने समिति ने अभी तक 50 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:17 PM | #9696 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राहुल का एकजुट होकर काम करने का आह्वान
दावनगेरे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए एकजुट होकर कार्य करें। कर्नाटक की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत सुबह हुबली से यहां पहुंचे राहुल ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से बातचीत की। उन्होंने सदस्यों के साथ हुई करीब एक घंटे की बातचीत के दौरान निचले स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी सदस्यों ने आरोप लगाया कि आम चुनाव के दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को हराने में शामिल थे। उन्होंने राहुल से अनुरोध किया कि उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से छह महीने पहले कर दी जाए। राहुल ने नेताओं से अपील की कि पार्टी कार्य के लिए वरिष्ठ और कनिष्ठों के बीच भेदभाव नहीं करें। इस मौके पर उपस्थित लोगों में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर, पार्टी कर्नाटक प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:17 PM | #9697 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बिना सेंसर प्रमाणपत्र के फिल्में दिखाए जाने से सूचना प्रसारण मंत्रालय नाराज
नई दिल्ली। इस साल जनवरी में 38 विभिन्न टीवी चैनलों पर कम से कम 382 फिल्में प्रदर्शित की गई जिनमें अनिवार्य सेंसर बोर्ड प्रमाणपत्र नहीं दिखाए गए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इससे नाराज है और उसने इंडियन ब्राडकास्टिंग फेडरेशन (आईबीएफ) से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि सभी चैनल नियमों का पालन करें और फिल्मों के प्रसारण के पूर्व सेंसर प्रमाण पत्र दिखाएं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मानिंटरिंग सेल ने एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है कि 382 मौकों पर टीवी चैनलों ने अनिवार्य प्रमाण पत्र नहीं दिखाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिनेमाटोग्राफ कानून 1952 के अनुसार सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रदर्शित करना अनिवार्य है। प्रसारकों के साथ बैठकों में इसे बार-बार स्पष्ट किया गया है। केबल टीवी नेटवर्क कानून के अनुसार भी ऐसा किया जाना जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि निजी चैनलों के साथ-साथ दूरदर्शन ने भी इस साल जनवरी में एक फिल्म का प्रसारण सेंसर प्रमाण पत्र दिखाए बगैर किया। मंत्रालय ने इस स्थिति से सेंसर बोर्ड को भी अवगत कराने का फैसला किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:18 PM | #9698 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नेयाहिन्करा उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान
तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयाहिन्करा विधानसभा सीट के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाम पांच बजे तक कुल 1.64.856 मतदाताओं में से 79.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि पांच बजे के बाद भी मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतार होने के कारण मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक हो गया। तिरुपुरम पंचायत में रिकार्ड 83.8 प्रतिशत जबकि नेयाहिन्करा नगर पालिका में 78.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 143 मतदाता केन्द्रों में काफी संख्या में वोट पडेþ। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा 1900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। तिरुपुरम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण मतदान आधे घंटे के विलंब से शुरू हुआ। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के आर. सेल्वाराज, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एफ. लारेंस तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता ओ.राजगोपाल के बीच कड़ा संघर्ष है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:19 PM | #9699 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सचिन आज लेंगे राज्यसभा की शपथ
नई दिल्ली। विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर सोमवार को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रप में शपथ लेने के साथ ही अपनी जिंदगी की एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी सचिन को अपने कक्ष में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने गत 27 अप्रेल को सचिन और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा गणेशन तथा महिला उद्यमी अनु आगा को राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया था। रेखा ने 15 मई को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ले ली थी। उस समय संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा था। तब सचिन अपनी व्यवस्थताओं के कारण शपथ नहीं ले पाए थे। इस समय राज्यसभा में दस मनोनीत सदस्य हैं जबकि दो स्थान अब भी रिक्त हैं। अब तक देश की 121 गणमान्य हस्तियां राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रह चुकी हैं। सचिन का कार्यकाल 27 अप्रेल 2012 से 26 अप्रेल 2018 तक होगा। इस समय हॉकी के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की राज्यसभा के सदस्य है पर वह बीजू जनता दल के उड़ीसा से निर्वाचित सदस्य है। सचिन को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किए जाने के विरोध में एक जनहित याचिका भी उच्चतम न्यायालय में दायर की गई थी। पर अदालत ने याचिका को रद्द करते हुए याचिकाकर्ता को दिल्ली उच्च न्यायालय में जाने को कहा था। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और अदालत ने सचिन को नोटिस जारी किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:20 PM | #9700 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीआरपीएफ मुख्यालय में आग लगी
नई दिल्ली। राजधानी के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में रविवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस चार मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मिली। इस पर पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग बल के जनसपंर्क विभाग में लगी जिसमें बहुत सी किताबें, दस्तावेज और अन्य सामग्री नष्ट हो गई। अधिकारियों के अनुसार इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|