13-02-2011, 06:01 PM | #1 |
Administrator
|
भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकारी
भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकारी. इस थ्रेड में हम लोग सभी इन्टरनेट कनेक्शन और service providers के बारे में बात करेंगे और नयी नयी जानकारियों का आदान प्रदान करेंगे. आजकल इन्टरनेट कनेक्शन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, इसके बिना लाइफ की अब कल्पना करना भी असंभव है, तो फिर दोस्तों आइये बात करते हैं अपने अपने इन्टरनेट कनेक्शन के बारे में, कौन है अच्छा, कौन है बुरा, कौन है किफायती, किसकी स्पीड सबसे तेज.. कनेक्शन में आ रही समस्याएँ, स्लो क्यों है कनेक्शन, कैसे हो फास्ट अपना इन्टरनेट. क्या होता है ब्रॉडबैंड, dial up , कैसे ले 3G , मोबाइल से gprs कैसे activate करे....आदि बहुत सी बातें.. धन्यवाद. अभिषेक
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
13-02-2011, 06:04 PM | #2 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: vadodara
Posts: 1,424
Rep Power: 22 |
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
बहुत ही बढियाँ विषय है अब जल्दी से इसे और गति दीजिए/
__________________
The world suffers a lot. Not because of the violence of bad people, But because of the silence of good people! Support Anna Hazare fight against corruption... Notice:->All the stuff which are posted by me not my own property.These are collecting from another sites or forums. Last edited by Nitikesh; 14-02-2011 at 05:01 AM. |
13-02-2011, 06:19 PM | #3 |
Administrator
|
Re: इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकारी.
मोबाइल से इन्टरनेट कैसे करें?
आजकल बाजार में कई फोन आये हैं, जिनके द्वारा आप अपने कंप्यूटर पर भी इन्टरनेट कर सकते हैं. आपकी आवश्यकता के अनुसार मोबाइल बाज़ार में कई मॉडल उपलब्ध हैं, जिनसे आप चुनाव कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पे, आप नोकीया का माध्यम वर्गीय कोई भी सेट ले सकते हैं, जैसे 3110c. या आप चाहें तो नोकीया का 2600c ले सकते हैं, यानी की आवश्यकता के अनुसार आपको हैंडसेट मिल जायेंगे. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल के संपर्क सूत्र को स्थापित करना है. यह एक ड्राइवर कहलाता है और इसे कंप्यूटर में इंस्टाल किया जाता है. इसको इंस्टाल करने के बाद ही आपका कंप्यूटर तार द्वारा मोबाइल से संपर्क बनाये जाने पर जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है. यह ड्राईवर पीसी सूट कहे जाने वाले एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम का हिस्सा होता है, जो किए आपके फोन कंपनी द्वारा दिया जाता है. अगर आपको यह नहीं मिला है, तो आप कंपनी की वेबसाइट से उक्त सॉफ्टवेर को लोड कर सकते हैं. सॉफ्टवेर की पहचान करने के बाद, आप उसे कंप्यूटर पर इंस्टाल करें. इसके बाद पीसी सूट आपसे नया फोन कंप्यूटर पर लगाने को कहेगा. आप विकल्प में Next पर क्लिक करें, इसके बाद आपको फोन को तार या ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ने का प्रश्न किया जायेगा. आप अपने फोन तथा अपने हिसाब से उक्त आप्शन को क्लिक करें. सॉफ्टवेर आपका फोन जांचे इसके लिए अब अपना फोन कंप्यूटर पर यूएसबी तार के माध्यम से या फिर ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़दें. आप देखेंगे की किस प्रकार आपके कंप्यूटर पर सारे ड्राईवर एक के बाद एक इंस्टाल हो रहे हैं. आप मोडेम भी इंस्टाल होते हुए देख सकेंगे, और अंततः आपका फोन पूर्ण रूप से इंस्टाल हो जायेगा.जिसकी पुष्टि स्वयं आपका कंप्यूटर करदेगा. अब आप मोबाइल फोन को किसी स्थान पर रखकर इन्टरनेट की सुविधा लेने के लिए तैयार हो जायें. आप इन्टरनेट या दुनिया के आकार जैसे बने एक चित्र पर क्लिक करें, यह इन्टरनेट से जुड़ने का माध्यम आप्शन है. इन्टरनेट से जुड़ने से पहले आपको इन्टरनेट की सेटिंग्स दर्ज करानी आवश्यक हैं. आप configuration में क्लिक करें, जहां से आपको इन्टरनेट सेटिंग्स की एक विशाल श्रेणी दिखेगी. बस आप अपने मोबाइल सर्विस ऑपरेटर का चुनाव करके ओके करें., और आपका इन्टरनेट तैयार है. लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में "विचरने" से पहले आप यह जान लीजिए, की फोन द्वारा इन्टरनेट साधारणतः काफी महंगा होता है. इसको सस्ता करने के लिए आपको अपने कस्टमर केयर से वार्तालाप करनी चाहिए. और एक "अच्छे प्लान" के निर्धारण के पश्चात आप इन्टरनेट सर्फ़ करें. फोन से इन्टरनेट काफी हलकी गति से होता है. यह गति आपके नेटवर्क प्रोवाइडर पर निश्चित है. आपके सिम कंपनी और आपके मोबाइल दोनों का संचार माध्यम edge या 3G होना चाहिए. आपके कंप्यूटर पर हल्का ब्राउसर जैसे फायरफोक्स या गूगल क्रोम होने चाहिए. अगर आप उपरोक्त विधि से इन्टरनेट नहीं कर पाते हैं, तो आप अपने कस्टमर केयर से संपर्क करें.. एक अन्य विधि के तहत आप फोन से सिम निकालकर कुछ देर बाहर रख कर पुनः चलाने का प्रयास करें.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
13-02-2011, 06:32 PM | #4 |
Administrator
|
Re: इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकारी
एयरटेल का gprs कनेक्शन काफी सस्ता और मोबाइल users के लिए काफी उपयोगी है. monthly चार्ज ९८ रुपीस है आप २ gb तक इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते है जो की मोबाइल ग्राहकों के लिए काफी है.
