09-05-2011, 11:31 AM | #1 |
VIP Member
|
सावधानः आपके कंप्यूटर को बर्बाद कर सकती हí
ओसामा की मौत से न सिर्फ दुनिया भर में आतंकी वारदातों का खतरा बढ़ गया है बल्कि इससे इंटरनेट जगत पर साइबर हमलों और धोखाधड़ी के मामलों का भी खतरा बढ़ गया है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ओसामा बिन लादेन को ही सर्च किया जा रहा है। ओसामा की मौत की खबर इतनी बड़ी है कि इसे भुनाने में इंटरनेट जगत के शातिर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। इस खबर को भुनाने के लिए इंटरनेट पर कई तरह के जाल बिछाए जा रहे हैं। इंटरनेट सर्च इंजनों में ओसामा से संबंधित इस तरह के लिंक्स का खतरा ज्यादा बढ़ गया है जो अंत में स्केम साबित होंगे। इंटरनेट विशेषज्ञों के मुताबिक ओसामा की मौत की खबर के बाद से ही इंटरनेट पर स्केम करने वाले शातिर लोग सक्रिय हो गए हैं। इस तरह की रिपोर्टों और लिंक्स का खतरा बेहद ज्यादा बढ़ गया है जिनसे कंप्यूटर में वायरस आ सकता है। ऐसी भी संभावना है कि इंटरनेट, खासकर शोसल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर इस तरह के लिंक्स शेयर किए जाएंगे जो पाठकों से ओसामा बिन लादेन की मौत के फोटो और वीडियो दिखाने की बात कहेंगे। अंत में ये लिंक्स स्कैम ही साबित होंगे। इंटरनेट विशेषज्ञ कर्ट बॉमगार्टनर कहते हैं कि जब लोग गूगल पर बड़ी खबरों से संबंधित रिपोर्टों को खोज रहे हों तो उन्हें यह भी दिमाग में रखना चाहिए कि इंटरनेट अभी भी खतरनाक जगह है जहां यदि दो बाते सच हैं तो नौ बातें छलावा हैं। कर्ट कहतें हैं कि बड़ी खबरों के वक्त साइबर अपराधी इस तरह के लिंक्स पोस्ट करते हैं पाठकों को छलकर उनके कंप्यूटर में वायरस छोड़ देते हैं। कर्ट के मुताबिक ऑनलाइन बिछाए गए जाल न सिर्फ वायरस का खतरा पैदा करते हैं बल्कि यूजर से उस सेवा के लिए भी पैसा ले लेते हैं जिसकी उसे जरूरत ही नहीं होती। (एबीसी न्यूज की रिपोर्ट से) एफबीआई ने जारी की चेतावनी अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने अलर्ट जारी कर कहा है कि लादेन की मौत का वीडियो या तस्वीर दिखाने संबंधी ईमेल या लिंक में वायरस हो सकता है। एफबीआई ने लोगों से इस तरह के वीडियो को न खोलने की अपील की है। यह है एफबीआई की सलाह- अपनी शोसल नेटवर्किंग प्रोफाइल की प्राइवेसी सैटिंग बदल दे। ऐसी सेटिंग करे कि अपरिचित आपके प्रोफाइल पर कुछ पोस्ट न कर सकें। ऐसा भी हो सकता है कि फेसबुक या अन्य शोसल नेटवर्किंग वेबसाइट पर आपके मित्र भी अनजाने में आपकी वाल पर कुछ पोस्ट कर दें। बेहतर है इस तरह के लिंक न खोले जाएं। ऐसा कोई भी साफ्टवेयर डाउनलोड न करे जो लादेन का वीडियो दिखाने की बात कहता हो। ऐसे सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को खराब कर सकते हैं। अपने ईमेल ध्यान से पढ़े। शातिर अपराधियों द्वारा भेजे गए ईमेल में भाषा की गलतियां अधिक होती हैं। अनजाने लोगों द्वारा भेजे गए ईमेल भी सावधानी से भेजे। यदि आपको एफबीआई या अन्य जांच एजेंसी के नाम से ईमेल मिले तो सावधान हो जाएं। ज्यादातर साइबर अपराधी एफबीआई या अन्य एजेंसियों के नाम से इस तरह के ईमेल भेजते है। एफबीआई या कोई भी अन्य जांच एजेंसी इस तरह के गैरजरूरी ईमेल लोगों को नहीं करती है। फेसबुक पर लादेन की मौत का वीडियो भी स्कैम लादेन की मौत के बाद फेसबुक पर एक पेज शुरु किया गया है जिसमें लादेन की मौत का वीडियो दिखाने की बात कही गई है। इस वीडियो में सीएनएन का हवाला दिया गया है। जबकि सच यह है कि अभी तक व्हाइट हाउस या अमेरिकी प्रशासन ने ओसामा की मौत का कोई वीडियो जारी ही नहीं किया गया है। फेसबुक पर ओसामा की मौत के इस वीडियो के पेज पर पहुंचने के लिए यह यूजर से पांच स्टेप फालो करने की मांग करता है। संभावना है कि इन स्टेप को फालो करने से यूजर का सुरक्षा संबंधी और निजी डाटा अपराधियों के हाथ में आ जाए। क्या सावधानी बरतें इंटरनेट पर किसी भी खबर को सर्च करते वक्त यह ध्यान रहे कि आप एक भरोसेमंद वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रहे हैं। बेहतर है गूगल में सर्च करने के बजाए किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर जाकर खबर को पढ़ा जाए। फेसबुक या अन्य शोसल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर किए गए सभी लिंक्स को न खोले। यदी लिंक को खोल भी लें तो जांच करले की वह किस वेबसाइट पर है। यदि आपसे कोई जानकारी मांगी जाए या कीबोर्ड के कुछ विशेष बटनों को दबाने के लिए कहा जाए तो ऐसा न करें। किसी भी खबर को फालों करते वक्त यह जरूर देख ले की इसका सोर्स क्या है। यदि लिंक आपको किसी ऐसी साइट पर रिडायरेक्ट कर रहा है जिस पर आप पहले नहीं गए हैं तो बेहतर है कि ऐसे लिंक से बचा जाए। अपने कंप्यूटर पर एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को हमेशा चालू रखें। अपने दोस्तों के फेसबुक वॉल पर ऐसे लिंक पोस्ट करने से बचे जिन पर आप खुद भरोसा न करते हों। यदि आप अपने साथियों को फेसबुक और अन्य शोसल नेटवर्किंग साइटों पर प्रसारित स्कैम से बचाना चाहते हैं तो उनसे यह जानकारी जरूर शेयर करें। उम्मीद है इस खबर को पढ़ने के बाद आप फेसबुक और इंटरनेट सर्फ करते वक्त सावधानी बरतेंगे। |
Bookmarks |
|
|