04-06-2012, 01:27 PM | #9711 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इस्लामाबाद। न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर पर पाकिस्तानी अमेरिकी फैसल शाहनवाज द्वारा वर्ष 2010 में किए गए बम हमले में आरोपी चार व्यक्तियों को रावलपिंडी की एक अदालत ने यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन उनके खिलाफ मामला साबित करने में विफल रहा है। रावलपिंडी में आतंकवाद रोधी अदालत ने शनिवार को मोहम्मद शोएब मुगल, मोहम्मद शाहिद हुसैन, हम्बल अख्तर और फैसल अब्बासी को आरोपों से मुक्त कर दिया। न्यूयार्क शहर में हुए विस्फोट के बाद पाकिस्तान में गिरफ्तार इन व्यक्तियों को अदालत ने यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन उनके खिलाफ मामला साबित करने में विफल रहा है। शहजाद को न्यूयार्क में टाइम स्क्वायर पर अपने एसयूवी में बम विस्फोट करने के प्रयास मेंअमेरिकी अदालत पहले ही दोषी करार दे चुकी है। बम में विस्फोट नहीं हो पाया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि शहजाद को पाकिस्तानी तालिबानियों ने प्रशिक्षण दिया था। इसी विस्फोट के सिलसिले में पाकिस्तान में गिरफ्तार दो अन्य व्यक्तियों को पहले ही रिहा किया जा चुका है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:28 PM | #9712 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
घाना में विमान दुर्घटना, 10 लोगों की मौत
आकरा। घाना की राजधानी आकरा में एक विमान रनवे से बाहर निकल कर एक बस से टकरा गया । इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के सदस्य बच गए। घाना के हवाई अड्डा अधिकारियों ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि लागोस से आकरा जा रहा एलाइड एयर का विमान (उड़ान संख्या डीएचवी 111) शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 10 मिनट पर रनवे से बाहर चला गया और एक बस से जा टकराया। इसमें कहा गया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के चार सदस्य बच गए जिनका हवाई अड्डा क्लिनिक में इलाज चल रहा है । एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान नीचे आया और बस से जा टकराया। हादसे में बस में बैठे लोगों की मौत हो गई ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:28 PM | #9713 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संस्कृति मंत्रालय के भुगतान में धोखाधड़ी, पुलिस जांच शुरू
नई दिल्ली। सांस्कृतिक मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने धोखे से ओडीशा के सात पेशेवर कलाकार समूहों और कलाकारों को सरकारी धन जारी करने की कोशिश की बात का खुलासा होने के बाद मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है। यह कोशिश तब की गर्ई जबकि विशेषज्ञों का एक समूह इन कलाकार समूहों और कलाकार को धन जारी करने के विरोध में अपनी सिफारिश दे चुका था। एक जांच कराए जाने के बावजूद इन अधिकारियों की पहचान नहीं हो पाई। अधिकारियों ने इन समूहों को धन मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञों की अनुशंसाओं वाले कागजातों से छेड़छाड़ की। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उप सचिव चंद्र प्रकाश द्वारा की गई जांच पड़ताल में दोषियों का पता नहीं लगाया जा सका। तब मंत्रालय ने इस मामले की पूरी आपराधिक जांच के लिए पिछले माह पुलिस से संपर्क साधा। इस मामले के सम्बंध में पिछले गुरुवार को धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इन अनियमितताओं का खुलासा पिछले साल 17 अगस्त को एक बैठक के दौरान हुआ था। विशेषज्ञ समूह के कुछ सदस्यों ने मंत्रालय के संज्ञान में यह बात लाई कि अप्रेल में हुई एक बैठक के सार में ऐसे सात मामलों को स्वीकृत मामलों की सूची में रखा गया है जिन्हें पहले ही अस्वीकृत किया जा चुका था। अपनी शिकायत में अवर सचिव बी पी भुकर ने कहा कि पेशेवर कला समूहों और व्यक्तियों को आर्थिक मदद देने की योजना के अंतर्गत अनुदान के लिए आए आवेदनों में से सात के मूल्यांकन पत्र बदल दिए गए थे। बैठक के दौरान भुकर ने दावा किया कि विशेषज्ञों के मुताबिक अनुदान के लिए ओडीशा से आए जिन छह आवेदनों को पिछले साल अप्रेल की बैठक में उन्होंने खारिज कर दिया गया था, उस मीटिंग के रिकॉर्ड में उन्हें ‘अनुशंसित मामलों की सूची’ में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने विशेष तौर पर जोर दिया था कि इन छहों मामलों को लाल स्याही में लिखकर ‘गैर अनुशंसित’ घोषित किया जाए। इन मामलों में शामिल ये पांच समूह ओडिशा के नौपदा से हैं और एक व्यक्ति गंजम से है। भुकर ने बताया कि एक अन्य मामले में नौपदा से एक व्यक्ति को विशेषज्ञों ने 50 हजार रुपए देने की अनुशंसा की थी जबकि मीटिंग के लिखित रिकॉर्ड में उसे दो लाख के अनुदान की मंजूरी दिखाई गई है। भुकर ने बताया कि सारे दस्तावेजों का परीक्षण किया गया और विशेषज्ञों ने मंत्रालय को बताया कि इन सातों मामलों में मूल्यांकन पत्रों को बदल दिया गया है क्योंकि इनमें से किसी पर भी विशेषज्ञों के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद मंत्रालय ने इन सातों मामलों में भुगतान को रोकने का फैसला किया। इसके साथ ही मंत्रालय ने परफॉर्मिंग आर्ट्स सेक्शन के अवर सचिव और खंड अधिकारी को छोड़कर बाकी पूरे स्टाफ को हटा दिया। भुकर ने बताया कि मंत्रालय द्वारा की गई जांच में धोखाधड़ी के दोषी की पहचान नहीं हो सकी है। चूंकि धोखाधड़ी तो निश्चित तौर पर हुई है इसलिए जांच की जरूरत महसूस की गई। इसलिए मंत्रालय ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:29 PM | #9714 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सरकार को तेईस लाख का नुकसान
आबकारी नियम विरूद्ध भी दिए गए होटलों को शराब लाइसेंस जयपुर। राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल ने नियमों का उल्लंघन कर पांच साल तक ब्रांड लेबल पंजीकृत कराए बिना ही 93 ब्रांड की शराब का उत्पादन किया और ब्रिकी कर के रूप में सरकार को तेईस लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया। दूसरी ओर आबकारी विभाग ने हेरिटेज श्रेणी में होटल को नियमों के विरूद्ध मदिरा लाइसेंस जारी किए। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सूत्रों के अनुसार राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल की देशी शराब उत्पादन करने वाली दस इकाइयों ने राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 71 (2) का उल्लंघन करते हुए वर्ष 2005-2006 से 2009-2010 के दौरान देशी शराब के 93 लेबल ब्रांडों का रजिस्टेशन करवाए बिना शराब बनाकर ब्रिकी की। उन्होंने बताया कि राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 69 (3) के अनुसार देशी मदिरा, भारत निर्मित मदिरा और बीयर के प्रत्येक निर्माता को ब्रांड लेबल का अनुमोदन करवाना होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आबकारी आयुक्त की मंजूरी के बाद ही ब्रांड लेबल का उत्पादन कर शराब की ब्रिकी की जा सकती है। नियमों के अनुसार इसके लिए सम्बधित मिल को पच्चीस हजार रुपए का शुल्क जमा करवाना होता है। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल प्रबंधकों का ध्यान इस ओर दिलाए जाने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकारने के बजाए शूगर मिल को इकाई मान कर राशि जमा नहीं करवाने की सफाई दी, लेकिन महालेखापरीक्षक ने इसे यह कहते हुए मानने से इन्कार कर दिया की गंगानगर शूगर मिल की इकाइयां अलग अलग उत्पादन करने की वजह से यह छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि महालेखापरीक्षक की कड़ी आपत्ति के बाद राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल को एक इकाई मानने की अधिूसचना जारी करने की सहमति देने के बाद यह मामला खत्म कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग ने कानूनी प्रावधान का उल्लंघन कर हेरीटेज होटल की श्रेणी में तेइस होटलों को मदिरा लाइसेंस जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ने हेरीटेज श्रेणी में जिन होटलों को मदिरा लाइसेंस जारी किए वह हेरिटेज सूची में शामिल नहीं हैं। आबकारी विभाग द्वारा इस होटलों को मदिरा लाइसेंस देने में दिखाई उत्सुकता के कारण सरकार को एक करोड़ 69 लाख रुपए का लाइसेंस शुल्क कम मिला। सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार ने हेरिटेज श्रेणी में होटलों को दिए मदिरा लाइसेंस के बारे में महालेखापरीक्षक को स्पष्टीकरण भेजा लेकिन उसे पूरी तरह से नकार कर सम्बधित हेरिटेज होटल जिन्हें नियम विरूद्ध इस श्रेणी में मदिरा लाइसेंस दिए गए एक करोड़ 69 लाख रुपए वसूल करने की अनुशंसा की गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-06-2012, 01:29 PM | #9715 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अल्पसंख्यकों को ग्रामीण बैंकों से कर्ज मुहैया कराने की कोशिश
