My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > Knowledge Zone
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 03-07-2013, 03:08 PM   #51
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • संसार का पहला कम्प्यूटर, जिसे Z1 कहा जाता था, का आविष्कार सन् 1936 में कोनार्ड ज़ूसे Konrad Zuse ने किया था। उन्होंने ही सन् 1939 में Z2 नामक पूर्णतः इलेक्ट्रो -मैकेनिकल कम्प्यूटर बनाया।
  • सन् 1964 में डौंग इंगेलबर्ट Doug Engelbart ने पहला कम्प्यूटर माउस बनाया जो कि लकड़ी का बना था।
  • “Stewardesses” अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द है जिसे केवल बाएँ हाथ की उँगलियों का प्रयोग करके टाइप किया जा सकता है।
  • 5,00,00,000 लोगों तक पहुँचने में रेडियों को 38 वर्ष लगे और टेलिव्हिजन को 13 वर्ष, जबकि वर्ल्ड वाइड वेब को इसके लिए मात्र 4 वर्ष ही लगे।
  • Symbolics.com सबसे पहले रजिस्टर किया गया डोमेननेम था़।
  • प्रतिमाह दस लाख से भी अधिक डोमेननेम रजिस्टर होते हैं।
  • समस्त संसार में लगभग 1.06 बिलियन इंस्टैंट मैसेजिंग खाते हैं।
  • पहला बैनर एडव्हर्टाइजिंग सन् 1994 मे हुआ था।
  • कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता औसत रूप से प्रति मिनट 7 बार पलकें झपकाते हैं जबकि पलकें झपकाने की सामान्य दर 20 बार प्रति मिनट है।
  • सन् 2012 तक इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों की संख्या लगभग 17 बिलियन हो जाएगी।
जहाँ उपरोक्त जानकारी रोचक हैं वहीं निम्न दो जानकारी हमारी मानसिक विकृति को भी दर्शाती हैं -
  • इंटरनेट में चित्रों की संख्या का 80% नग्न औरतों के चित्र के हैं।
  • इंटरनेट में सामान्य साइट और पोर्न साइट का अनुपात 1:5 है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:09 PM   #52
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • सहारा में प्राप्त होने वाले सौर ऊर्जा का मात्र 0.3% पूरे यूरोप की ऊर्जा समस्या को समाप्त कर सकता है।
  • मनुष्य के शरीर का 90% ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और नाइट्रोजन का बना होता है।
  • ओक का एक वृक्ष प्रतिवर्ष 2,200 बीज उत्पन्न करता है किन्तु किसी एक बीज के वृक्ष बनने की सम्भावना 10,000 में मात्र 1 ही होती है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क का 80% भाग पानी होता है।
  • मनुष्य मस्तिष्क की भण्डारण क्षमता (storage capacity) 4 टेराबाइट (Terrabytes) से भी अधिक होती है।
  • जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन गुना भार होता है।
  • वैज्ञानिक आज तक निश्चित नहीं कर पाए हैं कि डायनासोर का रंग क्या था।
  • पृथ्वी का वजन लगभग 6,588,000,000,000,000,000 टन है।
  • सूर्य पृथ्वी की अपेक्षा 330,330 गुना बड़ा है।
  • समुद्र सतह से 40,000 फुट की ऊँचाई पर औसत तापमान -60 अंश फैरनहीट होता है।
  • आवर्त सारणी Periodic Table में अंग्रेजी के सारे वर्ण प्रयुक्त होते हैं सिवाय “J” के।
  • विश्व के विद्युत उत्पादन का एक तिहाई सिर्फ बल्बों के द्वारा प्रकाश पाने में खर्च होता है।
  • एक घनफुट सोने का वजन 1,200 पौंड से भी अधिक होता है।
  • तापमान चाहे कितना भी कम क्यों न हो जाए, गैसोलीन (gasoline) कभी भी नहीं जमता।
  • जंग लग जाने पर लोहे का वजन बढ़ जाता है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:09 PM   #53
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • कोई भी व्यक्ति स्वयं की कुहनी को चाट नहीं सकता।
  • छींकते वक्त आँखे खुली रखना असम्भव है।
  • छींकते समय हृदय की गति एक मिली सेकंड के लिए रुक जाती है।
  • संसार में 50% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें कभी टेलीफोन प्रयोग करने का अवसर ही नहीं मिला है।
  • मात्र एक घण्टा तक हेडफोन पहने रहने से कान में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना बढ़ जाती है।
  • लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ।
  • उँगलियों के निशान जैसे ही सभी के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।
  • बिना खाना खाए एक माह तक जिंदा रहा जा सकता है जबकि बिना पानी पिए केवल एक सप्ताह। शरीर में सिर्फ 1% पानी की कमी होने पर प्यास महसूस होने लगती है और 10% कमी होने पर प्राण निकल जाते हैं।
  • ध्वनि की गति हवा की अपेक्षा स्टील में 15 गुनी अधिक होती है।
  • लिओनार्डो डा विंसी एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे साथ ही दूसरे हाथ से चित्रकारी भी कर सकते थे।
  • च्युइंगगम चबाते-चबाते प्याज काटने से आँख से आँसू नहीं आते। (यद्यपि प्याज काटने से आँखों में आँसू बनने की प्रक्रिया अवश्य होती है किन्तु जबड़ों के लगातार चलते रहने के कारण वे आँख के बाहर तक नहीं आ पाते।)
  • “Rhythm” अंग्रेजी का वह सबसे बड़ा शब्द है जिसमें अंग्रेजी का कोई भी स्वर (vowel) का प्रयोग नहीं हुआ है।
  • शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों साल तक खराब नहीं होता। (मिश्र के फैरो के कब्रों में पाए गए शहद को पुरातत्वविदों द्वारा चख कर देखने पर पाया गया है कि वह आज भी खाने योग्य है।)
  • पृथ्वी सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के नाम पर नहीं रखा गया है।
  • नींद में होने पर भी डॉल्फिन की एक आँख खुली रहती है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:09 PM   #54
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • साधारण जल का क्वथनांक 100 अंश सेल्शियस और गलनांक 0 अंश सेल्शियस होता है।
  • जल को अधिकतम -273 अंश सेल्शियस तक ठण्डा किया जा सकता है।
  • 0 अंश सेल्शियस से 4 अंश सेल्शियस तक गर्म किए जाने पर पानी सिकुड़ता है।
  • जल का सर्वाधिक घनत्व 4 अंश सेल्शियस होता है।
  • पहाड़ की अधिक ऊँचाई पर जल 71 अंश सेल्शियस पर ही उबलने लगता है।
  • जल में वायु का बुलबुला अवतल लेंस की भाँति व्यवहार करता है।
  • जल से बर्फ जमने में आयतन में 9 प्रतिशत की वृध्दि होती है।
  • जल के वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा 540 कैलोरी/ग्राम होती है।
  • किसी भी बर्तन में जल पर तैरती हुई बर्फ के पिघलने से जल के तल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:09 PM   #55
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

