My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 03-12-2010, 08:07 AM   #21
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default इस 'मिर्च' से एडल्ट फिल्मों का धुआं निकल जाए&#

इस 'मिर्च' से एडल्ट फिल्मों का धुआं निकल जाएगा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनय शुक्ला जिनको लोग 'गॉड मदर' जैसी बेहतरीन फिल्म के निर्देशक के तौर पर जानते हैं। पर अब खबर आ रही है कि वो पहली बार एक बहुत ही बोल्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम विषय को ध्यान में रखते हुए 'मिर्च' रखा गया है। इससे साफ पता चलता है कि फिल्म में कई कामोत्तेजक सीन भी होंगे।



फिल्म में राइमा सेन, कोंकणा सेन और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इन तीनों के अलावा श्रेयस तलपड़े, बोमन ईरानी और अरूणोदय सिंह, राजपाल यादव, टिस्का चोपड़ा और इला अरुण जैसे किरदार भी इस सेक्सी कॉमेडी में नजर आएंगे।



इस फिल्म ने कई फिल्म समरोहों का दौरा किया है। उनकी नई फिल्म 'मिर्च' नारीत्व को प्रमोट करती है लेकिन बहुत ही एडल्ट मूड में। फिल्म में कई छोटी-छोटी कहानियां हैं जिसे नसीरूद्दीन शाह ने पेश किया है।



हालांकि यह एक सेक्स कॉमेडी है लेकिन यह बिल्कुल ही हास्य प्रधान फिल्म भी नहीं है। वैसे हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि 'मिर्च' से उनको एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल जाए।
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 03-12-2010, 08:13 AM   #22
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default क्*या है विकीलीक्*स, कौन हैं असांजे और कैसे ह&

क्या है विकीलीक्स, कौन हैं असांजे और कैसे हुआ खुलासा?

विकीलीक्स द्वारा अमेरिकी दूतावासों से जुड़े ढाई लाख गोपनीय संदेश जारी किए गए जाने के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इतिहास में खुफिया जानकारियों का इतना बड़ा खुलासा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। विकीलीक्स ने इससे पहले इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की ज्यादती की पोल खोल कर अमेरिका की नींद उड़ा दी थी।

विकीलीक्स एक वेबसाइट है, जो संवेदनशील दस्तावेज प्रकाशित करती है। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ मीडिया संगठन है। इसमें दस्तावेज किस सूत्र से प्राप्त हुए हैं, यह गुप्त रखा जाता है। यह दस्तावेज किसी देश की सरकार, कंपनी के, संस्था के या किसी धार्मिक संगठन के भी हो सकते हैं।

2006 में जूलियन असांजे नामक शख्स ने विकीलीक्स वेबसाइट की स्थापना की। असांजे विकीलीक्स. कॉम के एडिटर इन चीफ और प्रवक्ता हैं। असांजे का मानना है कि उनकी पांच लोगों की टीम ने इतने अहम और गुप्त दस्तावेज जारी किए हैं, जितनी पूरी दुनिया की मीडिया में नहीं किए गए हैं। इस वेबसाइट का संचालन ‘द सनशाइन प्रेस’ करती है। अपने लांच के एक साल के अंदर ही वेबसाइट ने दावा किया था कि उसकी वेबसाइट पर 12 लाख से भी अधिक ऐसे दस्तावेज हैं, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती। इसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

2008 में इंग्लैंड की ‘इकोनॉमिस्ट मैगजीन’ ने विकीलीक्स को ‘न्यू मीडिया अवॉर्ड’ दिया था। 2009 में विकीलीक्स और इसके प्रमुख जूलियन असांजे को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यूके मीडिया अवॉर्ड दिया। मई 2010 में ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ ने विकीलीक्स को उन वेबसाइट्स की सूची में सबसे ऊपर रखा, जिनमें समाचार बदल देने की क्षमता है। विकीलीक्स को कोई भी व्यक्ति ऐसी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स के जरिए दे सकता है, जो सेंसर्ड हो, प्रतिबंधित हो या पहले कभी न प्रकाशित हुई हो। विकीलीक्स की वेबसाइट विकीलीक्सडॉटओआरजी पर खबर देने संबंधित जानकारी जुटाने के लिए ऑन लाइन चैट की भी सुविधा है।

