05-06-2012, 04:24 PM | #9731 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। भारत नकली नोटों की समस्या से निपटने में अमेरिका से प्रौद्योगिकीय सहयोग मांगने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी से प्रभावित होकर भारत भी नकली नोटों की समस्या से निपटने में अमेरिका से मदद लेने की तैयारी कर रहा है। अधिकांश भारतीय नकली नोट पाकिस्तान से आते हैं। अमेरिका के पास हर नकली अमेरिकी डॉलर का फोटो सहित डाटाबेस है और यह जानकारी भी है कि नकली डॉलर कहां से आया, किस रास्ते से आया और इसे लाने वाले लोग कौन थे। वाशिंगटन में इस महीने के अंत में होने वाली भारत-अमेरिकी सामरिक वार्ता के दौरान भारत की ओर से इस सम्बंध में औपचारिक प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है। गृह सचिव आर के सिंह भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। भारत नकली भारतीय नोटों की तस्करी और प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका से प्रौद्योगिकी मांगेगा ताकि वह भी नकली नोटों का खुद का डाटाबेस तैयार कर सके। यह कदम गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा नकली नोट के कारोबार में लिप्त लोगों, इसे रखने वाले और मादक द्रव्यों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद उठाया जा रहा है। चिदंबरम ने पिछले महीने कहा था कि जहां तक नकली भारतीय नोट का सवाल है, हम इसे लेकर चिन्तित हैं। ऐसे नोट लेकर चलने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग नकली नोट का वितरण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और तस्करों को भी कड़ाई से दंडित किया जाएगा। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को मालूम है कि नकली भारतीय नोटों का रैकेट पाकिस्तान से संचालित हो रहा है और इस काम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं लश्कर ए तय्यबा जैसे आतंकवादी संगठन का पूरा हाथ है । यह सूचना अपराध में शामिल गिरफ्तार लोगों के इकबालिया बयान के आधार पर जुटाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि भारत में नकली नोट के प्रसार के लिए तीन केन्द्र इस्तेमाल होते हैं। एक जम्मू, दूसरा पश्चिम बंगाल का माल्दा और तीसरा नेपाल। उन्होंने बताया कि नकली नोट आम तौर पर पांच सौ और हजार रुपए के होते हैं और उन्हें पांच हजार रुपए एवं दस हजार रुपए के बंडलों में पैक किया जाता है ताकि ले जाने में आसानी हो।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:27 PM | #9732 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लोक विरोधी नीतियों पर द्रमुक कभी चुप नहीं रहेगी : करूणानिधि
चेन्नई। संप्रग के प्रमुख सहयोगी द्रमुक ने कल कहा कि वह ऐसे किसी भी निर्णय पर चुप नहीं रहेगी, जो लोक विरोधी हो और कहा कि अपने सिद्धांतों के लिए पहले भी इसे गठबंधन छोड़ने में कोई हिचक महसूस नहीं हुई। द्रमुक प्रमुख करूणानिधि ने कहा कि हम उन मुद्दों को बर्दाश्त नहीं करते, जो लोक विरोधी हों और अपने सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए हम गठबंधन से बाहर निकलने में भी नहीं हिचके जैसा कि हमने भाजपा नीत राजग सरकार में किया। करूणानिधि अपने 89वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित आम सभा में बोल रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:27 PM | #9733 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस ने जगन के खुद को निशाना बनाने के आरोप को खारिज किया
नेल्लौर/तिरूपति। कदप्पा के सांसद जगन मोहन रेड्डी और उनके समर्थकों द्वारा जगन को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि दुनिया जगन के कथित आरोपों को अनदेखा नहीं कर सकती। केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने तिरूपति में होने वाले उपचुनावों के लिए एक प्रचार रैली में कहा कि अगर कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जेल जा सकते हैं, तो जगन अपने बारे में क्या सोचते हैं? वह क्या स्वर्ग से आए हैं? वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया आंखें बंद कर ले, उन्हें कोई जांच एजेंसी छुए तक नहीं। क्या ऐसा संभव है? जगन ने आरोप लगाया था कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने कांगे्रस नेतृत्व की बात नहीं मानी। इसे खारिज करते हुए आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी आजाद ने पूछा कि जगन का मामला ए. राजा, सुरेश कलमाड़ी और दूसरे नेताओं से अलग कैसे हैं? आजाद ने कहा कि जब जगन रातों रात कारखानों का निर्माण करते हैं और करोड़ों रुपए के महलनुमा बंगले बनवाते हैं, तो दुनिया कैसे इन सब चीजों की अनदेखी कर सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दिवंगत नेता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का सम्मान करती है, लेकिन उनके बेटे जगन दया के लायक नहीं हैं। 12 जून को 18 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव अनावश्यक थे और जगन ने इन्हें जनता पर थोपा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:28 PM | #9734 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
