07-12-2018, 04:18 PM | #1 |
Member
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0 |
Gudhal Ke Fayde
आइये जानते हैं गुड़हल हमारे कौन कौन से बिमारियों में लाभदायक है: - १. सर्दी और खांसी में गुड़हल की पत्तियों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है। चाय के रूप में इसका सेवन करने से हमारे सर्दी और खांसी में राहत मिलती है। २. हेयर केयर (Hair Care) वो लोग जो बालों की समस्याओं से परेशान हैं उनके लिए गुड़हल का फूल बहुत फायदेमंद है। अगर आपके बाल भी रूखे हैं, झरते हैं या फिर ग्रोथ की समस्या है तो फिर इसकी पत्तियों से बना हुआ पेस्ट आपके बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करती हैं। इससे बाल मुलायम, चमकदार तो बनेंगे ही साथ में हेल्दी भी नजर आयेंगे। गुड़हल की पत्तियों और आवंला पाउडर को मिला के पीस लें और फिर इसे बालों पे लगा के मालिश करें ऐसा रेगुलर करने से आपके बाल झरने बंद हो जायेंगे । ३. हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) अगर आपको भी हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो गुड़हल का फूल आपके लिए औषधि का काम करेगा। कम से कम 2 बार गुड़हल की चाय का सेवन जरूर करना चाहिए । इसका सेवन करने से शरीर रिलैक्स रहता है और दिल की धड़कन सामान्य रहती है। ४. कोलेस्ट्रोल (Cholesterol) अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा है तो गुड़हल का फूल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। गुड़हल में पाए जाने वाले तत्व अर्टरी में प्लैक को जमने से रोकती है और कोलेस्ट्रॉल का ठीक ठीक लेवल बनाये रखती है। और भी फायदे हैं गुडहल के जिन्हे हम आगे भी डिसकस करेंगे लेकिन अगर आप भी गुड़हल के कोई फायदे जानते हैं तो कमेंट के द्वारा शेयर करें। Last edited by rajnish manga; 08-12-2018 at 09:51 AM. |
Bookmarks |
Tags |
gudhal ke fayde, hibiscus, hibiscus benefits |
|
|