My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > Knowledge Zone
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 11-07-2014, 04:46 PM   #141
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

16. जब एक जैट प्लेन की गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है तब उसकी लंम्बाई एक परमाणु घट जाती है.
17. .एक खगोलशास्त्री फ्रेंक ड्रेक ने अंतरिक्ष संम्ंबन्धी कई तत्थों को ध्यान में रखते हुए कई समीकरणों द्वारा दरशाया कि हमारी आकाश गंगा(मंदाकिनी) में धरती के सिवाए 1000-10000 ग्रह ऐसे ओर हो सकते है जिन पे जीवन संम्भव हो सकता है. इतना ही नही 1974 में महान गणितज्ञ कार्ल सागन के अनुसार हमारी आकाशगंगा में ही 10 लाख सभ्ताये होनी चाहीए.
18. धरती एकलौता ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के ऊपर नही रखा गया और ना ही पुल्लिंग रखा गया है.
19. Albert Einestein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
20. एक ताजा शैंपेन में गिरी किशमिश कांच की गोली थेडी देर तक ऊपर नीचे उछलती रहेगी.
21. जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता है तो आपका वजन थोड़ा कम हो जाता है.
22. -40 डिगरी पर Fahraniheit सकेल और Celsius सकेल बराबर होते हैं.
23. शुक्र ग्रह बाकी ग्रहो की तरह अपनी धुरी के गिर्द झुका नही हुआ है और इसलिए इस पर ऋतुएँ भी नही और यह बाकी ग्रहो से उल्टी दिशा पर सूरज की परिक्रमा करता है.
24. गरम पानी , ठंडे पानी से पहले बर्फ में बदल जाएगा.
25. तत्वो की आर्वती सारणी में 'j' अक्षर कही भी नही आता.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:47 PM   #142
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

शेक्सपीयर से संम्बंधित रोचक तथ्य
शेक्सपीयर (1564-1616)को अंग्ररेजी साहित्य का पितामा कहा जाता है जिन्होने कई कविताएँ और नाटक लिखे.
1. शेक्सपीयर 52 साल तक जिन्दगी जी. इतना तो पक्का है कि उनका जन्म अप्रैल 1564 में हुआ और मृत्यु 23 अप्रैल 1616 को हुई. लिखित प्रमाणो से पता चलता है कि उनका नामकरण 26 अप्रैल को हुआ था. पर कुछ विद्वान मानते है कि उनका जन्म 23 अप्रैल को ही हुआ था .इसका मतलब शेक्सपीयर की मृत्यु इन के 52वे जन्मदिन पर हुई.
2. शेक्सपीयर ने पहले से ही गर्भवती औरत Anne Hathawayसे शादी की. शादी के समय शेक्सपीयर की आयु 18 जबकि Anneकी 26 थी. उनकी पहली संन्तान का जन्म शादी के 6 महीने बाद हुआ.
3. जब शेक्सपीयर की मृत्यु हुई तो वह बहुत ही अमीर व्यकित थे.
4. शेक्सपीयर के एक नजदीकी रिश्तेदार Ardenको इंग्लैंड की महारानी Elizabeth1के विरुद्ध साजिस रचने के आरोप में गिरफतार कर टावर आफ लंडन में फासी पर लटका दिया गया था.
5. शेक्सपीयर ने अपने जीवन काल दौरान 37 नाटक और 154 लघुकाव्य की रचना की. इसका मतलब जब से इन्होंने लिखना शुरू किया(1589 से) इन्होने 2 साल में 3 नाटक पेश किए.
6. शेक्सपीयर एकलौते ऐसे नाटककार थे जिन्होंने खुद नाटक लिखे ही नही बल्कि उन में Acting भी की.
7. बाइबल के महान लेखकों के बाद,शेक्सपीयर ऐसे लेखक है जोकि अंग्रेजी भाषा के सबसे बड़े हवाला लेखक है.
8. Internet पर 16,00,00,000(16 करोड़) वेब पेज शेकसपीयर से संम्ंबधित है. यह पेज जो आप पढ़ रहे है उन्हीं में से एक है.
9. शेक्सपीयर को अंग्रेजी में "Shakespeare" लिखा जाता है. ऐसे दस्तावेज कई पाए गए जिन में शेक्सपीयर ने भिन्न-भिन्न साइन किए है. उन में से कुछ यह है- Shakespe, Shakspe, Shakspere और Shakespear.
10. शेक्सपीयर एक दोहरी जिन्दगी जी रहे थे. 17वी सदी के अंत तक वह लंडन में प्रसिद्ध नाट्यकार बन गए थे पर अपने शहर स्ट्रेटफोर्ड में वह ईज्जतदार व्यापारी और जायदाद के मालिक के रूप में जाने जाते थे.
11. शेक्सपीयर के समय में उन के theatre में औरतो और लड़कियों का जाना मना और अभिन्य करना गैरकानुकी था.
12. शेक्सपीयर का सबसे छोटा नाटक 'The comedy of errorsहै जोकि उनके सबसे लंम्बे नाटक 'Hamlet'का तीसरा हिस्सा है.
13. 'Uranus' ग्रह के सारे उपग्रहों के नाम शेक्सपीयर के नाटको के पात्रो के नाम पर ही रखे गए है.
14. शेक्सपीयर ने 'assassination'और 'bump'शब्दो की खोज की थी.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:47 PM   #143
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