इस service को enable करने के लिए SMS “MO” (Withot Quotes) to 2567 [Toll Free]. कुछ ही मिनटों में आप मोबाइल ऑफिस settings sms द्वारा प्राप्त कर लेंगे. “Airtel Live” “Airtel GPRS” [Mobile office] “Airtel MMS” आपको इनको अपने मोबाइल में save करना होगा. फिर gprs activate करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से *567# dial करे
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
13-02-2011, 07:44 PM | #5 |
Exclusive Member
|
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
मैँ तो एयरसेल को वोट करुगाँ 98 रुपया मेँ कम से कम 3 gb या कुछ जगह जैसे बिहार मेँ अनलिमिटेट हैँ बस आपको मैसेज टाईप करना हैँ pi उसके बाद आपको 121 पर मैसेज करेँ या फिर आप all लिख कर 121 मेँ भेज देँ बस हो गया
__________________
दोस्ती करना तो ऐसे करना जैसे इबादत करना वर्ना बेकार हैँ रिश्तोँ का तिजारत करना |
13-02-2011, 08:04 PM | #6 |
VIP Member
|
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
टाटा डोकोमो का इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए
अपने मोबाइल के wright msg में जाकर INTERNET टाइप करें और उसे 52270 पर भेज दें आपको कुछ समय पश्चात एक इंटरनेट सेटिंग सन्देश प्राप्त होगा जो आपसे कोड मांगेगा 0000 कोड डालने के बाद सेटिंग सेव हो जाएगी कर लें अब आप अपने मोबाइल स्वीच ऑफ करके स्वीच on कर लें आप का मोबाइल इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
13-02-2011, 10:02 PM | #7 |
Diligent Member
Join Date: Oct 2010
Location: चांदनी चौक
Posts: 812
Rep Power: 17 |
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
बहुत ही अच्छी जानकारियाँ हैं. कृपया और अधिक जानकारियाँ देने का कष्ट करें.
__________________
अच्छा वक्ता बनना है तो अच्छे श्रोता बनो, अच्छा लेखक बनना है तो अच्छे पाठक बनो, अच्छा गुरू बनना है तो अच्छे शिष्य बनो, अच्छा राजा बनना है तो अच्छा नागरिक बनो |
13-02-2011, 10:20 PM | #8 |
Exclusive Member
|
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
मै एयरसेल का पक्ष करुगा क्योकी सबसे सस्त है 28 रु मै एक सप्ताह अनलिमटेड इजी के मध्यम से और 14 रु मै 3 दिन बस अपने एयरसेल से डायल करे *122*1400#
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
13-02-2011, 11:27 PM | #9 |
Diligent Member
|
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
ज्ञानियो आईडिया नेट सेटर के लिए विभिन्न विभिन्न नेटवर्कों के लिए प्रोफाईल मेनेजमेंट के लिए सेटिंग बताएं !
__________________
( वैचारिक मतभेद संभव है ) ''म्रत्युशैया पर आप यही कहेंगे की वास्तव में जीवन जीने के कोई एक नियम नहीं है'' |
14-02-2011, 12:26 AM | #10 |
VIP Member
|
Re: भारत में इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकार&a
profile managment सेटिंग
बीएसएनएल के लिए new profile slecet करें static पर क्लिक करें APN में BSNLNET टाइप करें access number पर *99 # डालकर save करें default सेलेक्ट करें फिर ok करें अब आप connect करें
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
Last edited by Sikandar_Khan; 14-02-2011 at 12:33 AM. Reason: edit |
Bookmarks |
Tags |
broadband, bsnl, internet, internet connection |
|
|