01-11-2018, 11:47 PM | #1 |
Banned
Join Date: Oct 2018
Posts: 1
Rep Power: 0 |
व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर स्टीकर कैसे सेंड करे (भेज&
व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर स्टीकर कैसे सेंड करे (भेजे)? व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर एनिमेटेड GIF फैसे सेंड करे (भेजे)? How to send stickers on WhatsApp? in Hindi How to send GIF images on WhatsApp in Hindi. how to send sticker and GIF on whatsapp in hindi व्हाट्सएप्प दुनियाभर में सबसे पसंदीदा मेस्सेंजर एप्लीकेशन हैं। आज हर इंसान का व्हाट्सप्प पर अकाउंट हैं। व्हाट्सएप्प की वजह से ही पूरी दुनिया में कोई भी इंसान किसी से भी किसी भी पल बाते कर सकता हैं। व्हाट्सएप्प ने हालहीमें २ नए फीचर्स ऐड किये हैं जो की लोगो द्वारा बहोत पसंद किये जा रहे हैं। व्हाट्सएप्प स्टीकर। व्हाट्सएप्प GIF १: व्हाट्सएप्प स्टीकर : फेसबुक और हाईक के बाद अब व्हाट्सप्प ने भी स्टीकर सेंड करने का फीचर ऐड कर दिया हैं। इस फीचर के तहत आप बिना मैसेज टाइप किये या फिर बिना इमेज भेजे सामने वाले को अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं। २: व्हाट्सएप्प GIF: GIF यह एक इमेज फॉर्मेट हैं जो हिलती हुई तस्वीरें स्टोर करता हैं। आम तौर पर एक GIF फाइल ४-५ सेकण्ड्स तक की हिलती हुई तस्वीरें स्टोर करता हैं, लेकिन कुछ GIF फाइल्स २०-३० सेकण्ड्स की भी हिलती हुई तस्वीरें स्टोर कर सकती हैं। व्हाट्सएप्प स्टीकर/GIF फीचर को कैसे इस्तेमाल करे? आज तक लोग हाईक मेस्सेंजर से स्टीकर डाउनलोड कर के व्हाट्सएप्प पर इमेज के स्वरुप में स्टीकर भेजते थे, लेकिन अब आप व्हाट्सएप्प पर भी स्टीकर भेज सकते हैं। व्हाट्सएप्प पर स्टीकर सेंड करने के लिए आप को सिर्फ २आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। व्हाट्सएप्प को अपडेट करना: व्हाट्सएप्प पर स्टीकर कैसे भेजे? व्हाट्सएप्प पर GIF कैसे भेजे? व्हाट्सएप्प स्टीकर का फीचर सिर्फ व्हाट्सएप्प के नए वर्ज़न पर ही उपलब्ध हैं इसलिए आप को व्हाट्सएप्प स्टीकर इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप्प कोअपडेट करना ज़रूरी हैं। 2. व्हाट्सएप्प स्टीकर/GIF सेंड करना (भेजना) : आप जिसे व्हाट्सएप्प स्टीकर भेजना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट/ग्रुप को व्हाट्सएप्प में ओपन करे। स्क्रीन के निचले हिस्से में बायीं साइड में इमोजी के सिंबल पर टैप/सेलेक्ट करें। १: इमोजी आइकॉन पर क्लिक करें इस लेख में छायाचित्र /स्क्रीनशॉट उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप किसी को व्हाट्सएप्प स्टीकर भेजना चाहते हैं तोह स्क्रीन के निचले हिस्से में दिए गए तीसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करे। स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करें फिर व्हाट्सएप्प स्टीकर डाउनलोड करने के लिए मोबाइल स्क्रीन के दाहिने बाजू में + सिंबल पर टैप करें और मनचाहा स्टीकर पैक मुफ्त मैं डाउनलोड करें (स्क्रीनशॉट देखें) ऐड आइकॉन पर क्लिक करें व्हाट्सएप्प पर स्टीकर कैसे भेजे? व्हाट्सएप्प पर GIF कैसे भेजे? मनचाहा स्टीकर डाउनलोड करें स्टीकर का टैब सेलेक्ट करें और मनचाहा स्टीकर सेंड करें अगर आप किसी को व्हाट्सएप्प GIF सेंड करना चाहते हैं तोह स्क्रीन के निचले हिस्से में दिए गए बिच के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और मनचाहा GIF अपने दोस्त को भेजे। GIF टैब को सेलेक्ट करें और मनचाहा GIF सेंड करें यह दोनों फीचर्स वेब व्हाट्सएप्प पर भी मौजूद हैं। व्हाट्सएप्प वेब पर स्टीकर कैसे भेजे? व्हाट्सएप्प वेब पर GIF कैसे भेजे? वेब व्हाट्सप्प GIF और व्हाट्सएप्प स्टीकर फीचर इस लेख में छायाचित्र /स्क्रीनशॉट उपलब्ध नहीं हैं। Last edited by rajnish manga; 07-11-2018 at 10:10 PM. |
Bookmarks |
Tags |
android, mobile, smartphone, software, update |
|
|