My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 16-09-2013, 03:15 AM   #33061
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

‘मजबूत नेतृत्व’ में ही समाधान ढूंढा जा सकता है : मोदी

रेवाड़ी (हरियाणा)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद अपनी पहली जनसभा में नरेंद्र मोदी ने हाल में पाकिस्तान और चीन के साथ लगी सीमा पर समस्याओं से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए आज केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘मजबूत नेतृत्व’ में ही इसका समाधान ढूंढा जा सकता है। मोदी ने सेना का जोरदार बचाव करते हुए उसे ‘धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक’ बताया और नेताओं को इससे सीख लेने को कहा। हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में पूर्व सैन्यकर्मियों की सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समस्या सीमा पर नहीं है, बल्कि यह दिल्ली :केंद्र: में है।’’ संप्रग सरकार पर कुशासन का आरोप लगाने वाले मोदी ने कहा कि यदि देश को मौजूदा संकट से निकालना है तो उसे मजबूत सरकार की जरूरत है जिसमें कोई व्यक्ति आगे रहकर नेतृत्व करे। मोदी ने अपने 65 मिनट के भाषण में सीमा पर पांच भारतीय जवानों के मारे जाने की घटना पर संसद में रक्षा मंत्री ए के एंटनी की ओर से सबसे पहले दिये गये बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। एंटनी ने कहा था कि भारतीय जवानों की हत्या के लिए पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहनकर आए लोगों के साथ सशस्त्र आतंकवादी जिम्मेदार हैं।
विपक्ष के हंगामे के बाद एंटनी ने बाद में स्पष्टीकरण दिया था कि नियंत्रण रेखा के इस पार छह अगस्त को हुए हमले में पाकिस्तानी सेना के विशेषज्ञ सैनिक शामिल थे। मोदी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के रक्षा मंत्री संसद में यह बयान देते हैं कि कुछ लोग पाकिस्तानी सैनिकों की वर्दी में आये और हमारे सैनिकों को मार दिया। इससे हमारे सैनिक आहत हुए होंगे।’’ केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम हर दिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा। चीन घुसपैठ करके अपनी ताकत हमें दिखा रहा है। वह ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोकना चाहता है और अरणाचल प्रदेश पर कब्जा करना चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बैठी सरकार को इन सबकी कोई फिक्र नहीं है। उन्हें लगता है कि ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं।’’ मोदी ने कहा कि आज की रैली ‘बदलाव का आह्वान’ कर रही है और हरियाणा की भूमि ने दिल्ली की सल्तनत को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप युद्धक्षेत्र में सेना के बीच खड़े होते हैं तो आपकी नेतृत्व क्षमता देखी जाती है।’’
मोदी ने सच्चर समिति के माध्यम से सेना मेंं समुदाय के आधार पर जनगणना करने की मांग को लेकर भी संप्रग पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे सत्ता के भूखे और वोट बैंक की राजनीति में भरोसा रखने वाले लोगों ने यह पाप किया है। उन्होंने इस कदम का विरोध करने के सेना के रूख की भी तारीफ की। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारे देश में वोट बैंक की खराब राजनीति हो चुकी है। वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से समाज को विभाजित करने की चाह रखने वाले नेताओं को हमारे सशस्त्र बलों से सच्ची धर्म-निरपेक्षता का सबक सीखना चाहिए।’’ मोदी की इस रैली में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह भी शामिल हुए और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। दिलचस्प बात है कि मोदी ने अपने भाषण में कई बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया जिन्हें भाजपा के उदारवादी चेहरे के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का सिर्फ एक बार जिक्र किया। मुद्दों के समाधान के लिए सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अटलजी और आडवाणीजी की सरकार के बारे में याद करके अच्छी अनुभूति होती है।’’ उन्होंने कहा कि वाजपेयी ही कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया के सामने लेकर आये थे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ सीमाओं पर समस्याएं सेना में किसी कमी की वजह से नहीं बल्कि केंद्र की वजह से हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘समस्या दिल्ली में है। इसलिए इस समस्या का समाधान भी दिल्ली में ही खोजना होगा। समस्या का हल तभी निकलेगा जब केंद्र में एक सक्षम, देशभक्त और लोकोन्मुख सरकार बनेगी।’’ मोदी ने भाजपा नीत राजग से 17 साल पुराने रिश्ते खत्म करने वाली जदयू को भी नहीं छोड़ा और कहा, ‘‘बेशर्मी की हद हो गयी जब एक जन प्रतिनिधि ने कहा कि लोग मरने के लिए ही सेना में शामिल होते हैं। किसी नेता, किसी राजनीतिक दल ने इससे ज्यादा आहत नहीं किया होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सशस्त्र बलों में जवानों की शहादत को नहीं समझ सकते तो उन जवानों का अपमान तो मत कीजिए जो देश की हिफाजत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार के एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया था जिसके बाद जदयू ने उनकी ख्ािंचाई की थी। नीतीश कुमार और मोदी के बीच मतभेदों की बात सर्वविदित है। मोदी ने अपने भाषण में महाभारत और भगवान कृष्ण का चित्रण भी किया। जून में मोदी को आडवाणी के विरोध के बावजूद भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। आडवाणी ने गोवा में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था और महाभारत के एक दृश्य का उल्लेख किया था जिसमें घायल भीष्म पितामह तीरों की शय्या पर पड़े थे। आडवाणी ने शुक्रवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था जिसमें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की कार्यशैली पर नाखुशी जताई थी।
एक रैंक एक पेंशन के मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अगर वाजपेयी नीत राजग 2004 में सत्ता में आती तो यह समस्या अब तक बनी नहीं रहती। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। मोदी ने यह भी कहा कि वह जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढना चाहते थे लेकिन गरीबी के कारण ऐसा नहीं कर सके। भाजपा नेता ने इस अवसर का इस्तेमाल देश को सशक्त बलों के लिए आवश्यक हथियार और गोला-बारूद के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने बल्कि इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर देने के लिए किया कि भारत दुनिया को हथियारों और रक्षा उपकरणों का निर्यात करे। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर लीक से हटकर सोचने की जरूरत है लेकिन ‘‘वहां कोई होना चाहिए जो सोचे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन वहां सोचने के लिए कोई नहीं है। दिल्ली में बैठे लोगों को इसकी चिंता नहीं है। वे सिर्फ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कब अगला टेंडर :रक्षा सौदा: निकलने जा रहा है क्योंकि उसमें लाखों और करोड़ों रूपये शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्य कर्मियों को अग्निशमन दल जैसी अनेक सेवाओं में लगाया जा सकता है और उन्हें बिजली चोरी रोकने के काम में लगाया जा सकता है जैसा गुजरात में किया गया।
मोदी ने पूर्व सैन्यकर्मियों से देश में मतदाताओं से जुड़ने और उनसे मतदान करने का अनुरोध करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरीके से शक्तिशाली बनेंगे।’’ मोदी ने सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए युवाओं को आकर्षित करने, भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और पूर्व सैन्यकर्मियों की चिकित्सा, यात्रा और अन्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने अग्नि-5 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को भी बधाई दी। पूर्व सेना प्रमुख जनरल सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल में क्षमता का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम कमजोर हैं तो हमारे नेतृत्व ने हमें कमजोर किया है।’’ राजनैतिक दलों से एक रैंक, एक पेंशन पर सहमत होने का अनुरोध करते हुए सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पूर्व सैन्यकर्मियों, सेवारत सैन्यकर्मियों और हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बसे उनके परिवार का 10 करोड़ वोट है और राजनैतिक दल इस मांग को स्वीकार कर इसे भुना सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:15 AM   #33062
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