हैकर असांजे
1971 में जन्मे जूलियन असांजे 1980 के दशक के आखिर में हैकिंग करने वाले ग्रुप 'इंटरनैशनल सबवर्सिव्स' के सदस्य थे। इस ग्रुप को मेंडेक्स के नाम से भी जाना जाता था। इस दौरान 1991 में मेलबर्न में मौजूद असांजे के घर पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने छापेमारी भी की थी। १९९४ में असांजे ने कंप्यूटर प्रोग्रामर की हैसियत से काम करना शुरू किया। 1999 में असांजे ने लीक्स. ओआरजी नाम से एक डोमेन रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन असांजे का कहना है तब उन्होंने इस डोमेन पर कोई काम नहीं किया था।

अमेरिका के लिए 'सिरदर्द'

असांजे अमेरिका के लिए लंबे से समय से 'सिरदर्द' बने हुए हैं। उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े लगभग चार लाख दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड एवं नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के सबूत मौजूद होने का दावा किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओवामा तक ने उन्हें इसके खिलाफ चेतावनी दी। इसके बाद गिरफ्तारी के डर से उन्हें छिप-छिप कर जीवन बिताना पडा। एक इंटरव्यू में असांजे ने कहा कि वह झूठे नामों से होटलों में रह रहे हैं, अपने बालों को दूसरे रंगों में रंग रहे हैं और क्रेडिट कार्ड की जगह नकद राशि का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए अक्सर उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ते हैं।
रेप का आरोप

अगस्त, 2010 में असांजे पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा। साथ ही यह आरोप भी लगा कि दो दिनों बाद ही असांजे ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। असांजे ने अपने बचाव में कहा कि मेरे एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे, लेकिन वह दोनों की मर्जी से हुआ था। असांजे ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले दरअसल विकीलीक्स के खुलासों से सहमे हुए हैं।

कैसे लीक हुए दस्तावेज

ताजा मामला दुनियाभर के देशों में अमेरिकी राजदूतों द्वारा विदेश मंत्रालय को भेजे गए गोपनीय संदेशों से जुड़ा है जिसने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ‘रणनीति’ की पोल खोल दी। आरोप है कि ये गोपनीय संदेश अमेरिकी सैनिक ब्रेडले मैनिंग ने ही चुराए और विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे को सौंप दिए।

इन गोपनीय दस्तावेजों को समटने वाले टेक्*सट फाइल की साइज 1.6 गीगाबाइट है। यह फाइल पहले एक सीडी में थी जिसके कवर पर मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा की तस्*वीर थी। इससे ऐसा लगता है कि यह लेडी गागा के किसी एल्बम की सीडी है। बाद में इसे एक मेमोरी स्टिक में ट्रांसफर किया गया। यह स्टिक इतना छोटा था कि इसे चाबी के छल्ले में आसानी से लटका कर चला जा सकता है।

आने वाले दिनों में इस दस्तावेजों के सार्वजनिक होने से और बड़े खुलासे सामने आएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका की सहयोगी और दुश्मन देशों के प्रति क्या नीति है, एक-एक कर परतें खुल रही हैं। विकीलीक्स की ओर से दुनियाभर के 250 से अधिक देशों में स्थित अमेरिकी दूतावासों की 251287 फाइलें सार्वजनिक की जा रही हैं जो अमेरिकी प्रशासन को भेजी गई थीं। इन फाइलों पर लिखा था कि इन्हें गैर-अमेरिकी नागरिकों को किसी भी सूरत में नहीं दिखाना है।

अमेरिकी सेना के मुताबिक ब्रेडले मैनिंग (22) नाम के एक सैनिक पर गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने का संदेह है जो पहले बगदाद के पास एक सैन्य शिविर पर तैनात था। इस सैनिक ने न सिर्फ अमेरिकी विदेश मंत्रालय की गोपनीय दस्तावेज लीक किए बल्कि अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सेना की कार्रवाई की कई तस्*वीरें भी उतारी हैं जिसमें स्थानीय लोगों की मौत हुई थी।

संदिग्*ध सैनिक को पिछले सात महीने से कैद कर रखा गया है और अगले साल इसका कोर्ट मार्शल किए जाने की तैयारी चल रही है। इस सैनिक की एक हैकर से हुई बातचीत भी रिकार्ड की गई है। बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह ‘लेडी गागा’ जैसी कोई सीडी ला रहा है जिसकी सूचनाएं एक छोटी फाइल में समेटी जाएगी। वह पिछले आठ महीने से रोज 14 घंटे गोपनीय सूचनाओं के नेटवर्क पर नजरें गड़ाए हुए है। अमेरिकी सेना के खुफिया विश्*लेषक रह चुके मैनिंग की नजर में विकिलीक्*स सूचना के अधिकार से जुड़े कार्यकर्ताओं की आजादी का प्रतीक है।

