05-06-2012, 04:32 PM | #9741 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुरैना (मप्र)। प्रेम संबंधों के चलते कुंआरी मां बनने वाली रानी माहौर अपनी नवजात बालिका को ग्वालियर के एक अनाथाश्रम की देहरी पर रखकर गायब हो गई है। मुरैना जिले के ईटोरा गांव निवासी रानी ने गत 20 मई को कैलारस के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जब एक बच्ची को जन्म दिया, तब वहां मौजूद लोगों ने हल्ला मचाकर प्रशासन को बुला लिया था कि नवजात बच्ची की सुरक्षा की जाए और बच्ची के अवैध पिता को तलाशा जाए, ताकि यह नवजात बच्ची जिंदा बच सके। जनता की मांग पर प्रशासन ने नव प्रसूता से पूछताछ कर गांव के ही दर्शन शाक्य नामक लड़के को बुलाकर उसकी स्वीकारोक्ति के बाद उसका शपथ पत्र लेकर उसकी रानी से शादी भी करा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवजात शिशु की इस विवाद के चलते तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरैना के शिशु वार्ड भेजा गया। यहां जब नवजात बालिका का इलाज चल रहा था, तभी कुंआरी मां बनने की खबर पाकर रानी का भाई घनश्याम गोवा से नौकरी से छुट्टी लेकर आ गया। भाई घनश्याम को शादी के बिना अपनी बहन को मां बनना रास नहीं आया। घनश्याम ने पहले तो अस्पताल से बच्ची की छुट्टी कराई और उसे अपनी बहन रानी व अन्य परिजनों के साथ मिलकर ग्वालियर के अनाथ आश्रम की देहरी पर बाहर रखकर भाग लिए। अनाथ आश्रम प्रबंधन को जब यह पता चला कि नवजात बालिका बाहर पड़ी रो रही है और उसकी हालत खराब है, तो उन्होंने उसे ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के शिशु वार्ड में ले जाकर भर्ती करा दिया, बालिका अभी गंभीर स्थिति में बनी हुई है। इधर कुंआरी मां बनने वाली रानी का प्रशासनिक दबाव में पति बना दर्शन शाक्य अब अपनी बच्ची व पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि रानी को उसके घरवालों ने गायब कर दिया है। दर्शन ने पुलिस कोतवाली कैलारस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रानी को उसके घरवालों ने गायब कर दिया है, उसकी हत्या भी की जा सकती है। पति बने दर्शन की इस रिपोर्ट पर पुलिस रानी की तलाश कर रही है, लेकिन वह घर से गायब है। इधर संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्होंने संपूर्ण घटना की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजी है, वहां से निर्देश मिलने के बाद यथायोग्य कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन गायब रानी की तलाश में जुटा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:33 PM | #9742 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई लोकलुभावन योजना पर लगे रोक और कालेधन की वापसी के उपाय करे सरकार : फिक्की
नई दिल्ली। देश के एक अग्रणी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने सरकार को नई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणाओं से बचने की सलाह देते हुए आज कहा कि किसी तरह की अतिरिक्त खैरात बांटने पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उद्योग मंडल ने विदेशों में जमा कालेधन वापस लाने के ठोस उपाय करने का आह्वान भी किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की ने देश में गहराते आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे उबरने के लिये सरकार के समक्ष 12 सूत्रीय कार्यक्रम पेश किया है, जिसमें नये लोकलुभावन खर्चों पर अंकुश लगाने, कालेधन को वापस लाने, वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने और मौद्रिक नीति को उदार बनाते हुए ब्याज दरों में दो प्रतिशत तक गिरावट लाने पर जोर दिया गया है। उद्योग मंडल ने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि औद्योगिक गतिविधियों और विनिर्माण क्षेत्र की प्रगति को ध्यान में रखते हुए सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून को उसके मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं कराना चाहिए। फिक्की अध्यक्ष आर.वी. कनोरिया ने अपनी पूरी टीम के साथ 12 सूत्रीय आर्थिक एजेंडा मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार को समय से पहले ज्यादा से ज्यादा लोकलुभावन नीतियों की घोषणा से बचना चाहिए और इस तरह के नए खर्च की घोषणा पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के तहत ढांचागत विकास की योजनाओं पर ही अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। नरेगा के तहत राज्यों में अधिक से अधिक मजदूरी दिए जाने की होड़ को देखते हुए फिक्की ने कहा है कृषि क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियों से होने वाली उत्पादकता से अधिक दिहाड़ी नहीं दी जानी चाहिए। कनोरिया ने कहा कि जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों और विपक्ष शासित राज्यों के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीएसटी कानून जल्द लागू होगा। भूमि अधिग्रहण कानून को मौजूदा स्वरुप में पारित किये जाने का उद्योगों ने विरोध किया है। उद्योगों