मानव मस्तिष्क की संरचना अत्यन्त जटिल है और आज मनुष्य इसे बहुत ही कम समझ पाया है। प्रस्तुत है मानव मस्तिष्क के विषय में कुछ रोचक तथ्य

मस्तिष्क को दर्द का अनुभव नहीं होता - मस्तिष्क ही दर्द के संकेतों को समझ कर शरीर के अन्य भागों को पीड़ा का अनुभव करवाता है किन्तु चमत्कारिक तथ्य यह है कि वह स्वयं कभी पीड़ा का अनुभव नहीं करता।
मस्तिष्क को ऑक्सीजन की सबसे अधिक आवश्यकता होती है - यद्यपि मस्तिष्क का भार पूरे शरीर के भार का लगभग दो प्रतिशत ही होता है, उसे ऑक्सीजन तथा कैलोरीज की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। साँस के द्वारा खींचे गए ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत हिस्सा केवल मस्तिष्क के प्रयोग में आता है।
मस्तिष्क का 80% पानी होता है - हमें लगता है कि मस्तिष्क अपेक्षाकृत ठोस होता है, किन्तु ऐसा नहीं है। मस्तिष्क का 80% भाग पानी होता है।
मस्तिष्क दिन की अपेक्षा रात्रि को अधिक सक्रिय रहता है - चूँकि दिन भर हमारा शरीर सक्रिय रहता है और रात को सो जाने पर वह अपेक्षाकृत कम क्रियाशील रहता है, हम समझते हैं कि मस्तिष्क दिन में रात्रि की अपेक्षा अधिक सक्रिय रहता होगा जबकि वास्तविकता यह है कि मस्तिष्क दिन की अपेक्षा रात्रि में अधिक सक्रिय रहता है।
मस्तिष्क को कार्य करने के लिए मात्र 10 वाट विद्युत शक्ति की आवश्यकता होती है - जटिल से जटिल कार्य करने के लिए भी मस्तिष्क को अधिकतम 10 वाट विद्युत शक्ति की आवश्यकता होती है।
अधिक I.Q. वाले व्यक्ति को सपने भी अधिक दिखाई देते हैं - जी हाँ आपका I.Q. जितना अधिक होगा अर्थात् आप जितने अधिक कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होंगे उतने ही अधिक आपको सपने दिखाई देंगे। यह बात अलग है कि वे सपने आपको याद न रहें।
तरुणावस्था में मस्तिष्क का आकार बदल जाता है - तरुण अवस्था में ही मनुष्य सर्वाधिक प्रसन्न, कल्पनाशील और आकांक्षायुक्त होता है और यही वह अवस्था है जबकि उसके मस्तिष्क का आकार भी बदल जाता है। यहाँ तक कि इस अवस्था में वह जोखिम वाले कार्य करने पर भी उतारू रहता है।
मस्तिष्क में प्रत्येक वस्तु (सूचना) संग्रहित होते जाता है - तकनीकी रूप से मस्तिष्क के पास अनुभव, अवलोकन, पठन, श्रवण आदि प्रत्येक वस्तु (सूचना) को संग्रह करने की क्षमता होती है। जन्म के बाद से प्रत्येक वस्तु उसमें संग्रहित होते जाती है, कुछ भी नहीं छूटता। यह अलग बात है कि मनुष्य में अपने ही मस्तिष्क में सग्रहित किसी अनेक वस्तुओं (सूचनाओं) तक वापस पहुँचने याने कि अनेक घटनाओं को स्मरण रख पाने की क्षमता नहीं होती।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:09 PM   #56
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • नया पेन देने पर 97% लोग अपना खुद का नाम लिखते हैं।
  • एक सामान्य मनुष्य की आँखें 200 अंश की चौड़ाई तक देख सकती हैं।
  • पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज की अपेक्षा खोखला होता है।
  • लगभग छः माह की उम्र होने तक रोने पर भी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
  • अपेक्षाकृत गरम पानी से सिंचाई किए जाने वाले पौधे ठण्डे पानी से सिंचाई किए जाने वाले पौधों की अपेक्षा तेजी से बढ़ते हैं।
  • एक घण्टे तक हेडफोन लगाए रहने पर कान के अंदर बैक्टीरिया 700 गुना बढ़ जाते हैं।
  • उम्र बढ़ने के साथ मनुष्य के कान और नाक के आकार में वृद्धि होती है किन्तु आँखें जन्म से मृत्यु तक एक ही आकार की रहती हैं।
  • उँगलियों के निशान जैसे ही प्रत्येक व्यक्ति के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।