रोचक तथ्य-1
1. Mickey mouse को इटालीयन भाषा में 'Topolino'(टोपोलीनो) कहा जाता है.
2. हर साल 5 लोगों की मौत bed से नीचे गिरने से होती है. यह ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं.
3. Keyboard पर टॉयलेट सीट से 60 हुना ज्यादा gurms होते हैं.
4. लोग सबसे ज्यादा तेज निर्णन तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
5. संसार के 90 प्रतीशत ज्वालामुखी समुंदरो में है.
6. हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
7. एक भारी वस्तु को समुंदर की 10 किलोमीटर गहराई तक जाने के लिए 1 घंटा लगेगा.
8. 2012 तक You-tube पर सबसे ज्यादा देखी जाने जानी वाली वीडियो 'justin Biebar Baby ft. Ludccric' थी जिसमें Likes से ज्यादा Dislikes थे.
9. विश्व में सुरक्षा पर किया जाने वाला कुल खर्च जहाँ 400 अरब अमरीकी डालर से अधिक है वहीं शिक्षा पर 100 अरब डालर से कम।
10. क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि 1 से लेकर 99 के स्पेलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं। 1 से लेकर 999 की स्पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक -बार भी नहीं होता है। 1 से लेकर 999, 999, 999 तक की "स्पेलिंग में b और c एक बार -भी नहीं आते है। आपको यह -जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:47 PM   #144
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

