My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 08-08-2013, 05:13 AM   #511
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

इस्लामाबाद. नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को हॉटलाइन पर बात की. बातचीत के दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे की गलती गिनाते रहे, लेकिन कोई किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने की कोई अधिकृत कोई जानकारी नहीं है. पाकिस्तान ने युद्ध विराम समझौते का कड़ाई से पालन करने की बात फिर दोहराई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने बुधवार को बातचीत की. एक दिन पहले दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

भारतीय रक्षा अधिकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार देर रात जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक भारतीय चौकी पर हमला करके पांच जवानों की हत्या कर दी. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने बुधवार को एक चौकी पर गोलीबारी करके उनके दो सैनिकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना लगातार उकसाने वाली कार्रवाइयां करती रही है. कुछ ही दिन पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया, जिसमें आईएसआई का हाथ था. अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति में चीन भी शामिल है, इसलिए भारतीय सीमा पर वह लगातार उकसाने वाली हरकतें करता रहता है.

इसके पीछे रणनीति यह है कि भारत पर दबाव बना रहेगा और दूसरे अगर भारत ने अपनी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई की, तो पाकिस्तानी सेना को तालिबान के खिलाफ कार्रवाइयां रोकने का बहाना मिल जाएगा. पाकिस्तानी सेना यह चाहती है कि भारतीय सीमा पर अशांति के बहाने वह अपनी ज्यादा ताकत इस ओर लगा दे और इस तरह तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने से बच सके.

भारत की समस्या यह है कि अगर वह जवाबी कार्रवाई करता है, तो सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना के बिछाए जाल में फंस जाता है, क्योंकि हमारे ये दो पड़ोसी देश यही चाहते हैं कि झगड़ा बढ़े और भारत उसमें उलझा रहे. अगर भारत जवाबी कार्रवाई करता भी है, तो उससे थोड़ा-बहुत सैनिक नुकसान होगा, दुश्मनों के कुछ सैनिक मारे जाएंगे और यह सैनिक नजरिये से सोचने वाले के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया.

सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं. उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है.

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है. दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है. बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं.

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना (20 बटालियन) को लगीं.

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था. उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी.

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे.

पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी. 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी
__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 05:14 AM   #512
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

HDFC बैंक ने 20 फीसद बढ़ाई ब्याज दर


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 05:14 AM   #513
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के



नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक एचडीएफसी ने कर्ज पर न्यूनतम ब्याज दर के आधार में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. यह अब 9.8 प्रतिशत हो गयी है. नयी दर 3 अगस्त से लागू हो चुकी है.

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तिमाही मौद्रिक समीक्षा के बाद कर्ज पर न्यूनतम ब्याज दर में इजाफा करने वाला एचडीएफसी दूसरा बैंक है.

इसके पहले निजी क्षेत्र का यस बैंक भी अपनी न्यूनतम व्याज दर में ०.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है. कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाने के पहले एचडीएफसी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है.

आरबीआई की ओर से रुपए की गिरावट को थामने के लिए बैकिंग तंत्र से नकदी तरलता सोखने के सख्त उपायों के कारण बैंकों को अपनी अल्पकालिक जमा और ऋण की ब्याज दरों में बदलाव करना पड़ रहा है


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:45 AM   #514
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

सीबीएसई शुरू करेगा ऑनलाइन हेल्प सर्विस


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:45 AM   #515
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विद्यार्थियों को स्वाध्याय में मदद करने के लिए जल्द ही अपनी ऑनलाइन समाधान सेवा शुरू करेगा.

आईएएनएस से बातचीत में सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा, विषयवस्तु किसी भी समय ऑनलाइन ली जा सकेगी. प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की गति अलग-अलग होती है, निजी अध्ययन समाधान बच्चे को उसके स्तर पर जाकर सीखने का मौका देगा.

ऑनलाइन अध्ययन समाधान एक सौ दस लाख छात्रों की आवश्यकता पूरी करेगा. ई-विषयवस्तु संवादमूलक 2डी व 3डी एनीमेशन, गतिशील व्याख्यान, यथार्थ प्रयोगशाला और मॉडल में उपलब्ध होगी.