केंद्र को लोकपाल पर और तेजी से आगे बढना चाहिए : युवा कांग्रेस
हुबली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब सरकार घिरी हुई है ऐसे वक्त में राहुल गांधी के नेतृत्व वाले युवा कांग्रेस ने ‘प्राथमिकता के आधार पर’ इस खतरे से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया। युवा कांग्रेस चाहती है कि केंद्र लोकपाल गठन के मुद्दे पर ‘और तेजी से’ आगे बढ़े। इसने भ्रष्टाचार से संबंधित कानूनों में व्यापक बदलाव की मांग की ताकि भ्रष्ट नौकरशाहों को सजा सुनिश्चित की जा सके। कर्नाटक के हुबली में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की भी मांग की गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:28 PM | #9735 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सदानंद ने राहुल से कहा : पहले अपना घर साफ रखें
मेंगलोर। राहुल गांधी द्वारा भाजपा शासित कर्नाटक को ‘सर्वाधिक भ्रष्ट राज्य’ कहने पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि संप्रग सरकार घोटालों में डूबी हुई है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव से कहा कि दूसरों की आलोचना करने से पहले अपना घर साफ रखें। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस शासित संप्रग सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, तो राहुल को भाजपा की आलोचना करने का अधिकार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को दूसरों की आलोचना करने से पहले अपना घर साफ रखना होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:28 PM | #9736 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सर्बिया के नाइट क्लब में विस्फोट, तीन की मौत
बेलग्राद। राजधानी बेलग्राद के उत्तर में स्थित इडवोर गांव के एक नाइट क्लब में एक हथगोले से हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना आज सुबह 2.30 बजे (00.30 जीएमटी रविवार) तब हुई, जब नाइट क्लब के प्रवेश द्वार के पास एक व्यक्ति ने हथगोला फेंका। उस समय लगभग 150 लोग क्लब में मौजूद थे। सर्बिया के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि हमलावर व्यक्ति क्लब के सुरक्षा गार्ड द्वारा उसे और उसके दोस्तों को अंदर जाने से रोकने से गुस्साया हुआ था। इस विस्फोट में वह और उसका एक दोस्त दोनों मारे गए। इस तरह की घटनाएं सर्बिया में कोई नई बात नहीं हैं। 1990 में बाल्कन की लड़ाई के बाद से लोग युद्ध मैदानों से बहुत सारे हथगोले और विस्फोटक हथियार अपने घर ले गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:29 PM | #9737 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इमरान ने सैन्य बलों के बजट आवंटन के लेखा परीक्षण की मांग की
इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने पाकिस्तान के सैन्य बलों को बजट आवंटन के लेखा परीक्षण की मांग की, ताकि देश के संसाधनों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके । पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के विवेकाधीन कोषों का भी लेखा परीक्षण होना चाहिए । वित्त वर्ष 2012-13 के बजट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सैन्य बलों को बड़ा बजट आवंटित करने के लिए सरकार की आलोचना की ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:29 PM | #9738 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक के कबाइली क्षेत्र में पुरुषों के साथ नाचने पर चार महिलाओं की हत्या: रिपोर्ट
