मराठा आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में आज उग्र आंदोलनकारियों ने पुणे और नासिक हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया और हिंसक प्रदर्शन किए। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन खत्म होने का नाम ले नहीं रहा है। आज उग्र आंदोलनकारियों ने पुणे और नासिक हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया और हिंसक प्रदर्शन किए। इस दौरान कुछ उग्र प्रदर्शनकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लाल झंडे को लहराया। हालांकि प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रूके और पुणे नासिक हाइवे का जाम कर दिया और इस दौरान यात्रियों से भरी बस को रोकर उसमें तोड़फोड़ की करने लगे। साथ ही बीच हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि बसों में तोड़फोड़ के समय किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान जबरन दुकाने और स्कूल भी बंद करवाए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी तरफ प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
इसी बीच मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा कि मराठा आंदोलन में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे वापल लिया जाएगा। हालांकि उन पर दर्ज मुकदमा बरकरार रहेगा, जो हिंसा फैलाने के दोषी थे.