किए बड़े खुलासे
2006 दिसंबर विकीलीक्स ने पहला डॉक्यूमेंट पोस्ट किया था। इसमें सोमालिया के सरकारी अधिकारी की हत्या के निर्णय पर शेख हसन दाहिर ने हस्ताक्षर किए थे।
2008 सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान सारा पालिन ने अपने कार्य संबंधी संदेश को भेजने के लिए निजी याहू ई-मेल का प्रयोग किया था। यह पब्लिक रिकॉर्ड लॉ का उल्लंघन था।
2009 जनवरी में यूनाइटेड नेशन्स की 600 आंतरिक रिपोर्ट की सूचनाओं को लीक लिया।
2009 जनवरी में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एन्जिलिया की क्लाइमेट रिसर्च यूनिट के विवादास्पद डॉक्यूमेंट को छापा गया। इसमें मौसम वैज्ञानिकों के बीच ई-मेल में हुई बातें थीं। यूनिवर्सिटी के अनुसार, ई-मेल और दस्तावेज सर्वर को हैक कर हासिल किए गए थे।
19 मार्च 2009 को विभिन्न देशों की उन गैरकानूनी साइट्स की सूची प्रकाशित की जो प्रतिबंधित थीं। इसमें चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी और आतंकवाद से जुड़ी साइट्स के पते थे।
28 जनवरी 2009 को पेरू के राजनेताओं और बिजनेसमैन के बीच 86 टेलीफोन कॉल की रिकॉर्डिग जारी की। इसमें पेट्रोगेट ऑयल स्कैंडल से जुड़ी बातें थीं, जो कि 2008 में हुआ था।
16 जनवरी, 2009 को ईरानी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि ईरान की एटोमिक एजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख घोल्म रेजा ने 12 वर्षो की सेवा के बाद अज्ञात कारणों से तत्काल इस्तीफा दे दिया। बाद में विकीलीक्स ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि ईरान में गंभीर परमाणु दुर्घटना हुई थी। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एनरिच सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेशनल्स (संवर्धित परमाणु सामग्री) की संख्या 4700 से रहस्यमयी तरीके से घट कर 3900 हो गई थी।
25 नवंबर, 2009 को विकीलीक्स ने 5.70 लाख पेजर मैसेज को रिलीज किया। ये संदेश 11 सितंबर को हुई आतंकी हमले के दिन पेंटागन अधिकारियों और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग के बीच किए गए थे।
2010 अक्टूबर में इराक युद्ध से संबंधित चार लाख दस्तावेज जारी किए। 22 अक्टूबर 2010 को अल जजीरा ने पहली बार इस रिलीज का विश्लेषण किया।
25 जुलाई, 2010 को अफगान युद्ध में 2004-09 के बीच हुई घटनाओं, नागरिकों की मौतों के बारे में 92 हजार दस्तावेज जारी किए।
15 मार्च, 2010 को अमेरिकी रक्षा विभाग के 32 पेज की खुफिया रिपोर्ट रिलीज की। इसमें 2008 की काउंटरइंटेलीजेंस एनालिसिस रिपोर्ट थी। असांजे ने कहा कि सेना की रिपोर्ट पूरी तरह से सही नहीं है।
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 04-12-2010, 07:19 AM   #23
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default प्रेग्नेंट महिला का मूत्र कम करता है वजन!

प्रेग्नेंट महिला का मूत्र कम करता है वजन!

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और तमाम तरीके नाकाम हो गए हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं है। अमेरिका की एक महिला ने वजन कम करने का एक नायाब तरीका निकाला है। बोस्टन की रहने वाली इस महिला का दावा है कि उसने प्रेग्नेंट महिला का मूत्र अपनी बॉडी में इंजैक्ट कर जून से अब तक 43 पाउंड (लगभग 20 किलो) वजन कम कर लिया है।



शैरिल पलोनी नाम की इस महिला का कहना है कि प्रैग्नेंट महिलाओं के मूत्र में हार्मोन होता है जो वजन कम करने में काफी सहायक होता है। शैरिल कहती है कि अब मुझे काफी अच्छा लगता है और ऐसा करने से कोई परेशानी नहीं हुई, मेरे दावे का सुबूत मेरा फिट बॉडी है।
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 04-12-2010, 07:23 AM   #24
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default कीलों से कसकर बना दिया करेंसी नोट

कीलों से कसकर बना दिया करेंसी नोट

आर्मेनिया के साइमीर स्ट्राटी पहले भी अपनी कला के जौहर कई बार दिखा चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर एक विशाल साइज मास्टरपीस तैयार किया है। इस काम के लिए उन्होंने तीन लाख इंडस्ट्रियल स्क्रू इस्तेमाल किए हैं।