  • स्वीडन में एक ऐसा होटल है जो पूर्णतया बर्फ का बना है, प्रतिवर्ष इसका पुनर्निर्माण किया जाता है।
  • उँगलियाँ तोड़ने पर जो आवाज सुनाई देती है वह वास्तव में नाइट्रोजन बबल्स के बर्स्ट होने की आवाज होती है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:10 PM   #57
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • जैतून के वृक्ष की उम्र 1500 वर्ष तक होती है।
  • पृथ्वी का वजन लगभग 65,88,00,00,00,00,00,00,000 टन है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क में 80% पानी होता है।
  • शतरंज के प्रथम चार चालों को 3,18,97,95,64,000 प्रकार से चला जा सकता हैं।
  • अंग्रेजी भाषा में लगभग 5,40,000 शब्द हैं जिनकी संख्या अभी भी बढ़ती जा रही है।
  • विश्व में प्रतिदिन धूम्रपान के लिए 15 अरब सिगरेट का प्रयोग होता है।
  • सरलता से बहने वाला कोई भी द्रव अन्तरिक्ष में, अपने पृष्ठ तनाव के कारण, वृत का आकार ले लेगा।
  • सिम्बोलिक.कॉम (symbolics.com) इंटरनेट का पहला पंजीकृत डोमेननेम है जिसे 1985 पंजीकृत किया गया था।
  • ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार सन् 1865 का फरवरी माह एक ऐसा माह है जिसमें पूर्णिमा (full moon) तिथि थी ही नहीं।
  • कुत्ते अपने गले से 10 प्रकार की आवाज निकाल सकते हैं जबकि बिल्लियाँr 100 से भी अधिक प्रकार की।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:10 PM   #58
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • सिद्ध हो चुका है कि हँसने से मोटापा दूर होता है।
  • 111,111,111 को 111,111,111 से गुणा करने पर गुणनफल 12,345,678,987,654,321 आता है।
  • प्राकृतिक मोती (Natural pearls) सिरका में घुल जाते हैं।
  • आपके पैरौं की लम्बाई उतनी ही होती है जितनी कि आपके कुहनी से नीचे हाथ की लम्बाई होती है।
  • औसतन औरतों के दिल मर्दों के दिल से तेज गति से धड़कते हैं।
  • स्त्रियों की चमड़ी का वजन लगभग 3 किलोग्राम होता है जबकि पुरुषों का लगभग 5 किलोग्राम।
  • बिल्लियाँ पराध्वनि (ultrasound) को सुन सकती हैं।
  • चीटियाँ कभी भी सोती नहीं हैं।
  • अपने सम्पूर्ण इतिहास में भारत ने कभी किसी अन्य देश पर आक्रमण नहीं किया।
  • यूनाइटेड स्टेट के प्रेसिडेंटों में से कोई भी अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान नहीं रहा है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:12 PM   #59
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • किसी भी सामान्य आकार के कागज को 7 से अधिक बार दोहरा मोड़ा (folded in half) नहीं जा सकता।
  • एक रानी मधुमक्खी प्रतिदिन 1500 अण्डे देती है।
  • केवल हाथी ही 4 घुटनों वाला एक मात्र जानवर है।
  • जब बिल्लियाँ खुश होती हैं तो वे अपनी आँखें बंद कर लेती हैं।
  • समस्त विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 500,000 पता लगाए जा सकने वाले भूकंप आते हैं जिनमें से लगभग 100,000 का अनुभव किया जा सकता है और लगभग 100 विनाशकारी होते हैं।
  • शरीर में केवल जीभ ही एक ऐसी मांस पेशी (muscle) जो केवल एक ओर से जुड़ी होती है।
  • मनुष्य अपने द्वारा देखे गए सपनों में से 90% को भूल जाता है।
  • सोचते समय हम अपने दिमाग के लगभग 35% भाग का ही प्रयोग करते हैं।
  • रंगीन टीवी आने के बाद से लोगों को आने वाले सपनों में श्वेत श्याम (black and white) सपनों की संख्या कम हो गई है।
  • इंटरनेट में उपलब्ध चित्रों में से 80% चित्र निर्वस्त्र औरतों के हैं।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 03-07-2013, 03:23 PM   #60
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