‘मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना भाजपा का अंदरूनी मामला’

जींद। भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर राज्यसभा सांसद बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करके चुनाव नहीं लड़ती। कांगे्रस की परम्परा है कि चुनाव के बाद बैठ कर फैसला करते हैं कि पीएम कौन बने। आज युवाओं, कांग्रेसियों का मानना है कि युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपी चाहिए। इस जिम्मेदारी के लिए राहुल गांधी सबसे सक्षम हैं। बीरेन्द्र सिंह उचाना कांग्रेस कार्यालय में वीडियों कांफे्रसिंग शुरू करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:16 AM   #33063
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मोदी कांगे्रस के लिये परेशानी का सबब नहीं : दिग्विजय

गुना (मप्र)। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कांगे्रस के लिये परेशानी का सबब नहीं बन सकते हैं। सिंह ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी अगर किसी के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं तो वह भाजपा ही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कह सकती है कि मुस्लिम मोदी की सभाओं में बुरका और टोपी पहनकर आ सकते हैं जबकि यही बात कांगे्रस द्वारा कही जाती तो उसे तुष्टीकरण की संज्ञा दी जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द में विश्वास नहीं करती है जबकि दूसरी तरफ कांगे्रस शांति और भाई चारे को लेकर खड़ी हुई है तथा इसे किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जायेगा। सिंह ने भाजपा पर गैर भाजपा शासित राज्यों में दंगे किये जाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा वोट के लिये किसी भी स्तर पर जा सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:16 AM   #33064
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

धर्मनिरपेक्ष वोट बांटने के लिए बयानबाजी का सहारा ले रहे हैं नीतीश : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धर्मनिरपेक्ष मतों को बांटने के लिए बयानबाजी का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अल्पसंख्यक समाज उनके इस डिजाईन को समझ रहा है। राजद के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद के नेतृत्व में आज अकलियत बिरादरी मुहिम रथ को आज यहां से रवाना करते हुए लालू ने नीतीश पर सेकुलर वोट को बांटने के लिए बयानबाजी का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि अल्पसंख्यक समाज उनके इस डिजाईन को समझ रहा है। नीतीश पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से अलग हुए नीतीश चुनाव बाद फिर उसके साथ मिल जाएंगे क्योंकि अपने बुजुर्ग आडवाणी का भाजपा में सम्मान नहीं होने का नीतीश को अफसोस है और वह इसको लेकर काफी विलाप कर रहे हैं। लालू ने नीतीश को बिहार में अब ‘नो फैक्टर’ बताते हुए दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में इनको सीट कहां से आनेवाली है। उन्होंने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आरएसएस का मुखौटा बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के लिए लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार और देश के अन्य भागों में संप्रदायिक माहौल बिगाडने में लगी है। भाजपा और नरेंद्र मोदी के जेहन में अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत होने का दावा करते हुए राजद सुप्रीमो ने भाजपा द्वारा बिहार के विभिन्न भागों में आयोजित किए जाने वाली सभाओं के बारे में कहा कि इसके जरिए भाजपा संप्रदायिकता का तार जोड़ने लगी है। नीतीश सरकार के तंत्र के संप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने में अक्षम होने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राजद की अकलियत बिरादरी मुहिम का यह पहला जत्था बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिलों का दौरा कर संप्रदायिक ताकतों के खतरनाक डिजाईन से लोगों को अवगत कराएगा। लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में क्षेत्र में धर्मनिरपेक्ष और ईमानदार पदाधिकारियों की बहाली नहीं कर चुनाव को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों का पदस्थापन करने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष है और यहां धर्मनिरपेक्ष झंडा मजबूत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:17 AM   #33065
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पंजाब सरकार से कच्छ के सिख किसानों को नहीं मिली सहायता: एनसीएम