11. सीटी बजाना शिष्टाचार के लिहाज से अच्छी भले ही न लगे लेकिन क्या आपको पता है फेफड़ों के लिए यह बेहतरीन एक्सरसाइज है.
12. अगर आपको बहुत गुस्सा आता है तो जरा कंट्रोल करें। आपका गुस्सा आपको मोटापे का शिकार बना सकता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित इस शोध में माना गया है कि बहुत अधिक गुस्सा करने वाले पुरुषों के बॉडी मास इंटेक्स में तेजी से बदलाव आते हैं और वे जल्दी मोटे होते हैं। वहीं अधिक गुस्सा करने वाली महिलाओं का वजन भी तेजी-से बढ़ता है लेकिन पुरुषों की अपेक्षा उनमें ऐसा कम होता है।
13. कद्दू खाने से दिमाग अच्छी तरह चलता है। सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन कई शोधों में यह बात मानी गई हैकि कद्दू में पाया जाने वाला विटामिन बी6 और मिनिरल्स आपके रक्त में मौजूद शर्करा को तेजी से ग्लूकोज में बदलते हैं और ग्लूकोज अकेला ऐसा तत्व है जिसका सेवन मस्तिष्क सीधे करता है। यह मस्तिष्क के काम करने की क्षमता को बढ़ाता है।
14. कई शोधों में यह तथ्य प्रमाणित हो चुका है कि रेड वाइन(लाल शराब) का संतुलित मात्रा में सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाता है। हां, अगर आप एक बार में 300 मिलीलीटर से ज्यादा रेड वाइन का सेवन करते हैं तो यह आपके दिमाग के -लिए उतनी ही हानिकारक भी -हो सकती है।
15. 7 जनवरी भारतीय साहित्य और फ़िल्म की दुनिया में महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन लेखिका शोभा डे, नाटककार विजय तेंदुलकर, अभिनेता जॉनी लीवर तथा अभिनेत्री रीना राय और बिपाशा बासु का जन्मदिन है।
16. पिछले 150 सालों में उद्यौगिक देशों में लोगों की औसत लंम्बाई में 10 cm की वृद्धि हुई है. 19वी सदी में अमरीकी पूरूष संसार में सबसे लंम्बा था,लगभग 5 फुट 6 ईंच लंबा. वर्तमान समय में अमरीका के औसत पुरूष की लंबाई 5 फीट 7 ईंच है और Wotusis of Burundiविश्व का इस पक्ष से सबसे लंबा देश है.
17. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
18. ज्यादातर lipstickमछली की चमड़ी की ऊपरी सतह की बनी होती है.
19. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
20. कहा जाता है कि चाय की खोज 2737 ईसवी पूर्व में चीन के एक राजा के द्वारा तब हुई जब वह चाए के एक पेड के नीचे बैठा आराम कर रहा था और कुछ चाए की पत्तीयाँ उसके मेज पे रखे उबले पानी में पडी और जब उस ने वह पानी पी के देखा तो उस घोल का स्वाद बहुत अच्छा था.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:48 PM   #145
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

21. पैसों के नोट आम पेपर से नही बने होते। इन्हें बनाने के लिए एक special cottenऔर मलमल का मिश्रण लिया जाता है. 1932 में जब नकद धन की कमी हो गई थी तब अमेरीका के Tenino शहर में बहुत कम समय के लिए नोट लकडी के बुरादे से बनाए गए थे.
22. एक अध्ययन ने अनुसार पूर्वी देशों के भोजन की पैदावार का 27 प्रतीशत हिस्सा कुडे के डिब्बों में फेका जाता है. फिर भी 1 से 2 अरब लोगों को कम भोजन मिलता है ओर इतने ही लोग मोटापे से परेशान हैं.
23. ऊठ को 'रेगिस्तान का जहाज' कहा जाता है इसलिए नही कि यह बहुत सारा सामान ले जा सकता ब्लिक इसलिए क्योंकि यह रेगिस्तान में भी बिना पानी पीए 15 दिनों तक रह सकता है. इसके शरीर की संरचना इस प्रकार है कि यह बहुत ही कम पानी का उपयोग करता है और दूसरा इसे पेशाब बहुत कम आता है.
24. मैक्सिको में एक रेगिस्तान है , जिसमें एक श्रेत्र है जिसे 'शाँति खंड' अथवा 'Zone of silence'कहा जाता है. यहाँ पर आप साफ-साफ टी. वी सिगनल और रेडियों सिगनल नही आ सकता. स्थानिय लोंगो का कहना है कि कई बार यहाँ पर आसमान में आग के गोले बरसते हैं.
25. बिल गेट्स का पहले एक कंम्पनी थी 'Traff-O-Data'जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे.
26. Ireland ऐसा देश है जो कि अमरीका को छोड , दुनिया में दुसरे स्थान पर सबसे ज्यादा साफटवेयर उत्पादित करता है.
27. रेडियोएक्टिविटी के कारण हमारे आधे दाँतो की रचना बदलकर बेकार हो सकती है.
28. कागज के उत्पादन में अनाज का उपयोग जिल्द बनाने के तौर पर किया जाता है. अनाज का उपयोग इस लिए किया जाता ता कि printing के समय ink फैले ना. घटीया कागज का इस्तेमाल इस लिए नही किया जाता है क्योंकि जब आप अपने अखबार के ऊपर कुहनी रख कर पढ़ते है तब वह काली हो जाती है.
29. चाँदी के गहने शुद्ध चाँदी के गहने नही बने होते बल्कि यह 92.5 प्रतीशत चाँदी और 7.5 प्रतीशत तांबे के बने होते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चाँदी बहुत ही नर्म तत्व है.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:48 PM   #146
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