अधिकतर लोगों को गणित कठिन विषय लगता है क्योंकि गणित को शुष्क विषय माना जाता है। किन्तु यह भी सत्य है कि गणित की अनेक गणनाएँ बहुत ही रोचक भी हैं। जरा निम्न गणनाओं को देखिए और स्वयं निश्चय कीजिए कि ये गणनाएँ रोचक हैं या नहीं!
(1)
1 x 8 + 1 = 9
12 x 8 + 2 = 98
123 x 8 + 3 = 987
1234 x 8 + 4 = 9876
12345 x 8 + 5 = 98765
123456 x 8 + 6 = 987654
1234567 x 8 + 7 = 9876543
12345678 x 8 + 8 = 98765432
123456789 x 8 + 9 = 987654321

(2)
1 x 9 + 2 = 11
12 x 9 + 3 = 111
123 x 9 + 4 = 1111
1234 x 9 + 5 = 11111
12345 x 9 + 6 = 111111
123456 x 9 + 7 = 1111111
1234567 x 9 + 8 = 11111111
12345678 x 9 + 9 = 111111111
123456789 x 9 + 10 = 1111111111


(3)
9 x 9 + 7 = 88
98 x 9 + 6 = 888
987 x 9 + 5 = 8888
9876 x 9 + 4 = 88888
98765 x 9 + 3 = 888888
987654 x 9 + 2 = 8888888
9876543 x 9 + 1 = 88888888
98765432 x 9 + 0 = 888888888

(4)
1 x 1 = 1
11 x 11 = 121
111 x 111 = 12321
1111 x 1111 = 1234321
11111 x 11111 = 123454321
111111 x 111111 = 12345654321
1111111 x 1111111 = 1234567654321
11111111 x 11111111 = 123456787654321
111111111 x 111111111 = 12345678987654321

(5)
12345679 x 9 = 111111111
12345679 x 18 = 222222222
12345679 x 27 = 333333333
12345679 x 36 = 444444444
12345679 x 45 = 555555555
12345679 x 54 = 666666666
12345679 x 63 = 777777777
12345679 x 72 = 888888888
12345679 x 81 = 999999999

(6)
9 x 9 = 81
99 x 99 = 9801
999 x 999 = 998001
9999 x 9999 = 99980001
99999 x 99999 = 9999800001
999999 x 999999 = 999998000001
9999999 x 9999999 = 99999980000001
99999999 x 99999999 = 9999999800000001
999999999 x 999999999 = 999999998000000001 ………………………………..

(7)
6 x 7 = 42
66 x 67 = 4422
666 x 667 = 444222
6666 x 6667 = 44442222
66666 x 66667 = 4444422222
666666 x 666667 = 444444222222
6666666 x 6666667 = 44444442222222
66666666 x 66666667 = 4444444422222222
666666666 x 666666667 = 444444444222222222
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
जनरल नालेज, जी के, did you know, do you know, general knowledge, knowledge


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 01:10 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.