My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Miscellaneous > Healthy Body

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 04-02-2019, 02:06 PM   #1
IrkRahulRaj
Member
 
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0
IrkRahulRaj is on a distinguished road
Default How to Remove Under Arm Hair in Hindi

जब भी बात हेयर रिमूवल की होती है तो महिलाएं अक्सर शेविंग, वैक्सिंग और क्रीम के नामों को सुनकर उलझ जाती हैं। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि इन तीनों में से कौन सा ऑप्शन उनकी बॉडी के लिए सही रहेगा। दरअसल इन तीनों ही चीजों को कराने के अपने फायदे भी हैं और नुकसान भी। इसलिए हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम तीनों ही चीजों के बारे में अच्छे से पता करें और जानें कौन सा हेयर रिमूव करने का तरीका हमारे स्किन के लिए ठीक है। तो चलिए जानते हैं शेविंग, वैक्सिंग और क्रीम के बारे में-

ये हैं हेयर रिमूव करने का बेस्ट ऑप्शन - Best Hair Removal Method

शेविंग - Shaving

सबसे पहले बात करेंगे शेविंग की जोकि सबसे आसान तरीका है अपनी बॉडी से हेयर रिमूव करने का। इसको करने के लिए न तो आपको घंटों में पार्लर में बैठने की जरूरत है और न ही हजारों रुपये खर्च करने के लिए। इसके लिए बस आपको चाहिए एक शॉर्प रेजर और जेल या क्रीम। लेकिन आसान के साथ-साथ इसको करने में थोड़ी दिक्कत भी है। दरअसल शेविंग करने के कुछ दिनों बाद दोबारा से बाल आना शुरू हो जाते हैं। साथ ही इससे कटने और छिलने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं तो इसको करते वक्त आपको काफी सारी सावधानी बरतने की जरूरत है। हमेशा ध्यान रखें कि अंडरआर्म्स के लिए उन्हीं जेल और क्रीम का इस्तेमाल करें जो खासतौर पर उन्हीं के लिए बने हों।क्योंकि अंडरआर्म्स की जगह काफी नाजुक होती है।

हेयर रिमूवल क्रीम - Hair Removal Cream

बाजार में हेयर रिमूवल के लिए कई तरह की अलग-अलग क्रीम उपलब्ध हैं। जिनको लगाकर आप आसानी से अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। लेकिन कभी भी इस तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक टेस्ट जरूर कर लें कि ये आपकी त्वचा पर सूट कर रहा है या नहीं। भले ही बालों को हटाने का ये तरीका बेहद ही आसान है लेकिन लगातार क्रीम का इस्तेमाल करने से अंडरआर्म (armpit hair removal) काला पड़ने लगता है। तो बेहतर है कि आप शरीर से बालों को हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कम ही करें।

वैक्सिंग - Waxing

वैक्सिंग कराने में भले ही थोड़ा वक्त और रुपये ज्यादा लगता है। लेकिन शरीर से बालों को हटाने के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका है। इसको कराने से बालों की ग्रोथ भी जल्दी नहीं होती और स्किन रूखी, बेजान और डार्क भी नहीं होती। बाजार में अलग-अलग तरह की वैक्सिंग उपलब्ध है जैसे कि चॉकलेट वैक्स, मैंगो वैक्स, हनी वैक्स,रीका वैक्स आदि। आप अपनी त्वचा के हिसाब से इनमें से एक ऑप्शन चुन सकती हैं।

घर पर ही तैयार करें वैक्स - Homemade Wax

अगर आपको पार्लर जाना नहीं पसंद है तो आप घर पर ही अपने लिए वैक्स तैयार कर सकती हैं। एक दो नहीं बल्कि आप अपनी स्किन के हिसाब से अलग-अलग तरह का वैक्स तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर ही वैक्स बनाने के तरीकों के बारे में-


चीनी ,नींबू और शहद से तैयार करें वैक्स - Sugar, Honey and Lemon Juice Wax

इसको बनाने के लिए आपको चाहिए 4 चम्मच चीनी, 4 चम्मच शहद, 4 चम्मच नींबू का रस, वैक्स स्ट्रीप, बटर नाइफ और पानी।अब एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें चीनी, शहद और नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिलाएं। घोल थोड़ा गाढ़ा होने के बाद गैस को बंद कर दें और वैक्स को थोड़ा ठंडा होने दे। अब नाइफ की मदद से वैक्स को अपने हाथों पर लगाएंऔर वैक्स स्ट्रिप की मदद से बालों को हटाएं। वैक्सिंग के बाद बॉडी पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलेंं।
IrkRahulRaj is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
वैक्सिंग, शेविंग, हेयर रिमूव, hair removing tips

Thread Tools
Display Modes

Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 11:00 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.