26-07-2016, 03:19 PM | #1 |
Diligent Member
Join Date: May 2014
Location: east africa
Posts: 1,288
Rep Power: 66 |
बिल्ब पत्र वृक्ष की महिमा..........
========================== १ बिल्ब वृक्षके आस पास सॉप नही आते ़ . २ यदि किसी की शव यात्रा बिल्ब वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो मोक्ष हो जाता है ३ वायु मण्डल मे व्याप्त अशुध्दियो को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्ब वृक्ष मे होती है ़ . ४ चार पॉच छः या सात पत्तो वाले बिल्ब पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने सेअनतं गुनाफल मिलता है. . ५ बेल वृक्ष को काटने से वशं का नाश होता है और बेल वृक्ष लगाने से वशं की वृध्दि होती है़़ . ६ सुबह शाम बिल्ब वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है ़ . ७. बेल वृक्ष को सीचने से पितर तृप्त होते है ़ . ८. बेलवृक्ष व सफेद ऑक को जोडे से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की पृाप्ति होती है ़ . ९. बेल पत्र व तामृ धातु के विशेष पृयोग से रिषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ़ . १० जीवन मे सिर्फ एक बार और वो भी भूल से शिवलिगं परबेल पत्र चढा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते है ़ . ११ बेल वृक्ष का रोपण पोषण और संर्वधन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है ़ . कृपया बिल्ब पत्र का पेड जरूर लगाये बिल्ब पत्र के लिए पेड को क्षति न पहुचाये ़............... |
Bookmarks |
|
|