21-12-2014, 10:41 AM | #1 |
Special Member
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 29 |
पैन कार्ड नंबर में छुपी हुई जानकारियां
आजकल पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) कार्ड सिर्फ टैक्स चुकाने के काम ही नहीं आता, बल्कि कई छोटे-बड़े कामों में इस्तेमाल किया जाता है। भले ही तत्काल कोटे में टिकट करानी हो, या फिर नया सिम लेना हो, अधिकतर लोग आईडी प्रूफ के तौर पर पैनकार्ड देना ही पसंद करते हैं। पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या मतलब होता है और कैसे ये कई अहम जानकारियां बयां कर देता है। आइए जानते हैं पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब- 1- पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर होते हैं, जो AAA से ZZZ तक कुछ भी हो सकते हैं। यह तीनों डिजिट क्या होंगे, इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तय कर करता है।
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है। Teach Guru |
21-12-2014, 10:42 AM | #2 |
Special Member
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 29 |
Re: पैन कार्ड नंबर में छुपी हुई जानकारियां
चौथा लेटर बताता है स्टेटस
2- पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही होता है, जो पैन कार्ड रखने वाले का स्टेटस बताता है। आइए जानते हैं किस लेटर का क्या होता है मतलब- p- एकल व्यक्ति f- फर्म c- कंपनी a- aop ( एसोसिएशन ऑफ पर्सन) t- ट्रस्ट h- huf (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) b- boi (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल) l- लोकल j- आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन g- गवर्नमेंट
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है। Teach Guru |
21-12-2014, 10:43 AM | #3 |
Special Member
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 29 |
Re: पैन कार्ड नंबर में छुपी हुई जानकारियां
पांचवां लेटर- सरनेम का पहला अक्षर
3-पैन कार्ड नंबर में पांचवां डिजिट भी एक अंग्रेजी लेटर होता है, जो कार्डधारक के सरनेम के हिसाब से होता है। यह लेटर कार्डधारक के सरनेम का पहले अक्षर होता है। इसके निर्धारण के लिए सिर्फ व्यक्ति का सरनेम ही देखा जाता है। 4- इसके बाद लगातार 4 डिजिट एक नंबर होते हैं, जो 0001 से 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। यह नंबर उस सीरीज के होते हैं, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में उस समय चल रही होती है। 5- पैन कार्ड नंबर का आखिरी डिजिट एक लेटर होता है, जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है।
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है। Teach Guru |
21-12-2014, 11:50 AM | #4 |
Special Member
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33 |
Re: पैन कार्ड नंबर में छुपी हुई जानकारियां
क्या बात है गुरु
बेहतरीन जानकारी मैंने सोचा तो बहुत कभी कभी पर धुंडने की कोशिश नही की और आज देखिये गुरु ज्ञान स्वतः पहुँच गया मुझ तक
__________________
************************************ मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... . तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,... तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये .. एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी, बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी.. ************************************* |
Bookmarks |
Tags |
teach guru |
|
|