My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > Knowledge Zone

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 29-06-2013, 12:23 PM   #1
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default संचार जाल से सुरक्षा के बीस सुझाव

जितनी तेजी से इंटरनेट हमारे जीवन का अंग बन रहा है उतनी ही तेजी से उसके खतरे बढ़ रहे हैं। लेकिन यहाँ दिये गए कुछ सुझावों का पालन करने से बहुत से खतरों से बचाव संभव है।

१. अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करें।
अनजान लिंक से सावधान रहें। इंटरनेट द्वारा किसी भी कंप्यूटर में वायरस भेजने का सबसे प्रचलित तरीका है कि आपसे किसी लिंक को क्लिक करने या फिर किसी संलग्न पत्र को खोलने के लिये कहा जाता है और ऐसा करते ही मल्वेयर (वायरस) आपके कम्प्यूटर में आ जाता है। सामाजिक मीडिया साइटों (जैसे फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर आदि) के द्वारा वेब अपराधी, इन साइटों का प्रयोग करने वाले लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं और उनकी पसन्द के अनुसार छद्म लिंक भेजते हैं। अपनी पसन्द के लिंक अक्सर लोग क्लिक कर देते हैं और वेब-वायरस का शिकार बन जाते हैं।

२. हर साइट के लिये अलग पासवर्ड बनाएँ
ज्यादातर लोग जन्मदिन या नाम पर आधारित पासवर्ड बनाते हैं और एक ही पासववर्ड कई जगह प्रयोग में लाते हैं। इन्हें तोड़ना बहुत आसान होता है। सबसे मज़बूत पासवर्ड वे होते हैं जो किसी शब्दकोश में न मिलें। इसे बनाने का एक आसान तरीका है, आप किसी कहावत या मुहावरे को लें और उसके हर शब्द के पहले अक्षर को जोड़ कर नया शब्द बना लें। अब जिस साइट पर पासवर्ड का प्रयोग करना हो उसका पहला और आखिरी अक्षर इसके आगे और पीछे जोड़ दें।

३. प्रमुख ई-मेल खाते के पासवर्ड का प्रयोग सब जगह न करें
एक ही पासवर्ड का हर जगह प्रयोग खतरनाक हो सकता है। अगर कोई हैकर आपके प्रमुख ई-मेल का पासवर्ड तोड़ लेता है तो वह आपकी सभी अन्य साइटों का पासवर्ड बदल सकता है। अत: इस पासवर्ड का विशेष ध्यान रखें। यह पासवर्ड मुश्किल बड़ा और सबसे अलग होना चाहिये।

४. एन्टी वायरस का प्रयोग करें
हालाँकि एंटी वायरस की संख्या बहुत बड़ी है और रोज़ नये वायरस दिखाई पड़ते हैं फिर भी एंटी वायरस का प्रयोग ज़्यादातर मालवेयर और वायरस से सुरक्षा देता है। अपने एंटी वायरस को समय समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि कम्पनियाँ नये सुरक्षा उपाय अपने सोफ्ट्वेयर में जोड़ती रहती हैं।

५. सामाजिक मीडिया पर अविश्वसनीय लोगों के आमंत्रण को स्वीकार न करें
फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर, ऑरकुट आदि पर ऐसे लोगों के आमंत्रण स्वीकार न करें, जिन्हें आप ठीक से नहीं जानते हैं। बहुत से लोग वायरस नहीं भी भेजते लेकिन इस प्रकार की सामग्री प्रकाशित करते हैं जिसे आप अपने पन्नों पर प्रकाशित करना पसंद नहीं करते। अतः उनकी प्रोफाइल और पसंद को ठीक से देखे बिना उनके अनुरोध को स्वीकारना, अनजान व्यक्ति को घर बुलाने जैसा है।

६. सामाजिक साइटों पर सोच समझ कर लिखें
फेसबुक, ट्विटर इत्यादि सामाजिक साइटों पर लोग अपनी व्यतिगत जानकारी पोस्ट कर देते हैं जैसे फोन नम्बर, घर का पता, बैंक एकाउंट नम्बर इत्यादि। ध्यान रक्खें इसे सब लोग देख रहे हैं और अपराधी तत्व इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

७. मोबाइल की सुरक्षा सुविधा का प्रयोग करें
कुछ मोबाइल कम्पनियाँ यह सुविधा देती है जिसमें मोबाइल खो जाने पर उसमें लिखी जानकारी को मिटाया जा सकता है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि मोबाइल में लोग पासवर्ड इत्यादि सहेज कर रखते हैं। यदि आपके मोबाइल में इस प्रकार की कोई सुविधा है तो उसकी जानकारी रखें और कठिन समय में उसका प्रयोग करें।