साइमीर के नाम पहले ही चार गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब उन्होंने पांचवें के लिए अप्लाय किया है। इस बार उन्होंने स्क्रू से एक करेंसी नोट बनाया है। इसे उन्होंने करेंसी ऑफ सोल नाम दिया है। 490 सेंमी बाय 240 सेंमी के इस आर्टवर्क के बीच में उन्होंने ग्रीक कवि होमर की तस्वीर बनाई है।


ये तस्वीर भी स्क्रू कसकर ही बनाई गई है। इसके ऊपर द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ आर्टिस्ट्स लिखा गया है। साइमीर इससे पहले कील, बॉटल कॉर्क और पेंट-ब्रश से भी अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।



इस बार उन्होंने अपना काम अल्बानिया के अपने एक साथी कलाकार को समर्पित किया है। बैंक नोट का ये मॉडल बनाने में उन्हें दो हफ्ते का समय लगा था। उन्हें उम्मीद है कि हर बार की तरह वे इस बार भी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाएंगे।
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 06-12-2010, 08:03 AM   #25
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default डीपीएस mms स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी एकता

डीपीएस mms स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी एकता

'लव सेक्स और धोखा 'जैसी बोल्ड फिल्म प्रोड्यूस करने के बाद अब एकता कपूर 2004 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल में हुए एमएमएस सेक्स स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी|

एक सूत्र के मुताबिक यह पूरी फिल्म इसी सेक्स स्कैंडल पर आधारित होगी हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि फिल्म में सेक्स स्कैंडल की क्लिपिंग जैसे बोल्ड दृश्य होंगे या नहीं|

इस mms में एक लड़की के काफी आपत्तिजनक क्लिप्स थे जिसे बाद में पोर्न फिल्म बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया गया था |यह मामला उस समय बहुत चर्चा में आया था|यह फिल्म दिसंबर में बनना शुरू होगी|इसके अलावा एकता एक और फिल्म भी बनाने जा रही हैं जो की एक थ्रिलर होगी|
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 06-12-2010, 08:11 AM   #26
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default खेल राजाओं का, टैक्स प्रजा का!

खेल राजाओं का, टैक्स प्रजा का!

हे राजा!


खेल राजाओं का, टैक्स प्रजा का। संसद के दोनों सदन राजा की बारात में पूरी तरह बिजी हैं। विपक्ष बैंड बजा रहा है और घरातियों यानी कांग्रेसी सांसदों को बेचैनी हो रही है।

वजह यह कि आलाकमान ने कांग्रेसी सांसदों को दैनिक भत्ता लेने से मना कर दिया है। दबाव बढ़ाने की रणनीति है। बेचारे दैनिक भत्ता भोगी सांसद संसदीय समितियों की बैठकों में जा-जाकर घाटा पूर्ति कर रहे हैं। और सुनिए। कुछ सांसदों का कहना है कि उन्हें जो भत्ते का घाटा हो रहा है, उसकी भरपाई राजा से करवाई जानी चाहिए।


टू जी का एक स्पेक्ट्रम


कांग्रेस के दरबार में २जी स्पेक्ट्रम घोटाला सिर्फ १जी स्पेक्ट्रम का सवाल है। वह यह कि चाहे जो हो, इसे एक सहयोगी दल के एक मंत्री यानी ए राजा तक सीमित रखा जाए और प्रधानमंत्री या और ऊपर इसकी आंच न आने दी जाए। कहा जा रहा है कि तमाम घोटालों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया। ताकि मैसेज यही जाए कि पीएम एकदम बेदाग हैं। विपक्ष इस मैसेज से सहमत नहीं है। उसका सवाल है कि अगर पीएम बेदाग हैं, तो उन्होंने अपने हस्ताक्षरों से पीजे थॉमस को सीवीसी क्यों बनाया, जबकि वह सारा इतिहास जानते थे और सुषमा स्वराज ने इसका विरोध भी किया था। इस सवाल का जवाब अभी कई स्पेक्ट्रमों में खोजा जा रहा है।

मैच फिक्सिंग नहीं, टीम फिक्सिंग


राजनीति के 20ट्वेंटी में भले ही तीनों स्टंप उखड़ गए हों, लेकिन लालू प्रसाद को पक्का भरोसा है कि उनका युवराज क्रिकेट में जरूर नाम करेगा। लालू प्रसाद ने अपने युवराज यानी तेजस्वी यादव को चुनावी 20ट्वेंटी में स्टार बल्लेबाज बनाकर उतारा था। राबड़ी देवी की दोनों सीटों की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब तेजस्वी को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से उतारने की कोशिश में जुटे लालू जी कहते हैं, तेजस्वी जरूर नाम करेगा। वो बैटिंग किया करेगा, हम टीवी पर देखा करूंगा।