शर्मा ने आगे कहा, बच्चे एनीमशेन में रुचि लेते हैं और इनके जरिए पढ़ाया जाए तो अवधारणा को तेजी सीख सकते हैं. 9वीं व 10वीं की कक्षाओं के लिए करीब 3,000 और पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के लिए 1,500 एनीमेशन उपलब्ध होंगे.

उन्होंने कहा, 9वीं की कक्षा के लिए 80 घंटे जबकि छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के लिए 40 घंटे (प्रत्येक कक्षा) के गतिशील व्याख्यान होंगे.

बोर्ड द्वारा ई-लर्निग विषयवस्तु का वितरण अभी बाकी है
__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:46 AM   #516
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

वाशिंगटन पोस्ट अब दिखेगा इन्टरनेट पर नए अवतार में


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:46 AM   #517
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

वाशिंगटन. वाशिंगटन पोस्ट अखबार का बिक जाना भविष्य की मीडिया का झलक है. पिछले अस्सी वर्षों से प्रिंट मीडिया में एक दिग्गज की पहचान रखने वाले प्रमुख अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की बिक्री के समाचार ने पश्चिम के प्रकाशन जगत को यह बात स्पष्ट कर दी है कि अब अखबारों के परम्परागत शैली से काम करने का जमाना तेजी से खत्म हो रहा है और प्रिंट मीडिया में डिजिटल मीडिया तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब समाचार पत्र अपने स्वरूप और कामकाज में व्यापक परिवर्तन कर रहे हैं और उन्हें भविष्य में डिजिटल अवतार के बिना बाजार में बने रहने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए. लगभग हर छोटे बड़े समाचार पत्र के लिए अब एक डिजिटल अवतार बदलते वक्त की जरूरत बन गया है.

वाशिंगटन पोस्ट को 15 अरब रुपए (25 करोड़ डॉलर) में खरीदने का फैसला किसी दूसरे बड़े समाचार पत्र ने नहीं किया है वरन यह काम ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी वेबसाइट कंपनी अमेजन ने किया है. यह भी कोई संयोग नहीं है कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने परम्परागत प्रिंट मीडिया के इस स्थापित नाम को वेब के अनुरूप बनाकर नया रूप देने का फैसला किया है. कुछेक दशकों से यह देखा जा रहा है कि अखबारों की बिक्री में लगातार कमी आती जा रही है और इसके चलते चाहे न्यूयॉर्क टाइम्स हो, बोस्टन ग्लोब हो या न्यूजवीक या फिर वाशिंगटन पोस्ट ही, किसी के भी लिए अपने बूते पर प्रिंट के कारोबार में बने रहना लगभग असंभव हो गया है.

अखबारों की घटती प्रसार संख्या और बढ़ती लागत ने नए-नए विकल्पों को खोजने पर मजबूर कर दिया है. अमेरिका में ऑडिट करने वाली संस्था अलायंस फॉर आडिटिड मीडिया का कहना है कि वाशिंगटन पोस्ट अमेरिका का सातवां सबसे बड़ा लोकप्रिय समाचार पत्र था और इसकी चार लाख 74 हजार 767 प्रतियां छपती हैं. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 6.5 फीसद कम है. इसलिए आश्चर्य की बात नहीं है कि अखबार की बिक्री का फैसला इसके मालिक ग्राहम परिवार ने लिया और इस मामले में जेफ बेजोस ने पहले कोई पहल नहीं की. उन्होंने एक निवेश कंपनी के जरिए छह संभावित ग्राहकों को तलाशा और इनमें बेजोस सबसे अधिक सुयोग्य पाए गए.