८. औनलाइन खरीदारी केवल सुरक्षित साइटों से करें।
सुरक्षित साइटों में कोने में ताले और चाभी का प्रतीकचिह्न बना होता है तथा इनके इंटरनेट पते में http की जगह https होता है। इसे देखना ना भूलें। शौपिंग प्रक्रिया के बीच यह बदल न जाय इसका भी ध्यान रक्खें। असुरक्षित साइटों से खरीदारी करते हुए आपके कार्ड का नंबर चोरी हो जाने का डर रहता है।

९. क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग की जिम्मेदारी बैंक नहीं लेगा
अगर आप अपनी असावधानी के कारण क्रेडिटकार्ड की किसी धोखधड़ी का शिकार होते हैं, जैसे कि आपका कार्ड नंबर चोरी कर के कोई अन्य व्यक्ति आपके धन का प्रयोग कर लेता है तो यह ना सोचें कि बैंक आपका पैसा वापस करेंगा, या वापस करवाने में मदद करेंगा। इस सम्बन्ध में बैंक नियमो को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझ लें।

१०. ‘पौप अप’ पर क्लिक न करें
किसी वेब पेज पर आने वाले पौप-अप खतरनाक हो सकते हैं। आपके क्लिक करते ही, यह मालवेयर या वायरस आपके कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर देते हैं। इन पर कभी क्लिक न करें। साथ ही सर्वे फार्म के रूप में आए पौप अप में कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नं. घर का पता आदि न दें।

११. सार्वजविक वाईफाई का प्रयोग करते समय सावधान रहें।
सार्वजनिक वाईफाई का प्रयोग करते समय कोई महत्वपूर्ण जानकारी न दें। अगर आप किसी मित्र से चैट कर रहे हैं तो ऐसे कनेक्शनों पर कोई पासवर्ड, क्रेडिटकार्ड नंबर या कोई अन्य जानकारी जिसे आप गुप्त रखना चाहते हैं, नहीं देनी चाहिये। ऐसे कनेक्शन भरोसेमन्द नही होते।

१२. एक से ज्यदा ई-मेल एकाउंट बनाएँ।
बैंक कार्य, खरीददारी और सामाजिक नेटवर्क के लिये अलग अलग ई-मेल का प्रयोग करें। अगर आपके खरीददारी वाले ई-मेल में कोई पत्र बैंक द्वारा भेजा हुआ मिलता है तो आपको तुरंत समझ आ जाएगा कि ये नकली है। साथ ही एक ई-मेल एकाउंट हैक होने पर कम से कम दूसरे सुरक्षित रहेंगे।

१३. पीसी की तरह मैक भी असुरक्षित है।
यह सच है कि अपराधी अधिकतर विंडोज़ जैसे अधिक प्रयोग होने वाले प्रोग्राम्स पर हमला करते है पर इसका मतलब यह नही कि मैक इस्तेमाल करने वाले कम्प्यूटर पूरी तरह सुरक्षित है। प्रमुख सुरक्षा सुझावों का हर कंप्यूटर पर पालन करना अच्छा है।

१४. अपने कार्ड की जानकारी वेब साइट पर स्टोर न करें।
जिस जगह आपसे पूछा जाता है कि क्या भविष्य में इस्तेमाल के लिये आप क्रेडिट कार्ड विवरण स्टोर करना चाहते है वहाँ टिक न करें। इसी प्रकार सार्वजनिक कंप्यूटरों पर अपना पासवर्ड या ईमेल आई डी का विवरण स्टोर करना खतरे को निमंत्रण देना है।

१५. डी एन एस से जुड़ें।
ओपन डीएनएस या नौर्टन कनेक्ट्सेफ सेवाएँ आपको गलत वेबसाइटों पर जाने से रोकती हैं। इसलिये इनमें से अपनी रुचि के अनुसार किसी सेवा का प्रयोग करें।

१६. दो चरणों वाली सत्यापन प्रणाली लागू करें।
इस प्रणाली में पासवर्ड देने के बाद एक सत्यापन कोड आपके मोबाइल पर भेजा जाता है जिसको डालने के बाद ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस प्रकार की प्रणाली से युक्त साइटें सुरक्षित समझी जा सकती हैं।

