06-06-2012, 12:47 AM | #9751 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भुवनेश्वर। दो इतालवी नागरिकों के अपहरण से राज्य में पर्यटन प्रभावित होने के चलते ओडिशा सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए साहसिक एवं सुखद यात्राओं का विशेष पैकेज शुरू करने का फैसला किया है। ओडिशा आने वाले पर्यटकों की रूचि खास तौर पर आदिवासी क्षेत्रों के भ्रमण और ईको पर्यटन में होती है, लेकिन गत मार्च में दो इतालवी लोगों पाओलो बोसुस्को और क्लाउडियो कोलेंजेलो के अपहरण की घटना ने उन्हें डरा दिया है। ये लोग उस समय कंधमाल जिले की दारिंगबाडी तहसील के कुछ क्षेत्रों के भ्रमण पर थे जिस समय नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। वन एवं पर्यावरण मंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अभयारण्य पर्यटन से पर्यटकों में विश्वास पैदा होगा। उन्होंने उल्लेख किया कि अपहरण की घटना और इसके बाद आदिवासी तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विदेशियों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदियों से भी पर्यटन क्षेत्र पर असर पड़ा था। मिश्र ने कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग की मदद से पर्यटन विभाग अब ईको पर्यटन की नीति तैयार कर रहा है। अभयारण्य पर्यटन इसका एक हिस्सा है। राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान, 18 अभयारण्य, एक जैव मण्डल, दो अधिसूचित और एक प्रस्तावित बाघ अभयारण्य है। नई परियोजना सिमिलिपाल, भितरकणिका और सतकोसिया से अक्टूबर में अगले पर्यटन सीजन से शुरू होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:52 AM | #9752 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
विपक्ष, सिविल सोसायटी लगा रहे ‘निराधार’ आरोप : सोनिया
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष और सिविल सोसायटी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री तथा पार्टी पर ‘निराधार आरोप’ लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश का हिस्सा है और पार्टी के लोगों को इससे लड़ना चाहिए। सोनिया ने कांग्रेस कार्य समिति के उद्घाटन संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना विपक्ष का काम होता है, लेकिन जिस तरीके से विपक्ष और कुछ कांग्रेस विरोधी तत्व साजिश के रूप में प्रधानमंत्री, संप्रग सरकार, पार्टी और हमारे कुछ सहयोगियों के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं, वह खेद का विषय है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में सोनिया ने कहा कि हम इस तरह के आरोपों के खिलाफ पार्टी और सरकार के स्तर पर जोरदार ढंग से लड़ेंगे। पेट्रोल मूल्यवृद्धि का उल्लेख किए बिना उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौतियां भी हैं जो आम आदमी पर असर डाल रही हैं। पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है और हमें इसका सामना करना है तथा हम इसका सामना कर रहे हैं। सोनिया ने हालांकि सिविल सोसायटी का नाम नहीं लिया, लेकिन ‘कुछ कांग्रेस विरोधी तत्वों का संदर्भ’ स्पष्ट तौर पर इसी पर केंद्रित था। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे और योग गुरु रामदेव के एक दिन के अनशन और सरकार पर उनके द्वारा हमला बोले जाने तथा अगस्त तक आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस कार्य समिति ने मंत्रणा की। पार्टी के लोगों को यह समझाते हुए कि एकता समय की जरूरत है, सोनिया ने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता गुटबाजी और छोटे मुद्दों पर व्यर्थ हो जाने वाली ऊर्जा का आधा भी इस्तेमाल करें तो संगठन की शक्ति दोगुना हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे बारे वे लोगों के दिमाग में जैसा मत बनाएंगे, वैसी ही छवि उनके दिमाग में बनेगी और लोग हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भी राजनीतिक मूल्यांकन होता है, यह हमेशा संगठन पर आधारित होता है, न कि किसी व्यक्ति के आधार पर। यह कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में हमारे लिए एक परीक्षा है। इसे न समझना एक बड़ी गलती होगा। यह सबके लिए सावधानी बरतने और चुनौती का विषय है। सोनिया ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पार्टी के लोग किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं, यदि हम उन्हें उनकी राजनीति में हतोत्साहित नहीं करें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:53 AM | #9753 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नक्सलियों ने जंगल में पर्चे फेंके
बालाघाट। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पिचकौना पुलिस चौकी के जंगल में नक्सलियों द्वारा पर्चें फेंके जाने की सूचना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डिवीजनल कमेटी माओवादी गुरिल्ला आर्मी, क्रांतिकारी मजदूर संगठन मलाजखंड दलम की ओर से ये पर्चे जंगल में पेड़ों पर लगे पाए गए हैं। इसपर इबारत लाल रंग से लिखी हुई है। सूत्रों के अनुसार पर्चों में पुलिस द्वारा आदिवासियों पर अत्याचार करने, उन्हें नग्न कर मारपीट और अत्याचार करने तथा थानों में उन्हें करंट लगाए जाने की बात कही गई है। पर्चें में लांजी विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक किशोर समरीते पर संगठन के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सबक सिखाने की भी बात कही गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने जंगलों में पर्चे पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पर्चे की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में नक्सली गतिविधियां देखते हुए अति विशिष्ट व्यक्तियों के आने जाने में सावधानी बरती जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:53 AM | #9754 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दलित का घर फूंका