यह डील पूरी होते ही वाशिंगटन पोस्ट से ग्राहम परिवार का 80 वर्ष पुराना स्वामित्व हो खत्म जाएगा. टेक्नोलॉजी विजनरी के नाम से मशहूर बेजोस की न्यूजपेपर इंडस्ट्री में यह पहली दस्तक होगी.सिएटल स्थित अमेजन की इस खरीद में कोई भूमिका नहीं होगी. लगभग 60 दिनों में जब खरीद पूरी हो जाएगी तो उसके अकेले मालिक होंगे बेजोस. खास बात यह है कि बेजोस की ख्याति एक ऐसे कार्यकारी अधिकारी की रही है जिसने कभी भी वाल स्ट्रीट के नफा-नुकसान या उसके प्रदर्शन को अपनी रणनीति पर हावी नहीं होने दिया.एक मामूली ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता से शुरुआत कर बेजोस ने वालमार्ट जैसे दिग्गज रिटेल कंपनी को लगभग हर उपलब्ध प्रॉडक्ट कैटेगरी में कड़ी टक्कर दी.

बेजोस ने वर्ष 1994 में अमेजन की स्थापना की थी, बेजोस की अगुवाई में अमेजन ने काइंडल ई-रीडर लांच किया था.बेजोस ऐसी घड़ी बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जो 10 हजार वर्षों तक समय बता सके

अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ्री पी बेजोस ने एक आश्चर्यजनक सौदे में 25 करोड़ डॉलर में वाशिंगटन पोस्ट कंपनी के न्यूजपेपर एसेट को खरीदने पर सहमति जता दी है. इसके साथ ही वाशिंगटन पोस्ट से ग्राहम परिवार का 80 वर्ष पुराना स्वामित्व खत्म हो जाएगा. वाशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को इस सौदे की घोषणा की.

टेक्नोलॉजी विजनरी के नाम से मशहूर बेजोस की न्यूजपेपर इंडस्ट्री में यह पहली दस्तक होगी जो फिलहाल सर्कुलेशन एवं विज्ञापन राजस्व में कमी की वजह से पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट का सामना कर रही है. बेजोस ने द पोस्ट को एक साक्षात्कार में कहा कि यह उनके लिए एक नई राह होगी जिसके लिए प्रयोगधर्मिता की जरूरत होगी.

हालांकि सिएटल स्थित अमेजन की इस खरीद में कोई भूमिका नहीं होगी. बेजोस खुद न्यूज ऑर्गनाइजेशन की खरीद करेंगे और लगभग 60 दिनों में जब खरीद पूरी हो जाएगी तो उसके अकेले मालिक होंगे. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस बारे में पिछले लगभग छह महीनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन बहुत कम ही लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी थी.

वाशिंगटन पोस्ट के असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चंद्रशेखरन, जो अमेरिकी हमलों के दो वर्ष के बाद बगदाद ब्यूरो के प्रमुख बने थे, ने ट्वीट किया-धन्यवाद, डॉन ग्राहम कि आपने हमें कोई रक्त-पिपासु हेज फंड नहीं बेचा.

बेजोस जानते हैं कि ट्रांसफार्मेशन में किस प्रकार का निवेश किया जाए. दरअसल, कॉरपोरेट अमेरिका में बेजोस की ख्याति एक ऐसे कार्यकारी अधिकारी की रही है जिसने कभी भी वाल स्ट्रीट के नफा-नुकसान या उसके प्रदर्शन को अपनी रणनीति पर हावी नहीं होने दिया.

उन्होंने वर्ष 1994 में अमेजन की स्थापना की और उनकी शोहरत बिना वित्तीय लक्ष्य की परवाह किए अक्सर दीर्घकालिक निवेश पर भारी खर्च के जरिये अपने निवेशकों को तनाव में रखने वाले की रही है. 49 वर्षीय बेजोस ने पहले किसी भी न्यूजपेपर या पत्रकारिता के प्रति गहरी दिलचस्पी का प्रदर्शन नहीं किया था.

हालांकि, अमेजन की पैठ मीडिया बिजनेस से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक बुक्स, टेबलेट कंप्यूटर्स या टेलीविजन प्रोग्राम में जरूर रही है. सिएटल स्थित मेड्रोना वेंचर ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं अमेजन डॉट कॉम के एक बोर्ड मेंबर टॉम अल्बर्ग ने कहा कि बेजोस लिखे हुए शब्दों एवं लेखकों को काफी महत्व देते हैं.