१७. अपने फोन व टेबलेट को लौक अवस्था में रक्खें।
बार बार पासवर्ड भरना और तब काम शुरू करना मुसीबत सा लगता है इसलिये बहुत से लोग अपना लैपटॉप या टैबलेट सारे दिन खुला ही रखते हैं। यह वेब अपराधियों को खुला निमंत्रण है। यदि आप एक दो घंटे के लिये ही सही अपने कंप्यूटर पर नहीं हैं तो इसे बंद कर दें। यदि फिंगरप्रिंट वाली सुरक्षा आपके डिवाइस में है तो उसका प्रयोग करें।

१८. नीलामी साइटों का प्रयोग सावधानी से करें।
अगर आप नीलामी साइटों पर सामान खरीदने और बेचने के शौकीन हैं तो इस प्रकार की साइटों पर पैसे भेजने के लिये जिस खाते का प्रयोग करते हैं उस बैंक खाते का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें। अच्छा यह होगा कि इस प्रकार के सौदों के लिये एक अलग बैंक खाता रक्खे।

१९. फेसबुक एकाउंट लौक रक्खें
फेसबुक पर प्रायवेसी सेटिंग समय समय पर बदलती रहती है। इस बात का ध्यान रक्खें कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी कहीं अनजान लोग न देख रहे हों। इसके लिये प्राइवेसी सेटिंग ‘केवल मित्र’ तक ही सीमित रक्खें।

२०. याद रक्खें कि आप इंसान है।
ऊपर लिखे तकनीकी समधान आपको हैकिंग से बचा सकते है, पर ध्यान रक्खें कि ज्यादातर हैकर इंसानो की कमज़ोरी का ही फायदा उठाते है। आकर्षक प्रस्तावों पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें। खुद सावधान रहें।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 29-06-2013, 12:24 PM   #2
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: संचार जाल से सुरक्षा के बीस सुझाव