मुजफ्फर नगर। किथोरा गांव में मुस्लिम लड़की को भगा ले जाने वाले दलित व्यक्ति के घर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दलित व्यक्ति प्रतीक 24 मई को लड़की के साथ भागा था। बाद में लड़की को बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया गया और प्रतीक को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने प्रतीक के घर में आग लगी दी, लेकिन उसके परिजनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें गांव छोड़ने या फिर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:56 AM | #9755 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सचिन ने ली राज्यसभा की शपथ
कहा, फिलहाल क्रिकेट पर होगा ध्यान नई दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेकर अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल क्रिकेट पर होगा, हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि खेल से विदाई के बाद वह संसद पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि उन्होंने इसके साथ शीघ्र ही यह भी जोड़ा कि वह ऐसी अफवाहों को फैलने नहीं देना चाहते कि उन्होंने संसद की सदस्यता लेने के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। सचिन को बीते 26 अप्रेल को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। 39 साल के मास्टर ब्लास्टर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली। इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजली भी मौजूद थीं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, हरीश रावत तथा वी. नारायणसामी भी उपस्थित थे। सचिन ने कहा कि मैं यहां सिर्फ अपने क्रिकेट करियर की वजह से हूं। मैं क्रिकेट से ध्यान नहीं हटा सकता। क्रिकेट से ही सबकुछ शुरू हुआ था। मैं अपनी क्रिकेट पर ध्यान दूंगा और जब क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा,जो कि मैं नहीं जानता कब, तो दूसरी चीजों में शिरकत करूंगा। सचिन ने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलने नहीं देना चाहता कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ रहा हूं। जब मैं क्रिकेट खेलना छोड़ंूगा तो इस बारे में सबको बताउंगा। पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या वह क्रिकेट को संसद से ज्यादा अहमियत देंगे, तो सचिन ने कहा कि क्रिकेट सबसे पहले आता है। सचिन के साथ ही राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई अभिनेत्री रेखा और कारोबारी अनु आगा ने पिछले महीने सत्र के दौरान ही शपथ ली थी। शपथ ग्रहण को लेकर संसद कोरिडोर में काफी उत्सुकता देखी गई। अधिकारी बड़ी संख्या में सचिन का इंतजार कर रहे थे। संसद के कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से सचिन की तस्वीरों को कैद करते देखे गए। सचिन ने कहा कि राज्यसभा के लिए मनोनीत होना उनके लिए सम्मान की बात है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद वह सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों की मदद करने के लिए बेहतर स्थिति में आ गए हैं। इस चिंता पर कि वह संसद के लिए ज्यादा वक्त नहीं निकाल पाएंगे, सचिन ने कहा कि मैं एक मनोनीत सदस्य हूं। मैं किसी से यह कहने नहीं गया था कि राज्यसभा का सदस्य बनना चाहता हूं। यह एक सम्मान है, जिसे मैंने पूरी शिद्दत से स्वीकार किया है। पंरतु मैं अपने क्रिकेट करियर के कारण यहां हूं। यह पूछे जाने पर सचिन को शपथ दिलाना विशेष था, तो अंसारी ने कहा कि सभी शपथ ग्रहण एक जैसे होते हैं। सभी सदस्य एक जैसे हैं। आईपीएल में व्यस्त होने के कारण सचिन पिछले महीने शपथ नहीं ले सके थे। इसी साल मार्च में इस महान क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया था। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। सचिन ने कहा कि मैं अपने क्रिकेट से जुड़े आंकड़ों की बजाय एक ऐसे इंसान के तौर पर याद रखा जाना चाहूंगा, जिसने सभी खेलों में योगदान दिया। यह बेहतरीन होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:57 AM | #9756 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
केंद्र, राज्य को करनी चाहिए परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं से वार्ता
चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शनों पर एक जन सुनवाई के आधार पर आई रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को बीच का रास्ता निकालना चाहिए और परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं से वार्ता की जानी चाहिए। इसमें लोगों पर मुकदमे रोके जाने तथा मुद्दे का पारस्परिक समाधान निकाले जाने की भी वकालत की गई है। ‘रिपोर्ट आॅफ जूरी आॅन द पब्किल हीयरिंग आॅन कुडनकुलम एंड स्टेट सप्रेशन आफ डेमोक्रेटिक राइट्स’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मीडिया को जारी की गई। इसमें कहा गया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संवैधानिक है और जिन्होंने संयंत्र का विरोध किया, उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में रहकर किया। लोगों के खिलाफ इन प्रावधानों के तहत दायर सभी मामले वापस लिए जाएं, क्योंकि वे विरोध के लिए सिर्फ अपने वैध अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि वे कोई गंभीर अपराध कर रहे हैं। यह रिपोर्ट कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ यहां 14 मई को प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ राज्य की कार्रवाई पर जन सुनवाई पर आधारित है। जन सुनवाई समिति में दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एपी शाह, अधिवक्ता गीता राम शेषन और इरुलर ट्राइब्स प्रोटेक्शन एसोसिएशन से प्रभा कल्वीमणि शामिल थीं। यह सुनवाई ‘चेन्नई सॉलिडैरिटी’ समूह द्वारा आयोजित की गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:57 AM | #9757 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
