09-10-2017, 11:07 PM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
India-Australia ODI Series 2017
भारत-ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय श्रंखला 2017 --------------------------------------- Nagpur (1/10/2017) भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली। नागपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इस पूरी सीरीज में इंडियन प्लेयर्स ने कमाल की परफॉर्मेंस दी। इस दौरान बैटिंग और बॉलिंग दोनों में इंडियन प्लेयर्स का दबदबा रहा। यह भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों के 33 साल के इतिहास में पहला मौका है जब भारत ने कंगारुओं को एक सीरीज के 4 मैचों में हराया।
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
09-10-2017, 11:15 PM | #2 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: India-Australia ODI Series 2017
India-Australia ODI Series 2017
भारत-ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय श्रंखला 2017 --------------------------------------- मैन ऑफ़ द सीरीज़ हार्दिक पंड्या
(5 मैच में बनाए 222 रन और 6 विकेट भी लिए) - हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज में खुद को टीम इंडिया के एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में साबित कर दिया। उन्होंने सीरीज में 222 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी लिए। - वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे इंडियन साबित हुए। वहीं मोस्ट विकेट लेने के मामले में भी तीसरे इंडियन रहे। - पंड्या ने इस सीरीज के पांच मैचों की चार इनिंग में 55.5 के एवरेज से 222 रन बनाए। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 108.82 रहा। - हार्दिक ने सीरीज में दो फिफ्टी भी लगाई, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 83 रहा। वहीं बॉलिंग में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 2/28 रही। - पहले दो वनडे में वे सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे, इस दौरान उन्होंने 83 और 20 रन बनाए थे। वहीं तीसरे वनडे में चौथे नंबर पर आकर 78 रन बनाए थे। - सीरीज के पहले और तीसरे वनडे में हार्दिक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे। वहीं सीरीज के पांचों मैचों में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
Bookmarks |
Tags |
india aus odi series |
|
|