28-10-2011, 11:29 AM | #1 |
VIP Member
|
सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
जो कि आज एक ऐसी ताकत बन गए हैँ जो कि किसी भी तूफान का सामना कर सकते हैँ | आज हमने वो उपलब्धियाँ प्राप्त की हैँ जो कि एक सामान्य हिँदी फोरम के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
Last edited by Sikandar_Khan; 28-10-2011 at 11:38 AM. |
28-10-2011, 11:44 AM | #2 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
आज से ठीक एक वर्ष पहले आज के ही दिन हमने इतनी अधिक संख्या मे सदस्योँ को जोड़ा था जो की आज तक किसी भी फोरम के इतिहास मे नही हुआ होगा |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
28-10-2011, 11:55 AM | #3 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
हमेँ इस फोरम से जोड़ने का श्रेय हमारे प्रिय मित्र नीरज गुप्ता जी (jalwa) को जाता है जिन्होने इस फोरम की खोज की थी लेकिन आज इस बात का दुःख भी है कि आज वो हम सबसे किसी गलतफहमी की वजह से दूर रहते हैँ |
मै प्रार्थना करता हूँ कि वो मतभेदोँ को भूल कर एक बार फिर से हम सबके बीच वापस आ जाएं |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
28-10-2011, 12:18 PM | #4 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
इस फोरम की उन्नति मे एक और व्यक्ति जिनका योगदान हम नही भूल सकते हैँ और वो है हमारे आदरणीय अनिल कुमार शर्मा जी (aksh) जो कि समय आने पर एक मित्र बनकर सहयोग करते है और अपने बडप्पन की भी परिचय देते हैँ
आज भी इनका योगदान जारी है भले ही थोड़ा कम सही |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
28-10-2011, 12:23 PM | #5 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
मै इस फोरम के प्रशासक महोदय अभिषेक कुमार जी का हार्दिक आभारी हूँ जिन्होने इतना सुन्दर फोरम बनाया और साथ ही हमे हिँदी मे अपने विचारोँ को व्यक्त करने की स्वीकृति प्रदान की क्योँकि उस समय हमारे पास कोई भी विकल्प शेष नही बचा था |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
28-10-2011, 12:41 PM | #6 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
इस फोरम पर बहुत सारे सदस्योँ ने अपने योगदान से फोरम चार चाँद लगाए हैँ लेकिन उनमे कुछ हैँ जिनका योगदान कभी भूला नही जा सकता है जिसमे आदरणीय मुन्नेराजा , गुल्लू , कुमार अनिल , जय भाई , जलवा , हमसफर , विडियो मास्टर , जीत , टाईगरलव , खालिद , अक्ष , युवराज ,विद्रोही नायक , अभय , शाम भाई और बाकि सब इन सबने मिलकर फोरम को एक नई आधारशिला दिया जो कि हम कभी भूल नही सकते हैँ |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
Last edited by Sikandar_Khan; 28-10-2011 at 02:04 PM. Reason: edit |
28-10-2011, 01:59 PM | #7 |
Administrator
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
सिकंदर जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आपने बहुत ही यह सूत्र बना कर पुरानी यादें ताज़ा कर दी हैं. इस मंच पर सबसे पहले जलवा जी और अक्ष जी सबसे पहले आये थे, उन दिनों पुराना फोरम क्रेश हो गया था. यहाँ जलवा जी अक्ष जी ने आपस में हिंदी में बात की और एक नए दौर की शुरुआत की. बाद में १ दो दिन में मुन्ना जी, गुल्लू जी, हमसफ़र जी, खालिद जी, सिकंदर जी, निशांत जी, अरविन्द जी, विडियो मास्टर जी, सैम जी, मलेठिया जी, अभय जी सब आ गए थे. अक्ष जी और जलवा जी को योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा फोरम के लिए. क्योंकि एक तरह से उन दोनों ने ही हिंदी मंच बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया था.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
28-10-2011, 03:45 PM | #8 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 43 |
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
मैं धन्यवाद करना चाहूँगा जलवा जी और अक्ष जी का! जिनकी वजह से ही हम सभी सदस्य इस फोरम तक पहुंचे !
और हम सब शुक्रगुज़ार है अभिषेक जी के जिन्होंने हम सभी मित्रो को एक मंच दिया और उन सभी सदस्यों का भी बहुत आभार जिन्होंने इस फोरम को ऊँचाइयों पर पहुँचाया! सिकंदर जी व अभिषेक जी द्वारा वर्णित सदस्यों के अलावा हमें बहुत से ऐसे सदस्य भी मिले जो हर वक्त फोरम के साथ जुड़े रहे, खास तौर से अरविन्द जी,निशांत जी,अमित जी,पंकज बेदर्दी ,सागर जी,रवि जी,युवराज जी,काम्या जी,दीपू जी,मनीष जी,भोलू जी,गौरव जी,भूमि जी,विक्रम जी,साजिद जी,नमन जी,व अन्य बहुत सारे सहयोगी सदस्य ! अभी हाल ही में सहृदय कवि डॉ.राकेश श्रीवास्तव जी ने अपनी रोचक कविताओं से फोरम में चार चाँद लगा दिए तो भावना से अलग अलग तरह के शानदार सूत्रों से अवगत कराया ! इन सबके साथ साथ दुनिया भर की ताज़ा तरीन खबरों सहित हिंदी व उर्दू के शायरों आदि से रूबरू कराया अलेक्क जी ने ! इसके साथ साथ बहुत सारे अन्य सदस्य भी हमारे साथ फोरम पर जुड़ते रहे है व अपनी रोचक जानकारियों से अवगत कराते रहे है !
__________________
मांगो तो अपने रब से मांगो; जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत; लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना; क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी। |
28-10-2011, 04:34 PM | #9 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
फोरम ने इस एक साल मे बहुत उतार चढाव देखे
गत वर्ष नवम्बर और दिसम्बर माह फोरम के लिए एक सुनहरा दौर साबित हुआ फोरम पर मुन्नेराजा जी की अगुवाई मे एक सेना तैयार की गयी थी जिसने बहुत ही अच्छा कार्य किया इन दो महीनोँ मे |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
28-10-2011, 04:45 PM | #10 |
VIP Member
|
Re: सफलता का एक वर्ष (28/10/2010)
लेकिन अचानक दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह मे पुराना महल अपने नए रूप रंग मे तैयार हो गया था फिर अचानक धीरे धीरे सारे सेनापति एक एक करके मैदान छोड़ते गए
और हम कुछ सैनिक अकेले मोर्चा लिए डटे रहे और आज तक हारी नही मानी और आज इस मुकाम का हांसिल किया है जो कि आपके सामने है |
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
Bookmarks |
|
|