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यकों के विकास के मकसद से किफायती दर पर कर्ज देने से जुड़ी अपनी योजना में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की मदद लेने की कोशिश में है ताकि राज्यों पर निर्भरता को कम करके ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कर्ज मुहैया कराया जा सके। मंत्रालय ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) का पुनर्गठन कर रहा है ताकि राज्यों पर निर्भरता कम की जा सके। एनएमडीएफसी के प्रबंध निदेशक अबरार अहमद ने कहा कि हमने कर्ज के सम्बंध में कई बदलाव किए हैं, हालांकि अभी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर आगे बढ़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हम नाबार्ड के साथ समझौता करेंगे और फिर ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के जरिए कर्ज मुहैया कराया जाएगा। अब तक हम पूरी तरह से राज्य सरकार की एजेंसियों पर निर्भर रहे हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि इसका समानांतर रास्ता भी निकाला जाए। देश भर में ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों की करीब 40 हजार शाखाएं हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इनके जरिए ज्यादा लोगों तक हमारी पहुंच बनेगी। एनएमडीएफसी की स्थापना 1994 में की गई थी और यह संस्थान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद लोगों को किफायती दर पर कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराना है। मौजूदा समय में एनएमडीएफसी की पंूजी 1,500 करोड़ रुपए है। इसमें 65 फीसदी (975 करोड़ रुपए) की भागीदारी केंद्र सरकार की है। इसके अलावा 26 फीसदी राज्य-केंद्रित राज्यों की सरकारों और नौ फीसदी भागीदारी कुछ समूहों एवं व्यक्तियों की है। अहमद ने कहा कि अब तक राज्यों में 37 एजेंसियों के जरिए कर्ज मुहैया कराया जाता रहा है। हमारी पूरी निर्भरता इन एजेंसियों पर रही है। इसी का विकल्प तलाशने और एनएमडीएफसी की पहुंच व्यापक बनाने के मकसद से पुनर्गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। अहमद ने कहा कि इस बार अल्पसंख्यकों को कर्ज पर ब्याज दर में भी मामूली बढ़ोतरी की योजना है। अब तक कारोबार के मकसद से दिए जाने वाले कर्ज पर लोगों को छह फीसदी का ब्याज देना पड़ता था, लेकिन अब इसे सात फीसदी करने की योजना है। शिक्षा पर मिलने वाले कर्ज पर ब्याज को तीन फीसदी ही रहने दिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्ज को लेकर ये कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपने मकसद में ज्यादा से ज्यादा कामयाब हों।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 11:33 AM | #9716 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
माकपा-तृणमूल समर्थकों में झड़प, आरपीएफ तैनात
हावड़ा। माकपा औा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच एक झड़प के बाद हावड़ा जिले के बाली इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) तैनात कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों प्रतिद्वंदी दलों के समर्थकों के बीच बाली इलाके में स्थित लालबाबा कॉलेज के पास झड़प हुई। दोनों पक्षों ने झड़प के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:08 PM | #9717 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इसराइल ने हमला किया, तो जवाब देगा ईरान
तेहरान। यदि इसराइल ईरान पर हमला करता है तो ईरान भी जवाबी हमला करेगा। यह बात ईरान के सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला खुमैनी ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का यह शक कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है एक ‘झूठ’ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनके देश पर लगाए गए प्रतिबंध असरदार नहीं है। ईरान इस्लामी गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला रु होल्ला खमेनेई की पुण्यतिथि पर खुमैनी के भाषण को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। इसमें ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती करने का कोई जिक्र नहीं था। इसके बजाय भाषण में इसराइल और अमेरिका के लिए चुनौती के स्वर थे। उन्होंने कहा कि यदि इसराइली कोई भी गलत कदम उठाते हंै तो यह उनके सिर पर बिजली की तरह वापस जाकर गिरेगा। खुमैनी ने कहा कि अपने सहयोगी के तौर पर मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को खोने के बाद इसराइल स्वयं को कमजोर और डरा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हल्कों और मीडिया में परमाणु संपन्न ईरान से खतरे की बात हो रही है। यह झूठ है और वे धोखा दे रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:09 PM | #9718 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एशिया प्रशांत पर चीन-अमेरिका में तनातनी