पटियाला। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के सदस्य अजायब सिंह ने आज कहा कि पंजाब सरकार गुजरात के कच्छ क्षेत्र के सिख किसानों को उच्चतम न्यायालय में अपनी लड़ाई लड़ने में वित्तीय मदद देने विफल रही है। सिंह ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को इस संबंध में पत्र लिखा है। उससे पहले उनसे दिल्ली में डेरा डाले हुए कच्छ के सिख किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की थी और उन्हें बताया था कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एक वकील नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल नयी दिल्ली में पिछले महीने किसानों से मिले थे और उनसे कानूनी खर्च उठाने का वादा किया था। सुखबीर ने तो उन्हें यहां तक आश्वासन दिया था कि उन्होंने राज्य के महाधिवक्ता को इस मामले को देखने का निर्देश दिया है। इस बीच कच्छ के किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरिंदर सिंह भुल्लर और लच्मान सिंह बराड़ ने कहा कि उन्होंने आज रेवाड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। कच्छ के किसान गुजरात सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए शीर्ष अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैंं । गुजरात सरकार ने विभिन्न किरायेदार एवं कृषि जमीन कानून लगाकर उनके भू स्वामित्व पर रोक लगा दी है। किसानों को इस मामले में गुजरात उच्च न्यायालय से राहत मिली थी लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:17 AM   #33066
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पंचकोसी अयोध्या परिक्रमा के बारे में सरकार को कोई अधिकृत सूचना नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यहां कहा कि उसे विश्व हिंदू परिषद की ओर से अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और जब ऐसी सूचना मिलेगी तब उस पर विचार करके उचित निर्णय लिया जायेगा। गृह सचिव कमल सक्सेना ने विहिप की प्रस्तावित परिक्रमा के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमें भी मीडिया के जरिए विहिप के प्रस्तावित परिक्रमा की जानकारी मिली है --हमें बहरहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है और जब मिलेगी तब उस पर विचार करके निर्णय लिया जायेगा। ’’ उन्होंने कहा कि विहिप की ओर से यदि ऐसी किसी परिक्रमा की जानकारी दी जाती है तो देखा जायेगा कि वह कोई पारंपरिक आयोजन है अथवा नयी परंपरा शुरू करने की योजना है। जैसा होगा निर्णय लिया जायेगा। विहिप के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कल यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि बरसात की वजह से दक्षिण के चार प्रांतो के संत 84 कोसी परिक्रमा में हिस्सा नहीं ले पाये थे। उन्होंने कहा कि इन राज्यों के संत 22 सितम्बर से अयोध्या की पांच कोसी परिक्रमा करेंगे। राय ने बताया कि हर प्रांत के एक प्रमुख संत के साथ करीब 100 विहिप कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में केरल ्र तमिलनाडु ्र आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के प्रमुख संत होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के रोक लगाये जाने और यात्रा को विफल बताये जाने के उलट विहिप नेता ने दावा किया कि परिक्रमा का उद्देश्य और विहिप का संकल्प पूरा हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:18 AM   #33067
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

जर्मन बेकरी मामला
बेग ने नये सिरे से जांच के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया


नई दिल्ली। पुणे के जर्मन बेकरी विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए हिमायत बेग ने इंडियन मुजाहिदीन के कथित संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के मद्देनजर अपने मामले की ‘एक निष्पक्ष एजेंसी या अदालत द्वारा नियुक्त विशेष जांच टीम (एसआईटी)’ के जरिए नये सिरे से जांच कराए जाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रूख किया है। बेग के वकील महमूद पारचा ने उच्च न्यायालय में एक अर्जी देकर नये सिरे से जांच कराए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उसे कोई निष्पक्ष मौका नहीं दिया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवावद रोधी दस्ते ने बचाव पक्ष के एक वकील को प्रभावित कर मुकदमे की सुनवाई को अपने पक्ष में मोड़ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अर्जी मेरे मुवक्किल द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को लिखे गए पत्र पर आधारित है जिसमें उसने कहा था कि उसने कभी आरोपपत्र नहीं देखा।’’ पारचा ने कहा, ‘‘हमने अदालत द्वारा नियुक्त एसआईटी या एक निष्पक्ष एजेंसी के जरिए नये सिरे से जांच कराया जाना चाहते हैं ताकि असली सचाई सामने आ सके।’’ अदालत के समक्ष यह अर्जी 23 सितंबर को रखी जाएगी। वकील ने यह भी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य कतील सिद्दीकी की हत्या की भी उचित जांच कराए जाने की जरूरत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:18 AM   #33068
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मोदी फोबिया मीडिया की देन : रामगोपाल यादव