अभी पत्रकारिता से जुड़े व्यवसाय में जरूर कुछ सुस्ती का मंजर प्रतीत हो रहा है, लेकिन बेजोस दीर्घकालिक नजरिये को लेकर आगे बढऩे वालों में से एक हैं. शाब्दिक से लेकर व्यंजनात्मक दोनों ही तरह से बेजोस की जीवन यात्रा बेहद सफल रही है. इस दौरान एक मामूली ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता से शुरू कर उन्होंने वालमार्ट स्टोर्स जैसे रिटेल क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को लगभग हर उपलब्ध प्रॉडक्ट कैटेगरी में कड़ी टक्कर दी.

बेजोस की अगुवाई में अमेजन ने काइंडल ई-रीडर लांच किया और जिस तरह आज किताबों का वितरण होता है या वे पढ़ी जाती हैं, उनमें बड़ा योगदान दिया. यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में में भी प्रमोटर रही है जिसने पारंपरिक आईटी बिजनेस को बदलने में मुख्य भूमिका निभाई.

बेजोस कई बार खुद को एक हठी व्यक्ति कह चुके हैं जो विश्लेषकों एवं निवेशकों को विवरण दिए या सलाह-मशविरा किए बगैर दीर्घकालिक योजनाओं में व्यापक निवेश करना पसंद करते हैं.


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:47 AM   #518
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

कम बजट में हॉलीवुड को टक्कर देगी कृष-3


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:48 AM   #519
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

मुंबई. निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की महत्वाकांक्षी फिल्म कृष-3 रिलीज के लिए तैयार है. ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है और राकेश रोशन कोई मिल गया सिरीज की अपनी इस तीसरी फिल्म को दीपावली के दौरान 4 नवंबर को रिलीज कर रहे हैं.

कृष-3 ऐसे वक्त आ रही है जब एवेंजर्स, सुपरमैन और वॉल्वरीन जैसी हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. इस संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए राकेश रोशन ने कहा कि हॉलीवुड की इन फिल्मों जितना बजट अगर हमें भी मिलता तो हम इनसे भी बेहतर फिल्म बनाकर दिखा देते.

कृष-3 में नायक की मुख्य भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन कहते हैं कि इन हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स से हमारी तुलना जायज है और हम इससे घबरा नहीं रहे. सबसे बड़ी बात ये कि हमने सीमित बजट में हॉलीवुड को टक्कर देने वाला काम करके दिखाया है.

कृष के 7 साल बाद आ रही इस सिरीज की अगली फिल्म कृष-3 में एक सुपरहीरो की शादीशुदा जिंदगी को दिखाया गया है. प्रियंका चोपड़ा फिल्म के नायक कृष्णा मेहरा की पत्नी बनीं हैं. जबकि विवेक ओबेरॉय और कंगना रानौत फिल्म में निगेटिव भूमिकाएं निभा रहे हैं. ऋतिक के लिए फिल्म चुनौतीपूर्ण है, इसमें वो कोईमिल गया के रोहित मेहरा, कृष के कृष्णा और सुपरहीरो कृष की तीन अलग-अलग भूमिकाएं निभा रहे हैं.

फिल्म कृष-3 का ट्रेलर काफी आकर्षक है और इसे देख कर पता चलता है कि फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की गई है. लेकिन कृष-3 के ट्रेलर से संकेत मिलता है कि निर्माता हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्स-मैन और हाल की बिग बजट हिट सुपरमैन से काफी प्रभावित हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म कृष-3 में एक्स-मैन और सुपरमैन को उतारने की कोशिश की गई है.
__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 08-08-2013, 06:48 AM   #520
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: खबरे : कुछ हट के

24 हजार करोड़ रुपये निवेशकों को वापस करने के लिए सुब्रत राय जिम्मेदार नहीं


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 09:00 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.