समुद्र की सतह से नौ किमी ऊंचाई तक बिखरा शिवेलुच ज्वालामुखी का मलबा
काम्चैटस्की। रूस के दूरस्थ पूर्वी काम्चैट्का प्रायद्वीप में शिवेलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे समुद्र की सतह से नौ किमी ऊपर तक उसका मलबा बिखर गया। रशियन एकेडमी आॅफ साइंसेज जियोफिजिकल सर्विस की काम्चैट्का शाखा के अधिकारियों ने तास को बताया कि ज्वालामुखी से निकले लावे की वजह से आसपास रहने वालों को कोई खतरा नहीं है। जिस समय ज्वालामुखी का लावा बिखरा, ठीक उसी समय 19 मिनट तक भूकंप आया। ज्वालामुखी का लावा दक्षिण पूर्व में 44 किमी तक के दायरे में फैल गया। हालांकि इस लावे के आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंचने की कोई खबर नहीं है। एयरलाइनों को सूचना दे दी गई है कि ज्वालामुखी से निकली राख और गैसों की वजह से विमानों के इंजन को खतरा हो सकता है। शिवेलुच ज्वालामुखी काम्चैट्का प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क-काम्चैटस्की से 450 किमी उत्तरपूर्व में है और सक्रिय है। इसके समीप करीब 50 किमी की दूरी पर क्लायुची गांव बसा है जहां करीब 5,600 लोग रहते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:58 AM | #9758 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बिस्मिल का 115वां जन्मदिन मनाया गया
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पवांरा में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर सोमवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने काकोरी काण्ड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का 115वां जन्म दिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रांतिकारी ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और देश को स्वाधीन कराने की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दे दी। गौरतलब है कि काकोरी काण्ड करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अंग्रेजों ने 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल को गोरखपुर जेल में फांसी पर लटका दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:58 AM | #9759 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
इसरायल ने पनडुब्बियों को परमाणु मिसाइलों से लैस किया
बर्लिन। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे तनाव के बीच इसरायल ने जर्मनी से आयातित अपनी पनडुब्बियों को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइलों से लैस कर दिया है। जर्मन पत्रिका ‘डेर स्पेगल’ के मुताबिक इसरायल ने मध्यम दूरी की मिसाइलों को तीन ‘डॉलफिन’ पनडुब्बियों में स्थापित किया है। ये पनडुब्बियां हाल ही में उसे जर्मनी से मिली थीं। अघोषित परमाणु ताकत इसरायल की ओर से इन पनडुब्बियों को परमाणु क्षमता से लैस करने को लेकर जर्मनी में बड़ी बहस छिड़ सकती है। पत्रिका का कहना है कि जर्मन सरकार ने इससे इंकार किया है कि इसरायल इन पनडुब्बियों का इस्तेमाल परमाणु हथियारों के साथ कर रहा है। इसरायल इन पनडुब्बियों के साथ 1500 किलोमीटर की क्षमता वाली क्रूज मिसाइलों को स्थापित करने का इच्छुक था, लेकिन अब उसने इसे 200 किलोग्राम का परमाणु हथियार ले जाने योग्य बनाया है। वर्ष 2017 तक इसरायल जर्मन कंपनी एचडीडब्ल्यू से और ‘डॉलफिन’ पनडुब्बियां हासिल करेगा। इसके साथ ही उसने तीन अन्य पनडुब्बियां खरीदने की योजना बनाई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-06-2012, 12:59 AM | #9760 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भाषण के लिए मणि के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
इडुकी। माकपा के जिला सचिव एम.एम. मणि के खिलाफ उनके विवादास्पद भाषण के चलते अनुशासानात्मक कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार माकपा के राज्य सचिव पिनरई विजयन ने रविवार को यहां हुई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया। मणि ने अपने भाषण में कहा था कि पार्टी ने बीते समय में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म कर दिया था। विजयन ने कहा कि पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व ने थोदुपुझा में पिछले हफ्ते मणि द्वारा दिए गए भाषण का कड़ा संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने 1980 के दशक में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की सूची बनाई और उनमें से तीन को खत्म कर दिया। सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व ने मणि के भाषण को पूरी तरह पार्टी लाइन के विपरीत करार दिया है और कहा कि उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इडुकी जिले में लंबे समय से पार्टी का नेतृत्व कर रहे मणि ने कल पार्टी पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था। पुलिस ने पिछले हफ्ते भाषण के आधार पर मणि के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने और सूचना छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|