रोचक तथ्य-2
1. भारतीय मसालों के लोकप्रिय निर्माता और निर्यातक प्रतिष्ठान M.D.H का पूरा नाम महाशियाँ दी हट्टी है।
2. जलेबी भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान के साथ-साथ लगभग सभी अरब देशों में भी खूब शौक से खाई जाती है।
3. मंगलकारक स्वस्तिक शब्द सु+अस+क से बना है। 'सु' का अर्थ है अच्छा, 'अस' का 'सत्ता' या 'अस्तित्व' और '' का करने वाला।
4. Yahoo.com का नाम पहले "जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब" था अप्रैल 1998 में इसे बदल कर Yahoo.com कर दिया गया।
5. सबसे पहली घड़ी 1904 ईसवी में बनाई गई थी.
6. लॉस वेगास मानव द्वारा बनाया गया ऐसा स्थान है जो अंतरिक्ष से सबसे ज्यादा चमकीला दिखता है.
7. 'कराटे' का मतलब है 'खाली हाथ'.
8. बिजली गिरने से जो लोग मारे जाते है उन्में से 80 प्रतीशत पुरूष होते है.
9. अफरीका में शेरों से ज्यादा लोग, मगरमच्छो द्वारा मारे जाते है.
10. किसी झंड़े के pole के ऊपर जो गेंद लगी होती है उसे 'truck' कहते है.
11. 80 प्रतीशत चोरीया 13 से 21 साल की उम्र के बीच के लोग करते है.
12. पैटरोल के बाद, कोफी ऐसी वस्तु है जो सबसे ज्यादा खरीदी-बेची जाती है.
13. सबसे आम गाया जाने वाला गाना Happy birthday है.
14. हर साल 13 लोग वैंडिंग मशीन के उपयोग करने पर मारे जाते है. सिक्का डालने पर ग्राहको को माल बेच देने वाली मशीन को ही वैंडिंग मशीन कहते है.
15. रोम शहर को हर महाद्वीप में रोम ही कहा जाता है.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:48 PM   #147
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

16. आईसलैंड में पालतु कुत्ता रखना कानुन के विरूद्ध है.
17. Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
18. वर्तमान युग की 7 अरब आबादी सदी के अंत तक 20 अरब तक पहुँच जायगी.
19. शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. मिसर के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिस्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
20. Coca-Cola का रंग हरा होगा ,अगर उस में रंग देने वाला पदार्थ न मिलाया जाए.
21. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
22. संयुक्त राष्ट्र की छ: आधिकारिक भाषाएँ है- इंग्लिस, फरेंच, अरबी, चीनी, रूसी और स्पेनिश.
23. एक Charles osborne नाम के व्यकित को 69 साल की उम्र तक हिच्चकी लगी रही थी.
24. सर्दी में हमारे नाखुन गर्मीयों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ते हैं.
25. हमारे घर में जो धूल के कण होते है वह हमारी मृत चमडी के बने होते है.
26. गनीज बुक जिसमें विश्व रिकार्ड दर्ज होते है अकसर पुस्तकालियों से चोरी हो जाती है.
27. Leonardo-da-vinci ने कैंची की खोज की थी.
28. Las Vegas के जुआं अड्डो में clock नही होते.
29. द्रितीय विश्व युद्ध के कारण धातु इतनी दुरलभ हो गई थी कि Oscars Awards भी लकडी के बने हुए देने पड़े थे.
30. एक देश में आजादी की घोषणा पटसन के पेपर पर लिखी गई थी.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:48 PM   #148
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