२००५ के सर्वश्रेष्ठ जाल-अनुप्रयोग
गूगल ने तो यह ठान ही लिया लगता है कि वह जालघरों का नक्शा ही बदल कर रख देगा। वर्ष २००५ में जितनी बातें और अफ़वाहें गूगल के क्रियाकलापों के बारे में हुईं और उड़ीं, उतनी अन्य किसी भी जाल-सेवा के बारे में नहीं हुईं। इस दौरान सबसे बड़ी अफ़वाह यह रही कि गूगल ने कमर कस ली है कि वह ओपनऑफ़िस.ऑर्ग जो कि मुक्त स्रोत का ऑफ़िस सूट है, उसे परिवर्धित कर उसे जाल-अनुप्रयोग के रूप में जारी करने वाला है, जिससे कि उपयोक्ताओं को अपने कंप्यूटर तंत्र में किसी ऑफ़िस अनुप्रयोग को संस्थापित करने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। उपयोक्ता अपने ब्राउज़र के ज़रिए ही गूगल के वेब-सर्वरों पर स्थापित जीवंत ऑफ़िस सूट का हर प्रकार मुक्त एवं मुफ़्त इस्तेमाल कर सकेगा और वहाँ अपनी फ़ाइलों को भंडारित भी कर सकेगा। इस अफ़वाह के दरमियान माइक्रोसॉफ्ट के कान भी खड़े हुए और उसने भी विंडोज़ लाइव की घोषणा कर डाली और माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस सूट को एक प्रकार से जाल-अनुप्रयोग के रूप में ब्राउज़र के ज़रिए ही इस्तेमाल के लिए जारी करने के लिए उसका घनघोर परीक्षणों का दौर जारी है।
आने वाले कुछ समय के भीतर आमतौर पर लगभग सभी विशिष्ट अनुप्रयोग जाल-अनुप्रयोग के रूप में ही हमारे सामने उपस्थित होंगे और हमें अपने कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम का कर्नेल और एक छुद्र किस्म के ब्राउज़र के अलावा अन्य किसी अनुप्रयोग की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। सारा तामझाम सर्वरों पर होगा और संभवत: सभी के निजी-व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए मुक्त और मुफ़्त ही रहेगा। आइए देखते हैं कि वर्ष २००५ में जाल-अनुप्रयोगों की दुनिया में कुछ नायाब किस्म के अनुप्रयोगों को जिनमें अधिकतर निजी-व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए मुफ़्त उपलब्ध हैं, किस तरह हमारी कंप्यूटिंग दुनिया बदलने की पुरज़ोर कोशिशें कीं :
१ जाल-स्थल आधारित शब्द संसाधक
माइक्रोसॉफ्ट का ऑफ़िस लाइव अभी तो कुछ विशिष्ट आमंत्रित बीटा जाँचकर्ताओं तक सीमित है और गूगल का जाल-स्थल आधारित शब्द संसाधक अभी अफ़वाहों के बीच फँसा हुआ है। मगर इस बीच कुछ अच्छे ऑफ़िस-नुमा अनुप्रयोग जारी किए जा चुके हैं जो जाल-स्थल आधारित हैं और सचमुच उपयोगी हैं। इनमें आने वाले समय में निश्चित ही सुधार होगा और एक दिन सचमुच वे हमारी कंप्यूटिंग आदतों को बदलकर रख देंगे। वर्ष २००५ में जाल-स्थल आधारित कुछ अच्छे शब्द संसाधक जारी किए गए - जिनमें राइटली, जॉट-स्पॉट-लाइव, वेब-नोट, थिंकफ्री तथा टाइनी-एमसीई सम्मिलित हैं।
राइटली में आपको पंजीकृत होकर एक खाता खोलना होता है, तत्पश्चात न सिर्फ़ आप अपने ब्राउज़र पर ही एक बढ़िया शब्द संसाधक का ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकेंगे बल्कि अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन भंडारित भी कर सकेंगे। यही नहीं, आप अपनी फ़ाइलों को अन्य दूसरे उपयोक्ताओं के साथ सम्मिलित रूप से संपादित भी कर सकेंगे। इसी तरह की भिन्न-भिन्न सुविधाएँ वेब-नोट, जॉट-स्पॉट-लाइव तथा टाइनी-एमसीई में भी मिलेंगी। राइटली एजेक्स तकनॉलाजी पर आधारित है और ब्राउज़र पर एक संपूर्ण शब्द संसाधक का अनुभव प्रदान करता है।
२ जाल-स्थल आधारित व्यापारिक अनुप्रयोग
छोटे-मोटे व्यापार को सँभालने के लिए अब आपको किसी किस्म के महँगे व्यापारिक अनुप्रयोगों को ख़रीद कर अपने कंप्यूटर पर संस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है। ब्राउज़र आधारित जाल-स्थल के कई अनुप्रयोग हैं जो अब आपकी समस्त ज़रूरतों को पूरा करने में पूर्ण रुपेण सक्षम हैं। सेकंड साइट नाम का जाल-स्थल आधारित अनुप्रयोग बिलिंग तथा एनवाइसिंग की समस्त ज़रूरतों को एक ही स्थल पर नियंत्रित करने देता है। इसी प्रकार नेटवर्थ-आईक्यू से आप अपने व्यक्तिगत आय-व्यय का प्रबंध कर सकते हैं, तो बैकपैक के ज़रिए अपना व्यक्तिगत-व्यापारिक-जानकारी प्रबंधन का कार्य कर सकते हैं
३ जाल-स्थल आधारित ई-मेल सेवा
गूगल का जाल-स्थल आधारित ई-मेल सेवा जी-मेल नि:संदेह वर्ष २००५ का सर्वश्रेष्ठ ई-मेल सेवा माना जा सकता है। ई-मेल को सदा-सर्वदा के लिए भंडारित रखने के साथ ही पॉप-३ एक्सेस सुविधा २ गी.बा. म़ेमोरी जो कि घड़ी की टिक-टिक के साथ बढ़ती रहती है तथा संपूर्ण यूनीकोड समर्थन इस सेवा को नायाब बना देते हैं। सिटाडेल एजेक्स आधारित ई-मेल सेवा है - जिस तरह का अनुभव आप आउटलुक एक्सप्रेस में करते हैं - उसी तरह का अनुभव यह जाल-स्थल आधारित अनुप्रयोग आपको देता है। याहू मेल के नए संस्करण का भी परीक्षण चल रहा है जिसमें लगभग इसी तरह की सुविधाएँ उपयोक्ताओं को मिलेंगी