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी ने देश में गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में चल रहे प्रचार प्रसार को ’मोदी फोबिया’ करार देते हुए इसे मीडिया की देन बताया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने आज यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी को लेकर देश में जो चर्चा चल रही है, वह मोदी फोबिया है और यह सब मीडिया की देन है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की तरफ से मोदी को प्रधानमंत्री दावेदार घोषित करना उसकी पारंपरिक नीति के तहत है और उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार न कहकर भाजपा का ’पीएम इन वेटिंग’ की संज्ञा देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का असर मीडिया के कारण है और केवल शहरों तक सीमित है ...गांवों में मोदी का कोई अस्तित्व नहीं है। इसका अहसास लोगों को आने वाले चुनाव में हो जाएगा। मुजफ्फर नगर दंगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से ध्यान हटाने के चलते ही भाजपा व बसपा ने सपा को बदनाम करने के लिय दंगे करवाए हैं। उन्होंने आजम खान के रूठने व फिर मनाने के सवाल पर कहा कि बुजुर्गों को मनाना भला कौन सी बुरी बात है। लोगों को यह कैसे मालूम कि उन्हें मनाने के लिए ही मुख्यमंत्री उनके घर गए थे। यह शिष्टाचार भेंट भी हो सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:19 AM   #33069
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मप्र को विकसित राज्य बनाने पर केंद्रित होगा भाजपा का घोषणा पत्र

इंदौर। मध्य प्रदेश में नवंबर के दौरान प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक बनाने के लिये सत्तारूढ भाजपा विकास के मुद्दे पर दांव लगाते हुए चुनावी मैदान में उतरेगी। भाजपा की विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रभारी विक्रम वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकालकर विकासशील सूबों की जमात मेंं ला खड़ा किया है। हम अपने चुनावी घोषणापत्र में उन उपायों का जिक्र करेंगे जिनके जरिये मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया जा सकता है।’ वर्मा ने बताया कि भाजपा की विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति सितंबर के आखिरी हफ्ते तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रदेश के अलग..अलग तबकों से सुझाव लेगी। इसके आधार पर चुनावी घोषणा पत्र का प्रारूप तैयार करके इसे अक्तूबर के पहले हफ्ते में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सौंप दिया जायेगा। उन्होने विशिष्ट समयसीमा का उल्लेख किये बगैर कहा कि पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को उचित समय पर जनता के सामने पेश किया जाएगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 16-09-2013, 03:19 AM   #33070
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मोदी की तरह बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते हैं राहुल : जयराम रमेश

जयपुर। नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी न तो गुजरात के मुख्यमंत्री की तरह आक्रामक या हमलावर हैं और न ही वह बड़ी बडी बातें करने वालों में से हैं। रमेश ने मोदी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमेशा अपनी ही बात करते रहते हैं...मैंने यह कर दिया है...मैं यह कर दूंगा....मेरे पास जादू की झड़ी है जिससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।’’ मोदी का नाम लिए बगैर रमेश ने कहा, ‘‘नेता मुख्य विपक्षी पार्टी के हैं...मुझसे उनका नाम नहीं पूछिए।’’ रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुलजी का व्यक्तित्व अलग है, शांत...वह अपना काम काफी शांति से करते हैं...वह हर किसी की बात सुनेंगे....उनकी राय शांतिपूर्वक लेंगे....वह आक्रामक या हमलावर नहीं हैं...वह व्यवस्थित तरीके से दूसरों को जिम्मेदारी सौंपते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि बड़ी बड़ी बातें करने वाले नेता सोचते हैं, ‘‘दुनिया में कोई भी दूसरा वह काम नहीं कर पाएगा....दुनिया उन्हीं से शुरू होती है और उनसे ही खत्म हो जाती है। उनके पास सभी समस्याओं का हल है।’’ उन्होंने कहा कि इसके उलट ‘‘राहुलजी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में सात सालों से महिला स्व..सहायता समूहों के लिए काम कर रहे हैं और पांच लाख महिला श्रमिकों को उनसे संबद्ध किया है। उन्होंने कभी भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया क्योंकि वह कर्म और सिर्फ कर्म में भरोसा करते हैं।’’ रमेश ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अधिकारिता और मौकों के अवसर में भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुलजी कभी भी ढिंढोरा नहीं पीटते।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 06:45 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.