31. गिनी सुअर और खरगोश को पसीना नही आता.
32. स्लोथ्स को अपना भोजन पचाने के लिए दो हफते लगतें हैं.
33. लोग अकसर सुर्तमुर्गो को गंभीरता से नही लेते मगर शुर्तमुर्ग घोडों से तेज चल सकते है और नर सुर्तमुर्ग शेर की तरह गरज सकतें हैं.
34. पहले के समय में Heinz Ktchup की बोतल में लगभग 57 किस्म के आचार प्रदान किए जाते थे.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:49 PM   #149
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

रोचक तथ्य-3
1. Donald duck की comics Finland में बैन कर दी गई थी क्योंकि उसने कोई पैंट नही पहनी थी.
2. अमेरिका की एक चर्च Nebraska में डकार मारना जा फिर छीकना कानून के विरूद्ध है.
3. अगर आप एक पूरी celery(शाक) खाना शुरू करते है तों जितनी कैलोरी इससे मिलेगी उससे ज्यादा कैलौरी इसे खाने में खप्त हो जाएगी.
4. Barbie doll का पूरा नाम Barbara Millicent Roberts है.
5. टेलीफोन के आविषकारक Alexander Graham Bell ने कभी भी अपनी माँ और पतनी को नही बुलाया क्योकि वह दोनो बहरी थी.
6. सारे महाद्वपों के नाम अंग्रेजी के जिस अक्षर से शुरू होते है उससे ही खतम होते है. खुद ही देख लीजिए - Asia,Africa,Australia,America,(North और South को छोड़ के ) Euroupe.
7. अगर चॅाकलेट में Theobromine(एक प्रकार की ऐलकली) मिलाकर कुत्ते को खिला दिया जाए तो वह मर जाएगा. क्योकि यह मिश्रण उनके दिल और नाडी मंण्डल पर प्रभाव डालता है.
8. अगर आप गीली रेत पर लेट जाए और अपनी टांगे धीरे-धीरे से ऊपर उठाए ते आप रेत में धसेगे नही.
9. मटर के दाने बारूद बनाने के लिए उपयोग किए जाते है.
10. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:49 PM   #150
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

11. भुचाल के दौरान पतंगे उड़ नही सकते.
12. Antarctic गलेसीयर की 3 प्रतीशत बर्फ समूद्री पक्षीयों के पिशाब की बनी हुयी है.
13. एक कागज को बीच से 7से ज्यादा बार मोडा नही जा सकता.
14. प्राक्रतिक मोती सिरके में पिघल जाते है.
15. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
16. गिजा का विशाल पिरामिड का तापमान मिसर की तप-तपाती गर्मी में भी शिर्फ 20 डिगरी सेलसीयस तक रहता है.
17. एक कच्चे नारीयल के अंदर का पानी खून के प्लाजमा की जगह चढाया जा सकता है.
18. Oak(बलूत) का वृक्ष 50 साल तक का होते तक फल जा बीज पैदा नही करता है .
19. तरबूज जिसमें लगभग 92 % पानी होता है के पौधे का जन्म स्थान अफरीका का कालाहारी मारूस्थल है.
20. कुछ कैंसर मरीजो के ईलाज के दौरान बाल भिन्न रंग के आने लगते है और कई बार तो घुंघराले और सीधे भी आने लगते हैं.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
जनरल नालेज, जी के, did you know, do you know, general knowledge, knowledge


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 11:52 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.