चीन ने कहा, अमेरिकी सेना तैनात हुई तो बढ़ाएंगे चौकसी सिंगापुर। अमेरिका के एशिया प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद चीन ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह किसी के साथ टकराएगा तो नहीं लेकिन अपने राष्टñीय हितों को ध्यान मे रखते हुए इस क्षेत्र मे चौकसी बढ़ाएगा। स्थानीय मीडिया में रविवार को आई खबरों में बताया गया कि अमेरिका रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा की ओर से शनिवार को दक्षिण एशिया प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ाई जाने की घोषणा पर को पहली बार चीन ने सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त की। चीन की पीपुल्स लिबरशन आर्मी (पीएलए) के लेफ्टीनेंट जनरल रेन हक्वान ने कहा कि सबसे पहले तो हमें अमेरिका की इस घोषणा को किसी बड़ी मुसीबत के रूप मे नहीं देखना चाहिए। मेरा मानना है कि अमेरिका जो कुछ भी कर रहा है वह अपने राष्टñीय हितों,आर्थिक मुसीबतों और अंतर्राष्टñीय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में ही रख कर रहा है। साथ ही जनरल हैक्वान ने यह भी कहा कि हम काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं और यह भी कहा जा सकता है कि यह काफी गंभीर बदलाव हैं। हमे किसी भी खतरे के लिए अपनी जागरूकता दिखानी चाहिए और किसी भी जटिल और गंभीर हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। गौरतलब है कि सिंगापुर में 30 देशों के सुरक्षा फोरम संगरीला वार्ता में हिस्सा लेने आए अमेरिका के रक्षामंत्री पैनेटा ने शनिवार को घोषणा की थी कि उनका देश अपने नौ-सैनिक बेडेþ की फिर से तैनाती करेगा ताकि वर्ष 2020 तक उसके 60 प्रतिशत जंगी बेड़े एशिया प्रशान्त क्षेत्र में पहुंच जाएं। सिंगापुर में संगरीला वार्ता में चीन के दल के प्रतिनिधित्व कर रहे जनरल हैक्वान ने यहां चीन की ओर से अमेरिकी घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। जनरल हैक्वान चीन के एकेडमी आॅफ मिलिट्री साइंसेज के उपाध्यक्ष हैं जो पीएलए की नीति निर्धारण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। जहां तक चीन का सवाल है इस क्षेत्र मे अमेरिका की नीतियों को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से ही मतभेद रहा है। चीन का पीएलए मानता है कि अमेरिका इस इलाके में चीन को घेरने की कवायद मे लगा है। अमेरिका की यह घोषणा ऐसे समय मे आई है जब चीन की नौसेना में तेजी से किए जा रहे आधुनिकीकरण को लेकर पड़ोसी देश चिंता जता रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में चीन अपने दावे को लेकर भी दक्षिण पूर्वी एशिया के बाकी देशों के साथ विवाद से जूझ रहा है। इस सब के बीच अमेरिका की घोषणा से उसके लिए एक नई सिरदर्दी पैदा हो गई है। अमेरिका द्वारा शनिवार को की गयी घोषणा में कहा गया था कि अमेरिकी नौसैना दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने विमान वाहक पोतों की संख्या को बरकरार रखेगी। उसके 11 में से छह विमान वाहक पोत इस क्षेत्र के लिए सुरक्षित किए गए हैं लेकिन यूएसएस एंटरप्राइस के इस वर्ष कामकाज बंद कर देने से इनकी संख्या कम होकर पांच हो जाएगी। वर्ष 2015 तक नए विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के तैयार हो जाने पर इनकी संख्या फिर छह हो जाएगी। अमेरिकी नौसेना के जहाज निर्माण के मार्च में जारी अनुमानों के अनुसार मार्च तक नौसेना के पास 282 जहाजों का बेड़ा था लेकिन अगले दो वर्षों में यह कम होकर 276 हो जाएगा लेकिन बाद में इसमें बढ़ोत्तरी करके इनकी संख्या 300 करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय कठिनाइयों और इनकी लागत पहले से ज्यादा बढ़ने के कारण यह लक्ष्य हासिल करने मेंं मुश्किलें आ सकतीं हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:10 PM | #9719 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पोर्न अभिनेता ने प्रधानमंत्री को दी धमकी