फोन कम, काम ज्यादा


नीरा राडिया के अभी सिर्फ 100 घंटे के टेप जारी हुए हैं। अगर पूरे 400 घंटों के टेप जारी हो गए, तो कितने नाम खुलेंगे? कहते हैं कि पूरी डायरेक्टरी बनानी पड़ सकती है। इस कांड ने फोन कंपनियों का जो नुकसान किया है, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बात यह है कि इस कांड के टेप जारी होने के बाद से पत्रकारों और नेताओं, दोनों को फोन की घंटी सुनते ही सांप सूंघ जाता है। कोई हां-हूं से ज्यादा कुछ कहने को तैयार ही नहीं है। हर कोई फोन से बच रहा है। और फोन कंपनियों का धंधा चौपट हो रहा है।

नीरा राडिया की गाज


राडिया टेप कांड से नुकसान विदेशों के पर्यटन उद्योग को भी हुआ है। एक उद्योगपति विदेशों में अपने स्टील प्लांट और रिफाइनरीज दिखाने के बहाने कुछ पत्रकारों को विदेश घुमाने ले जाने वाले थे। वो भी अपने पर्सनल जेट से। टेप आ गया, तो पूरी स्कीम रद्द हो गई।

आओ ट्वीट करें

लेकिन हो सकता है, राडिया टेप कांड से कुछ नया काम भी हो। जैसे कुछ स्तंभकार अखबारों से गायब हो गए हैं, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्टाइल में। उधर अरुण जेटली को अखबार वाले फोन कर रहे हैं कि वे लेख लिख दिया करें। जेटली मजाक में इन प्रस्तावों को राडिया कांड की देन बताते हैं। सुषमा स्वराज से कोई नहीं पूछ रहा है, तो वे ट्विटर से इसकी पूर्ति लगभग रोजाना कर ले रही हैं। लेकिन दोनों खतरनाक बातें हैं। ट्विटर ने शशि थरूर की नौकरी ले ली थी और लेखक-संपादक-सांसद बनने का शौरी खतरा जेटली भी जानते हैं।


लेकिन सीनियर तो वे थे


एक खबर है, आप चाहे जितने अर्थ निकाल सकते हैं। सीबीआई के निदेशक पद के लिए तीन नामों का सीवीसी पैनल बना था। 1973 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के एनआर दास, झारखंड कैडर के 1974 बैच के एपी सिंह और 1975 बैच के हरियाणा कैडर के एससी सिन्हा। 10 जनपथ का इशारा था सिन्हा के लिए। पीएमओ ने वरिष्ठता के आधार पर बनाया एपी सिंह को। ठीक है, लेकिन सीनियर तो दास थे। समझ गए न आप?

जोश में जोशी

टेलीकॉम घोटाले से डॉ. मुरली मनोहर जोशी को बड़ी उम्मीदें थीं। जोशी जी संसदीय लेखा समिति के अध्यक्ष हैं और उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी कि अगर सीएजी की रिपोर्ट उनके सामने आई, तो वह यह कर देंगे और वह कर देंगे। जोशी जी के इस जोश से कांग्रेस को भी बला टलने की उम्मीद नजर आने लगी थी। उसने अपनी तरफ से और मदद करने की पेशकश भी कर दी थी। लेकिन भाजपा आलाकमान ने दोनों के जोश पर पानी फेर दिया। या तो संयुक्त संसदीय समिति, या कुछ नहीं। जोशी जी क्या करते। वह भी अपनी बात का खंडन करने लगे हैं।

कांग्रेस का डर

डॉ. जोशी भले ही फुल कॉन्फिडेंस में हों, लेकिन टेलीकॉम घोटाले से भाजपा का सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं लौट सका है। दिसंबर में भाजपा कार्यकारिणी की गुवाहाटी में बैठक होनी थी। जब पता चला कि उन्हीं दिनों कांग्रेस का अधिवेशन दिल्ली में होना है, तो भाजपा ने चुपचाप अपनी बैठक आगे खिसका ली। भाजपा को लगा कि सारी सुर्खियां और टीवी की स्क्रीनें कांग्रेस को मिल जाएंगी और वो टापती रह जाएगी। यानी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को पार्टी खुद ही लचर मान रही है। अब इस मसले पर जम्मू में एक रैली रखी गई है। शायद कुछ पूर्ति हो।