४ जाल-स्थल पर फ़ाइल भंडारण सेवा
जाल स्थल पर अब आप अपनी फ़ाइलों को सदा-सर्वदा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। वह भी बिना किसी खर्च के या अत्यंत न्यूनतम खर्च के। यदि आपके पास जी-मेल खाता है तो कुछ अनुप्रयोगों का इस्तेमाल कर आप जी-मेल के खाते को ऑनलाइन डिस्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ आपकी फ़ाइलें सुरक्षित तो रहेंगी ही विश्व में किसी भी कोने से इंटरनेट के ज़रिए इन पर पहुँचा जा सकता है। जी-मेल को ऑनलाइन डिस्क की तरह इस्तेमाल करने के लिए तो भले ही आपको कुछ अतिरिक्त अनुप्रयोगों की ज़रूरत होगी और ऊपर से गूगल की शर्तों र्के विपरीत होगी पर जाल-स्थल पर ऐसे कई ऑनलाइन भंडारण सेवाएँ हैं जिनका इस्तेमाल बखूबी किया जा सकता है। ओपनमाई जाल-स्थल आधारित भंडारण सेवा है जो आपको १ गी.बा. त़क फ़ाइलों को मुफ़्त भंडारित करने की सुविधा देता है। ओमनीड्राइव, आलमाईडाटा, स्ट्रीमलोड तथा सेंडस्पेस भी ऐसी ही साइटें हैं जहाँ आप अपनी फ़ाइलों को जाल-स्थल पर ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं।
५ चित्र भंडारण एवं साझा
डिजिटल कैमरों ने हर व्यक्ति को फ़ोटोग्राफर बनाकर रख दिया है। बिना किसी आवृत्तिक खर्च के आप मुफ़्त में हज़ारों-हज़ार डिजिटल फ़ोटो खींच सकते हैं। अब समस्या इन्हें भंडारित करने की है। जाल-स्थल जैसा उपयुक्त स्थल और कोई हो सकता है भला? फ़्लिकर, फोटोबकेट, ग्लाइड-डिजिटल जैसी अनेकानेक सेवाएँ आपके लिए तैयार हैं जो आपके डिजिटल फ़ोटो को जाल-स्थल पर न सिर्फ़ भंडारित करती हैं बल्कि उन्हें सार्वजनिक या मित्रों-परिचितों के बीच साझा करने देती हैं
६ ऑनलाइन कैलेंडर एवं कार्य-सूची
अब जब आपका अधिकांश समय जाल-स्थलों के भ्रमण या जाल-स्थल के ज़रिए कार्य पर बीतता है तो फिर आपने अपना कैलेंडर एवं कार्य सूची (टू डू लिस्ट) अपने कंप्यूटर पर क्यों बना रखा है? जबकि जाल-स्थल आधारित कुछ बहुत ही खूबसूरत ऑनलाइन कैलेंडर आपकी हर किस्म की सेवा करने को तत्पर तैयार बैठे हैं? हिपकैल, एयरसेट, किको, वू२डू तथा कैलेंडर-हब ऐसे ही कुछ जाल-अनुप्रयोग हैं जो आपकी दैनंदिनी कार्यों को सालों-साल सँभाल सकते हैं - उनका लेखा-जोखा रख सकते हैं - आपको स्मरण दिला सकते हैं और न जाने क्या-क्या कर सकते हैं
७ जाल-स्थल के सामाजिक पृष्ठ-चिह्नक
अरबों-खरबों की संख्या में उपलब्ध जाल-पृष्ठों में से काम की चीज़ें ढूँढ निकालना तथा उन पृष्ठों को याद रखना कितना मुश्किल कार्य होता जा रहा है यह तो आप भी अनुभव करते होंगे। आपकी इन्हीं मुश्किलों को हल करने के लिए जाल-स्थल पर कई पृष्ठ-चिह्नक मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल कर न सिर्फ़ आप अपने व्यक्तिगत-निजी-गोपनीय या सार्वजनिक पृष्ठों को चिह्नित कर जाल-स्थल पर ही रख छोड़ सकते हैं। जिसे कालांतर में परिवर्तित भी किया जा सकता है। सामाजिक पृष्ठ-चिह्नों के ज़रिए अच्छे सचमुच काम के जाल-स्थलों पर आसानी से पहुँचा जा सकता है एवं उन्हें न सिर्फ़ श्रेणीबद्ध किया जा सकता है बल्कि और भी अनेक रूपों में इस्तेमाल किया जा सकता है। सामाजिक पृष्ठ-चिह्नक में सर्वाधिक प्रसिद्ध डेलिशियस सेवा है परंतु कई अन्य अच्छे सामाजिक पृष्ठ-चिह्नकों में शेडोज, सिम्पी, स्पर्ल इत्यादि शामिल हैं
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 29-06-2013, 03:48 PM   #3
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: संचार जाल से सुरक्षा के बीस सुझाव

thanks for the sharning
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 30-06-2013, 12:19 AM   #4
aspundir
VIP Member
 
aspundir's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: churu
Posts: 122,463
Rep Power: 244
aspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond repute
Default Re: संचार जाल से सुरक्षा के बीस सुझाव

बेहतरीन जानकारी
aspundir is offline   Reply With Quote
Old 01-07-2013, 11:44 AM   #5
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: संचार जाल से सुरक्षा के बीस सुझाव

सराहना के लिया अप सभी मित्रो का धन्यवाद
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Thread Tools
Display Modes

Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 03:04 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.