का कहना है कि यदि भूमि अधिग्रहण विधेयक में किये गये मौजूदा प्रावधान अमल में आते हैं तो आने वाले वर्षों में आधारभूत और विनिर्माण क्षेत्र में तय निवेश लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल होगा। फिक्की अध्यक्ष के अलावा उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बिरला, पूर्व अध्यक्ष वाई. के. मोदी और महासचिव राजीव राजीव कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि आज मुद्दा ‘अनिश्चितता’ का है। देश में ब्याज दर 13 से 14 प्रतिशत की उंचाई पर है, इतनी उंची ब्याज दर पर नया निवेश होना काफी मुश्किल है। ‘‘सरकार कोई नीतिगत कदम उठाती है और अगले ही क्षण उसे वापस ले लेती है, इससे निवेशकों का भरोसा डिगा है, इस भरोसे को फिर से कायम करने की आवश्यकता है। सरकार और विपक्षी दलों को मिलकर काम करना चाहिये ताकि निवेशकों का भरोसा कायम कायम हो सके।’’ फिक्की अध्यक्ष ने बहुब्रांड खुदरा कारोबार, नागरिक विमानन जैसे क्षेत्रों जहां संसद की अनुमति के बगैर कदम उठाया जा सकता है प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति बढाने पर जोर दिया। पेट्रोलियम पदार्थों के क्षेत्र में डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों को नियंत्रण मुक्त करने और कोयला क्षेत्र में निजीकरण को बढावा देकर क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने पर जोर दिया है। कोयला क्षेत्र में पर्यावरण मंजूरी जल्द दिये जाने की भी उन्होंने वकालत की। कनोरिया ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कृषि विपणन क्षेत्र में सुधार और उत्पादकता बढाकर ही खाद्य सुरक्षा के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-06-2012, 04:34 PM | #9743 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
परंपरा के अनुसार हत्या के बाद थाने पहुंचकर जुर्म कबूलते हैं आदिवासी कैदी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के आदिवासी अपनी पूरखों की परंपरा को बनाए रखे हैं। इस परंपरा के तहत यहां के आदिवासी आज भी हत्या करने के बाद थाने पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लेते और जेल में भागने का मौका मिलने पर भी भागने की कोशिश नहीं करते हैं। इस परंपरा का ताजा उदाहरण पिछले शनिवार को जगदलपुर-कोंडागांव मार्ग पर ग्राम जोबा के पास कैदियों को ले जा रहे पुलिस के एक वाहन को नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फ ोट से उड़ा देने से घायल हुए कैदियों को भागने का मौका मिलने के बाद भी नहीं भागने के दौरान देखने को मिला। इस घटना में घायल हुए 19 कैदियों में शामिल नारायणपुर निवासी आदिवासी कैदी रामधर सलाम ने बताया कि माओवादियों से साठगांठ के आरोप में पिछले दो सालो से जेल में बंद हूं। उसने कहा कि वह नक्सली नहीं है और दो वर्ष पहले तक खेती-किसानी कर अपने परिवार का पोषण कर रहा था, लेकिन एक दिन अचानक पुलिस वाले आए और बिना कुछ बताए थाने ले आए, तब से वह जेल में बंद है। रामधर ने विस्फोट के बाद उसके पास भागने का पूरा मौका होने के सवाल के जवाब में कहा कि वह अपराधी नहीं है, इसलिए नहीं भागा। कुछ इसी तरह की दास्तान ग्राम छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के कैदी सोनसाय ने बयां करते हुए बताया कि लगभग दो वर्ष पहले पुलिसकर्मियों ने उसे नक्सलियों का सहयोगी बताकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने बताया कि गांव में माओवादी समय-समय पर आते रहते और ग्रामीणों की बैठक भी लेते हैं। मारे जाने के डर के चलते सभी ग्रामीण बैठक में जाते हैं। बस, इसी आरोप में पुलिस ने उसे नक्सली घोषित कर दिया है। उसने कहा कि आम आदिवासी और नागरिक पुलिस तथा माओवादियों के बीच पिस रहे हैं। इनके साथ के अन्य कैदियों ने इनका समर्थन करते हुए कहा कि यदि विस्फोट के बाद वे फरार हो जाते, तो सही में अपराधी बन जाते।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:35 AM | #9744 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
गैंग्स आफ वासेपुर में अभिनय के लिए तिग्मांशु धूलिया को मनाना पड़ा : अनुराग
नई दिल्ली। फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ बनाने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले ‘पान सिंह तोमर’ के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के बारे में कश्यप हमेशा से जानते थे कि उनमें एक बेहतरीन अभिनेता छिपा है। अनुराग ने भी तिग्मांशु की फिल्म ‘शागिर्द’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी इसलिये जब अनुराग ने गैंग्स आफ वासेपुर पर काम शुरू किया ,तो उन्होंने तिग्मांशु से इसमें काम करने के लिए बात की। अनुराग ने बताया कि उनकी फिल्म में करीब 300 किरदार हैं, जिनमें से तिग्मांशु इस फिल्म का सबसे लंबा किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘तिशु हमेशा से ही अच्छे अभिनेता रहे हैं। लोगों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है।’ कम ही लोगों को पता है कि धूलिया पहले अभिनेता बनना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में दाखिला भी लिया था। अनुराग ने कहा, ‘धूलिया ज्यादा अभिनय नहीं करना चाहते। वह फिल्में बनाना चाहते हैं, पर मुझे लगता है कि वह अभिनय से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाएंगे, क्योंकि वह इसमें बहुत अच्छे हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:36 AM | #9745 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दो के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज
मुजफ्फर नगर। साहावली गांव में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोपी दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित और शुभम नामक इन दो युवकों ने उस समय इस लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया, जब वह शौच के लिए बाहर गई थी। ये दोनों इस लड़की को जबरन पकड़कर पास की ही एक जगह पर ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में एक औरत का शव कल अर्द्धनग्न अवस्था में खतौली शहर के पास से बरामद हुआ है। उनका कहना है कि हो सकता है कि इस औरत के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई हो।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:37 AM | #9746 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बॉलीवुड का अगले स्टार के लिए रियलिटी हंट
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में हिन्दी सिने जगत के नए स्टार की खोज में एक रियलिटी शो बनाया जा रहा है। गत सप्ताह शनिवार से शुरू हुए इस शो के विजेता को महेश भट्ट की फिल्म में मौका मिलेगा। चार भागों में बंटे इस शो का निर्माण ‘डब्लयू टी एफ एन इंटरटेंमेंट’ कर रहा है, जिसका प्रसारण ‘एसबीएस टीवी’ पर होना है। इस शो में आॅडिशन के लिए सैकड़ों लोग आए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:40 AM | #9747 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बड़ी अभिनेत्रियों को आइटम नंबर करने की जरूरत नहीं : हेमा मालिनी
मुम्बई। करीना कपूर, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को चाहे आइटम नंबर करने का कोई मलाल न हो लेकिन प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी को नहीं लगता कि इन अभिनेत्रियों को ये गाने करने की कोई जरूरत भी थी। हेमा कहती हैं, मुझे लगता है कि जिन बड़ी अभिनेत्रियों ने अच्छा नाम कमाया है, उन्हें आइटम नंबर करने की कोई जरूरत नहीं है। आइटम नंबर करने के लिए हमारे पास अलग लोग हैं। पिछलें कुछ वर्षों में शीर्ष की कई अभिनेत्रियों ने हिट आइटम नंबर्स के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। इनमें करीना का ‘छम्मक छल्लो’, कैटरीना का ‘शीला की जवानी’ और ‘चिकनी चमेली’, ऐश्वर्या का ‘कजरारे’ और बिपाशा का ‘बीडी’ आदि प्रमुख हैं। आजकल के फिल्मी डांस नंबर्स के बारे में हेमा कहती हैं कि आजकल के आइटम नंबर हैं- मुन्नी बदनाम हुई, जलेबी बाई वगैरह। लोग इन्हें पसंद करते हैं लेकिन ये मेरी पसंद नहीं। हेमा कहती हैं, मुझे फिल्मों में शास्त्रीय नृत्य की कमी बहुत खलती है। आज दर्शक ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘जलेबी बाई’ जैसे नृत्यों को पसंद करते हैं। मुझे याद है जब हमारे पास वैजयंतीमाला और पदमिनी जैसी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकियां थींं। इन दोनों को ही हिंदी फिल्मों में अच्छा नृत्य दिखाने का मौका मिला था। हेमा का यह भी कहना है कि उनके समय में कोई एक्टिंग स्कूल नहीं थे। लेकिन उनके नृत्य ने उनकी बहुत मदद की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:41 AM | #9748 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
केजरीवाल ने रामदेव के ‘प्रोटोकाल’ दावे का खंडन किया
नोएडा। टीम अन्ना और रामदेव के बीच मतभेद जारी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को योग गुरु के उस दावे का खंडन किया कि अनशन स्थल पर भाषण के दौरान राजनीतिज्ञों का नाम नहीं लेने या किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का प्रोटोकाल तय किया गया था। केजरीवाल रविवार को अचानक मंच से उठकर चले गए थे और रामदेव ने दावा किया था कि बैठक के लिए प्रोटोकाल तय किया गया था और यह फैसला हुआ था कि किसी का नाम नहीं लिया जाएगा, क्योंकि इससे काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार के मुद्दों से ध्यान हटेगा। हालांकि, केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं था कि हम किसी का नाम नहीं ले सकते। जब मैंने भाषण के दौरान नाम लिए, तो मुझे एक चिट मिली, जिसमें लिखा था कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकता। मुझे नहीं बताया गया था कि नाम नहीं लिए जा सकते। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे और उन्होंने अन्ना हजारे तथा रामदेव से आयोजन स्थल से जाने की अनुमति मांगी, क्योंकि उन्हें दवा लेनी थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं दवा लेने के बाद वहां बैठ सकता हूं , उन्होंने कहा कि नहीं। केजरीवाल ने कहा कि ‘रामदेव संत हैं। वह दार्शनिक ढंग से सोचते हैं कि हमें नाम नहीं लेने चाहिए और हमें केवल मुद्दों के बारे में बात करनी चाहिए। वह भी सही हैं और मैं भी सही हूं। उनका दावा ऐसे समय आया जब केजरीवाल के अचानक उठकर चले जाने से नवगठित रामदेव-अन्ना हजारे गठबंधन में दरारें दिखाई दीं। रविवार रात रामदेव ने बयान जारी कर कहा था कि हम गरिमा के साथ आंदोलन चलाना चाहते हैं। हम नाम नहीं लेना चाहते और मुद्दों से ध्यान नहीं हटाना चाहते। दोनों पक्षों ने घटना को यह कहकर कमतर करने की कोशिश की कि मधुमेह सम्बंधी बीमारी से पीड़ित केजरीवाल स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कत के चलते मंच से चले गए थे और दोनों समूहों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। रामदेव और हजारे समूह के बीच एक साल के अंतराल के बाद दो महीने पहले जुड़ाव हुआ था। मतभेद सम्बंधी घटनाक्रम कल उस समय तुरंत शुरू हो गया जब केजरीवाल ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला तथा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, जयललिता और मायावती के नाम लिए। हजारे केजरीवाल का बचाव काते दिखे और कहा कि अरविन्द ने सिर्फ यह कहा था कि जिन लोगों के खिलाफ मामले हैं, वे संसद में बैठे हैं, इसे रोकने के लिए हमें खारिज करने के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:42 AM | #9749 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए टीम अन्ना की बैठक
नोएडा। योगगुरु बाबा रामदेव के साथ मतभेद की अटकलों के बीच टीम अन्ना ने सोमवार को भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक में हजारे और संतोष हेगड़े शामिल हुए। दोनों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने को लेकर आपत्ति जताई थी। बैठक में किरण बेदी, गोपाल राय और संजय सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। प्रशांत भूषण देश से बाहर होने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में रामदेव के साथ कथित मतभेद को लेकर चर्चा की गई। इसमें योगगुरु के साथ रिश्तों की भी समीक्षा की जानी है। टीम अन्ना का एक धड़ा रामेदव के लेकर आपत्ति जताता रहा है, क्योंकि उन पर आरोप लगे हैं। बैठक में 25 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन अनशन को लेकर भी आगे की रणनीति बनाई जाएगी। टीम अन्ना ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट के 15 सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कदम नहीं उठाया गया तो 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:46 AM | #9750 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भाजपा का योग गुरु के अभियान को समर्थन, रामेदव मिले गडकरी से
नई दिल्ली। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ मिलकर नई रंगत देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी मुहिम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के सिलसिले में सोमवार को मुख्य विपक्षी दल भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। योग गुरु ने रविवार को हजारे के साथ यहां जंतर-मंतर पर अपने एक दिन के अनशन के दौरान कहा था कि वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर इस अभियान में उनका समर्थन मांगेंगे। इस सिलसिले की शुरुआत उन्होंने गडकरी के साथ उनके निवास पर मुलाकात के साथ की। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को अपने अभियान में समर्थन के लिए एक पत्र भी सौंपा। मुलाकात के बाद गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि काले धन को वापस लाया जाना चाहिए। इसका उपयोग देश में गरीबी मिटाने के लिए किया जाना चाहिए। योग गुरु द्वारा काले धन के लिए चलाया जा रहा अभियान काफी महत्वपूर्ण और राष्टÑभक्ति से जुड़ा है तथा भाजपा उनके इस आंदोलन को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि इससे देश को काफी फायदा होगा और इसे लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह अन्य दलों से भी आग्रह करते हैं कि वे इस आंदोलन का समर्थन करें, क्योंकि यह किसी एक दल या किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने योग गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। रामदेव के प्रवक्ता ने बताया कि योग गुरु ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्टÑीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और जनता दल यू के शरद यादव, तेलुगु देशम के चन्द्र बाबू यादव और अन्य नेताओं से मिलने का समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा काले धन के मुद्दे पर सरकार को समय समय पर घेरती रही है और उसने इस मामले को संसद और सड़क दोनों जगहों पर आक्रामकता के साथ उठाया है। इसलिए बाबा रामदेव और हजारे पर आरोप लगते रहे हैं कि वे भाजपा से जुडे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साधे रहते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|