उचित समय का इंतजार


पंजाब के राज्यपाल और पूर्व गृहमंत्री, पूर्व लोकसभा स्पीकर शिवराज पाटिल की आत्मकथा तैयार हो गई है। इसमें कई अनकही, अनसुनी बातें और किरदार हैं। बस प्रकाशन का दिन तय नहीं हुआ है। किताब ‘उचित समय पर’ छापी जाएगी।

जित दूध दही का खाणा


न्यायिक मजिस्ट्रेट बनना है, तो नीलगाय का दूध पियो। बात मजाक की है, तो ये हमने शुरू नहीं किया है। हरियाणा लोकसेवा आयोग मंे न्यायिक मजिस्ट्रेटों के इंटरव्यू मंे पूछा गया था कि हरियाणा का राज्य पशु कौन-सा है। जब उम्मीदवार ने नीलगाय का नाम लिया, तो उससे पूछा गया कि क्या आपने नीलगाय का दूध पिया है, कैसा लगता है? क्या करें, कहावत है : देसां में देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा। और दूध नीलगाय का भी हो सकता है।[b]
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 07-12-2010, 07:14 AM   #27
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default 'बेवकूफ' नाम रखते ही खुल जाते हैं किस्मत के द&

'बेवकूफ' नाम रखते ही खुल जाते हैं किस्मत के दरवाजे

विख्यात नाटककार शेक्सपियर ने भले ही कहा हो कि 'नाम में क्या रखा है' लेकिन झारखण्ड के गिरिडीह जिले में तो नाम में ही सब कुछ रखा है क्योंकि एक शब्द 'बेवकूफ' ने न केवल यहां के कई लोगों की किस्मत चमकाई है बल्कि अब यह शब्द यहां सफलता की गारंटी बनता जा रहा है।

गिरिडीह में कोर्ट रोड पर 20 मीटर के दायरे में छह होटलों के नाम 'बेवकूफ होटल' हैं। कोई बेवकूफ बादशाह है कोई श्री बेवकूफ। या फिर महा बेवकूफ या बेवकूफ नम्बर वन।

शहर में कोई अन्य होटल बेवकूफ नाम की होटलों से ज्यादा कारोबार नहीं कर रहा है। हालात ये हैं कि जिस भी होटल का नाम बेबकूफ रखा जाता है वही चल निकलता है।

इन होटलों के यह नाम आमिर खान की फिल्म 3 इडियट बनने से कहीं पहले से हैं। 'थ्री इडियट' ने बेशुमार सफलता प्राप्त की और इडियट शब्द को ही पसंद किया जाने लगा।

बेवकूफ शब्द ने कैसे यहां कई लोगों की किस्मत बदली। इस बारे में बताते हुए एक होटल मालिक सुनील अग्रवाल ने कहा, "हमारे होटल का नाम पहले वैष्णवी था लेकिन कारोबार चल नहीं रहा था। जब हमने एक और होटल खोला तब उसका नाम बेवकूफ बादशाह रखा जिसने बेहतरीन कारोबार किया।"

बेवकूफ बादशाह यहां बेवकूफ नाम की होटलों की श्रंखला की सबसे ताजा कड़ी है। इससे पहले कई होटलों के नाम बेवकूफ रखे जा चुके थे। गिरिडीह के ही ग्रामीण इलाकों ईसरी और राजधनवार में दो होटलों के नाम बेवकूफ पर रखे गए। बेवकूफ नाम रखने की यह शुरुआत 1971 से हुई। सबसे पुराने बेवकूफ होटल के मालिक बीरबल प्रसाद हैं।

प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, "मेरे चाचा गोपी राम ने एक ढाबा शुरू किया था। यह ढाबा नहीं चला और हम गंभीर आर्थिक संकट में आ गए। तब हमने बेहद सस्ते दामों पर खाना देना शुरू किया इसलिए ग्राहकों ने हमें बेवकूफ कहना शुरू कर दिया। हमें बेवकूफ कहने के बावजूद भी वे हमारे ही होटल पर आते थे।"

उन्होंने कहा, "ग्राहक हमारे होटल को बेवकूफ होटल कहने लगे थे इसलिए जब हमने इस नई जगह पर होटल को स्थानांतरित किया तो इसका नाम बेवकूफ होटल रख दिया।"

बेवकूफ नाम की दूसरी होटल 1993 में खुली। इसके मालिक गोपी राम के भतीजे किरण भडानी हैं। भडानी ने इस होटल का नाम श्री बेवकूफ रखा।

भडानी ने कहा, "चाचा के साथ होटल चलाने के समय मैनें देखा कि किसी और होटल की बिक्री उनके बराबर नहीं है। इसलिए मैनें इस नाम की नकल की। मेरे चाचा इससे खुश नहीं थे लेकिन वह मुझे रोक नहीं सके।" इसके बाद बेवकूफ नाम से होटल खोलने का सिलसिला चल निकला।
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Old 09-12-2010, 10:37 AM   #28
ABHAY
Exclusive Member
 