टोरंटो । एक पोर्न स्टार पर कनाडा के प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा है कि उसने प्रधानमंत्री को एक मेल के जरिए उसके कंजर्वेटिव पार्टी कार्यालय में धमकी दी। मॉन्ट्रियल पुलिस कमांडर इयान लफ्रेनिएरे ने बताया कि लुका रोक्को मगनोटा नाम के इस शख्स ने प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पार्टी कार्यालय में यह धमकी भेजी थी। पार्टी कार्यालय इसके लिए उसके खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगा सकता है। मगनोटा एक जघन्य हत्या के मामले में भी आरोपी है। उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और मेल तकनीक का उपयोग अश्लील, अनैतिक तथा अपमानजनक सामग्री भेजी थी। लफ्रेनिएरे ने कहा कि मेरा अभी भी मानना है कि 29 वर्षीय मगनोटा फ्रांस में है। पुलिस ने कहा कि उसके अपार्टमेंट से मिले साक्ष्य के आधार पर वह 26 मई को फ्रांस भाग गया था। पुलिस ने उसकी पहचान चीनी विश्वविद्यालय के छात्र 33 वर्षीय जून लीन के तौर पर की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:11 PM | #9720 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुखिया समर्थकों का बंद के दौरान तांडव
पटना। प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में बिहार के जहानाबाद, अरवल और लखीसारय में बंद के दौरान जहानाबाद में समर्थकों ने आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की तथा सड़क एवं रेल यातायात बाधित किया। ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में जहानाबाद जिला में बंद के दौरान उनके समर्थक रविवार सुबह से ही सड़क पर उतर आए और दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। बंद समर्थकों ने कई जगहों पर दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की और जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग को जगह-जगह टायर जलाकर जाम कर दिया और इन सड़कों से गुजरने वाले वाहनो के शीशे तोड़ दिए। बंद के दौरान समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर गिट्टी रख दी और पटना-गया रेल मार्ग पर करीब तीन घंटों तक परिचालन बाधित रहा। बंद समर्थकों ने रतनी प्रखंड में एक चाय की दुकान में भी आग लगा दी और जिला नगर परिषद कार्यालय पर पथराव किया और एक आइसक्रीम फैक्ट्री, सब्जीमंडी में कई दुकानदारों के फल लूट लिए और मारपीट की। हिंसा पर उतारू बंद समर्थकों ने पटना से गया जा रहे पार्षद अनूप सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और सड़क किनारे लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिंग को फाड़ डाला। बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी और राज बाजार इलाके में लाठीचार्ज किया तथा चार लोगों को हिरासत में लिया है। बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के जहानाबाद के जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी और पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के नेतृत्व में गश्त तेज कर दी है। वहीं, अरवल जिला के मेंहदिया थाना क्षेत्र में बेलसार के समीप सड़क पर टायर जलाकर पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अरवल के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और बंद समर्थकों को हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ दिया। पुलिस ने चार बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है। प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा घोषित बंद के दौरान अरवल जिला के करपी, इमामगंज, तेलपा, मेहंदिया, कलेर, अरवल और कुर्था प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों में दुकानें स्वत: रहीं। इस बीच लखीसराय जिला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंद के दौरान ब्रह्मेश्वर मुखिया के समर्थकों ने मोकामा और बढइया रेलवे स्टेशनों के बीच आनंद बिहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा। उल्लेखनीय है कि गत एक जून को बिहार के भोजपुर जिले में नवादा थाना अंतर्गत कतिरा मुहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया के समर्थकों ने भोजपुर जिला मुख्यालय आरा शहर में कई सरकारी कार्यालयों और स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ किया और उपद्रव मचाया था। ब्रह्मेश्वर के समर्थकों ने वहां पहुंचे पुलिस महानिदेशक अभयानंद, अधीक्षक एम आर नायक और भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर के साथ भी धक्का मुक्की की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|