इस्लामाबाद। टीवी समाचार चैनलों की खबर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान में चार महिलाओं की एक विवाह समारोह में पुरुषों के साथ नाचने और गाने के लिए एक कबाइली जिरगा या परिषद ने हत्या कर दी गई। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया। गृह मंत्री रहमान मलिक ने खैबर-पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक विवाह समारोह में पुरूषों के साथ नाचने के लिए सजा के तौर पर की गई महिलाओं की हत्या की खबरों को देखते हुए मामले की न्यायिक जांच का निर्देश दिया। समाचार चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कल कहा कि जिरगा ने एक मोबाइल फोन वीडियो के सामने आने के बाद चार महिलाओं और दो पुरूषों को मौत की सजा दी। जिरगा ने फैसला किया कि अपने परविारों का नाम बदनाम करने के लिए इन लोगों को मौत के घाट उतार देना चाहिए। इस घटना के संबंध में एक मौलवी को पकड़ा गया है, लेकिन उसने किसी तरह का फतवा जारी करने की बात से इन्कार किया। खबरोें के अनुसार जिन दो पुरूषों को सजा सुनाई गई थी, वह भागने में सफल रहे। वहीं खैबर-पख्तूनख्वां के सूचना मंत्री मिया इफ्तिखार हुसैन ने समाचार रिपोर्टों को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोहिस्तान जिला प्रशासन के प्रमुख और स्थानीय पुलिस उपमहानिरीक्षक से बात की, जिन्होंने खबरों को निराधार बताया है। हालांकि हुसैन ने कहा कि उन्होंने मामले की दोबारा से जांच के निर्देश दिए हैं। फरार हुए पुरूषों में से एक के भाई ने बताया कि 30 मई को इन महिलाओं की हत्या कर दी गई। मारने से पहले इन महिलाओं पर खौलता पानी भी डाला गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:30 PM | #9739 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तान में भारतीय केले की भारी मांग, भाव 200 रुपए दर्जन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में केले की पैदावार घटने के बाद भारत से आयातित केले की मांग काफी बढ़ गई है और देशभर में भारतीय केला 180 से 200 रुपए दर्जन बिक रहे हैं। शुरुआत में भारतीय केलों का आयात घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसकी आपूर्ति सिंध के दक्षिणी प्रांत को भी की जा रही है। पाकिस्तान में केले की सबसे अधिक खेती इसके सिंध प्रांत में होती है। कुछ सप्ताह पहले जब भारतीय केले बाजार में उतारे गए, तो ये 300 रुपए दर्जन तक के भाव पर बिक गए। आपूर्ति सुधरने के साथ कीमतें घटकर 180 से 200 रुपये दर्जन तक आ गई हैं। वहीं पाकिस्तान केला 70 से 80 रुपए दर्जन के भाव पर बिक रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से मिली रपटों के मुताबिक, भारतीय केले 150 से 200 रुपये दर्जन के भाव पर बिक रहे हैं। इस्लामाबाद के दुकानदारों का भारतीय केले के बारे में कहना है कि ये स्थानीय किस्म के मुकाबले अधिक बड़े और स्वादिष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि सिंध में ठंडे मौसम और पिछले दो साल के दौरान प्रांत में बाढ आने के चलते केले की पैदावार में गिरावट आती रही है। 2011-12 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2010-11 में केले का उत्पादन 1,39,000 टन था, जो 2011-12 में घटकर 99,000 टन रह गया। दैनिक अखबार द डॉन ने बाजार सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फल विक्रेता भारतीय केले पर 40 से 60 रुपए प्रति दर्जन मुनाफा कमा रहे हैं। भारतीय केले कश्मीर और अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते पाकिस्तान पहुंच रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:30 PM | #9740 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गंभीर, मेरी कॉम, विजेंदर इमामी के विज्ञापन के नए चेहरे होंगे
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल की सफलता और आगामी लंदन ओलिंपिक के मद्दे-नजर एफएमसीजी कंपनी इमामी ने अपने ‘फास्ट रिलीफ’ दर्द नाशक मलहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और बॉक्सर मेरी कॉम समेत पांच खिलाड़ियों के साथ समझौता किया है। इनके अलावा बॉक्सर विजेंदर सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पहलवान सुशील कुमार भी कंपनी के विज्ञापन अभियान में शामिल होंगे। कोलकाता की इस कंपनी ने पारंपरिक तौर पर अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर फिल्म और मनोरंजन जगत की हस्तियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखा है। फिलहाल फास्ट रिलीफ ब्रांड का विज्ञापन अमिताभ बच्चन करते हैं। कंपनी ने कहा, ‘फास्ट रिलीफ के साथ ब्रांड विभिन्न खेलों में बढ़ती रुचि और प्रशंसकों से अपना संपर्क बढ़ाना चाहती है।’ खेल की मशहूर हस्तियों के साथ समझौते के संबंध में इमामी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी (बिक्री, आपूर्ति श्रृंखला और मानव पूंजी) एन. कृष्णमोहन ने कहा, ‘हमेशा कहा जाता है कि भारत ऐसा देश है, जहां सिर्फ क्रिकेट खेला जाता है, लेकिन हम कहेंगे कि भारत ऐसा देश है, जहां अन्य खेलों के अलावा क्रिकेट भी खेला जाता है। इस एक ब्रांड के लिए पांच विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ हम देश में बढ़ती खेल भावना का सम्मान कर रहे हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|