ABHAY's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,259
Rep Power: 34
ABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud of
Post Re: मिर्च मसाला .... खबरे सिर्फ आपके लिए

अब जीभ की मदद से देख सकेंगे दृष्टिहीन


इस साल की शुरुआत में एक बंदूकधारी के हमले से दृष्टिहीन हुए एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी को अब जल्दी ही अपनी दृष्टि वापस मिल जाएगी। इसके लिए एक ऐसी युक्ति का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वह पुलिसकर्मी अपनी जीभ की मदद से सब कुछ देख सकेगा।

डेविड रथबैंड जब इस साल जुलाई में गश्त लगा रहे थे, तभी उनके चेहरे को गोली लगी थी। अब 42 वर्षीय रथबैंड पर ‘ब्रेनपोर्ट’ युक्ति का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वह कहते हैं, ‘‘अपनी पत्नी और बच्चों को दोबारा देखने का विचार अद्भुत है।’’

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस युक्ति में एक जोड़ी चश्मों पर एक कैमरा लगा होता है जो मरीज की जीभ पर लगे संवेदक से जुड़ा होता है। इस युक्ति में जीभ के जरिए कैमरे से मिले संकेतों को मस्तिष्क को भेजा जाता है।

‘ब्रेनपोर्ट’ से लांस कोर्पोरल क्रैग लंडबर की दृष्टि पहले ही वापस मिल चुकी है। इराक में एक ग्रेनेड हमले में लंडबर की दृष्टि चली गई थी। वह ब्रिटेन के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस युक्ति से अपनी दृष्टि वापस पाई है। अब वह पढ़ सकते हैं, आकृतियां पहचान सकते हैं और बिना किसी की मदद के चल सकते हैं।
__________________
Follow on Instagram , Twitter , Facebook .
ABHAY is offline   Reply With Quote
Old 09-12-2010, 12:07 PM   #29
teji
Diligent Member
 
teji's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: जालंधर
Posts: 1,239
Rep Power: 22
teji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to beholdteji is a splendid one to behold
Default Re: मिर्च मसाला .... खबरे सिर्फ आपके लिए

मेकअप करने की मिली सज़ा
सूडान के सात पुरुष मॉ़डल्स को मेकअप कर एक शो में शामिल होना भारी पड़ा.
अशोभनीय चीज़ों पर रोक लगाने वाले एक इस्लामी क़ानून के तहत सूडान के कुछ जजों ने मेकअप कर ‘नेक्स्ट सुडानीज़ टॉप मॉडल’ नामक शो में शामिल होने के लिए इन पुरुष मॉ़डल्स पर जुर्माना लगाया है.
पुरुष मॉ़डल्स के वकीलों की दलील थी कि टेलीविज़न पर आने के लिए मेकअप करना ज़रूरी है. लेकिन जजों ने इस्लामी कानून के तहत पुरुषों के मेकअप किए जाने को आपत्तिजनक और अभद्र माना.

सभी अभियुक्तों को जुर्माने के तौर पर 200 सूडानी पाउंड देने होंगे. इस्लामी क़ानून के तहत उन्हें जेल भी हो सकती थी.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इन अभियुक्तों के वकील के हवाले से बताया, ''ये सही नहीं है. लेकिन ये यहां की सच्चाई भी है. इस सज़ा से बचने का फिलहाल कोई उपाय नहीं है. हम जुर्माना भरेंगे और फिर इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे. ''
सूडान के इस क़ानून की देशभर में क़ाफी आलोचना भी हुई है.
पिछले साल इस क़ानून के तहत सूडान की एक महिला पत्रकार को पैंट पहनने के आरोप में कैद कर लिया गया था.
लोगों की अपील और मानवाधिकार संगठनों के विरोध-प्रदर्शनों के बाद इस महिला को रिहा कर दिया गया था.

teji is offline   Reply With Quote
Old 10-12-2010, 07:43 AM   #30
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default रजामंदी से सेक्*स कर स्*वीडन की महिलाओं ने व&#

रजामंदी से सेक्*स कर स्*वीडन की महिलाओं ने विकीलीक्*स बॉस असांजे को फंसाया

गोपनीय दस्*तावेज लीक कर अमेरिका की नाम में दम करने वाले विकीलीक्*स के संस्*थापक जूलियन असांजे के खिलाफ ‘साजिश’ की गई है। स्*वीडन में यौन अपराधों के मामले में हाल में लंदन पुलिस के हत्*थे चढे़ असांजे के जिन महिलाओं से संबंध थे, उन महिलाओं ने ही असांजे को जानबूझकर इस मामले में फंसाया है। ऐसी खबर है कि इन महिलाओं ने पुलिस से शिकायत करने से पहले असांजे से अपने संबंधों को और ‘मजबूत’ करने की कोशिश की।

विभिन्*न वेबसाइटों पर पुलिस और अदालत की फाइलों का हवाला देती हुई सूचनाओं और स्*वीडन की मीडिया में चल रही खबरों से साफ है कि असांजे को जानबूझकर फंसाया गया है। इस साल अगस्*त में स्*वीडन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के निमंत्रण पर स्*टॉकहोम गए असांजे को वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करना था। पार्टी से जुड़ी एक कार्यकर्ता अन्*ना आर्डिन (31) इस कार्यक्रम के आयोजन का काम देख रही थी।

11 अगस्*त को जब असांजे स्*टॉकहोम पहुंचे तो आर्डिन ने उन्*हें अपने फ्लैट में ठहरने को कहा। उस वक्*त महिला का परिवार कुछ दिनों के लिए देश से बाहर गया था। 13 अगस्*त की रात में आर्डिन और असांजे ने सेक्*स किया। दोनों ने माना कि सेक्*स के दौरान कंडोम का इस्*तेमाल किया गया लेकिन कंडोम फट गया। 20 अगस्*त को आर्डिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि असांजे ने जानबूझकर सेक्*स के दौरान कंडोम फाड़ दिया।

आर्डिन के अलावा असांजे पर यौन उत्*पीड़न का आरोप लगाने वाली 26 साल की सोफिया विलेन ने 16 अगस्*त की रात में और अगले दिन सुबह असांजे के साथ सेक्*स किया। पहली बार सेक्*स के दौरान इन दोनों ने कंडोम का इस्*तेमाल किया लेकिन दूसरी बार बिना कंडोम के ही सेक्*स किया। पेशे से फोटोग्राफर विलेन ने 20 अगस्*त को पुलिस में शिकायत की कि असांजे ने ही कंडोम पहनने से इनकार कर दिया था।

हालांकि असांजे का कहना है कि दोनों महिलाओं से सेक्*स उनकी रजामंदी से ही हुआ। सेक्*स के बाद किसी भी महिला ने असांजे के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। असांजे की वकील के मुताबिक न तो विलेन और न ही आर्डिन ने रेप की शिकायत की।

14 अगस्*त को असांजे ने एक समारोह में करीब डेढ़ घंटे का भाषण दिया। इस दौरान आर्डिन और विलेन भी मौजूद थी लेकिन आर्डिन के चेहरे से ऐसा नहीं लग रहा था कि असांजे से उसके साथ कोई अपराध किया है। 13 अगस्*त की रात आर्डिन ने असांजे को डिनर पर बुलाया था। रात करीब दो बजे आर्डिन ने ट्विट किया कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान के साथ बैठी हैं। हालांकि 20 अगस्*त को पुलिस में शिकायत के बाद यह ट्विट हटा दिया गया था।

17 अगस्*त की सुबह सेक्*स करने के बाद विलेन ने खुद नाश्*ता तैयार किया और असांजे को सर्व किया। अगले दिन विलेन ने आर्डिन को फोन कर बताया कि उसने असांजे के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं ऐसे में उसे यौन संक्रमित रोगों या प्रेग्*नेंसी का डर लग रहा है। आर्डिन ने कहा कि उसने भी असांजे के साथ सेक्*स किया है। 20 अगस्*त को दोनों महिलाओं ने पुलिस में असांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी।
स्*वीडन के कानून के तहत सेक्*स के दौरान किसी वक्*त यदि महिला अपनी रजामंदी वापस ले लेती है और पुरुष ऐसा नहीं चाहता है तो यह बलात्*कार की श्रेणी में आता है। इसी तरह के ‘अपराध’ के तहत असांजे को आरोपी बनाया गया है। इस कानून को ‘सरप्राइज सेक्*स लॉ’ भी कहा जाता है।

हालांकि असांजे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच अभी हो रही है और इसे स्*वीडन की अदालत में भी साबित करना होगा। लेकिन असांजे और उनकी कल्*पना विकीलीक्*स के साथ ‘रेप’ शब्*द जरूर जुड़ गया है। गूगल सर्च पर विकीलीक्*स रेप लिखकर सर्च करने पर लाखों रिजल्*ट पल भर में हाजिर हो जाते हैं।
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
gossips, india news, masala news, news, news forum, news forums, world news


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 11:07 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.